IGNOU

IGNOU Student ID Card Download | इग्नू का Student ID कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

IGNOU Student ID Card Download – इग्नू का Student ID कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

IGNOU Student ID Card Download :- अगर आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं तो आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे IGNOU का ID Card कैसे Download किया जाता हैं। अगर आप IGNOU में एडमिशन लेते हैं तो एडमिशन कन्फर्म होने के बाद आप को ID Card Download करने का ऑप्शन दिया जाता हैं। और इस पोस्ट में आप जानेंगे अगर आप IGNOU के नये विद्यार्थी हैं या पुराने विद्यार्थी हैं तो किस प्रकार से आप अपना ID Card Download कर सकते हैं?

Student ID Card क्यों जरूरी हैं?

अगर आप IGNOU  में एडमिशन लेते हैं तो आपका ID Card आप के लिए बहुत जरूरी होता हैं। और आप अपने ID Card का IGNOU के कई कामो में इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे की अगर आप क्लास अटैंड करने के लिए अध्ययन केंद्र जाएंगे तो आपको बिना ID Card के एंट्री नहीं दिया जाएगा। यानि की जब आप अपना ID Card अध्ययन केंद्र में दिखाएंगे तभी आप को अध्ययन केंद्र में एंट्री दिया जाएगा। और जब आप अपना असाइनमेंट जमा करेंगे तो सभी असाइनमेंट में आप को ID Card की कॉपी लगानी होगी। आप अपने क्षेत्रीय केंद्र पर IGNOU से रिलेटेड किसी काम के लिए जाएंगे तभी आप को ID Card दिखाना होगा। 

इसे भी जाने :- इग्नू का बुक कब और कैसे मिलता हैं?

Student ID Card के फायदे?

  1. ID Card से विद्यार्थी का पहचान होता हैं। 
  2. अध्ययन केंद्र में एंट्री के समय ID Card दिखाना जरुरी होता हैं।
  3. क्षेत्रीय केंद्र से कोई काम हो तो ID Card दिखाना होता हैं। 
  4. असाइनमेंट जमा करना हो तो ID Card की कॉपी देनी होती हैं। 
  5. ऑफलाइन पुनः पंजीकरण करवाना हो तो ID Card की कॉपी देनी होती हैं। 
  6. इसके अलावा IGNOU के ऐसे बहुत से काम हैं जिसमे ID Card का इस्तेमाल किया जाता हैं। 

IGNOU ID Card Download कैसे करें?

IGNOU की ID Card को डाउनलोड करना उतना मुश्किल नहीं है जितना की आप सोचते हैं। यह बहुत ही सरल सी प्रक्रिया है, इसको समझने के लिए आपको बस नीचे दिये गए स्टेप को करना है और आईडी कार्ड आपके कम्प्युटर/मोबाइल मे डाउनलोड हो चुका होगा।

  • सबसे पहले आपको नीचे दिये गए लिंक पर जाना होगा जो IGNOU ID Card के पेज पर खुलता है
  • यहाँ आपको अपना सही यूसरनेम और पासवर्ड डालना है।
  • सही Captcha कोड डालना है।
  • और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन होने के बाद ‘Services’ पर क्लिक करें और Select ID Card Download पर जाएँ
  • यहाँ आपको आपका IGNOU ID Card पीडीएफ़ मे डाउनलोड मिल चुका होगा
  • पासवर्ड के जगह अपना Enrollment नंबर डाले और प्रिंट कर लें।
  • बस इतनी सी ही प्रक्रिया है।

वेबसाइट से ID Card Download कैसे करें?

जनवरी 2020 एवं उसके बाद के बैचों का आई-कार्ड डाउनलोड करना

  1. ऑनलाइन इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट से ID Card Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 
  2. यहाँ पर आप को अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड डाल कर अकाउंट में लॉगिन करना होगा।

IGNOU ID Card

  1. फिर आप को My Applications पर क्लिक करना होगा।
  2. फिर आप को एडमिशन स्टेटस लिखा दिख जाएगा। और Admission Confirmed लिखा होगा। 

IGNOU ID Card

  1. और हरे कलर में Download का ऑप्शन होगा। आप Download पर क्लिक करेंगे। 
  2. आप का ID Card Download हो जाएगा।

जुलाई 2019 एवं इससे पहले के बैचों का आई-कार्ड डाउनलोड करना

  • ऑनलाइन इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट से ID Card Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें, फिर नीचे दिए गए इमेज जैसा पेज खुल जायेगा। उसके बाद आप “Old Student Login Here” पर क्लिक करें।

IGNOU ID Card

  • “Old Student Login Here” पर क्लिक करते ही आपको  निचे दिए गए इमेज जैसा पेज खुल जायेगा, यहाँ पर आपको अपना यूज़र आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।

IGNOU ID Card

  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें। उसके बाद “प्रिंट आईडी कार्ड” पर क्लिक करें।
  • निर्देश पढ़ें और “आईडी कार्ड डाउनलोड करें” पर CLICK करें, CLICK करते ही आपका आईडी कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

नोट: जब आप ID Card को डाउनलोड कर लेंगे तो उस पर एक पासवर्ड लगा होगा और पासवर्ड आप का Enrollment Number होता हैं। ID Card को देखने के लिए आप अपना Enrollment Number डालेंगे आप का ID Card दिख जाएगा। (PDF File Open हो जाएगा)

इसे भी जाने :- IGNOU Assignment Submission Online for TEE December 2020

ये सब कुछ अच्छे से पढ़ने के बाद आप का ID Card डाउनलोड हो गया होगा। अगर आप को ID Card को डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। और इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर कीजिए। ताकि ये जानकारी सभी को मिल सके। 

और अगर आप इग्नू से रिलेटेड सभी जानकारी यूट्यूब पर सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

 

4 thoughts on “IGNOU Student ID Card Download | इग्नू का Student ID कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!