Computer

यूपीएस क्या है

What is UPS in Hindi

यूपीएस क्या है - What is UPS in Hindi

अगर आप एक कंप्यूटर उपयोगकर्ता है तो आपने अपने कंप्यूटर सिस्टम में यूपीएस जरूर देखा होगा क्या कभी आपके मन में यह प्रश्न उठा है कि आखिर यूपीएस क्या है – What is UPS In Hindi और यूपीएस को क्यों इस्तेमाल किया जाता है.

क्योंकि कंप्यूटर के ही ज्यादातर उपयोग में यूपीएस का प्रयोग किया जाता है. इसलिए इसे कंप्यूटर का हार्डवेयर कहा जा सकता है. आज के इस आर्टिकल में आप यूपीएस की जानकारी हिंदी में जानेंगे.

यूपीएस कंप्यूटर में पावर सप्लाई को निरंतर बनाए रखने का कार्य करता है यह बात आपको पता होगी. लेकिन क्या आपको यह पता है कि यूपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है दोस्तों अगर आप यूपीएस के विषय में जानना चाहते हैं. तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि यूपीएस का क्या काम होता है.

यूपीएस का फुल फॉर्म – UPS Full From in Hindi

दोस्तों यूपीएस का फुल फॉर्म Uninterruptible Power Supply होता है. किसी भी कंप्यूटर में हम Alternative power source के रूप में यूपीएस को प्रयोग करते हैं. यूपीएस कंप्यूटर सिस्टम को अचानक से पावर बंद होने पर पावर सप्लाई करता है. यूपीएस में कई इलेक्ट्रिकल पार्ट्स के साथ-साथ बैटरी भी जोड़ी जाती है.

यानी कि यूपीएस का उपयोग तब होता है जब किसी भी डिवाइस में इलेक्ट्रिकल सप्लाई अचानक से बंद हो जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें आपको बाजारों में कई सारे प्रकार की और कई बड़े साइज के यूपीएस उपलब्ध हो जाएंगे जिनकी पावर कैपेसिटी 24 घंटों से 48 घंटों तक भी हो सकती है.

अगर इसे दूसरे सरल शब्दों में समझें तो दोस्तों यूपीएस मूल रूप से बैटरी के साथ एक इनवाइटर होता है. जिसका प्रयोग इलेक्ट्रिकल डिवाइस जैसे कि कंप्यूटरों आदि के लिए बैटरी बैकअप प्रदान करने के लिए किया जाता है. कई प्रकार के यूपीएस वोल्टेज रेगुलेशन के साथ भी आते हैं. यूपीएस बैटरी को चार्ज करता है और अचानक से पावर सप्लाई बंद होने पर सिस्टम को इलेक्ट्रिकल बैकअप देता है.

यूपीएस के प्रकार – Types of UPS in Hindi

यूपीएस के बहुत सारे प्रकार उपलब्ध है. लेकिन नीचे हमने कुछ खास प्रकार के यूपीएसो का वर्णन किया है.

  • Standby UPS
  • Line Interactive UPS
  • Standby Online Hybrid UPS

Standby UPS

Standby UPS एक सामान्य प्रकार का UPS होता है जो कि आपको अपने पर्सनल कंप्यूटरों में देखने को मिलता है. स्टेबल यूपीएस का प्रयोग तब किया जाता है जब सिस्टम में पावर बंद हो जाए. पावर बंद होने पर Standby UPS कंप्यूटर में Consumed power को Supply करता है.

Line Interactive UPS

Line Interactive UPS एक Designing UPS है. जिसका इस्तेमाल बिजनेस, वेब और सर्वर में किया जाता है इसमें एसी पावर कन्वर्टर को UPS के आउटपुट के साथ जोड़ा जाता है. इस यूपीएस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से प्रयोग किया जाता है.

इस प्रकार के यूपीएस का उपयोग छोटे व्यवसाय में अधिक होता है. जब सिस्टम में इनपुट पावर नहीं जा पाती है तो ट्रांसफर स्विच खोलकर इन यूपीएसओ की मदद से सिस्टम में पावर को Supply किया जाता है.

Standby Online Hybrid UPS

Standby Online Hybrid को on-line ups भी कहते हैं. इस प्रकार की यूपीएसयू का इस्तेमाल 10 kva के अंतराल में किया जाता है. यानी कि इस प्रकार के यूपीएसओ में हाइब्रिड 10 kva ही इस्तेमाल किया जाता है. इन यूपीएसओ में बैटरी के साथ स्टैंडबाय कन्वर्टर स्विच On किया जाता है. इसमें बैटरी को चार्ज करने वाला चार्जर Line Interactive UPS की तुलना में बहुत छोटा होता है.

यूपीएस के कार्य

  1. यूपीएस कंप्यूटर सिस्टम में क्षति होने से सुरक्षा प्रदान करता है.
  2. यूपीएस शॉर्ट सर्किट से हमारे सिस्टम को बचाता है.
  3. यूपीएस बिजली की आपूर्ति की स्थिति में डिवाइस को Power Supply करता है.
  4. यूपीएस एक प्रकार के अस्थिर सोर्स से पावर को नियंत्रित करता है.
  5. यूपीएस कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं को कंप्यूटर को सही ढंग से स्विच करने और कंप्यूटर को Battery देने में सक्षम है.
  6. यूपीएस कंप्यूटर सिस्टम में अकुशल स्थितियों में अलर्ट भी देता है.

यूपीएस कैसे काम करता है

यूपीएस के बारे में जानने के बाद आपका यह जानना जरूरी है कि यूपीएस किस तरह काम करता है. तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें यूपीएस के 3 मुख्य भाग है जोकि यूपीएस सिस्टम में कार्य करते हैं

  • Rectifier (रेक्टिफायर)
  • Battery (बैटरी)
  • Inverter (इन्वर्टर)

रेक्टिफायर

रेक्टिफायर यूपीएस सिस्टम में Install रहता है यह एक प्रकार का सर्किट होता है. जिसका मुख्य कार्य अल्टरनेटिव करंट को डायरेक्ट करंट में बदलने का होता है. क्योंकि बैटरी डीसी करंट के द्वारा चार्ज होती है. सामान्यता बैटरी को चार्ज करने के लिए ही यूपीएस में रेक्टिफायर को इंस्टॉल किया जाता है.

बैटरी

बैटरी के बारे में आप जानते ही होंगे यूपीएस में बैटरी को भी इंस्टॉल किया जाता है. यूपीएस का सबसे महत्वपूर्ण भाग है रेक्टिफायर करंट को AC से DC में बदलने के बाद बैटरी में पावर सेविंग की जाती है. पावर ऑफ होने के बाद सिस्टम में बैटरी से ही Power की Supply कंप्यूटर सिस्टम में की जाती है यूपीएस में बैटरी जितनी अधिक होगी उस बैटरी का बैकअप उतना ही अधिक होगा.

इन्वर्टर

यूपीएस सिस्टम में इनवर्टर एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इनवर्टर बैटरी में संचित ऊर्जा को DC से AC ऊर्जा में परिवर्तन करने का कार्य करता है. यानी कि हमें तत्काल ही बिजली प्राप्त हो जाती है या दूसरे शब्दों में कहें तो कंप्यूटर सिस्टम निरंतर कार्यरत रहता है.

यूपीएस के फायदे

  • पावर उपलब्ध ना होने की स्थिति में यह कंप्यूटर सिस्टम को पावर देता है और इलेक्ट्रिकल सिस्टम को फिर से स्थापित करता है.
  • यूपीएस सिस्टम में अगर इलेक्ट्रिकल डिवाइस रुक जाए तो उसका डाटा सुरक्षित रहता है.
  • यूपीएस की मूल इकाई या फ्रेंडली होती है यह बैटरी पर चलती है और लंबे समय तक बैकअप दे सकती है.
  • कंप्यूटर सिस्टम में अचानक से पावर बंद हो जाने पर सारा डाटा बंद हो जाता है लेकिन यूपीएस का उपयोग करने पर कंप्यूटर सिस्टम अचानक बंद नहीं होता और डाटा भी सुरक्षित रहता है.

यूपीएस के नुकसान

  • साधारण यूपीएस बैटरी अधिक लंबे समय तक नहीं चल सकती आवश्यकता होने पर हमें इसे बदलना भी पड़ता है.
  • बड़े कार्यालयों में यूपीएस पावर की आपूर्ति के लिए एक बड़े निवेश की आवश्यकता होती है.
  • यूपीएस सिस्टम में यूपीएस बैटरी को अधिक समय तक चार्ज रखना पड़ता है नहीं तो वह कुछ अच्छा खासा बैकअप नहीं दे पाती है.

सरल शब्दों में सारांश

  1. UPS का पूरा नाम Uninterruptible Power Supply है।
  2. UPS मूल रूप से बैटरी के साथ एक इन्वर्टर है जिसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे पीसी, सर्वर, ऑडियो वीडियो आदि के लिए बैटरी बैकअप और सर्ज प्रोटेक्शन प्रदान करने के लिए किया जाता है।
  3. अचानक कम्‍प्‍यूटर के बंद होने पर डेटा loss हो जाता है। लेकिन अगर कम्‍प्‍यूटर मे UPS कनेक्‍ट है तो डेटा सुरक्षित रहता है।
  4. UPS बिजली कटौती के मामले मे बिजली प्रदान करती है और ज्‍यादातर UPS डेक्‍सटॅाप कम्‍प्‍यूटर के बैकअप लेने के लिए उपयोग किया जाता है।
  5. UPS का उपयोग आमतौर पर सिस्‍टम का बैकअप लेने के लिए किया जाता है क्योंकि बैकअप पावर सोल्यूशन पर गिरने के लिए एक माइक्रोसेकंड लगता है।

संक्षेप में

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी यूपीएस क्या है- What is UPS in Hindi और यूपीएस कितने प्रकार के होते हैं जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका इस जानकारी के बारे में कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरूर पूछें. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी तो इसी सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा ताकि और लोग भी यूपीएस के फायदे और यूपीएस के नुकसान  जान सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!