Technology

सुपर कंप्यूटर क्या है | What is Supercomputer in Hindi

सुपर कंप्यूटर क्या है, किसे कहते है, विशेषताएं, सूची, उदहारण, कीमत, इतिहास, नाम, कब बना (What is Supercomputer in Hindi) (Uses, Example, Price, List, Prossesor, Rank)

आज के समय में कंप्यूटर के बारे में लगभग सभी लोगों को नॉर्मल जानकारी है और जो लोग इस्तेमाल करते हैं, उन्हें तो कंप्यूटर के बारे में थोड़ा अन्य लोगों से बेहतर जानकारी होती है. कंप्यूटर से जुड़े हुए लोग सुपर कंप्यूटर के नाम को तो सुने होंगे परंतु क्या आप जानते हैं, सुपर कंप्यूटर क्या है और इसका इतिहास क्या है. यदि आप सुपर कंप्यूटर से संबंधित संपूर्ण और विस्तृत जानकारी को जानना चाहते हैं, तो आज के हमारे सुपर कंप्यूटर के ऊपर आधारित इस महत्वपूर्ण लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें. आज हम आपको इस लेख में सुपर कंप्यूटर के ऊपर ही विस्तृत जानकारी देंगे.

सुपर कंप्यूटर क्या है (What is Supercomputer in Hindi)

सामान्य रूप से हम जो कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, वह एक सामान्य कार्य के लिए आपके कार्य में आपकी सहायता करता है. जबकि एक सुपरकंप्यूटर सामान्य कंप्यूटर के मुकाबले सबसे तेज और एक्यूरेट डाटा के साथ कार्य करता है. एक सामान्य कंप्यूटर की सहायता से आप वैज्ञानिक शोध एवं अन्य बड़े संगठनों में कार्य ज्यादा तेजी से एवं पारदर्शिता के साथ नहीं कर सकते जबकि आप सुपर कंप्यूटर में बड़े-बड़े और मल्टी टास्किंग काम को बहुत ही तीव्रता से और शुद्धता पूर्ण तरीके से कर सकते हैं. एक सुपर कंप्यूटर पैरेलल और ग्रेट प्रोसेसिंग के सिद्धांत के ऊपर कार्य करता है. एक सुपर कंप्यूटर में कई सारे एक साथ कार्य करते हैं और जब हम सुपर कंप्यूटर में किसी भी प्रकार का कमांड देते हैं तो वह उसका स्कोर करने के लिए सभी सीपीयू को उसका काम बांट देता है और जिसकी वजह से वह कार्य बहुत ही तीव्र गति से एवं शुद्धता पूर्ण तरीके से हो पाता है. सुपर कंप्यूटर एक साधारण कंप्यूटर के मुकाबले आकार में भी थोड़ा बड़ा होता है. सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल आमतौर पर बड़े-बड़े संगठनों और इंटरप्राइजेज में किया जाता है. सामान्य कंप्यूटर से तेजी से कार्य करने एवं शुद्धता पूर्ण तरीके से करने की विशेषता ही इसे एक सुपर कंप्यूटर का रूप प्रदान करती है.

सीरियल और पैरेलल प्रोसेसर में क्या अंतर है

सामान्य कंप्यूटर में सीरियल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता है और यह एक टास्क को कंप्लीट करने के बाद दूसरा टास्क कंप्लीट करता है अर्थात या केवल एक बार में एक टास्क को ही कंप्लीट करने के लिए अनुमति को स्वीकार करता है और वहीं पर पैरेलल प्रोसेसर में एक साथ कई टास्क कंप्लीट किया जाता है अर्थात आप एक कमांड को देने के बाद तुरंत ही दूसरा कोई कमांड दे सकते हैं और यह आपके दोनों ही कमांड को एक साथ एक समय में और एक ही शुद्धता पूर्ण तरीके से प्रदर्शित करता है. आप एक सुपरकंप्यूटर में जो एक पैरेलल प्रोसेसर पर कार्य करता है, इसमें आप अपने मल्टीटास्किंग काम को बहुत ही तीव्रता और पूर्ण तरीके से कर सकते हैं. यही सबसे मुख्य सीरियल और पैरेलल कंप्यूटर में अंतर पाया जाता है.

दुनिया के सबसे 5 बेहतरीन सुपर कंप्यूटर कौन-कौन से हैं

जब से सुपर कंप्यूटर का निर्माण किया गया तब से अब तक बहुत सारे सुपर कंप्यूटर का निर्माण किया गया और आज भी सुपर कंप्यूटर का निर्माण जारी है और यह सब कंपटीशन के ऊपर काम किया जा रहा है, कि दुनिया का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर कौन बनाएगा.आइए जानते हैं, पांच बेहतरीन दुनिया के सबसे बेहतरीन सुपर कंप्यूटर के नाम बारे में जो इस प्रकार से निम्नलिखित हैं.

  • Sunway TaihuLight (China)
  • Tianhe-2 (China)
  • Piz Daint (Switzerland)
  • Gyoukou (Japan)
  • Titan (United States)

भारत के सुपर कंप्यूटर के नाम कौन-कौन से हैं

हमारे देश में भी सुपर कंप्यूटर का निर्माण 1991 में किया गया और हमारे देश के पहले सुपर कंप्यूटर का नाम परम 8000 है और आज भी हमारे देश में कुछ सुपरकंप्यूटर हैं, जो शोध संस्थाओं और सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र में कार्य कर रहे हैं.चलिए जानते हैं, देश के सुपर कंप्यूटर के नाम के बारे में जो इस प्रकार से निम्नलिखित हैं.

  • Sahasra T (cray xc40)
  • Aaditya (Ibm/Lenovo system)
  • TIFR colour bason
  • IIT Delhi HPC
  • Param Yuva 2

सुपर कंप्यूटर की विशेषताएं

जिस प्रकार से इसका नाम है, ठीक उसी प्रकार से एक ही सुपर विशेषताएं हैं, जो इस प्रकार से निम्नलिखित है:

  • सुपर कंप्यूटर को रखने के लिए एक बड़े स्थान की आवश्यकता पड़ती है, क्योंकि यह आकार और वजन में काफी ज्यादा बड़े एवं विकसित होते हैं.
  • सुपर कंप्यूटर की कार्य क्षमता बहुत ही तेज होती है और यह सैकड़ों हजारों मनुष्य के कार्यों को केवल चंद सेकंड में ही पूरा करने की क्षमता रखते हैं. सुपर कंप्यूटर में आप जटिल से जटिल गणितीय गणना, वैज्ञानिक समीकरण एवं 3D ग्राफिक जैसे कठिन कार्यों को आसानी से एवं तीव्रता के साथ कर सकते हैं.
  • सुपर कंप्यूटर पर एक साथ कई सारे यूजर मल्टीटास्किंग काम कर सकते हैं.
  • एक साधारण कंप्यूटर के मुकाबले सुपर कंप्यूटर का दाम बहुत ही ज्यादा होता है और इसे एक व्यक्ति विशेष को खरीद पाना असंभव के बराबर है. इसकी उपयोगिता और दाम के आधार पर ही शायद अब तक कुछ ही कंप्यूटर सुपर कंप्यूटर के नाम से जाने जाते हैं.
  • एक सुपर कंप्यूटर में कई सारे सीपीयू एक साथ कार्य करते हैं और यह पैरेलल प्रोसेसिंग के आधार पर कार्य करता है, जिसकी वजह से सुपर कंप्यूटर की स्पीड उम्मीद से कहीं ज्यादा हो जाती है.
  • सुपर कंप्यूटर को आप एक अलग अलग ग्रुप के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • सुपर कंप्यूटर की देखरेख करने के लिए कई लोगों की जरूरत पड़ती है और सुपर कंप्यूटर का ध्यान बहुत ही बारीकी तरीके से रखा जाता है.
  • सुपर कंप्यूटर को ठंडा रखने के लिए कई हजार गैलन का इस्तेमाल करना पड़ता है.
  • आज के समय में एवं पहले से ही सुपर कंप्यूटर केवल कुछ विशेष स्थानों में पाए जाते हैं, जैसे कि वैज्ञानिक संस्था, शोध संस्था, तथा मेडिकल रिसर्च और लेबोरेटरी आदि में. सुपर कंप्यूटर को एक साधारण स्थान पर इस्तेमाल करना आम आदमी के बिल्कुल बजट के बाहर है.

सुपर कंप्यूटर के फायदे

जैसा कि हमने आपको बताया एक सुपर कंप्यूटर विशेष स्थान और कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है, तो उसके लाभ भी बहुत हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार से निम्न है.

  • सुपर कंप्यूटर के कार्य क्षमता बहुत ही ज्यादा होती है.
  • सुपर कंप्यूटर में जटिल से जटिल गणना चंद सेकंड में एवं शुद्धता पूर्ण तरीके से हम कर सकते हैं.
  • मेडिकल शोध संस्थान में सुपर कंप्यूटर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
  • एक सुपरकंप्यूटर अंतरिक्ष में छुपे हुए रहस्य को उजागर करने के लिए काफी सहायक होता है.
  • यह इंसानी कार्य सीमाओं से कई गुना ज्यादा आगे हैं.

सुपर कंप्यूटर पर आधारित आज का हमारा या लेख आपको काफी ज्यादा ज्ञानवर्धक और जानकारी भरा लगा होगा. एक सुपर कंप्यूटर का आविष्कार मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है.

FAQ – Supercomputer

भारत में करीब ४० से ज़्यादा सुपर कंप्यूटर मौजूद हैं।
“PARAM SIDDHI AI” भारत की सबसे तेज सुपर कंप्यूटर है।
PARAM 8000 सुपर कंप्यूटर, यह इंडिया का पहला सुपर कंप्यूटर था। इसे भारत ने खुद बनाया था।

आज आपने क्या सीखा

मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को सुपर कंप्यूटर क्या है (What is Supercomputer in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और मैं आशा करता हूँ की आप लोगों को Supercomputer kya hai के बारे में समझ आ गया होगा. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं. 

आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको मेरी यह post सुपर कंप्यूटर क्या है हिंदी में अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये. जय हिंद, धन्यवाद.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!