कोहली का विकराल रूप, पाकिस्तान हुआ पस्त, जानिए चेंज मास्टर की पारी की बड़ी बातेंविराट कोहली की पारी ने बना दिए कई रिकॉर्ड
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ 10 बार बल्लेबाजी की है जिसमें से आठ में वह टीम इंडिया की तरफ से शीर्ष स्कोरर रहे हैं.
विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए औसत 167.50 का रहा है. विराट ने छह मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ रनों का पीछा किया है और सभी बार टीम को जीत दिलाई है.
टी20 विश्व कप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शीर्ष स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली ने अपने नाम कर लिया है. वह पाकिस्तान के खिलाफ पांच बार टॉप स्कोरर रहे हैं. क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार बार टॉप स्कोरर रहे हैं.
ये 18वीं बार था जब कोहली चेज करते हुए टी20 इंटरनेशनल मैच में नाबाद रहे. इन 18 बार हमेशा वह भारतीय टीम को जीत दिलाकर ही लौटे हैं.यानी कोहली का नाबाद होना टीम की जीत की गारंटी है.
टी20 विश्व कप में विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ ये पांच मैचों में चौथा अर्धशतक है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 2014 टी20 विश्व कप में 50 का आंकड़ा पार नहीं किया. उन्होंने 2012, 2016, 2021 और अब 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाए.
टी20 विश्व कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से चार बार उन्होंने नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को चेज करते हुए जीत दिलाई है. कोहली ने 2012, 2014, 2016 और 2022 में ये काम किया है.
टी20 विश्व कप की पांच पारियों में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 308 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.75 का रहा है. उन्होंने चार अर्धशतक, नौ छक्के और 30 चौके मारे हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ इस पारी के बाद विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में अपने ही कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है. कोहली के नाम अब 110 मैचों में 3794 रन हो गए हैं जबकि रोहित के 143 मैचों में 3741 रन हैं.