News

Teachers’ Day 2020: शिक्षक दिवस के मौके पर Google ने भी बेहद ही अलग अंदाज में Doodle बनाकर सेलिब्रेट किया

Teachers' Day 2020

5 सितम्बर शिक्षक दिवस

आज  के दिन ही देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है और ऐसे में शिक्षकों के सम्मान में Google भी पीछे नहीं है। हर खास त्यौहार के मौके पर गूगल सेलिब्रेट करता है। आज भी Google ने शिक्षक दिवस  के मौके पर बेहद ही अलग अंदाज में Doodle बनाकर सेलिब्रेट कर रहा है। जहां कोरोना काल में देशभर में सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं, वहां शिक्षक ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से छात्रों को पूरी तत्परता के साथ पढ़ा रहे हैं। ऑनलाइन क्लासेज के जरिए सभी विद्यार्थी घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप पर पढाई कर रहे हैं। शिक्षा का स्वरूप जरूर बदल रहा है लेकिन शिक्षक और उनका महत्त्व अभी तक वैसा ही है।

Google Doodle में दिखा शिक्षा का नया स्वरूप

शिक्षक दिवस  के मौके पर Google ने Doodle में आपको किताब, पेंसिल, लैपटॉप, स्‍केल, फल, बल्‍ब, स्‍कूल की घंटी, मुखौटे, तितली और कलर करने वाले बोर्ड आदि को दिखाया गया है। यह बदलता अंदाज और स्वरूप Google ने Doodle में काफी स्पष्ट तौर पर दिखाया गया है।

देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है क्योंकि इस दिन देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है उन्हीं के सम्मान में शिक्षक दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। बता दें कि साल 1962 में जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति थे तब उनके कुछ पुराने छात्र उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे मिलने आते थे और तब उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि मेरे जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाए तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी। तब से लेकर आज तक देश में हर साल उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!