Biography

Mukesh Ambani Biography In Hindi | मुकेश अंबानी का जीवन परिचय

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय, कुल संपत्ति, घर की कीमत, बेटी, पत्नी, परिवार, नेटवर्थ, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक (Mukesh Ambani Biography in Hindi) (House, Net Worth, Age, House Price, Per Day Income, Family, Son, Wife, Daughter, Reliance Industries Owner)

मुकेश अंबानी ना केवल इंडिया के बल्कि विश्व के भी सबसे शक्तिशाली व्यापारियों में से एक हैं. ये इस वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी के रूप में कार्य कर रहे हैं और इनकी ये कंपनी विश्व की सबसे फेमस कंपनियों में से एक है. अंबानी के पास कितनी संपत्ति है, इस बात का अनुमान इस चीज से लगाया जा सकता है, कि इनकी कुल संपत्ति से 20 दिनों तक भारत सरकार हमारे देश को चलाने का खर्चा उठा सकती है. मुकेश अंबानी एक कामयाब व्यापारी होने के साथ साथ कई तरह की चैरिटी से भी जुड़े हुए हैं और इनकी पत्नी भी कई तरह की चैरिटी के कार्य करती हैं. मुकेश अंबानी के अलावा इनकी बेटी और बेटे द्वारा भी अब इनका व्यापार संभाला जा रहा है.

Table of Contents

मुकेश अंबानी का जीवन परिचय (Mukesh Ambani Biography in Hindi)

नाम मुकेश धीरुभाई अंबानी
निक नाम मुकु
जन्मदिन 19 अप्रैल 1957 (आयु 65)
जन्म स्थान यमन देश
नागरिकता भारतीय
गृहनगर मुंबई
घर का पता एंटीलिया, दक्षिण मुंबई
धर्म हिन्दू
कास्ट मोध वाणिक
पेशा भारतीय व्यापारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के CEO एंड अध्यक्ष
अचीवमेंट भारत के सबसे अमीर व्यक्ति
संपत्ति 2,60,622 करोड़

मुकेश अंबानी का जन्म यमन देश में 19 अप्रेल 1957 को हुआ, इनके पिता धीरूभाई अंबानी और इनकी माता जी कोकिलाबेन यमन में काम किया करते थे. धीरुभाई अंबानी एक भारतीय गुजराती व्यापारी थे. मुकेस चार बहन भाइयों में से बड़े थे. मुकेश अंबानी ने अपने परिवार की गरीबी और अपने पिता की मेहनत को काफी करीब से देखा है. शायद यही वजह है की आज भी वह इतने अमीर होने के बाद सिंपल रहते हैं. इनके पिताजी धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस की नींव रखी और इस कंपनी को आगे बढ़ाने का कार्य अगर किसी ने किया तो वह मुकेश अंबानी ने करा.

मुकेश अंबानी का एजुकेशनल जीवन

स्कुल का नाम हिल ग्रेंज हाई स्कूल, पेडर रोड, मुंबई
कॉलेज युनिवर्सिटी नाम रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, माटुंगा, मुंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए

मुकेश अंबानी की शुरुआती पढाई मुंबई के स्कूल ग्रेंज हाई स्कूल से हुई, उसके बाद इन्होने केमिकल इंजीनियरिंग विषय में मुंबई के रसायन प्रौद्योगिकी संसथान से करी. ग्रेजुएशन के बाद इन्होंने अपनी पढाई जारी रखते हुए अमेरिका चले गये वहां जाकार इन्होने स्टेनफोर्ड युनिवर्सिटी में दाखिला लिया. लेकिन यह अपने पापा के बिज़नस की वजह से अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाए.

मुकेश अंबानी का परिवारिक जीवन

पिता का नाम (Father’s Name) धीरूभाई अंबानी
माता का नाम (Mother’s Name) कोकिला बेन अंबानी
बहन का नाम (Sister’s Name) नीना और दीप्ति
भाई का नाम (Brother’s Name) अनिल अंबानी
पत्नी का नाम (Wife’s Name) नीता अंबानी
बेटी का नाम (Daughter’s Name) ईशा अंबानी
बेटों का नाम (Son’s Name) आकाश अंबानी और अंनत अंबानी
होने वाली बहु का नाम (Daughter In Laws) श्लोका मेहता

मुकेश अंबानी के जीवन में परिवार का अहम रोल रहा है लेकिन आज अनिल अंबानी इनसे अलग हो चुके है. धीरू भाई अंबानी जो इनके पिता थे उनकी मृत्यु के बाद इन्होने कंपनी को दो हिस्सों में बाँट लिया. मुकेश अंबानी आज भी अपने परिवार के प्रति सवेंदनशील है. छोटे भाई अनिल अंबानी को और मुकेश अंबानी को दोनों के एक जैसी संपत्ति मिलने के बावजूद अगर आज कमाई देखी जाए तो मुकेश अंबानी अपने छोटे भाई से कई गुना ज्यादा रूपए कमा रहे हैं.

मुकेश अंबानी का वैवाहिक जीवन

मुकेश अंबानी की शादी 1985 में नीता अंबानी के साथ हुई थी, नीता उस समय डांस क्लास लगाया करती थी और एक वक्त धीरूभाई अंबानी ने उनका डांस देखा था. उसी समय उनके लिए रिश्ता भेज दिया था. आज इनकी शादी को करीब 27 वर्ष हो गये है और यह तीन बच्चों के बाप है. इनके दो बेटे और एक बेटी है, जिसकी शादी हाल ही में करी दी गई है और बेटे की शादी होने वाली है.

पत्नी का नाम नीता अंबानी
बेटी का नाम ईशा अंबानी
बेटों का नाम आकाश अंबानी और अनंत अंबानी  

मुकेश अंबानी का शुरुआती करियर

मुकेश अंबानी अमेरिका में पढाई करते थे लेकिन उसी समय उनके पिता को पोलिएस्टर फिलामेंट यार्न के विनिर्माण से जुड़ा लाइसेंस मिल गया. अकेले पूरा काम ना संभालने की वजह से उन्होंने मुकेश को अमेरिका से बुला लिया. मुकेश ने पूरा मन लगाकर पापा के व्यवसाय को शुरू किया और बाद में पढाई के लिए दुबारा अमेरिका ना जाकर यही भारत में ही व्यापार शुरू करने का मन बनाया. उन्होंने अपने पिता के व्यापार को संभाला ही नहीं उसे एक अच्छे मुकाम पर भी पहुँचाया.

मुकेश अंबानी ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी कंपनी का विस्तार किया और अब वे एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स, टेक्सटाइल, नेचुरल रिसोर्सेज और टेलीकोम के क्षेत्र में कदम बढाने लगे. कुछ ही समय में टेलिकॉम एंव क्षेत्र में मुकेश अंबानी और उनके पिता ने काफी सफलता पा ली थी. मुकेश अंबानी उस समय इतनी मेहनत करते थे की वह कहते हैं की उस दौर में हम हफ्ते में दो ही बार अच्छी नींद ले पाते थे, क्योंकि इतनी सुख-सुविधा नही थी और हर काम हमारे जाने के बाद ही शुरू होता था.

पिता की मौत से टूट गये थे मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने पिता के साथ मिलकर अपनी कंपनी को बड़ा किया, लेकिन 2002 में मुकेश के पिता धीरूभाई अंबानी की मृत्यु हो गई. पिता की क्षति से मुकेश टूट गये थे, उसी समय उन्हें अपनी कंपनी को दो हिस्सों में बांटना पड़ा. उसमे एक हिस्सा मुकेश अंबानी ने अपने पास रखा और बाकी हिस्सा अनिल अंबानी को दिया. रिलायंस अब दो भागो में बंट गई थी, इसी वजह से रिलायंस बहुत आगे बढने के बाद भी पीछे रह गई थी. पिता की मौत के सदमे से बाहर आना मुकेश के लिए काफी मुश्किल रहा था.

रिलायंस को एक बार फिर संभाला

मुकेश अंबानी 2005 में रिलायंस कंपनी के MD बने उसके बाद से उन्होंने अपने पिता के द्वारा शुरू करी गई इस कंपनी को बचाने का पूरा प्रयास किया और ऐसे-ऐसे फैंसले लिए जो आगे जाकर इस कंपनी को एक अच्छे मुकाम तक पहुँचाने में काम आये. मुकेश ने गुजरात में पेट्रोलियम रिफायनरी स्टार्ट करी, और आपको शायद पता होगा की यह सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफायनरी है जो हमारे देश में मौजूद है. यहाँ करीब 66800 बैरल पेट्रोलियम हर दिन निकाला जाता है. 2006 में मुकेश अंबानी ने फ्रेश स्टोर्स शुरू किये और अनेक शहरो एंव राज्यों में आज इनके स्टोर्स काफी अच्छे चल रहे हैं. यही वजह है की आज मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति है.

2016 में रिलायंस JIO की शुरुआत करने के बाद इन्होने टेलिकॉम क्षेत्र में ऐसी क्रान्ति ला दी है की इस कंपनी के लॉन्च के बाद अनेक कंपनियों को बंद होना पड़ा या फिर अनेक कंपनियां मर्ज हो गई है. 2016 का यह कदम रिलायंस को एक नया मुकाम देने में काम आया और लुप्त हो चुकी रिलायंस एक बार फिर लोगों की जुबान पर आ गई है.

मुकेश अंबानी क्रिकेट प्रेमी भी है

कहते है की एक व्यापारी कुछ भी कर सकता है इन्होने पूरी क्रिकेट टीम ही खरीद रखी है, मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम मुकेश अंबानी ने 2008 में इस टीम को खरीदा था. अगर इस टीम की कीमत की बात करें तो यह 111 बिलियन डॉलर वाली टीम है.

मुकेश अंबानी को मिले अवॉर्ड एंव उपलब्धियां

मुकेश अंबानी ने अपने जीवन में अनेक सफलताएँ पाई है, आज उनके जैसे सफल होने का प्रयास अनेक उधमी कर रहे हैं. अगर हम बात करें की मुकेश अंबानी को कौन-कौनसे अवॉर्ड इत्यादि मिले है तो आप यह लिस्ट देख सकते हैं –

अवॉर्ड का नाम किसके द्वारा एंव कब दिए गये
वर्ल्ड कम्युनिकेशन अवार्ड फॉर द मोस्ट इंफ्लुएंटीएल पर्सन इन टेलीकम्युनिकेशन्स Total Telicom 2004
यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया बिजनेस काउंसिल लीडरशिप अवार्ड 2007  
चित्रलेखा पर्सन ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2007
बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर 2010
बिजनेसमैन ऑफ द ईयर 2010
स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंस डीन मेडल 2010
ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड 2010
मानद डॉक्टरेट (विज्ञान के डॉक्टर) 2010
दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की फोर्ब्स सूची में 36 वां स्थान पर 2014

मुकेश अंबानी की संपत्ति

अगर हम बात करें की मुकेश अंबानी के पास अभी कितनी संपत्ति है तो इस टेबल में आप उनकी संपत्ति का ब्यौरा देख सकते हैं.

नेटवर्थ 8040 crores USD
सालाना कमाई 15 करोड़
घर की कीमत 12000 करोड़
वैनिटी वेन 25 लाख रूपए (1)
कारों की संख्या एंव कीमत 55 करोड़ रूपए (8)
कुल विमान बोइंग बिजनेस जेट 2, फाल्कन 900EX, एयरबस 319 कॉरपोरेट जेट (3)

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया (Mukesh Ambani House Antilia)

साल 2010 में मुकेश अंबानी ने मुंबई के अल्टामाउंट रोड के पास 4532 वर्गमीटर की एक जगह खरीदी थी और उस जगह पर अपना घर बनवाया था. इस बिल्डिंग का नाम इन्होंने एंटीलिया हाउस रखा है और 12,000 करोड़ की कीमत वाली ये बिल्डिंग दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी इमारतों में से एक है. इस बिल्डिंग में कुल 27 फ्लोर हैं और इस  बिल्डिंग को मेंटेन करने के लिए 500 से अधिक लोगों को इन्होंने कार्य पर रख रखा है.

मुकेश अंबानी के साथ जुड़े विवाद (Mukesh Ambani Controversy)

भारत के अमीर व्यक्ति होने के कारण विवादों में फंसना आम बात है इनकी जिंदगी से जुड़े कुछ विवाद –

  • बिजनेस के बांटवारे से पहले, इनके और इनके भाई के बीच इनके व्यापार को लेकर मतभेद की खबरे अक्सर न्यूज में आती रहती थी. मुकेश अंबानी ने एक इंटरव्यू देते हुए इस बात को कबूला था और कहा था कि ये उनका निजी मामला है.
  • टेक्स चुराने का आरोप भी लगता है.
  • वर्ष 2014 में इनके खिलाफ एक कानूनी शिकायत दर्ज की गई थी और उस एफआईआर में उनके खिलाफ प्राकृतिक गैस के अधिक मूल्य निर्धारण करने का आरोप था. इसके अलावा इनपर ब्यूरोक्रेट्स से सांठ गांठ करना का आरोप भी एक बार लग चुका है.
  • मुंबई में बनाए गए इनके सबसे महंगे घर यानी एंटीलिया को लेकर भी इनकी काफी आलोचना की गई थी. इसके अलावा जिस जमीन पर इन्होंने ये घर बनाया था उस जमीन पर महाराष्ट्र केवक्फ बोर्ड ने अपना हक बताया था.

मुकेश अंबानी से जुड़ी रोचक बातें (Mukesh Ambani Interesting Facts)

  • इतने अमीर इंसान होने के बाद भी ये साधारण जीवन जीना पसंद करते थे हैं और आम तौर पर साधारण सफेद शर्ट और काली पैंट पहना पसंद करते हैं
  • स्कूली दिनों में हॉकी गेम इनका मनपसंद गेम हुआ करता था और ये इस खेल को खेलना काफी पसंद किया करते थे. लेकिन अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के कारण इन्हें इस खेल से दूरी बनानी पड़ी थी.
  • हमारे देश के कई फेमस बिजनेसमैन जैसे आदी गोदरेज, आनंद महिंद्रा और आनंद जैन, इनके स्कूल मेट हुआ करते थे और आज भी इनकी दोस्ती कायम है.
  • मुकेश अंबानी काफी शर्मीले तरह के व्यक्ति हैं और ये पब्लिक स्पीकिंग से काफी डरते हैं. हालांकि इस डर के बावजूद भी इन्होंने कई सारी अच्छी स्पीच दे रखी हैं.
  • मुकेश अंबानी को फिल्में देखने का काफी शौक है और इन्होंने अपने घर में एक थिएटर भी बनवा रखा है और ये हर हफ्ते कम से कम तीन मूवी जरूर देखते हैं.
  • इन्होंने अपनी पत्नी के 50 वें जन्म दिवस पर उन्हें एक प्राइवेट प्लेन गिफ्ट किया था और इस प्लेन का मुल्य 62 मिलियन डॉलर है.
  • मुकेश अंबानी भारत के केवल एक ही ऐसे व्यापारी हैं, जिन्हें सरकार द्वारा Z सिक्योरिटी दी गई है और हर वक्त ये सिक्योरिटी के साथ ही चलते हैं. 
  • मुकेश अंबानी द्वारा सबसे ज्यादा टैक्स भी भारत सरकार को दिया जाता है और भारत के कुल कर राजस्व का 5% कर इनकी कंपनी द्वारा ही भरा जाता है.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लव स्टोरी (Mukesh Ambani Neeta Ambani Love Story)

  • इनकें पिता ने नीता को अपने पुत्र के लिए चुना था और इन्होंने नीता को सबसे पहले एक महोत्सव में नृत्य करते हुए देखा था और वो उनको काफी पसंद आ गई थीं.
  • इस महोत्सव के कुछ टाइम बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता को काल कर उनको अपने दफ्तर आने का निमंत्रण दिया था. हालांकि जब उन्होंने नीता को फोन किया था, तो पहले नीता को लगा की कोई उनको परेशान करने के लिए टेलीफोन कर रहा है.
  • कहा जाता है कि जब धीरूभाई ने नीता को टेलीफोन किया था और उनको जब बताया था कि वो कौन हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने रिलायंस ग्रुप के मालिक को उल्टा जवाब देकर (कि वे एलिजाबेथ बोल रही है) फ़ोन कट कर दिया था. हालांकि जब नीता के पिता ने धीरूभाई से टेलीफोन पर बात की, तो नीता को यकीन हो गया कि सच में ही धीरूभाई अंबानी ने उन्हें फोन किया है.
  • धीरूभाई अंबानी से हुई नीता की पहली मुलाकात में उन्होंने नीता से पहले उनके शौक के बारे में पूछा था, और बाद में उन्होंने उनको अपने पुत्र मुकेश से मिलने को कहा था. वहीं जब नीता सबसे पहले मुकेश से मिली थी तो, मुकेश ने काफी साधारण वाइट रंग की टी –शर्ट और जींस पहन रखी थी.
  • कुछ मुलाकातों के बाद मुकेश ने गाड़ी में नीता के सामने विवाह करने का प्रस्ताव रखा था. जिस वक्त उनकी गाड़ी लाल सिग्नल पर खड़ी थी, उसी वक्त मुकेश ने नीता को विवाह करने के लिए प्रपोज किया था. इतना ही नहीं हरा सिग्नल होने पर भी मुकेश ने गाड़ी तब तक स्टार्ट नहीं की थी, जब तक नीता ने उनका प्रपोजल स्वीकर नहीं कर लिया था. वहीं नीता के हां कहने के कुछ समय बाद ही इन दोनों का विवाह करवा दिया गया था.

मुकेश अंबानी की पसंदीदा चीजें (Mukesh Ambani Likes)

एक गुजराती फैमिली से नाता रखने वाले मुकेश अंबानी एक वेजीटेरियन हैं और ये स्मोकिंग और हर प्रकार के नशों से दूर रहते हैं.

खाना (Favourite Food) साउथ इंडियन खाना, गुजराती खाना और मूंगफली
एक्टर (Favourite Actor)  बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान
बिजनेसमैन (Favourite Businessman) धीरूभाई अंबानी और आनंद महिंद्रा
कार (Favourite Car)  मेबैक
रेस्तरां (Restaurant)  मैसूर कैफे, माटुंगा, मुंबई
रंग (Favourite Colour)  सफेंद
लेखक (Favourite author) वाल्टर आइजैकसन

FAQs – Frequently Asked Questions

Q : मुकेश अंबानी कौन हैं ?

Ans : भारत के सबसे अमीर आदमियों में से एक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक

Q : मुकेश अंबानी की पत्नी का नाम क्या है ?

Ans : नीता अंबानी

Q : मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति कितनी है ?

Ans : 8,880 करोड़ USD

Q : मुकेश अंबानी के घर की कीमत कितनी है ?

Ans : 1-2 बिलियन यूएस डॉलर

Q : मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति भारतीय रूपये में कितनी है ?

Ans : 7,18,000 करोड़ रूपये

Q : मुकेश अंबानी की प्रतिमाह सैलरी कितनी है ?

Ans : 164 करोड़ रूपये

Q : मुकेश अंबानी की उम्र कितनी है ?

Ans : 61 वर्ष

Q : मुकेश अंबानी के बेटे का नाम क्या है ?

Ans : आकाश एवं अनंत अंबानी

Q : मुकेश अंबानी की बेटी का नाम क्या है ?

Ans : ईशा अंबानी

Q : मुकेश अंबानी की बहु का नाम क्या है ?

Ans : श्लोक अंबानी

Q : मुकेश अंबानी के पोते का क्या नाम है ?

Ans : पृथ्वी आकाश अंबानी


दोस्तों, मै आशा करती हूँ की आपको ”Mukesh Ambani Biography In Hindi | मुकेश अंबानी का जीवन परिचय” वाला Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।

अगर आपकी कोई प्रतिक्रियायें हों तो हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं। आप मुझे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है, जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए धन्यवाद, जय हिन्द।

यह भी पढ़ेंः MBA Chai Wala Biography In Hindi एमबीए चाय वाला (प्रफुल बिल्लौर) का जीवन परिचय 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!