IGNOU

IGNOU Declared June Term End Exam Result 2020: इग्नू के जून टर्म-एंड परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित

needsedu

IGNOU June 2020 Term End Examination Result: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ( इग्नू )  ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर टर्मएंड परीक्षा जून के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी www.ignou.ac.in पर लॉग इन कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।  इग्नू टर्म एंड परीक्षाएं 17 सितंबर से आयोजित की गईं थी। हालांकि जो स्टूडेंट्स कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे वो दिसंबर में होने वाली परीक्षा में भी बैठ सकेंगे। इग्नू ने BCA, MCA, MP, MPB, BDP, BA, B.Com, B.Sc, ASSO प्रोग्राम के ग्रेडकार्ड जारी कर दिए हैं।

IGNOU TEE June 2020 result

इग्नू टर्म एंड परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत सरकार की सभी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा हैं।

IGNOU TEE June 2020 रिजल्ट ऐसे करें चेक
– IGNOU के Website www.ignou.ac.in पर जाएं।
– Front Page पर Alert Section में लिखा हैं “IGNOU declares Term End Result and Grade Card for June 2020 इस पर क्लिक करें।
– इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जायेगा।

needsedu

 

– उसके बाद  “June 2020 Examination Result” पर क्लिक करें, उसके बाद इस तरह का Tab खुल जायेगा।

 

– अब “Enter your Enrolment Number” पर Enrolment सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!