IGNOU

How To Download IGNOU Previous Year Question Papers

How To Download IGNOU Previous Year Question Papers

आज आप जानेंगे IGNOU के Previous Years के प्रश्न पत्र को  डाउनलोड कैसे किया जाता हैं। अगर आप IGNOU के किसी भी Session की Exam की तैयारी कर रहे हैं जैसे की June Session या December Session की तो आप एग्जाम से पहले पिछले वर्ष (Previous years) के प्रश्न पत्रों को जरूर हल कीजिए। या फिर आप IGNOU के नए विद्यार्थी हैं तो आप के लिए भी इग्नू के Previous Years के प्रश्न पत्रों को हल करना बहुत जरुरी होता हैं। इससे आप को बहुत फायदा होगा। Previous Year के Question Papers को हल करने से आप को इग्नू के Exam pattern के बारे में पता चलेगा। जैसे की प्रश्न पत्र को  कैसे सेट किया जाता हैं, कितने नंबर के कितने प्रश्न आते हैं, कितने नंबर के प्रश्न का Answer कितने शब्दों में दिया जाता हैं।

Previous Year Question Papers

 

June 2010 || December 2010

June 2011 || December 2011

June 2012 || December 2012

June 2013 || December 2013

June 2014 || December 2014

June 2015 || December 2015

June 2016 || December 2016

June 2017 || December 2017

June 2018 || December 2018

June 2019 || December 2019

June 2020 || December 2020

June 2021 || December 2021

June 2022 || December 2022

आप जितना ज़्यादा पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र हल करेंगे आप को उतना ही ज़्यादा एग्जाम पैटर्न के बारे में पता चलेगा और साथ में आप को आईडिया लग जाएगा की एग्जाम में कैसे प्रश्न पूछे जाते  हैं। तो आप को एग्जाम से पहले पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र जरूर हल करना चाहिए।

Term End Examination Question Papers

इग्नू के वेबसाइट से आप पुराने से पुराने पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू के वेबसाइट से आप 2010 से 2022 तक का प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट से आप जून सेशन और दिसंबर सेशन के एग्जाम के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू के एग्जाम दो सेशन में होते हैं। एक तो जून सेशन में और एक दिसंबर सेशन में। तो इग्नू के वेबसाइट से दोनों ही सेशन के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी जाने :-  IGNOU e-Content से बुक डाउनलोड कैसे करें

आप इग्नू के वेबसाइट से इग्नू के किसी भी Programmmes और Courses का पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे की :- Masters Degree Programmes, Bachelors Degree Programmmes, P.G. Diploma Programmes, Diploma Programmes, Certificate Programmes, P.G. CertificateProgrammes, Foundation Courses इन सभी  Programmmes और Courses के प्रश्न पत्र आप आप इग्नू के Website से Download कर सकते हैं।

Entrance Examination Test Question Papers

प्रश्न पत्र डाउनलोड कैसे होगा?

  • सबसे पहले आप जिस सेशन का प्रश्न पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर Click कीजिये। 
  • फिर आप अपना Programme Select कीजिये जैसे की पोस्ट ग्रैजुएट या अंडर ग्रैजुएट।
  • फिर आप Subject Code खोजिये जिस Subject का आप प्रश्न पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं। 
  • सब्जेक्ट कोड के आगे ही आप को ब्लू कलर में सेशन लिखा हुआ दिख जाएगा। उस पर क्लिक कीजिये। 
  • फिर आपको Subject Code और Subject का नाम लिखा हुआ दिख जाएगा। 
  • सब्जेक्ट नाम के आगे ब्लू कलर में सेशन लिखा हुआ दिखाई देगा, उस पर क्लिक कीजिये।
  • आपका पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र डाउनलोड हो जाएगा। 

 नोट :- इस पोस्ट में जितने भी वेबसाइट के लिंक का उपयोग किया गया हैं वो इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट से लिया गया हैं। आप जिस भी Link पर Click करेंगे तो आप सीधे इग्नू के वेबसाइट पर जाएंगे।

अगर आप एजुकेशन से रिलेटेड जानकारी अपने मोबाइल पर सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE कर सकते हैं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करे। 

यदि आपको मेरी यह post हिंदी में अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ जानकारी मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये। जय हिंद, धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!