Biography

Bill Gates Biography In Hindi | बिल गेट्स की जीवनी

Bill Gates Biography In Hindi बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर आदमी में से एक है. ये अमेरिका के एक बड़े बिजनेसमैन है, जो कंप्यूटर प्रोग्रामर माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक तथा अध्यक्ष है. माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़े सॉफ्टवेयर कंपनी है. 1975 में इस कंपनी की शुरुवात हुई थी, तब से बिल गेट्स ने इस कंपनी में अलग अलग पद में काम किया है, वे चेयरमैन, सीईओ एवं चीफ सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट रह चुके है. पर्सनल कंप्यूटर की दुनिया में एक क्रांति लाने के लिए बिल गेट्स का नाम इतिहास के पन्नों में अंकित है. वे उन महान उद्ययोगपतियों में से है, जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन के बल पर पूरी दुनिया में अपना नाम बहुत ऊँचा उठा दिया.

1987 के बाद से लगातार बिल गेट्स का नाम दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में आता रहा है. सबसे पहले 1987 में बिल गेट्स को दुनिया के अमीर आदमियों की लिस्ट में शामिल किया गया था, इसके बाद 1995 से 2007 तक लगातार वे दुनिया के सबसे अमीर आदमी रहे. इसके बाद वे फिर 2007 में इस लिस्ट में शामिल हो गए थे, जो 2014 तक रहे. अभी अगस्त 2016 में गेट्स फिर से दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए है, जिनकी आय 90 बिलियन डॉलर है. 2014 की अपेक्षा इनकी आय 15 बिलियन डॉलर बढ़ी है.

बिल गेट्स जीवन परिचय  (Bill Gates Biography In Hindi)

क्रमांक जीवन परिचय बिंदु बिल गेट्स जीवन परिचय
1.        पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स III
2.        जन्म 28 अक्टूबर, 1955
3.        जन्म स्थान सीटल, वाशिंगटन, अमेरिका
4.        माता – पिता मैरी मैक्सवेल गेट्स – विलियम एच गेट्स
5.        बहन लिब्बीगेट्स, क्रिस्टी गेट्स
6.        पत्नी मेलिंडा गेट्स (1994)
7.        बच्चे
  • जेनिफर कैथरीन गेट्स
  • फोवे अडले गेट्स
  • रोरी जॉन गेट्स
8.        जाने जाते है माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर

बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को हुआ था. इनके पिता विलियम एच गेट्स एक अच्छे वकील थे, जबकि माता मैरी मैक्सवेल ‘फर्स्ट इंटरस्टेट बैंक सिस्टम’ एवं ‘यूनाइटेड वे’ की बोर्ड्स ऑफ़ डायरेक्टर्स में से एक थी. बिल की एक बड़ी एवं एक छोटी बहन है. बिल के पिता वकील थे, जिस वजह से उन्हें कम उम्र से ही प्रतिस्पर्धी होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था.

बिल गेट्स 1989 में मेलिंडा फ्रेंच से मिले थे, जो उनसे उम्र में काफी छोटी थी. ये उनकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में ही कार्यरत थी. दोनों एक दुसरे के करीब आते गए, जिसके बाद बिल ने 1994 में मेलिंडा से शादी कर ली थी. इनके तीन बच्चे है.

बिल गेट्स शिक्षा (Bill Gates Education)

13 साल की उम्र में बिल गेट्स का दाखिला लेकसाइड स्कूल में करवाया गया था, यही से बिल की रूचि कंप्यूटर की तरफ बढ़ती गई. 13 साल की छोटी सी उम्र में बिल गेट्स ने, स्कूल के कंप्यूटर में खुद से एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम  बना दिया था. जब बिल गेट्स हाई स्कूल पहुंचे, तब इन्होने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर स्कूल के पेरोल प्रणाली को कंप्यूटरीकृत कर दिया था. यहीं से पता चलता है कि बिल गेट्स के दिमाग में बचपन से भी कंप्यूटर प्रोग्राम फीड थे, जो भगवान की तरफ से किसी गिफ्ट से कम नहीं थे.

पॉल एलन, जिनके साथ आगे चलकर बिल ने इतना बड़ा बिजनेस खड़ा किया था, स्कूल के समय उनके सीनियर हुआ करते थे. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और स्कूल के समय में दोनों ने मिलकर यातायात काउंटर के लिए ‘ट्राफ़ ओ डाटा’ नाम का प्रोग्राम बनाया, जो इंटेल 8000 प्रोसेसर पर आधारित था. इस समय बिल की उम्र मात्र 17 साल थी. 1973 में बिल ने स्कूल की पढाई उत्तीर्ण कर ली. SAT की परीक्षा में बिल नेशनल स्कॉलर रहे थे, उन्हें 1600 में से 1590 अंक मिले थे. इसके बाद बिल ने हार्वर्ड कॉलेज में दाखिला लिया था. कॉलेज के समय में बिल अपना ज्यादातर समय कंप्यूटर में बिताते थे, वे अपने बाकि विषयों में बिलकुल ध्यान नहीं देते थे. उनके दोस्त एलन ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें कॉलेज छोड़ बिजनेस शुरू कर देना चाहिए.

बिल गेट्स करियर (Bill Gates Career Highlights)

  • बिल गेट्स और उनके दोस्त एलन ने मिलकर 1975 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का निर्माण किया, जिसे शुरू में माइक्रो – सॉफ्ट के नाम से जाना गया. इन लोगों ने ‘बेसिक’ (BASIC) नाम के प्रोग्राम से शुरुवात की, यह माइक्रोकंप्यूटर की प्रसिध्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. यह प्रयोग सफल रहा, जिसके बाद इन्होने, दुसरे दुसरे सिस्टम के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज डेवलप करना शुरू कर दिया. थोड़े ही समय में बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगी. 5 साल से कम समय में ही माइक्रोसॉफ्ट कंपनी लोगों की नजर में आने लगी थी. 
  • 1980 में ‘इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM)’ द्वारा माइक्रोसॉफ्ट को एक डील ऑफर की गई. IBM ने माइक्रोसॉफ्ट से कहा कि वे उनके आने वाले पर्सनल कंप्यूटर के लिए ‘बेसिक इंटरप्रीटर’ लिखें. माइक्रोसॉफ्ट ने IBM के लिए PC DOS ओपरेटिंग सिस्टम बनाया, जिसके बदले में IBM ने एक समय की फीस 50 हजार डॉलर दी.
  • जल्द ही माइक्रोसॉफ्ट ओपरेटिंग सिस्टम पूरी दुनिया में फेमस होने लगे, जिसके बाद 20 नवम्बर 1985 को बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ‘विंडोज’ (Windows) नाम के एक ओपरेटिंग वातावरण को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया. यह ‘माइक्रोसॉफ्ट डोस (DOS)’ के लिए ओपरेटिंग सिस्टम शेल की तरह काम करता था. इसके बाद कुछ सालों में ही विंडोस ने समस्त दुनिया के पर्सनल कंप्यूटर मार्किट में पूरी तरह कब्ज़ा कर लिया था. पर्सनल कंप्यूटर के 90% शेयर विंडोज के नाम थे. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अभूतपूर्व वित्तीय सफलता प्राप्त कर ली थी. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर बिल गेट्स थे, तो कंपनी के सफल होने का पूरा फायदा बिल गेट्स को मिलता गया. बिल गेट्स ने इस कंपनी से एक बड़ी राशी अपने नाम कर ली थी, जिस वजह से 1987 में पहली बार वे दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए थे. महज 11 साल के करियर में इतनी बड़ी उपलब्धि बिल गेट्स ने अपने नाम की.
  • 1989 में माइक्रोसॉफ्ट ने ‘माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस’ की शुरुवात की. यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक पैकेज की तरह था, जिसमें बहुत सारी एप्लीकेशन जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एवं एक्सेल एक साथ एक ही सिस्टम में चल सकती थी. साथ ही किसी भी माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट में चल सकती थी. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ने एक बहुत बड़ी सफलता प्राप्त की, जिसके बाद पर्सनल कंप्यूटर की दुनिया में माइक्रोसॉफ्ट के ओपरेटिंग सिस्टम का एकाधिकार हो गया था.
  • 1990 के दशक में जब इन्टरनेट पूरी दुनिया में एक मकड़ी के जाले की तरफ फ़ैल रहा था, तब बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट में ध्यान दे रहे थे, और उसके विकास के लिए तेजी से कार्य कर रहे थे, ताकि वे अपने उपभोक्ता को इन्टरनेट के द्वारा सॉफ्टवेयर का समाधान दे सकें. ‘विंडोस CE ओपरेटिंग सिस्टम प्लेटफार्म’ एवं ‘दी माइक्रोसॉफ्ट नेटवर्क’ उस समय के महान डेवलपमेंट में से एक थे. 
  • सन 2000 में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन वे चेयरमैन के रूप में अभी भी पदस्थ थे. उन्होंने अपने लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में एक नया पद ‘चीफ सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट’ बना दिया.
  • अगले कुछ सालों में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट में अपने काम दूसरों को देने लगे, और खुद वे परोपकारी कार्यों में अधिक समय बिताने लगे.
  • फ़रवरी 2014 में बिल ने चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया, और अब वे माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ‘सत्या नादेला’ के टेक्नोलॉजी एडवाइजर के रूप में कार्यरत है.

अन्य काम (Bill Gates other work)

  • सन 1999 में बिल गेट्स ने MIT कॉलेज को कंप्यूटर लैब बनाने के लिए 20 मिलियन डॉलर दान में दिए. कॉलेज वालों ने इसका नाम बिल गेट्स के सम्मान में ‘विलियम एच गेट्स बिल्डिंग’ रखा.
  • अपनी पत्नी के साथ मिलकर बिल ने सन 2000 में ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ का निर्माण करवाया. यह दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट फाउंडेशन में से एक है, जिसका उद्देश्य समाज में लोगों के स्वास्थ्य में वृद्धि और दुनिया भर में अत्यधिक गरीबी को कम करना है.
  • सन 2010 में बिल गेट्स ने एक बड़े इन्वेस्टर ‘वारेन बुफ्फेट’ और फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग के साथ मिल कर, एक अग्रीमेंट साइन किया, जिसके तहत वे अपनी कमाई का आधा हिस्सा दान में दिया करेंगें. 

बिल गेट्स को मिले अवार्ड्स (Bill Gates Awards)

  • सन 2002 में बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा को अच्छे सामाजिक काम करने के लिए ‘जेफ़र्सन अवार्ड’ दिया गया.
  • सन 2010 में गेट्स को माइक्रोसॉफ्ट में मिली उपलब्धि और उनके परोपकारी कार्य के लिए फ्रेंक्लिन इंस्टिट्यूट द्वारा ‘बोवेर अवार्ड’ दिया गया था.
  • गेट्स और उनकी पत्नी का एक फाउंडेशन भारत में भी है, जिसके द्वारा वे यहाँ के गरीबों के लिए कार्य करते है. इस महान कार्य के लिए बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा को सन 2010 में भारत सरकार द्वारा भारत के तीसरे बड़े सम्मान ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया था.
  • बिल गेट्स पर बहुत सी फिल्म, डॉक्यूमेंटरी, विडिओ क्लिप्स बन चुकी है. इन पर बहुत सी किताबें भी लिखी गई है, जिसे बिजनेस स्कूल में मुख्य रूप से पढ़ाया जाता है. दुनिया के सभी युवाओं के लिए बिल गेट्स एक बहुत बड़े प्रेरणास्रोत है.

बिल गेट्स का घर (Bill Gates’s House)

  • इसके पहले आपने सुना होगा की हमारे इण्डिया के मुकेश अम्बानी का घर सबसे बड़ा और महगा है और बहुत सारे कर्मचारी काम करते हैं। वैसे ही बल्कि इससे भी बड़ा अच्छा और महगा बिल गेट्स का घर हैं, तो चलिए इनके घर के बारे में जानते हैं।
  • बिल गेट्स का घर, जिसे Xanadu 2.0 कहा जाता है, ६६,००० वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें दुर्लभ पांडुलिपियों का एक संग्रह है, जिनमें से एक लियोनार्डो दा विंची द्वारा लिखा गया है, और इसकी कीमत अकेले $८ मिलियन है। Xanadu 2.0 को आधा मिलियन लकड़ी के लॉग का उपयोग करके बनाया गया था, और अगर आज बेचा जाता है, तो बिल गेट्स को $145 मिलियन से अधिक मिलेगा।
  • और बिल गेट्स के घर का डिज़ाइन ऐसा बना है की जब वे चाहें अपने पूरे घर का रंग बदल सकते हैं और इसके लिए उन्होंने १.५ मिलियन एक्स्ट्रा लगाया। इस आलीशान घर का निर्माण $63 मिलियन की लागत से किया गया था और इसे बनने में 7 साल लगे।
  • उनके घर में केवल 7 बेडरूम हैं। संपत्ति के विशाल क्षेत्र के बारे में यह थोड़ा अजीब लगता है, और बिल गेट्स के घर में 6 किचन और 24 बाथरूम हैं, जिनमें से 10 में बाथटब हैं। बिल गेट्स के घर में एक स्वागत कक्ष जिसमें 200 अतिथि बैठ सकते हैं, एक दीवार पर 22-फुट-वीडियो स्क्रीन लगी है। Bill Gates Biography in Hindi
  • इनके घर में ६० फुट लंबे पूल को घेरने के लिए ३,९०० वर्ग फुट के कुल क्षेत्रफल के साथ एक पूरी इमारत का निर्माण किया गया था। एक कांच की दीवार है जिसके नीचे तैर कर बाहर की छत पर पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा, तैरते समय अपने पसंदीदा संगीत को सुनने के लिए पानी के भीतर ध्वनि प्रणाली है।
  • बिल गेट्स के घर में मेहमान होना एक सपने जैसा अनुभव होता है। कमरों के अंदर की जलवायु और प्रकाश व्यवस्था की निगरानी एक हाई-टेक सेंसर सिस्टम द्वारा की जाती है। अतिथि को उनके आगमन पर एक पिन दिया जाता है जिससे वे सेंसर को नियंत्रित कर सकते हैं। Bill Gates Biography in Hindi
  • बिल गेट्स का घर पर्यावरण के अनुकूल है। यह पृथ्वी-आश्रय है, जिसका अर्थ है कि यह एक स्थिर इनडोर तापमान बनाए रखता है। इसके अलावा यहाँ बहुत सारे पेड़ लगाए जाते हैं।

बिल गेट्स के रोचक तथ्य (Bill Gates interesting facts in Hindi)

  • बिल गेट्स का बचपन का नाम “ट्रे” था।
  • गेट्स का शेड्यूल हर मिनट के हिसाब से तय किया जाता है, लेकिन फिर भी उन्हें हर साल 50 किताबें पढ़ने का समय मिल ही जाता है। यह प्रति सप्ताह लगभग एक किताब पढ़ते हैं।
  • बिल गेट्स केवल किताबे ही नहीं पढ़ते बल्कि उन्होंने कई किताबें भी लिख रखें हैं। किताबों के नाम मैंने ऊपर दे रखा है।
  • गेट्स ने 1973 में लेकसाइड स्कूल से नेशनल मेरिट स्कॉलर के रूप में स्नातक किया। हालाँकि, हाई स्कूल के बाद उनकी शिक्षा लंबे समय तक नहीं चली। गेट्स केवल दो साल बाद हार्वर्ड कॉलेज को छोड़ दिए।
  • बिल गेट्स ने एक धर्मार्थ जीवन को घोटाले से मुक्त किया है, लेकिन उन्होंने हमेशा नियमों का पालन नहीं किया है। 1975 में, 22 वर्षीय गेट्स को न्यू मैक्सिको में बिना लाइसेंस के तेज गति और वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 1997 में, उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया।
  • कुछ अरबपतियों के विपरीत, बिल गेट्स अक्सर 1997 तक लक्जरी और प्रसिद्ध फ्लाई कोच से बचते हैं, फिर उन्होंने अंततः अपना खुद का विमान खरीदा। Bill Gates Biography in Hindi
  • गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा के एक पास तीन बच्चे हैं: जेनिफर कैथरीन, रोरी जॉन और फोबे एडेल। जबकि उनके पिता की कुल संपत्ति $130 बिलियन से अधिक हो सकती है, गेट्स के बच्चों को केवल 10 मिलियन डॉलर ही विरासत में मिलेंगे। गेट्स कहते हैं।
  • गेट्स कथित तौर पर अपने व्यावहारिक रूप से न के बराबर खाली समय में ब्रिज, गोल्फ और टेनिस खेलने का भी आनंद लेते हैं। और वे अभी भी समय-समय पर कंप्यूटर टिक-टैक-टो के अजीब खेल के लिए समय निकालते हैं।
  • यंग गेट्स ने लेकसाइड स्कूल में मदद करने और खुद की मदद करने के लिए प्रोग्रामिंग के लिए अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल किया। जब स्कूल ने उन्हें छात्रों की कक्षा की समय सारिणी निर्धारित करने के लिए एक कार्यक्रम लिखने के लिए कहा, तो बिल गेट्स ने खुद को “दिलचस्प लड़कियों” की उच्च संख्या वाली कक्षाओं में रखने के लिए कोड को संशोधित किया। Bill Gates Biography in Hindi
  • बिल गेटस बचपन में ही अपने मित्रों आदि से कहा करते थे की वो अपनी 30 की उम्र तक मिलेनियर हो जायेंगे और वे ३१ की उम्र में मिलेनियर बन गए थे।
  • बिल गेट्स का पसंदीदा किताब का नाम “बिज़नेस एडवेंचर” है।
  • विद्यालय में पढ़ते समय ही प्रोग्रामिंग करके ४२००० डॉलर कमा लिए थे।

FAQ – Frequently Asked Questions about Bill Gates

Q. क्या आपको पता है बिल गेट्स का असली नाम क्या है?

Ans. विलियम हेनरी गेट्स III (William Henry Gates III)

Q. बिल गेट्स अभी कितने साल के हैं?

Ans. 67 years

Q. बिल गेट्स के कितने बच्चे है?

Ans. बिल गेट्स के तीन बच्चे हैं – जेनिफर कैथेराइन गेट्स (1996), रोरी जॉन गेट्स (1999) एवं फोएबे अदेले गेट्स (2002)

Q. बिल गेट्स का आईक्यू (IQ) कितना है?

Ans. 160 IQ – फोर्ब्स पत्रिका द्वारा बिल गेट्स दुनिया में विश्व अरबपति के रूप में लगातार नंबर 1 पर हैं। उनका आईक्यू टेस्ट स्कोर 160 आईक्यू है।

Q. बिल गेट्स का पसंदीदा भोजन क्या है?

Ans. बर्गर – आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि जब भोजन की बात आती है, तो बिल गेट्स आश्चर्यजनक रूप से मामूली हैं। वर्षों से बिल गेट्स एक बात के बारे में स्पष्ट हैं, उन्हें बर्गर बहुत पसंद है। चाहे वह चीज़बर्गर हो, हैमबर्गर, या यहां तक ​​​​कि एक शाकाहारी, नकली मांस बर्गर, गेट्स इसे खुशी से खाएंगे।

Q. बिल गेट्स अपना पैसा कैसे खर्च करते हैं?

Ans. गेट्स ने अपने धर्मार्थ कार्यों के लिए यात्रा पर पैसा खर्च किया है। उन्होंने 2016 में वैश्विक स्वास्थ्य और विकास और अमेरिकी शिक्षा से संबंधित कारणों के लिए 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का दान दिया। 2017 में, उन्होंने US$4.78 बिलियन का दान दिया, ज्यादातर गेट्स फाउंडेशन द्वारा संचालित परियोजनाओं के लिए करते हैं।

Q. बिल गेट्स किससे प्रेरित हैं?

Ans. रॉबर्ट्स, जिनकी बिल्ड-इट-ही-किट ने एक किफायती पैकेज में हजारों डॉलर मूल्य की कंप्यूटर क्षमता को केंद्रित किया, बिल गेट्स और उनके बचपन के दोस्त पॉल एलन को 1975 में Microsoft के साथ आने के लिए प्रेरित किया, जब उन्होंने लोकप्रिय में MITS Altair 8800 के बारे में एक लेख देखा।

Q. बिल गेट्स कौशल क्या हैं?

Ans. फोकस – कुछ जानना ज्ञान होने से बहुत अलग है। …

बड़ी तस्वीर – लक्ष्य निर्धारित करने के लिए गेट्स एक व्यावहारिक दृष्टिकोण भी अपनाते हैं। …

रचनात्मकता – आराम के क्षेत्र में रहने के बजाय, गेट्स ने खुद को और अपने लोगों को रचनात्मकता को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। देखभाल, शिक्षा, उत्साही आदि हैं।

Q. बिल गेट्स के पास कितनी कारे हैं?

Ans. ऐसा माना जाता है कि बिल गेट्स के पास छह कारे हैं। वह अपने पोर्श और अन्य महंगी हाई-एंड कारों के संग्रह पर अपने बहु-अरब डॉलर खर्च करते हैं, और वे अपनी इच्छानुसार कोई भी कार खरीद सकते हैं। 2020 में, उन्होंने Porsche Tay can खरीदने के बाद अपने Porsche कलेक्शन में इजाफा किया।

Q. बिल गेट्स का पसंदीदा रंग कौन सा है? 

Ans. काले रंग का उपयोग करने की उनकी प्रवृत्ति के बावजूद, बिल गेट्स का पसंदीदा रंग नहीं है। एक अल्पज्ञात तथ्य यह है कि गेट्स वास्तव में रंगहीन हैं। 2016 के एक साक्षात्कार में, XBLA के निर्माता ग्रेग कैनेसा ने बताया कि बिल ज़ूमा पर रंगहीन मोड के साथ आया क्योंकि वह रंग-अंधा है।


दोस्तों, मै आशा करती हूँ की आपको ”Bill Gates Biography In Hindi | बिल गेट्स की जीवनी” वाला Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।

अगर आपकी कोई प्रतिक्रियायें हों तो हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं। आप मुझे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है, जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए धन्यवाद, जय हिन्द।

यह भी पढ़ेंः Mountain Man Dashrath Manjhi Biography in Hindi – माउंटेन मैन दशरथ मांझी की जीवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!