Current Affairs

7 January 2021 Current Affairs | 7 January Current Affairs by NeedsEdu

7 January 2021 Current Affairs

Q.1- 6 जनवरी 2021 को किस राज्य की सरकार ने ‘किसान कल्याण मिशन योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश*
Important Point –

उत्तर प्रदेश राज्य में कृषि तथा कृषि आधारित गतिविधियों के विकास से किसानों की आय को दोगुना करने की मुहिम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘किसान कल्याण मिशन’ का शुभारंभ किया गया है.

Q.2- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अथिति के रूप में भारत आने वाले थे, इन्होंने अब अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है , इनका क्या नाम है ?
Ans. बोरिस जॉनसन*

Q.3- कौन सा देश 2023 तक ‘लकड़ी से बना पहला उपग्रह’ लॉन्च करेगा ?
Ans. जापान **
Important Point –

उपग्रह (Satellite) क्या होते है –
ऐसे पिण्ड जो गुरुत्वाकर्षण बल के प्रभाव में ग्रह (Planet) के चारों तरफ चक्कर लगाते रहते है या परिक्रमा करते रहते है उसे उपग्रह कहते है.
जापान की ‘सुमितोमो फॉरेस्ट्री कंपनी’ और ‘क्योटो यूनिवर्सिटी’ ने अंतरिक्ष में कचरे की समस्या से निपटने के लिए 2023 तक दुनिया का पहला लकड़ी से बना अंतरिक्ष उपग्रह लॉन्च करने की घोषणा की है.

Q.4- ‘The Linkedin BlackBook’ पुस्तक लांच हुई है इस पुस्तक को किसने लिखा है ?
Ans. श्रुति कौशिक*

Q.5- ‘एक्ससिलेंस इन लिटरेरी राइटिग कैटेगरी’ में ‘वूमेन इनस्पायर अवार्ड 2021’ पाने वाली हरियाणा की पहली महिला कौन बनी है ?
Ans. डॉ उमा कुमारी शाह **
Important Point –

‘डॉ उमा कुमारी शाह’ को साहित्य लेखन में विशिष्ट योगदान के लिए वूमेन इनस्पायर अवार्ड 2021से सम्मानित किया गया है.
चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर डा. उमा साह वूमेन इनस्पायर अवार्ड के अंतर्गत ‘एक्ससिलेंस इन लिटरेरी राइटिग कैटेगरी में अवार्ड पाने वाली हरियाणा की पहली महिला’ बन गयी है.

Q.6- कौन सा देश ‘दुनिया में सबसे बड़ी तैरती हुई सौर ऊर्जा परियोजना’ का निर्माण करेगा ?
Ans. भारत **
Important Point –

सौर ऊर्जा – ‘सौर ऊर्जा’ वह उर्जा है जो सीधे सूर्य से प्राप्त की जाती है और सौर ऊर्जा पुरी तरह से प्रदूषण रहित होगी जो की पर्यावरण के लिए उत्तम है.
भारत सरकार दुनिया में सबसे बड़ी तैरती हुई सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण करेगी. और इस परियोजना का निर्माण नर्मदा नदी पर ‘ओंकारेश्वर बांध’ में किया जायेगा, यह परियोजना 2022 से 2023 तक अपनी बिजली उत्पादन शुरू करेगी.
इस परियोजना की क्षमता ‘600 मेगावाट’ है.

Q.7- भारतीय सेना के ‘डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (DCOAS)’ कौन बने है ?
Ans. जनरल शांतनु दयाल **
Important Point –

लेफ्टिनेंट जनरल शांतनु दयाल ‘लेफ्टिनेंट जनरल S. S. हसबनी’ की जगह लेंगे.

Q.8- ‘यूनिसेफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, किस देश ने नए साल (1 जनवरी 2021) के दिन सबसे अधिक जन्म दर्ज किए है ? 17 जन्म दर्ज किए गए है ?
Ans. भारत **
Important Point –

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के अनुसार, दुनिया भर में नए साल के दिन 3,71,500 से अधिक बच्चे पैदा हुए है. और इस दौरान भारत में जन्म की संख्या लगभग 60,000 थी, भारत के बाद चीन, नाइजीरिया और पाकिस्तान का स्थान है.

Q.9- FSSAI ने जनवरी 2022 तक सभी तेल और वसा में ट्रांस फैट की मात्रा कितने प्रतिशत तक सीमित रखने का नियम बनाया है ?
Ans. 2% **
Important Point –

FSSAI ने खाद्य सुरक्षा और मानक विनियम, संशोधन के जरिए तेल और वसा में ट्रांस फैटी एसिड के इस्तेमाल की छूट की मात्रा को इसकी मौजूदा छूट की मात्रा 5% से कम कर वर्ष 2021 के लिए 3% और 2022 के लिए 2% तक सीमित कर दिया है.

Q.10- खतरनाक ‘एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) यानि H5N1 वायरस’ से कौन सा फ्लू हाल ही में भारत में फैला है ?
Ans. बर्ड फ्लू*
Important Point –

एवियन इन्फ्लूएंजा –
एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian influenza-AI) एक अत्यधिक संक्रामक बीमारी है जो खाद्य-उत्पादन करने वाले पक्षियों (मुर्गियों, टर्की, बटेर, गिनी फाउल, आदि) सहित पालतू पक्षियों और जंगली पक्षियों की कई प्रजातियों को प्रभावित करती है.
यह विषाणु जिसे इन्फ्लूएंजा ए (Influenza- A) या टाइप ए (Type- A) विषाणु कहते है, सामान्यतः पक्षियों में पाया जाता है, लेकिन कभी-कभी यह मानव सहित अन्य कई स्तनधारियों को भी संक्रमित कर सकता है, जब यह मानव को संक्रमित करता है तो इसे इन्फ्लूएंजा (श्लेष्मिक ज्वर) कहा जाता है.

Q.11- विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल में अंतर्देशीय जल परिवहन बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 10.5 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है, वर्तमान में विश्व बैंक के अध्यक्ष कौन है ?
Ans. डेविड मालपास *
Important Point –

विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अंतर्देशीय जल परिवहन अवसंरचना में सुधार करने के लिए भारत सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ 105 मिलियन डॉलर की परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं.

Q.12- ‘रामलिंगेश्वर पार्क’ का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?
Ans. उड़ीसा **
Important Point –

ओडिशा के मुख्यमंत्री ‘नवीन पटनायक’ ने ब्रह्मपुर में रामलिंगेश्वर पार्क का उद्घाटन किया है.

Q.13- खिलौनों के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए ‘टॉयकाथॉन -2021 (Toycathon-2021) पोर्टल’ को किसने लॉन्च किया है ?
Ans. रमेश पोखरियाल निशंक, स्मृति ईरानी
Important Point –

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास एवं कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने संयुक्त रूप से टॉयकाथॉन-2021 और टॉयकाथॉन पोर्टल का शुभारंभ किया है.
भारत को ग्लोबल टॉय मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करने के लिए टॉयकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है.
टॉयकाथॉन भारतीय मूल्य प्रणाली पर आधारित अभिनव खिलौनों की अवधारणा विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा जो बच्चों के बीच सकारात्मक व्यवहार और अच्छे मूल्य को विकसित करेगा.

Q.14- ‘पहला खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल’ कहाँ लॉन्च किया गया है ?
Ans. शिलोंग **
Important Point –

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में शिलोंग में ‘असम राइफल्स पब्लिक स्कूल’ को ‘खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल’ के रूप में लॉन्च किया है.
खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल का मुख्य उद्देश्य ‘शिक्षा के साथ खेल को एकीकृत’ करना है.
शिलोंग ‘मेघालय’ राज्य में है.

Q.15- ‘इंस्टाग्राम पर 25 करोड़ से ज्यादा फ़ॉलोअर्स’ वाले दुनिया के पहले व्यक्ति कौन बने है ?
Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो **
Important Point –

पुर्तगाल के चैंपियन फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 25 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
और क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के पहले शख्स हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 25 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!