Current Affairs

6 January 2021 Current Affairs | 6 January Current Affairs by NeedsEdu

6 January 2021 Current Affairs

Q.1- ‘अखिल भारतीय शतरंज संघ (AICF)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. संजय कपूर **
Important Point –

संजय कपूर ‘P.R वेंकेटराम’ की जगह लेंगे.
AICF – All India Chess Federation

Q.2- ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंटिस्ट पुरस्कार 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. डॉ. अमित केसरवानी **
Important Point –

डॉ. अमित केसरवानी को यह अवार्ड ‘कृषि विज्ञान’ में उनके उल्लेखनीय योगदान, पब्लिकेशंस और छात्रों के कॅरिअर संबंधी मार्गदर्शन के लिए सोशल मीडिया पर बनाए गए पेज ‘एग्रीएमेटर्स’ के लिए दिया गया है.

Q.3- ‘देश का पहला बुद्धिस्ट थीम पार्क’ किस शहर में बनाया गया है ?
Ans. सांची **
Important Point –

बौद्ध स्तूपों के लिए विख्यात सांची में केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत जम्बू द्वीप बुद्धिस्ट थीम पार्क का निर्माण पूरा हो चुका है.
सांची मध्य प्रदेश में है.

Q.4- ‘चक्रवात यासा’ ने सबसे ज्यादा किस देश को प्रभावित किया है ?
Ans. फिजी **
Important Point –

चक्रवात क्या होता है-
‘चक्रवात’ का शाब्दिक अर्थ है- एक गोल घेरे में घूमती हुई हवा. चक्रवात को एक प्रकार से घूमती हुई हवाओं का स्तम्भ भी कहा जा सकता है.
चक्रवात मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं – शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात तथा उष्ण कटिबंधीय चक्रवात.

Q.5- कौन सा देश गर्भपात को ‘14वें सप्ताह तक वैध बनाने वाला सबसे बड़ा लैटिन अमेरिकी’ देश बन गया है ?
Ans. अर्जेंटीना **
Important Point –

अर्जेंटीना में इस कानून से पहले सिर्फ मां (Mother) की जान को ख़तरा होने की स्थिति में ही गर्भपात की अनुमति थी, लेकिन अब इस नए कानून (Law) से पारित होने से महिलाएं अब गर्भावस्था के 14 वें सप्ताह तक अपनी इच्छा से गर्भपात करा सकेंगी.
और ऐसा करने वाला अर्जेंटीना पहला लैटिन (Latin) अमेरिकी देश बन गया है.

Q.6- सिंगापुर की ओर से ‘उत्कृष्ट मैडम 2020’ पुरस्कार पाने वाली एकमात्र भारतीय कौन बनी है ?
Ans. श्वेता झा **
Important Point –

श्वेता झा को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सिंगापुर डिवीजन की ओर से उत्कृष्ट मैडम 2020 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.  सिंगापुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल वो एक मात्र भारतीय थी, जिन्होंने चीन, हांगकांग व सिंगापुर की 31 सेमीफाइनलिस्ट व 21 फाइनलिस्ट को पीछे छोड़कर यह पुरस्कार प्राप्त किया है.

Q.7- किस केंद्रशासित प्रदेश ने किसानों की आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत करने के लिए ‘NAFED’ के साथ समझौता किया है ?
Ans. जम्मू कश्मीर **
Important Point –

इस समझौते का उद्देश्य किसानों की आय तीन से चार गुना करने का लक्ष्‍य रखा गया है, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत बनाया जा सके.
NAFED –
National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Ltd

Q.8- भारतीय सेना में ‘ह्यूमन राइट्स सेल (Human Right Cell) के पहले प्रमुख’ के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
Ans. गौतम चौहान **
Important Point –

भारतीय सेना (Indian Army) ने ‘पारदर्शिता और ईमानदारी’ बनाए रखने के लिए एक मानवाधिकार सेल का गठन किया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से मिली मंजूरी के बाद अब इस सेल के चीफ के रूप में मेजर जनरल गौतम चौहान को नियुक्त किया गया है.

Q.9- कौन सी भारतीय ऑटो कंपनी ‘दुनिया की मोस्ट वैल्युएबल टू-व्हीलर कंपनी’ बन गयी है ?
Ans. बजाज ऑटो **
Important Point –

भारतीय बहुराष्ट्रीय दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी, बजाज ऑटो 01 जनवरी, 2021 को बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रु क्रॉस करने के बाद दुनिया की मोस्ट वैल्युएबल टू-व्हीलर कंपनी बन गई है.

Q.10- किसने ‘नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021’ का उद्घाटन वर्चुअली किया है ?
Ans. नरेन्द्र मोदी **
Important Point –

नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 का आयोजन वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (CSIR-NPL) द्वारा किया जा रहा है.
राष्ट्रीय मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 का विषय – ‘राष्ट्र के समावेशी विकास के लिए मेट्रोलॉजी’ है.

Q.11- ‘ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. आशीष पेठे **
Important Point –

‘जेम एंड ज्वैलरी उद्योग’ की राष्ट्रीय शीर्ष संस्था, ‘ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC)’ ने दो साल की अवधि के लिए ‘आशीष पेठे’ को अध्यक्ष और ‘सईंम मेहरा को उपाध्यक्ष’ नियुक्त किया है.

Q.12- टाटा कंपनी ने किसे हरित क्रांति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘गो ग्रीन अवार्ड’ से सम्मानित किया है ?
Ans. नंद लाल अग्रवाल **
Important Point –

टाटा कंपनी ने हरित क्रांति क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए श्री राम सेल्स के निदेशक नंद लाल अग्रवाल को गो ग्रीन अवार्ड से सम्मानित किया है.
नंद लाल अग्रवाल ने पांच हजार ग्राहकों को एक-एक पौधे दिए, और प्रत्येक घर में जल संचयन के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग का सिस्टम लगवाया है.
और सोलर लाइट के लिए ग्राहकों को प्रेरित किया जिसके उपलक्ष्य में उनको यह पुरस्कार दिया गया है.

Q.13- ‘ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स 2021’ में सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में मुकेश अंबानी कौन से स्थान पर रहे है ?
Ans. 12वें **
Important Point –

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स 2021 में टॉप 3 व्यक्ति के नाम –
1) जेफ बेजोस – (अमेज़ॅन के मालिक)
2) एलन मस्क – (SpaceX और टेस्ला के मालिक)
3) बिल गेट्स – (माइक्रोसॉफ्ट के मालिक)
मुकेश अंबानी – ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स 2021 के अनुसार 12 वें स्थान पर आ गए है, और यह रिलाइन्स इंडस्ट्रीज के मालिक है.

Q.14- ADB ने भारत के किस शहर में ‘बिजली वितरण प्रणाली को अपडेट’ करने के लिए ‘100 मिलियन डॉलर’ के ऋण को दी मंजूरी है ?
Ans. बेंगलुरु **
Important Point –

एशियाई विकास बैंक ने बेंगलुरु शहर में बिजली वितरण प्रणाली को आधुनिक बनाने और अपडेट करने के लिए 100 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान करने की मंजूरी दे दी है.
बेंगलुरु कर्नाटक राज्य में है.

Q.15- ‘Bleeding India : Four Aggressors Thousand Cuts’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. बिनय कुमार सिंह **

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!