Current Affairs

5 January 2021 Current Affairs | 5 January Current Affairs by NeedsEdu

5 January 2021 Current Affairs

Q.1- ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय’ के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. पंकज मित्थल **

Q.2- ‘51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI)’ की शुरुआत किस राज्य में की जाएगी ?
Ans. गोवा **
Important Point –

51 वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 16 जनवरी से आरंभ होगा, जिसमें थॉमस विन्टरबर्ग की फिल्म ‘अदर राउंड’ का भारतीय प्रीमियर होगा.
गोवा में 16 से 24 जनवरी के दौरान 51 वें IFFI का आयोजन किया जा रहा है.
IFFI –
International Film Festival of India

Q.3- ‘नई जीवन शांति योजना’ को किसने शुरू किया है ?
Ans. LIC **
Important Point –

नई जीवन शांति योजना के तहत पेंशन की सुविधा को उपलब्ध कराया जाएगा. इस पॉलिसी में निवेश कर कोई भी व्यक्ति जीवन भर अपने लिए मासिक पेंशन की व्यवस्था कर सकता है.

यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है. इस पॉलिसी (Scheme) में ग्राहक दो विकल्प चुन सकता हैं. पहला है इमीडिएट एन्युटी और दूसरा है डेफ्फर्ड एन्युटी.
इमीडिएट एन्युटी के विकल्प में निवेशक को पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन की सुविधा मिलने लगती है.
और डेफ्फर्ड एन्युटी स्कीम के तहत पॉलिसी लेने के कुछ सालों के बाद पेंशन की सुविधा दी जाती है.

Q.4- भारतीय रेलवे ने दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन ‘लाइफलाइन एक्सप्रेस’ बनाकर इतिहास रच दिया है, वर्तमान में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष कौन है ?
Ans. सुनीत शर्मा **
Important Point –

भारतीय रेलवे ने दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन को बनाकर इतिहास रच दिया है, और इस हॉस्पिटल ट्रेन को द लाइफलाइन एक्सप्रेस (The Lifeline Express) नाम दिया गया है. इस हॉस्पिटल ट्रेन को विशेष रूप से दूर-दराज और दुर्गम इलाकों में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया है. और यह सुविधा मरीजों के लिए बिल्कुल फ्री है.

Q.5- ‘विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 4 जनवरी **
Important Point –

4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस ‘लुईस ब्रेल’ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
ब्रेल के आविष्कारक, लुईस ब्रेल का जन्म 4 जनवरी 1809 में फ्रांस में हुआ था.
ब्रेल एक ऐसी भाषा है जिसका उपयोग नेत्रहीन लोग पढ़ने और लिखने के लिए करते हैं, दुनिया भर में, लुइस ब्रेल ने पढ़ने और लिखने में कई लोगों का समर्थन किया था.
विश्व ब्रेल दिवस का उद्देश्य दृष्टि-बाधित लोगों के अधिकार उन्हें प्रदान करना तथा ब्रेल लिपि को बढ़ावा देना है.
इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र (UN) ने की थी.

Q.6- भारतीय नौसेना ने किसके साथ मिलकर ‘लेजर डेजलर्स तकनीक’ की प्रारंभिक आपूर्ति के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. BEL **
Important Point –

भारतीय नौसेना ने BEL के साथ मिलकर लेजर डेजलर्स तकनीक के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.
लेजर डेज़लर तकनीक को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है.
Laser Dazzler –
इसका का उपयोग दिन और रात दोनों के दौरान सुरक्षित क्षेत्रों में प्रवेश करने या आने वाले संदिग्ध वाहनों/नावों/हवाई जहाजों/समुद्री डाकुओं आदि को चेताने और रोकने के लिए एक गैर-घातक प्रणाली के तौर पर किया जाता है.

Q.7- दिल्ली के कला, संस्कृति और भाषा विभाग ने तमिलनाडु की भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तमिल अकादमी की स्थापना की है, वर्तमान में दिल्ली के कला, संस्कृति और भाषा मंत्री का क्या नाम हैं ?
Ans. मनीष सिसोदिया **
Important Point –

दिल्ली में तमिलनाडु के लोगों की एक बड़ी आबादी रहती है, इसलिए दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा विभाग ने दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तमिल अकादमी की स्थापना की है.

Q.8- ‘Keep Sharp : Build a Better Brain at any age’ पुस्कत लांच हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. संजय गुप्ता*

Q.9- GRSE ने भारतीय नौसेना को 8वां लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी शिप सौंपा है, GRSE का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans. कोलकाता*
Important Point –

कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (LCU) MK IV श्रेणी के पोत ‘IN LCU L-58’ (Yard 2099) भारतीय नौसेना को सौंप दिया है.

Q.10- ‘वैश्विक परिवार दिवस (Global Family Day)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 1 जनवरी **
Important Point –

ग्लोबल फैमिली डे एक वार्षिक अवलोकन है जिसका उद्देश्य इस विचार को बढ़ावा देना है कि पृथ्वी एक वैश्विक परिवार है और हमें शांति से रहना चाहिए.
हमें अपने परिवार के सदस्य के रूप में सभी के लिए प्यार और देखभाल करनी चाहिए.

Q.11- मद्रास उच्च न्यायालय के नए मुख्यन्यायधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. जस्टिस संजीव बनर्जी **
Important Point –

मद्रास हाईकोर्ट तमिलनाडु राज्य का उच्च न्यायालय है.

Q.12- कौन सा देश IUCN समर्थित एशिया प्रोटेक्टेड एरियाज पार्टनरशिप (APAP) का सह-अध्यक्ष चुना गया है ?
Ans. भारत **
Important Point –

भारत को नवंबर 2023 तक तीन वर्षों की अवधि के लिए IUCN समर्थित एशिया संरक्षित क्षेत्रीय भागीदारी (APAP) का संयुक्त-अध्यक्ष चुना गया है.
भारत दक्षिण कोरिया का स्थान लेगा, जिसने पिछले 3 वर्षों से नवंबर 2020 तक पद संभाला है.
और APAP के सह-अध्यक्ष के रूप में भारत अपने संरक्षित क्षेत्रों के प्रबंधन

Q.13- लेनदेन को ट्रैक करने के लिए डिजिटल भुगतान सूचकांक को किसने लॉन्च किया है ?
Ans. RBI **
Important Point –

भारतीय रिज़र्व बैंक ने देश भर में डिजिटल/इलेक्ट्रॉनिक भुगतान का डिजिटलीकरण के विस्तार का पता लगाने के लिए एक समग्र डिजिटल भुगतान सूचकांक (Digital Payments Index) का लॉन्च किया है.

Q.14- किस राज्य की 21 वर्षीय रेशमा मरियम रॉय भारत की सबसे युवा पंचायत अध्यक्ष बन गयी है ?
Ans. केरल **

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!