Current Affairs

4 January 2021 Current Affairs | 4 January Current Affairs by NeedsEdu

4 January 2021 Current Affairs

Q.1- ब्रिटेन में फैलने वाले ‘कोरोना वायरस के नए स्ट्रोन’ को अलग करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बन गया है ?
Ans. भारत**
Important Point –

कोरोना वायरस COVID-19 –
कोरोना वायरस की शुरुवात चीन के वुहान शहर से हुई है
वुहान से फैले कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी को COVID-19 नाम दिया गया है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ब्रिटेन में सामने आये कोरोना वायरस के नये प्रकार (स्ट्रेन) का भारत ने सफलतापूर्वक ‘कल्चर’ किया है. और ‘कल्चर’ एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत कोशिकाओं को नियंत्रित परिस्थितियों के तहत उगाया जाता है और आमतौर पर उनके प्राकृतिक वातावरण के बाहर ऐसा किया जाता है.

Q.2- दादासाहेब फाल्के पुरस्कार (दक्षिण) 2020 से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. धनुष **
Important Point –

प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार हर साल इंडस्ट्री की बेहतरीन प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाता है.
और इस पुरस्कार में दक्षिण भारत के चार फिल्म इंडस्ट्री शामिल हैं, जिनमें तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ शामिल हैं.
धनुष को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘असुरन’ के लिए बेस्ट ऐक्टर के तौर पर दिया गया है.

Q.3- किस राज्य की सरकार ने ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश **
Important Point –

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों, और मजदूरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी.

Q.4- शेयर मार्केट नियामक SEBI ने शेयर की हेराफेरी के मामले में रिलायंस पर 40 करोड़ का जुर्माना लगाया है, वर्तमान में SEBI के अध्यक्ष कौन है ?
Ans. अजय त्यागी **
Important Point –

यह मामला नवंबर 2007 का है, जो रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड यानी RPL के शेयरों की फ्यूचर एंड ऑप्शन सेक्शन में ट्रेडिंग से जुड़ा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी RIL ने मार्च 2007 में RPL में 4.1 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया था हालांकि, बाद में 2009 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस सब्सिडियरी कंपनी का रिलायंस इंडस्ट्रीज में ही विलय हो गया था.

Q.5- कपिलो पंचायत को उत्कृष्ट कार्यो के लिए ‘नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा, यह पंचायत किस राज्य में स्थित है ?
Ans. झारखंड**
Important Point –

कपिलो पंचायत को उत्कृष्ट कार्यो के लिए ‘नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार’ के लिए पुन: चयन किया गया है.
यह राष्ट्रीय अवार्ड पंचायती राज दिवस के अवसर पर भारत सरकार की ओर से सम्मान समारोह आयोजित कर 24 अप्रैल 2021 को दिया जाएगा.
कपिलो को तीन साल से मिल रहा यह अवार्ड : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कपिलो पंचायत को इसके पूर्व भी तीन बार राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है, इस बार पंचायत को चौथा अवार्ड मिलने जा रहा है.

Q.6- किस राज्य की सरकार ने ‘सिख गुरुओं के इतिहास’ को पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की है ?
Ans.उत्तरप्रदेश*
Important Point –

सिख धर्म
सिख धर्म की स्थापना गुरु नानक देव जी ने की थी.
इनका जन्म स्थल पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब है.
सिख धर्म में दस गुरु रहें है –
पहले गुरु – गुरु नानक देव जी (1469-1539)
दूसरे गुरु – गुरु अंगद (1539-1552)
तीसरे गुरु – गुरु अमर दास (1552-1574)
चौथे गुरु – गुरु राम दास (1574-1581)
पाँचवें गुरु – गुरु अर्जुन देव (1581-1606)
छठे गुरु – गुरु हरगोबिंद (1606-1644)
सातवें गुरु – गुरु हर राय (1644-1661)
आठवें गुरु – गुरु हरकिशन (1661-1664)
नवें गुरु – गुरु तेग बहादुर (1665-1675)
दसवें गुरु – गुरु गोबिंद सिंह (1675-1708)

Q.7- भारत में कोविड 19 वैक्सीन ‘कोवैक्सीन और कोविशील्ड’ के आपात इस्तेमाल को DCGI ने मंजुरी दी है, वर्तमान में DCGI के अध्यक्ष कौन है ?
Ans. वेणुगोपाल सोमाणी**

Q.8- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत ‘सर्वश्रेष्ठ निर्माण पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. अब्दुल लतीफ गनई **
Important Point –

अब्दुल लतीफ गनई जम्मू-कश्मीर के डोडा के रहने वाले है.

Q.9- The Gopi Diaries: Coming Home पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. सुधा मूर्ति **

Q.10- उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. राघवेंद्र सिंह चौहान **

Q.11- सिलेंडर बुकिंग के लिए ‘मिस्ड कॉल सुविधा’ किसके द्वारा शुरू की गई है ?
Ans. धर्मेंद्र प्रधान **
Important Point –

इंडेन के ग्राहकों को अब सिलेंडर बुक करने के लिए फोन नंबर 8454955555 पर मिस्ड कॉल देना होगा.
और अभी तक ग्राहकों को सिलेंडर बुक करने के लिए IVRS सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ता था. जिसके लिए उन्हें कंपनी के फोन नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना पड़ता है. इसके लिए कॉल का चार्ज लगता है. साथ ही इसमें वक्त भी लगता है.
तो मिस्ड कॉल से सुविधा के तहत रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग एक मिस्ड कॉल करने पर उपलब्ध कराई जाएगी.
धर्मेन्द्र प्रधान हमारे देश के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और इस्पात मंत्री है.

Q.12- किस देश की सरकार ने अपने राष्ट्र गान की पंक्ति में बदलाव किया है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया **
Important Point –

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने हाल ही में अपने राष्ट्र गान “Advance Australia Fair” में कुछ बदलावों की घोषणा की है.
ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान की दूसरी पंक्ति For we are young and free’ को बदलकर ‘For we are one and free’ कर दिया गया है.

Q.13- 3 जनवरी 2021 को समाज सुधारक एवं भारत की प्रथम महिला शिक्षिका ‘श्रीमती सावित्री बाई फुले’ की कौन सी जयंती मनाई गई है ?
Ans. 190वीं **
Important Point –

श्रीमती सावित्री बाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 में हुआ था.

Q.14- किसने ने हिमाचल प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 10 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
Ans. ADB **
Important Point –

इस समझौते का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में बागवानी उत्पादन और कृषि घरेलू आय का विस्तार करना है.

Q.15- किस राज्य ने डिजिटल गवर्नेंस में उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक जीता है ?
Ans. तमिलनाडु*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!