Current Affairs

2 January 2021 Current Affairs | 2 January Current Affairs by NeedsEdu

2 January 2021 Current Affairs

Q.1. ‘आंध्र प्रदेश के नए मुख्य सचिव (Chief Secretary)’ कौन बने है ?
Ans. आदित्य नाथ दास

Q.2. रामेश्वरम हिन्दी पत्रकारिता पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. रवीश रंजन शुक्ला
Important Point:

NDTV इंडिया के वरिष्ठ संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला को रामेश्वरम हिन्दी पत्रकारिता पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है.

Q.3. ‘34वें PRAGATI’ वार्ता की अध्यक्षता किसने की है ?
Ans. नरेंद्र मोदी
Important Point:

PRAGATI – Pro-active governance and timely implementation. PRAGATI एक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी आधारित प्लेटफॉर्म है, और इस प्लेटफॉर्म के तहत आम आदमी की शिकायतों का समाधान किया जाता है.
और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2020 को 34वें PRAGATI वार्ता की अध्यक्षता की है.

Q.4. ‘भारतीय रेलवे बोर्ड’ के नए चेयरमैन और CEO कौन बने है ?
Ans. सुनीत शर्मा
Important Point:

सुनीत शर्मा विनोद कुमार यादव की जगह लेंगे.

Q.5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के बीच ‘बाहरी अंतरिक्ष संधि’ के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है ?
Ans. भूटान
Important Point:

बाहरी अंतरिक्ष संधि क्या है – (Outer Space Treaty)
बाहरी अंतरिक्ष संधि के आधार पर देशों के बीच बाहरी अन्तरिक्ष का उपयोग तय किया जाता है.
इस समझौते के तहत दोनों देशों के अंतरिक्ष विज्ञान, नेविगेशन, ग्रहों की खोज, अंतरिक्ष प्रणाली के उपयोग, स्पेसक्राफ्ट और ग्राउंड सिस्टम जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना है.

Q.6. NASA का स्पेसक्राफ्ट ‘Cygnus’ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से 6 जनवरी को प्रस्थान करेगा, इस स्पेसक्राफ्ट का नाम किस अंतरिक्ष यात्री की याद में रखा गया है ?
Ans. कल्पना चावला
Important Point:

कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला थी और कोलंबिया अन्तरिक्ष यान आपदा में मारे गए सात यात्री दल सदस्यों में से एक थीं.

Q.7. ‘CISF’ के नए महानिदेशक (DG) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. सुबोध कुमार जायसवाल

Q.8. ‘झोंग शानशान’ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, यह किस देश के है ?
Ans. चीन
Important Point:

झोंग शानशान का चीन में बोतल बंद पानी का बहुत बड़ा कोरोबार है. मुकेश अंबानी को पछाड़कर चीन के वाटर किंग कहे जाने वाले कारोबारी झोंग शानशान एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
Bloomberg Billionaires Index के अनुसार झोंग शानशान की संपत्ति में इस साल भारी इजाफा हुआ है. उनकी संपत्ति 70.9 बिलियन डॉलर से बढ़कर 77.8 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है, इसी के साथ वह दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

Q.9. ‘भारत का पहला एथेनॉल प्लांट’ कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
Ans. छत्तीसगढ़ 
Important Point:

छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत राज्य में स्थापित होने वाले देश के पहले इथेनॉल संयंत्र के लिए एक अनुबंध निष्पादन (MOU) पर हस्ताक्षर किए है.

Q.10. ‘उड़ीसा के नए मुख्य सचिव (Chief Secretary)’ कौन बने है ?
Ans. सुरेश चंद्र महापात्रा **

Q.11. ‘NCC के नए महानिदेशक (DG)’ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. तरुण कुमार 
Important Point:

लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार को नेशनल कैडेट कोर यानी NCC के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है और वे नेशनल कैडेट कोर के 33 वें DG बने हैं.

Q.12. स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी डगमारा बास्कोवा को मैच फिक्सिंग मामले में कितने साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है
Ans. 12

Q.13. 14 वर्ष के शतरंज खिलाड़ी लियोन मेंडोंका इटली में अपना तीसरा और आखिरी नॉर्म हासिल करने के बाद भारत के 67वें ग्रैंडमास्टर बन गए है यह किस राज्य के है ?
Ans. गोवा
Important Point:

गोवा के 14 वर्ष के शतरंज खिलाड़ी लियोन मेंडोंका इटली में तीसरा और आखिरी नॉर्म हासिल करने के बाद भारत के 67वें ग्रैंडमास्टर बन गए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!