Current Affairs

1 January 2021 Current Affairs | 1 January Current Affairs by NeedsEdu

1 January 2021 Current Affairs

Q.1. भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और सुधारों के लिए किसे ‘इंजीनियर अवार्ड 2020’ से सम्मानित किया गया है ?
Ans. विनोद कुमार यादव
Important Point:

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और CEO विनोद कुमार यादव को वर्ष 2020 के लिए ‘प्रतिष्ठित इंजीनियर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है.  विनोद कुमार यादव को यह पुरस्कार इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) द्वारा भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और सुधारों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है.

Q.2. ‘झांसी रेलवे स्टेशन’ का नया नाम क्या रखा जाएगा ?
Ans. वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई 
Important Point:

झांसी रेलवे स्टेशन भारतीय रेल का एक रेलवे स्टेशन है. और यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश में स्थित है.

Q.3. किस राज्य की सरकार ने ‘घाट पेयजल योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. उत्तराखंड 
Important Point:

इस योजना को मुख्य रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुरू किया गया है. और घाट पेयजल योजना का उद्देश्य लोगो को घर तक स्वच्छ और साफ पानी उपलब्ध कराना है. और जिन लोगो को पानी की समस्या से दूर तक पानी लेने जाना पड़ता था अब उन्हें सरकार घर तक पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराएगी.
नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान, गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान, फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान, राजाजी राष्ट्रीय उद्यान, गोविंद पशु बिहार राष्ट्रीय उद्यान यह सभी उत्तराखंड के प्रमुख नेशनल पार्क है.

Q.4. उत्तर पूर्व और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के कार्यन्वयन में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य चुना गया है ?
Ans. त्रिपुरा

Q.5. हेल्थकेयर ब्रांड वॉलिनी (Volini) के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
Ans. शिखा मल्होत्रा
Important Point:
शिखा मल्होत्रा भारतीय अभिनेत्री है.

Q.6. ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA)’ के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. डॉ जयलाल

Q.7. किस संस्थान के विद्यार्थी ने विश्व के सबसे हल्के फेम्टो सैटेलाइट (FEMTO Satellite) ‘कलामसैट’ का निर्माण किया है ?
Ans. सास्त्रा यूनिवर्सिटी 
Important Point: 

उपग्रह (Satellite) क्या होते है –
ऐसे पिण्ड जो गुरुत्वाकर्षण बल के प्रभाव में ग्रह (Planet) के चारों तरफ चक्कर लगाते रहते है या परिक्रमा करते रहते है उसे उपग्रह कहते है.
भारतीय संचार उपग्रह ‘कलामसैट’ (Kalamsat) तमिलनाडु के छात्र रियासदीन सम्सुद्दीन द्वारा बनाया गया एक फेम्टो उपग्रह है.
और यह उपग्रह एक स्मार्टफोन की तुलना में हल्का है और प्रबलित कार्बन फाइबर बहुलक (Reinforced Carbon Fibre Polymer) से बना है.

Q.8. किस लघु फ़िल्म को ‘7वें आर्ट इंडिपेंडेट इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल’ में सर्वश्रेष्ठ लघु फ़िल्म का खिताब दिया गया है ?
Ans. पूनम

Q.9. विदेश राज्य मंत्री ने ‘ग्लोबल प्रवासी रिश्ता नाम से पोर्टल और मोबाइल एप्प’ को लॉन्च किया है वर्तमान में विदेश राज्य मंत्री कौन है ?
Ans. वी. मुरलीधरन
Important Point:

भारत सरकार ने ग्लोबल प्रवासी रिश्ता पोर्टल और मोबाइल एप्प को लॉन्च किया है, इस एप्लीकेशन का उद्देश्य दुनिया भर में फैले भारतीय प्रवासी समुदाय को जोड़ना है. और इस एप्प को विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने लांच किया है.

Q.10. DRDO ने भारतीय नौसेना के साथ मिलकर ‘SAHAYAK-NG’ का सफल परीक्षण किया है, यह ‘SAHAYAK-NG’ क्या है ?
Ans. एयर ड्रॉप कंटेनर
Important Point:

DRDO ने भारतीय नौसेना के साथ मिलकर गोवा तट से कुछ दूर समुद्र में IL 38SD एयरक्राफ्ट से भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित एयर कंटेनर ‘SAHAYAK-NG’ का सफल उड़ान परीक्षण पूरा किया है.
SAHAYAK-NG कंटेनर में सामान को रखकर एयरक्राफ्ट या हेलिकॉप्टर की सहायता से किसी भी स्थान पर गिराया जा सकता है.
जिससे सामान की डिलीवरी के लिए एयरक्राफ्ट या हेलिकॉप्टर को लैंड करने की आवश्यकता नही पड़ती है.

Q.11. ‘हबीबगंज रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?
Ans. अटल जंक्शन
Important Point:

हबीबगंज रेलवे स्टेशन भारतीय रेल का एक रेलवे स्टेशन है. यह रेलवे स्टेशन भोपाल शहर (मध्य प्रदेश) में स्थित है.

Q.12. भारत का पहला टेस्टेड TiHAN सिस्टम को किसने लॉन्च किया है ?
Ans. रमेश पोखरियाल निशंक
Important Point:

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने IIT हैदराबाद में भारत के ऑटोनोमस नेविगेशन सिस्टम (स्थलीय और हवाई) के लिए भारत के पहले टेस्टेड “तिहान- IIT हैदराबाद” की नींव रखी गई है.
IIT हैदराबाद में मानव रहित वायुयानों तथा दूरस्थ नियंत्रित वाहनों के लिए ऑटोनोमस नेविगेशन सिस्टम पर आधारित प्रौद्योगिकी नवाचार केन्द्र को ‘तिहान फाउंडेशन’ के रूप में जाना जाता है.

Q.13. Elements of Quantitative Genetics: A Conceptual Approach पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?
Ans. डॉ स्तुति शर्मा 

Q.14. मेलबर्न में शतक के लिए किस भारतीय क्रिकेटर को ‘जॉनी मुलाग’ मेडल 2020 से सम्मानित किया गया है ?
Ans. अजिंक्या रहाणे 
Important Point:

अजिंक्या रहाणे जॉनी मुलाग’ पदक जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने हैं.

Q.15. BSF के IG (Inspector General) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. सुनील कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!