Current Affairs

Daily Current Affairs December 2020 – डेली करेंट अफेयर्स दिसम्बर 2020

Daily Current Affairs December 2020 – डेली करेंट अफेयर्स दिसम्बर 2020

21 दिसम्बर 2020

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस देश के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे? – वियतनाम (गुयेन जुआन फुक)
  • खेल मंत्रालय ने किन खेलों को इंडिया यूथ गेम्स 2021 में शामिल करने की घोषणा की है? – गतका, कलरीपायट्टु, थांग-ता और मल्लखम्भ
  • तमिलनाडु के तेज गेंदबाज व दिल्ली एवं चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके किस खिलाड़ी ने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है? – यो महेश
  • नेपाल की राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने किसकी सिफारिश पर संसद भंग करने का फैसला किया है? – प्रधानमंत्री केपी ओली
  • जर्मनी के कोलोन में आयोजित कोलोन विश्वकप में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते तीन गोल्ड मेडल समेत कितने मेडल अपने नाम किये हैं? – 9 पदक
  • किस निगरानी पोत को भारतीय तकरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है? – सुजीत
  • फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड में किन वेब सीरीज को बेस्ट सीरीज का अवार्ड प्रदान किया गया है? – पाताल लोक
  • कुवैत के प्रमुख सुधारक व पूर्व डिप्टी पीएम का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था? – शेख नासेर
  • 20 दिसंबर को किस दिवस के रूप में मनाया गया है? – अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस

19 दिसम्बर 2020

  • ब्लूमबर्ग के मुताबिक कौन विश्व के सबसे अमीर बैंकर बन गए हैं? – उदय कोटक
  • नेपाल क्रिकेट टीम ने किसको अपना हेड कोच नियुक्त किया है? – डेव व्हाटमोर
  • अमेरिकी स्पेस फोर्स ने अपने जवानों को क्या नया नाम दिया है? – गार्जियंस
  • आरबीआई ने पीएमसी बैंक पर नियामकीय प्रतिबन्ध कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है? – 31 मार्च 2021
  • 11 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 77.8 करोड़ डॉलर घटकर कितना हो गया है? – 578.56 अरब डॉलर 
  • भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा को फिलिस्तीन समेत क्षेत्र में स्थिरता और शांति का समर्थन करने वाले नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए किस सम्मान से सम्मानित किया गया है? – ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल एन्ड पीस
  • हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम 2019 को मंजूरी दे दी है, इसके तहत अब जबरन धर्मांतरण पर अब कितने वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है? – सात साल
  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने किए नया आंतरिक मंत्री नियुक्त किया है? – डेब हालांद
  • सिंगापुर की हॉकर संस्कृति स्ट्रीट फूड को किसने ऑफिसियल रूप से मान्यता दे दी है? – यूनेस्को

इसे भी पढ़े: Daily Current Affairs नवंबर २०२०

18 दिसम्बर 2020

  • स्पोर्ट का सर्वोच्च न्यायालय, कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने अगले दो साल तक रूस को किसके लिए प्रतिबंधित कर दिया है? – अगले दो ओलंपिक (ग्रीष्म और शीतकालीन) या अगले दो साल के लिए किसी भी विश्व चैंपियनशिप में अपने नाम, ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग एवं मेजबानी का दावा करने से प्रतिबंधित
  • फाइजर के बाद अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के एक पैनल ने किस कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है? – मॉडर्ना
  • पोलैंड के किस फुटबॉल खिलाड़ी ने फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड जीत लिया है? – रॉबर्ट लेवानडॉस्की
  • पेटा इंडिया ने किस अभिनेता को साल 2020 का हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी ट्रॉफी से सम्मानित किया है? – सोनू सूद
  • पाकिस्तान के की फास्ट बॉलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है? – मोहम्मद आमिर
  • सरकार ने जेवर एयरपोर्ट का नाम बदलकर क्या रखने की मंजूरी दी दिया है? – नोएडा इंटरनैशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर
  • डिज्नी ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए किसे नया अध्यक्ष नियुक्त किया है? – ल्यूक कंग
  • आज के दिन (18 दिसंबर) को प्रतिवर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है? – अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस
  • ग्लोबल ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स के लिए जारी ताजा रैंकिंग में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? – 131वां

17 दिसम्बर 2020

  • अमेरिका ने भारत को किस निगरानी सूची में शामिल कर दिया है? – करेंसी मैनपुलेटर्स देशों की लिस्ट में
  • भाजपा के किस पूर्व सांसद का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? – सत्यदेव सिंह
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस देश के प्रधानमंत्री से वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से द्विपक्षीय चर्चा करेंगे? – बांग्लादेश (शेख हसीना)
  • खेल मंत्रालय ने किस पर लगे बैन को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है? – भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई)
  • एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) की आम सभा में किए गए मतदान के द्वारा किन देशों को वर्ष 2030 एवं 2034 एशियाई खेलों की मेजबानी प्रदान की गयी है? – दोहा (2030), रियाद (2034)
  • इंटरनेशनल मुक्केबाजी ‘हॉल ऑफ फेम’ एंड म्यूजियम 2021 श्रेणी में किन मुक्केबाजों को चुना गया है? – फ्लायड मेवैदर, व्लादिमीर क्लिटश्चेको और लैला अली
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी तरीके से विकसित किस मिसाइल का ओडिशा के बालासोर तट से सफल परीक्षण किया है? – पृथ्वी-२
  • पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के किस वरिष्ठ नेता व विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है? – शुभेंदु अधिकारी
  • विश्व बैंक ने भारत में कितने करोड़ रूपए की चार परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है? – 5887 करोड़ रूपए

16 दिसम्बर 2020

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-पाक युद्ध की 50 वीं वर्षगांठ पर आज किस ज्वाला को प्रज्ज्वलित किया है? – स्वर्णिम विजय मशाल
  • 1959 में हिन्द केसरी का खिताब जीतने वाले किस पहलवान का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? – श्रीपति खांचनाले
  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किसे अमेरिकी परिवहन विभाग के नेतृत्व के लिए नियुक्त किया है? – पीट बटिगिएग
  • माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर आयरलैंड ने कई लोगों के प्राइवेट ट्वीट पब्लिक होने को लेकर कितने करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है? – चार करोड़ रूपए
  • इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच टॉम मूडी को फ्रेंचाइजी में किस नए पद के लिए नियुक्त किया है? – क्रिकेट निदेशक
  • इंग्लैंड के क्लब लीवरपूल को एक सत्र में तीन खिताब जितवाने वाले में एवं पूर्व फ्रांसीसी कोच का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था? – गेर्राड होलियर
  • भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में किस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है? – इंटरसेप्टर सी-454
  • गृह मंत्रालय ने किस सांसद एवं अभिनेता को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है? – सनी देओल
  • आज के दिन (16 दिसंबर) को प्रतिवर्ष देश में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? – विजय दिवस

15 दिसम्बर 2020

  • किस एयरोस्पेस वैज्ञानिक का 87 वर्ष की उम्र में ब्रेन हैमरेज के कारण निधन हो गया है? – प्रो. रोद्दम नरसिम्हा
  • न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया, न्यूजीलैंड अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में किस स्थान पर पहुँच गया है? – ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रथम स्थान पर
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कच्छ दौरे पर कितनी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे? – तीन
  • अमेरिका ने रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए किस देश के रक्षा उद्योगों और उसके अध्‍यक्ष समेत तीन अन्‍य अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है? – तुर्की
  • कौन सा देश कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक-5 को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है? – रूस 
  • नीति आयोग ने सार्वजानिक स्वास्थ्य निगरानी के लिए किस नाम से श्वेत पत्र जारी किया है? – विजन 2035 
  • एशियाई विकास बैंक ने विकासशील सदस्य देशों के लिए किस फैसिलिटी को शुरू किया है? – एशिया पैसिफिक वैक्सीन एक्सेस फैसिलिटी
  • 14 दिसंबर को प्रतिवर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? – ऊर्जा संरक्षण दिवस
  • दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम का नया कप्तान किसे बनाया गया है? – क्विंटन डिकॉक

14 दिसम्बर 2020

  • कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दक्षिण अफ्रीकी देश एस्वाटिनी के प्रधानमंत्री की 52 वर्ष की उम्र मौत हो गई है उनका नाम क्या था? – एम्बरोसे डलामिनी
  • संस्कृत के किस विद्वान व 150 पुस्तकों के लेखक का निधन हो गया है? – गोविंदाचार्य
  • आज जीआरएसई द्वारा निर्मित किस अत्याधुनिक युद्धपोत को लॉन्च किया जायेगा? – 17ए स्टील्थ फ्रिगेट
  • सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को सऊदी अरब सेना ने किस सम्मान से सम्मानित किया है? – गार्ड ऑफ़ ऑनर
  • भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना एवं एकेटरीन ने मिलकर किस युगल ट्रॉफी को जीत लिया है? – अल हबटूर ट्रॉफी
  • किस मशहूर ब्रिटिश लेखक का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? – जॉन ली कैरे
  • भारत के जूनियर एशियाई चैम्पियन यशवर्धन ने किस प्रतियोगिता के छठे सत्र में 10 मीटर एयर रायफल प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया है? – अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप
  • युवा गणितज्ञों का रामानुजन पुरस्कार २०२० किस पहली गैर भारतीय को प्रदान किया गया है? – डॉ. कैरोलिना अरुजो (ब्राजील)
  • ग्लोबल डाटा कलेक्शन ऑफ़ एनालिसिस प्लेटफॉर्म हाइप ऑडिटर एजेंसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में कौन ग्लोबल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है? – क्रिस्टियानो रोनाल्डो

12 दिसम्बर 2020

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस 93वीं वार्षिक सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे? – भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) 
  • पूर्व पत्रकार और काॅरपोरेट एग्जिक्यूटिव उदय शंकर को किसके नए प्रेसिडेंट बनने जा रहें हैं? – इंडस्ट्री चैम्बर फिक्की
  • अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल 1959 के विंबलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था? – एलेक्स ओलमेडो
  • द डर्टी पिक्चर मूवी में काम कर चुकीं किस अभिनेत्री का 33 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? – आर्या बनर्जी
  • अमेरिका ने किस कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है? – फाइजर
  • कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इस साल कार्बन डाइऑक्साइड के वैश्विक उत्सर्जन में कितने फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है? – सात फीसदी
  • आवासीय सम्पत्तियों के दाम बढ़ने के लिहाज से जुलाई-सितम्बर तिमाही में गलोबल हाउस प्राइज इंडेक्स में भारत सात स्थान खिसककर किस स्थान पर पहुँच गया है? – 54वें
  • किस राज्य सरकार ने सचिवालय एवं सरकारी कर्मचारियों को टीशर्ट एवं जींस पहनकर दफ्तर में आने पर रोक लगा दी है? – महाराष्ट्र सरकार
  • टाइम पत्रिका ने पर्सन ऑफ द ईयर 2020 किसे चुना है? – जो बाइडन एवं कमला हैरिस

11 दिसम्बर 2020

  • खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने सन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कितने खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी? – 1000 खेलो इंडिया केंद्र
  • आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में कौन दो भारतीय बल्लेबाज पहले एवं दूसरे स्थान पर काबिज है? – विराट कोहली (पहले), रोहित शर्मा (दूसरे)
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस महोत्सव को सम्बोधित करेंगे? – अंतर्राष्ट्रीय भारतीय महोत्सव 2020
  • वालमार्ट ने भारत से वर्ष 2027 तक कितने अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है? – 10 अरब डॉलर
  • पदमश्री से सम्मानित किस नर्तक का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? – अस्ताज देबू
  • भारतीय मूल की किस सांसद को कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस (सीपीसी) की अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है? – प्रमिला जयपाल
  • यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किस वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है? – फाइजर-बायोटेक कोविड-19 वैक्सीन
  • जर्मनवॉच की ओर से जारी जलवायु प्रदर्शन सूचकांक रैंकिंग में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? – दसवें
  • आज के दिन (11 दिसंबर) को किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है? – अंतर्राष्ट्रीय पर्वतीय दिवस

इसे भी पढ़े: Daily Current Affairs अक्टूबर २०२०

10 दिसम्बर 2020

  • भारत सरकार ने देश भर के लिए पब्लिक इंटरनेट के लिए किस योजना का ऐलान किया है? – PM WANI योजना
  • टीम इंडिया के किस क्रिकेटर ने सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है? – पार्थिव पटेल
  • वर्ष 2020 में भारत में गूगल सर्च की टॉप ट्रेंडिंग क्वेरी में कौन सा टॉपिक प्रथम स्थान पर रहा है? – आईपीएल
  • इटली के किस स्टार फुटबॉलर का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? – पाओलो रोजी
  • ब्रिटेन के साप्ताहिक अखबार ईस्टर्न आई द्वारा प्रकाशित विश्व में 50 एशियाई हस्तियों की सूची में किस अभिनेता को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है? – सोनू सूद
  • वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था? – मगलेश डबराल
  • आज के दिन (10 दिसंबर) को किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है? – अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 2020
  • चीन ने दुनियाभर के विभिन्न देशों के कितने एप्स पर प्रतिबन्ध लगा दिया है? – 105 एप्स
  • कौन कुबैत देश के पुनः प्रधानमंत्री बन गया हैं? – शेख सबा

09 दिसम्बर 2020

  • फोर्ब्स की ओर से जारी 100 पावरफुल वुमेन लिस्ट में किस महिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है? – जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल
  • चीन और नेपाल के 30 सदस्यों वाले सर्वेक्षण दल की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 86 सेंटीमीटर बढ़कर कितनी हो गयी है? – 8848. 86 मीटर
  • ब्रिटेन ने दुनिया का पहला सर्टिफाइड कोरोना टीका 90 साल की मार्गेट कीनन को दिया, ब्रिटेन ने इस दिन को क्या नाम दिया है? – वैक्सीन डे (V-Day)
  • किस तमिल अभिनेत्री का 28 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? – वीजे चित्रा
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस में 2024 में होने वाले खेलों में में किस खेल को आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक खेलों का दर्जा दे दिया है? – ब्रेकडांस
  • सेना प्रमुख जनरल एम नरवाने किन देशों के छह दिवसीय यात्रा पर गए हैं? – संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब
  • रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महाराष्ट्र में स्थित किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है? – द कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नयी बैग पॉलिसी जारी की है जिसमें बैग का भार कितने किलोग्राम से अधिक नहीं होगा? – 5 किलोग्राम
  • फोर्ब्स 2020 की सर्वाधिक शक्तिशाली 100 महिलाओं की सूची में किन भारतीय महिलाओं को जगह प्राप्त हुई है? – निर्मला सीतारमण (41), नडार मल्होत्रा (55) एवं मजूमदार शॉ (68).

08 दिसम्बर 2020

  • भारतीय मूल के किस व्यक्ति को WHO फॉउंडेशन का नया CEO नियुक्त किया गया है? – अनिल सोनी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूरसंचार विभाग और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किस वैश्विक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे? – इंडिया मोबाइल कांग्रेस
  • व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) ने किसे संयुक्त राष्ट्र निवेश संवर्धन पुरस्कार 2020 का विजेता घोषित किया है? – इन्वेस्ट इंडिया
  • हांगकांग की स्वायत्तता को कमजोर करने से संबंधित मामले में अमेरिका ने चीन के कितने वरिष्ठ नागरिकों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है? – 14 अधिकारी
  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेसेरा को स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय-अमेरिकी डॉ. विवेक मूर्ति को क्या नियुक्त किया है? – सर्जन जनरल
  • भाजपा के किस नेता को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया है? – सुशील मोदी
  • पत्रकार एवं लेखक राजकमल झा को उनके किस उपन्यास के लिए रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया है? – द सिटी एन्ड द सी
  • आज के दिन (8 दिसंबर) को भारतीय नौसेना की ओर से किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? – पनडुब्बी दिवस
  • भारत ने गणतंत्र दिवस 2021 की परेड के लिए किस देश के प्रधानमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है? – इंग्लैंड

07 दिसम्बर 2020

  • साखिर ग्रां प्री (बहरीन) फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर बन गए हैं? – जेहान दारुवाला
  • किस टीवी अभिनेत्री का कोरोना के कारण निधन हो गया है? – दिव्या भटनागर
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस परियोजना का उद्घाटन करेंगे? – आगरा मेट्रो परियोजना
  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 मैच में कितने विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है? – छह विकेट
  • चीन ने मौजूदा सुपर कंप्यूटर से 01 लाख करोड़ गुना तेज क्वांटम कम्प्यूटर बनाया है उसको क्या नाम दिया गया है? – जियुझांग
  • किस मशहूर अभिनेता का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?- रवि पटवर्धन
  • भारत के किस राज्य में देश का पहला टायर पार्क स्थापित किया जायेगा? – पश्चिम बंगाल
  • फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) का 2020-21 के लिए किसे अध्यक्ष बनाया गया है? – उदय शंकर
  • आज के दिन (07 दिसंबर) को किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है? – अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस

05 दिसम्बर 2020

  • वैक्सीन मैन्यूफैक्चर्र सीरम इंस्टिट्यूटर ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है? – एशियन ऑफ द ईयर
  • न्यूजीलैंड के किस क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेकर अमेरिका में होने वाली मेजर टी-20 लीग के लिए तीन साल का करार किया है? – कोरी एंडरसन
  • भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक 27 नवंबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 46.9 करोड़ डॉलर घटकर कितना रह गया है? – 574.821 अरब डॉलर
  • ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने कितने रन से जीत दर्ज की है? – 11 रन
  • दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने किस पूर्व क्रिकेटर को सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है? – अतुल वासन
  • लक्षद्वीप के प्रशासक का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या है? – दिनेश्वर शर्मा
  • पूरी दुनिया को क्लास मानने वाले महाराष्ट्र के किस शिक्षक को ग्लोबल टीचर पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया है? – रंजीत सिंह दिसाले
  • किस राज्य सरकार ने नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं कब तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया है? – मध्य प्रदेश सरकार
  • पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल (पेटा) ने किस फिल्म अभिनेता को पर्सन ऑफ द ईयर 2020 चुना है? – जॉन अब्राहम

इसे भी पढ़े: बिहार एक दृष्टि 

04 दिसम्बर 2020

  • टाइम मैगजीन ने किस भारतवंशी अमेरिकी नागरिक को किड ऑफ द ईयर 2020 चुना है? – गीतांजलि राव
  • भारत में आज के दिन (4 दिसंबर) को किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है? – इंडियन नेवी डे
  • संयुक्त राष्ट्र ने किस पौधे को सख्त पाबंदियों वाले मादक पदार्थों वाली सूची-4 से हटा लिया है? – भांग के पौधे
  • किस देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने देश के सभी नागरिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन टीका देने की घोषणा की है? – फिनलैंड
  • आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस समिट को सम्बोधित करेंगे? – आईआईटी 2020 ग्लोबल समिट
  • मराठवाड़ा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से किस एमवीए प्रत्याशी को जीत प्राप्त हुई है? – सतीश चव्हाण
  • भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की कल कौन से जयंती पुरे देश में मनाई गयी है? – 136वीं जयंती
  • किस बैंक ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण अपना मोबाइल बैंकिंग एप YONO बंद कर दिया है? – भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
  • सुप्रीम कोर्ट ने सभी प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में किन जगहों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया है? – देश के सभी थानों एवं जाँच एजेंसियों में

03 दिसम्बर 2020

  • एमडीएच ग्रुप के मालिक का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था? – महाशय धर्मपाल गुलाटी
  • ब्रिटेन में सरकारी एजेंसी की मंजूरी के साथ दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन आ गयी है, वैक्सीन का नाम क्या है? – फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन
  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने किस चक्रवाती तूफान के खतरे के कारण कन्याकुमारी और केरल में रेड अलर्ट जारी किया है? – बुरेवी चक्रवात
  • फॉर्चून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में कौन सी कंपनी प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है? – रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • कौन सा भारतीय खिलाड़ी सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाला बल्लेबाज बन गया है? – विराट कोहली
  • भारतीय युवा कांग्रेस का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – बीवी श्रीनिवास
  • इंग्लैंड के खिलाड़ी ने टी-20 इतिहास में अब तक के सर्वाधिक रेटिंग अंक 915 हासिल किये है? – डेविड मलान
  • आज के दिन (3 दिसंबर) को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? – विश्व दिव्यांग दिवस
  • पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का 76 वर्ष की उम्र निधन हो गया उनका नाम क्या था? – मीर जफरुल्लाह खान जमाली

02 दिसम्बर 2020

  • टी-20 क्रिकेट में कौन सी टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है? – इंग्लैंड
  • भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में ब्रम्होस मिसाइल के किस संस्करण का सफल परीक्षण किया है? – पोत नाशक (एंटी शिप वर्जन)
  • किस राज्य सरकार ने 800 रुपये में होगा RTPCR टेस्ट कराने की घोषणा की है? – बिहार राज्य सरकार
  • भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में इंड्रस्टियल सिस्टम एन्ड प्रोडक्ट का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – रेणुका गेरा 
  • स्पेन के किस टेनिस खिलाड़ी  मैच फिक्सिंग के आरोप में 8 साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है? – एनरिक लोपेज
  • गुजरात से भाजपा के राज्यसभा सांसद का कोरोना के कारण निधन हो गया है उनका नाम क्या था? – अभय भरद्वाज
  • बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मांतोड़कर किस राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गयी हैं? – शिवसेना
  • 01 दिसंबर को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया है? – विश्व एड्स दिवस
  • ट्रम्प के वैज्ञानिक सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उनका नाम क्या है? – डॉ स्कॉट एटलस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!