IGNOU

IGNOU Admission July 2020 session date extended: इग्नू में जुलाई 2020 सत्र के लिए नामांकन की तिथि बढ़ी

IGNOU last date for fresh admission in the July 2020 cycle has been extended till 15th October 2020.

IGNOU Online Re-Registraton

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2020 सत्र  के लिए नामांकन की तिथि  30 सितम्बर 2020 से 15 अक्टूबर 2020 तक  बढ़ा दी है। इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट (www.ignou.ac.in) पर उपलब्ध सूचना में कहा गया है की जुलाई 2020 सत्र में प्रवेश के लिए  बिना विलंब शुल्क के अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020 तक बढ़ा दी गई है।अंतिम तिथि का यह विस्तार प्रमाणपत्र और सेमेस्टर-आधारित कार्यक्रमों, अर्थात, MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA, और 6 महीने या कम की अवधि के सभी प्रमाणपत्र और जागरूकता कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगा।

इग्नू ने वैश्विक महामारी कॉरोना वायरस में July 2020 सत्र मे नामांकन की तिथि बढ़ा कर छात्र–छात्राओं को बड़ी राहत दी है। नामांकन की तिथि बढ़ने से सबसे ज्यादा लाभ उन छात्र-छात्राओं को होगा जो देश में फैले महामारी के कारण नियमित शिक्षा से वंचित रह जाएंगे या जिन्हें मनचाहा संकाय नहीं मिल पाता है या फिर वह कॉलेज के कटऑफ में नहीं आ पाते हैं । वैसे छात्र इग्नू के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता स्तर के पाठ्यक्रमों में नामांकन लेकर अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।

नामांकन के लिए डायरेक्ट लिंक

Direct Link for Fresh Admission

https://ignouadmission.samarth.edu.in/

Website of IGNOU:  www.ignou.ac.in
YouTube Video

https://youtu.be/Y4lr8Cske9g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!