Yojana

Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi 2022 – स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना 2022(माफी) [इंटरेस्ट रेट, टोल फ्री नंबर, स्टेटस, ऑनलाइन अप्लाई] (BSCC Full form-Bihar Student Credit Card Scheme in Hindi) BSCC [Application Form, Eligibility, Toll Free Number] Loan Waiver, College List, Course List

बिहार में शिक्षा स्तर सुधारने के लिए सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना की शुरुवात की है. योजना के अंदर उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से जीरो ब्याज दर पर लोन दिया जायेगा. योजना के लिए आवेदन फॉर्म, स्थिति एवं योग्यता की जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से पढ़ें. बिहार सरकारी योजना लिस्ट में राज्य के छात्रों के लिए यह विशेष स्टूडेंट कार्ड लोन योजना को जोड़ा गया है. देश में बिहार राज्य का शिक्षा स्तर सबसे ख़राब है, लेकिन सरकार इसको ठीक करने के लिए हमेशा तत्पर है.

Table of Contents

Student Credit Card Bihar Detail in Hindi एजुकेशन लोन इन बिहार

योजना का नाम बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Yojana 2022)
योजना शुरू की गयी नितीश कुमार, मुख्यमंत्री (बिहार सरकार)
उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए लोन प्रदान करना
लांच की तारीख 2 अक्टूबर 2016
योग्यता 12 वीं पास
लोन अमाउंट 4 लाख
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पोर्टल Click here

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना मुख्य बिंदु 

  • योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार में शिक्षा स्तर ठीक करना है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अधिकतर बच्चे आगे पढ़ाई नहीं कर पाते है. सरकार की इस योजना से छात्रों को आगे पढ़ने में मदद मिलेगी.
  • कर्ज राशी – सरकार ने छात्रों के लिए 4 लाख तक का लोन अमाउंट निश्चित किया है, इसे छात्र अपनी पढ़ाई के लिए, उच्च शिक्षा के लिए ही ले सकते है.
  • ब्याज दर – छात्रों पर लोन का अतिरिक्त भार न पड़े, इसके लिए सरकार ने इस योजना में बहुत कम ब्याज दर रखी है. मतलब जीरो इंटरेस्ट रेट पर यह लोन उपलब्ध है. इस पर दिव्यांग, महिलाओं एवं ट्रांसजेंडर को अतिरिक्त लाभ मिलेगा.
  • उच्च शिक्षा (Course) – छात्र इस लोन को उच्च शिक्षा के लिए ही कर सकते है. इसमें तकनिकी और जनरल शिक्षा दोनों के लिए लोन लिया जा सकता है. जिसमें इंजिनीरिंग, मेडिकल, सीए, मैनेजमेंट, बीए, बीएससी, एमएससी, एमए आदि कोर्स शामिल है. सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि यह कोर्स अधिकारिक एवं सम्मानित कॉलेज से किया जाये. योजना के अंदर आने वाले सभी कोर्स की लिस्ट आप यहाँ देख सकते है
  • वैसे तो और भी एजुकेशन लोन स्कीम प्रदेश में चलती है, लेकिन उनमें अधिक मात्रा में ब्याज दर होती है, जिसकी वजह से उन लोन स्कीम का फायदा वे नहीं ले पाते है.
  • बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना के तहत सरकार ने शुरुवात में 5 लाख का टारगेट रखा था, जिसे सरकार ने पूरा भी किया है. अभी 2019-20 के लिए सरकार का टारगेट 8 लाख छात्रों को लाभ देना है, एवं आखिरी साल के लिए यह टारगेट 9 लाख छात्र का है.
  • सरकार ने योजना का लाभ देने के लिए लगभग 1 दर्जन बैंक को चुना है, जहाँ से यह लोन प्राप्त होगा.
  • योजना के अंदर मिलने वाली कर्ज की रकम को सीधे शिक्षण संसथान में एनइऍफ़टी द्वारा भेजा जायेगा.

शिक्षा ऋण माफ़ी (Education Loan Waiver in Bihar)

योजना की शुरुवात 2015-16 में हुई थी, जिसके तहत कई लोगों को फायदा मिल चूका है. सरकार ने 2018 के अंत में यह घोषणा की है कि जिन्होंने भी प्रोफेशनल कोर्स के लिए लोन लिया था, अगर उनकी नौकरी नहीं लगी है तो सरकार उनका वो कर्ज माफ़ कर देगी.इसके साथ ही जिनको रोजगार मिल गया है, वो 82 आसान किश्त (इनस्टॉलमेंट) में अपनी कर्ज राशी बैंक को चूका सकते है. सरकार ने यह बड़ा फैसला इसलिए लिया ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के उपर इस कर्ज का भार न रहे.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड इंटरेस्ट रेट (Bihar Student Credit Card Interest Rate)

  • 4% simple interest
  • 1% simple interest (महिलाये, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर)

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कोर्स लिस्ट (Student Credit Card Course List)

  • बीए, बीएससी, बी कॉम
  • बीसीए, बीएससी आईटी,
  • बीएससी कृषि
  • बीएससी लाइब्रेरी साइंस
  • बीएससी, बीएचएमसीटी, बीटेक, होटल मैनेजमेंट
  • होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा
  • बीटेक, बीई, बीएससी
  • बीएससी नर्सिंग
  • बैचलर आफ फारमेसी
  • बीवीएमएस
  • बीएएमएस
  • बीयूएमएस
  • बीएचएमएस
  • बीडीएस
  • जीएनएम
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस
  • बैचलर आफ मास कम्यूनिकेशन
  • बीएससी इन फैशन टेक्नालाजी
  • बैचलर आफ आर्किटेक्चर
  • बैचलर आफ आक्यूपेशनल थेरेपी
  • डिप्लोमा इन फूड प्रोसेसिंग, फूड प्रोडक्शन
  • डिप्लोमा इन फूड एंड विवरेज सर्विस
  • बीए, बीएससी, बीएड, इंटीग्रेटेड कोर्स
  • बीबीए
  • बीएफए
  • डिप्लोमा इन फूड, न्यूट्रीशियन, डाइटेटिक्स
  • एमबीबीएस
  • बीपीएड
  • बीएड
  • एमएससी, एमटेक
  • बैचलर आफ फिजियोथेरेपी
  • बीएल, एलएलबी
  • शास्त्री
  • बीटेक, बीई

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कॉलेज लिस्ट (Bihar Student Credit Card College List 2021)

  • बिहार की योजना के अंतर्गत कौन से कॉलेज शामिल है इसकी जानकारी भी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए मिल जाएगी
  • इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर अप्रूव्ड लिस्ट ऑफ कॉलेज फॉर बीएससीसी को क्लिक करना होगा .जो भी कॉलेज इस योजना के अंतर्गत शामिल कर दिए गए हैं उनकी लिस्ट दिखाई देगी।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (Bihar Student Credit Card Helpline Number)

टोल फ्री नंबर 18003456444 पर कॉल करके भी सारी जानकारी ली जा सकती है.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए शिकायत कैसे दर्ज करें

अगर विद्यार्थी कोई शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो आधिकारिक पोर्टल पर फीडबैक एंड ग्रीवेंस का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके वह अपनी शिकायत को दर्ज करा सकता है।

BSCC कांटेक्ट डिटेल्स

योजना के अंतर्गत अगर आप विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहते हैं ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर कांटेक्ट आजकल के अंतर्गत सारी जानकारी मौजूद है।

बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना की पात्रता (Bihar Student Credit Card Scheme Eligibility Criteria)

  • योजना का लाभ मूल रूप से बिहार के निवासी को ही मिलेगा, दूसरे राज्य के लोग रोजना का लाभ नहीं ले सकते.
  • योजना का लाभ लेने के लिए 12 वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदक को 12 वीं की परीक्षा बिहार से ही पास करना अनिवार्य है.
  • योजना में 10 वीं पास के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए भी आवेदक लोन ले सकता है. लेकिन सिर्फ इसी कोर्स के लिए ही यह योग्य है.
  • आवेदक का राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज, यूनिवर्सिटी में चयन हुआ हो.
  • अगर किसी भी कारण से आवेदक बीच में पढ़ाई को छोड़ देता है, तो तब से आगे की बची हुई राशी आवेदक को या उस संस्थान को नहीं मिलेगी.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना एज लिमिट

योजना में ऋण के लिए आवेदन करते समय आवेदक की आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. एक भी दिन अधिक होने पर आवेदक इस योजना के अयोग्य माना जायेगा.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना जरुरी कागजात (Bihar Student Credit Car Loan ke liye jaruri Documents)

योजना के अंदर आवेदन के लिए कुछ कागजात की जरूरत होगी, जिसे आवेदक को फॉर्म के साथ जमा करना अनिवार्य है.

  • किस कॉलेज में दाखिला ले रहे है, तो उसका डॉक्यूमेंट, फीस डिटेल्स
  • 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट
  • आवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड की कॉपी
  • परिवार की आय का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड नंबर
  • अभिभावक का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो आवेदक एवं उसके अभिभावक की

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है (Bihar student credit card kaise banta hai )

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें

  • योजना का फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है.
  • इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर हाउ टू अप्लाई विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके बाद एक पेज खुलेगा .
  • जिस पर तीन विकल्प दिखाई देंगे -कोर्स ऑफ बीएससीसी, प्रोसेस ऑफ बीएससीसी एंड यूजर मैनुअल ऑफ बीएससीसी, साथ ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम ब्लैक फॉर्म इन सभी जानकारी को विद्यार्थी डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पंजीयन

  • बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना के राज्य सरकार ने पोर्टल एवं मोबाइल एप्प दोनों लांच किया है, जिसमें सभी आवेदक आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • सबसे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना ऑनलाइन पोर्टल में जाएँ https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in. पहली बार साईट में लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • यहाँ न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर डालना होगा. आपके इस मोबाइल नंबर में ओटीपी आ जायेगा.
  • इस ओटीपी नंबर को बॉक्स में भरकर सबमिट करना होगा, जिसके बाद सारी जानकारी सही कन्फर्म करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जायेगा. इसके बाद यूजरनाम और पासवर्ड रजिस्टर ईमेल आईडी में आ जायेगा.
  • इस यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करे, और पासवर्ड को चेंज कर लें. अब न्यू पासवर्ड से फिर लॉग इन करें. यहाँ पेज में सभी बिहार की योजना की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आप आवेदन करना चाहते है, उसे चुने.
  • बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना के लिए BSCC पर क्लिक करें, जिसके बाद फॉर्म खुल जायेगा.
  • अब यहाँ आवेदक को अपनी जानकारी, आय की जानकारी, कॉलेज, कोर्स सभी भरें. फॉर्म में दी गई बाकि सभी जानकारी भी भरे, सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर लें सारी जानकारी सही है कि नहीं.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन मेसेज आएगा, साथ ही उसकी पीडीएफ़ कॉपी आएगी, जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें. यहाँ सिर्फ ऑनलाइन आवेदन होगा, डाक्यूमेंट्स अपलोड नहीं होंगें. अब इस फॉर्म और कागज को ऑफलाइन जमा करना होगा.
  • जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र में यह फॉर्म जमा होगा, जहाँ पर जाने के लिए दिन व् समय केंद्र द्वारा ईमेल पर प्राप्त होगा.
  • निश्चित दिन में जाकर आवेदक फॉर्म और सारे कागजात को ऑफिस में जमा करेगा. जहाँ अधिकारी फॉर्म और डाक्यूमेंट्स की अच्छे से जांच करेगा.
  • यहाँ आवेदक को अभिस्वीकृति पर्ची मिल जाएगी, जिसके बाद आवेदक को कम से कम 15 दिन इंतजार करना होगा. इन दिनों में यह फॉर्म और तीन लोगों के पास जांच के लिए जायेगा. आखिर में चयनित बैंक में जायेगा.
  • बैंक शिक्षा ऋण पास करने के बाद जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र को बताएगा और 15 दिन में एक लैटर भी जारी करेगा. बैंक की तरफ से कन्फर्मेशन मेसेज आवेदक के मोबाइल में भी भेजा जायेगा.
  • आवेदक को जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र द्वारा भी मेसेज और ईमेल भी भेजा जाएगा. मेल में उन्हें केंद्र के जाने का समय व् दिन बताया जायेगा, जहाँ जाकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं बैंक का कन्फर्मेशन लैटर मिल जायेगा.
  • जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं बैंक का कन्फर्मेशन लेने के बाद उन्हें बैंक में जाने का समय बताया जायेगा, यहाँ बैंक में बचे हुए कागजात जमा करके, कार्यवाही पूरी हो जाएगी.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आवेदन फॉर्म स्थिति एप्लीकेशन स्टेटस (Bihar Student Credit Card Scheme Check Application Status) 

  • विद्यार्थी बिहार सरकार योजना के अंतर्गत अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें सरकारी वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • सरकारी वेबसाइट के होम पेज पर एप्लीकेशन स्टेटस विकल्प पर क्लिक करके विद्यार्थी को एक फॉर्म भरना होगा।इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर आधार नंबर डेट ऑफ बर्थ एवं कैप्चा कोड को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके विद्यार्थी अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकता है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना मोबाइल एप्प (Student Credit Card Scheme Download Mobile App) 

बिहार सरकार ने योजना की जानकारी के लिए मोबाइल एप्प भी लांच की है.  इस लिंक में जाकर मोबाइल एप्प डाउनलोड कर, आप मोबाइल से ही योजना के लिए आवेदन कर सकते है.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से कई लोगो को लाभ हुआ है. कहते है पहले कॉलेज में आवेदन के लिए लड़कियों की संख्या 1 लाख के करीब थी, जो अब 9 लाख के पार जा चुकी है. सभी योग्य लोगों को इस योजना का लाभ लेना ही चाहिए.


FAQ – Frequently Asked Questions

Q. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

Ans. बिहार में पढ़ रहे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है.

Q. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से कितना लोन मिलता है?

Ans. 4 लाख तक का लोन.

Q. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए कौन पात्र है?

Ans. आपको बिहार का निवासी होना चाहिए. आपकी आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आपको 12वीं पास होना चाहिए। आपको किसी अधिकृत संस्थान से कोर्स करना चाहिए.

Q. क्या मैं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लैपटॉप खरीद सकता हूं?

Ans. हां, आप अपने क्रेडिट कार्ड से लैपटॉप की खरीदारी कर सकते हैं बशर्ते आपके पास स्वीकृत क्रेडिट सीमा हो.

Q. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans. 1800 3456 444


दोस्तों, मै आशा करता हूँ की आपको ”Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi 2022 – स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार” वाला Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।

अगर आपकी कोई प्रतिक्रियायें हों तो हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं। आप मुझे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है, जल्दी ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए धन्यवाद, जय हिन्द।

यह भी पढ़ेंः Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana-2022: बिहार सरकार देगी 10 लाख रुपये?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!