IGNOU

IGNOU TEE December 2021: ओमिक्रॉन के चलते इग्नू टीईई दिसंबर परीक्षा स्थगित, जानें नया शेड्यूल कब?

IGNOU TEE December 2021 postponed: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते इग्नू टर्म एंड एग्जाम दिसंबर 2021 स्थगित हुआ

IGNOU TEE December 2021 postponed: देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस (COVID 19) मामलों के देखते हुए स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है। इस बीच इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने भी दिसंबर 2021 परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है। ये परीक्षाएं 20 जनवरी 2022 से शुरू होने वाली थीं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले थे, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर नया नोटिस चेक कर सकते हैं।

अपने आधिकारिक नोटिस में इग्नू ने सूचना दी है कि इग्नू टीईई दिसंबर 2021 (IGNOU TEE December 2021 Exam) की परीक्षा देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोनवायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते संक्रमित मामलों और एक सप्ताह के कर्फ्यू के चलते स्थगित कर दी गई है। परीक्षा को अगली अधिसूचना तक स्थगित किया गया है।

जानें कब जारी होगा नया शेड्यूल

इग्नू (Indira Gandhi National Open University) ने नोटिस में बताया कि दिसंबर 2021 टर्म एंड एग्जाम का नया शेड्यूल परीक्षा से 15 दिन पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। साथ ही, विश्वविद्यालय ने छात्रों को सलाह दी है कि वे परीक्षा संबंधी जानकारी और अपडेट के लिए लगातार इग्नू की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

ये था इग्नू टीईई दिसंबर 2021 का शेड्यूल

बता दें कि दिसंबर टर्म एंड एग्जाम 2021 परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी, 2022 को समाप्त होने वाली थी। विश्वविद्यालय ने कहा था कि वह छात्रों को उनके द्वारा चुने गए परीक्षा केंद्र में आयोजित करने का प्रयास करेगा।

असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ी

इस बीच, विश्वविद्यालय ने असाइनमेंट जमा करने की तारीख भी 15 जनवरी, 2022 तक बढ़ा दी है। इससे पहले, असाइनमेंट जमा करने की तारीख 15 दिसंबर, 2021 तक थी, जिसे इस साल 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

https://twitter.com/OfficialIGNOU/status/1479055208034406401

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!