Current Affairs

21 February 2021 Current Affairs | 21 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

21 February 2021 Current Affairs

Q. 82वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिपमें महिला एकल का खिताब किसने जीता है?

Ans. मनिका बत्रा

भारत की शीर्ष श्रेणी की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने हरियाणा के पंचकुला में ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 82वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में महिला एकल का खिताब जीता है.
यह खिताब मनिका बत्रा का दूसरा राष्ट्रीय खिताब है, और उन्होंने 2015 में हैदराबाद में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता था.
टॉप 5 विजेता चैंपियनशिप/खिताब (Current Affairs Revision)
’10वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता (National Ice Hockey Championship)’ ITBP ने जीती है.
‘पहली एशियाई ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप’ में भारत (11 पदक) विजेता रहा है.
‘योनेक्स थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021′ (Yonex Thailand Open Badminton Tournament 2021) महिला एकल का खिताब कैरोलिना मारिन ने जीता है.
जनवरी 2021 के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड’ से ऋषभ पंत को सम्मानित किया गया है.
मेलबर्न में शतक के लिए अजिंक्या रहाणे को ‘जॉनी मुलाग’ मेडल 2020 से सम्मानित किया गया है.

Q. टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति का नया अध्यक्षकिसे नियुक्त किया गया है?

Ans. सीको हाशिमोतो

विंटर और समर ओलंपिक में सबसे ज्यादा बार भाग लेने का रिकॉर्ड बनाने वाली सीको हाशिमोतो को टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
IOC International Olympic Committee – अन्तरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति
विश्व में ओलंपिक खेलों को IOC रेगुलेट करता है.
स्थापना – 23 जून 1894
मुख्यालय – लुसाने, स्विट्ज़रलैण्ड
अध्यक्ष – थॉमस बाच
अन्य खेल संगठन के अध्यक्ष (Current Affairs REVISION)
ICC के अध्यक्ष – ग्रेग बार्कले
FIFA के अध्यक्ष – जियानी इंफेनटिनो
BCCI के अध्यक्ष – सौरभ गांगुली
ATP के अध्यक्ष – एंड्रिया गाऊडेंजि

Q. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day) कब मनाया गया है?

Ans. 21 फरवरी

इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व भर में भाषा, सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषावाद के बारे में लोगों को जागरूक करना है.
इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने की थी.
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2021 की थीम – Fostering multilingualism for inclusion in education and society’
जनवरी महीने के महत्वपूर्ण दिवस और थीम
वैश्विक परिवार दिवस – 1 जनवरी
DRDO स्थापना दिवस – 1 जनवरी
विश्व ब्रेल दिवस – 4 जनवरी
विश्व युद्ध अनाथ दिवस – 6 जनवरी
प्रवासी भारतीय दिवस – 9 जनवरी
(2021 थीम – Contributing to Atmanirbhar Bharat)
विश्व हिंदी दिवस – 10 जनवरी
राष्ट्रीय युवा दिवस – 12 जनवरी
(2021 थीम – Yuvaah – Utsah Naye Bharat ka)
भारतीय सेना दिवस – 15 जनवरी
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस – 24 जनवरी
(2021 थीम – Recover and Revitalize Education for the COVID19 Generation)
राष्ट्रीय बालिका दिवस – 24 जनवरी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस – 25 जनवरी
(2021 BATH – Making our Voters Empowered, Vigilant, Safe, and Informed)
राष्टीय पर्यटन दिवस – 25 जनवरी
(2021 थीम – Dekho Apna Desh)

Q. ‘ASOCA: A Sutra’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?

Ans. इरविन एलन सीली

Top 5 Books & Authors (Current Affairs Revision)
‘Secret Land of Creatures’ पुस्तक को कैरोलिन यगाका ने लिखा है.
‘Romancing Targets’ पुस्तक को निधि वाढ़ेरा ने लिखा है.
‘The Coolie’s Great War’ पुस्तक को राधिका सिंघा ने लिखा है.
‘The Age Of Pandemics: 1817-1920 How They Shaped India and The World’ पुस्तक को चिन्मय तुम्बे ने लिखा है.
‘Yoga Also for The Godless’ पुस्तक को श्री एम ने लिखा है.

इसे भी पढ़े: 20 February 2021 Current Affairs

Q. IDEX और NAVDEX 2021 के 15वें संस्करण का आयोजन किस देश में किया गया है?

Ans. संयुक्त अरब अमीरात

IDEX – International Defence Exhibition.
NAVDEX – Naval Defence Exhibition.
IDEX और NAVDEX’ 2021 के 15वें संस्करण का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में किया गया है.
भारतीय नौसेना जहाज प्रलय, 20 फरवरी से 25 फरवरी, 2021 तक नौसेना रक्षा प्रदर्शनी (Naval Defence Exhibition-NAVDEX 21) और अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी (International Defence Exhibition-IDEX 21) में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी पहुंच गया है.
NAVDEX 21 और IDEX 21 इस क्षेत्र की अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय नौसेना और रक्षा प्रदर्शनियों में से एक है, INS प्रलय की भागीदारी भारत के स्वदेशी जहाज निर्माण की ताकत को प्रदर्शित करेगी, जो माननीय प्रधान मंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है.
UAE – United Arab Emirates संयुक्त अरब अमीरात
UAE एशिया महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी – अबू धाबी
Currency – UAE दिरहम
राष्ट्रपति – शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान
UAE के शहर दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का मुख्यालय
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ‘बुर्ज खलीफा’ जिसकी ऊंचाई 829.8 मीटर है यह भी UAE देश के दुबई शहर में स्थित है.
टॉप 5 संयुक्त सैन्य अभ्यास (Current Affairs Revision)
मालाबार नौसैनिक अभ्यास 2020 भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित हुआ है.
सूर्य किरण युद्धाभ्यास भारत और नेपाल के बीच आयोजित किया गया है.
SLINEX-2020 द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास भारत और श्रीलंका के बीच आयोजित किया गया है.
भारत और फ्रांस देश के बीच द्विपक्षीय वायु अभ्यास ‘X-Desert Knight 2021’ आयोजित किया जाएगा.
‘मरीन गार्डियन 2020′ समुद्री सैन्य अभ्यास चीन और पाकिस्तान के बीच आयोजित किया गया है.

Q. राज्यसभा में विपक्ष के नेताके रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

Ans. मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किया गया है, और यह गुलाम नबी आजाद की जगह लेंगे.
राज्यसभा
संसद के तीन अंग होते है (राज्यसभा, लोकसभा और राष्ट्रपति)
संसद के दो सदन होते है (लोकसभा और राज्यसभा)
संसद का ऊपरी सदन राज्यसभा होता है और निचले को लोकसभा कहते है.
राज्यसभा संसद का ऊपरी सदन होता है, इसे स्थाई सदन भी कहते है.
कॉउंसिल ऑफ स्टेट्स को 1954 से राज्यसभा कहा जाने लगा.
संविधान के अनुच्छेद 80 में राज्यसभा के बारे में बताया गया है.
राज्यसभा सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल 6 वर्षों का होता है.
राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति होते है.
राज्यसभा के पहले सभापति सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे.
वर्तमान में कौन है (Current Affairs Revision)
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वर्तमान में अध्यक्ष – जी. सतीश रेड्डी
भारत के वर्तमान में महान्यायवादी – के. के वेणुगोपाल
भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और CEO – सुनीत शर्मा
भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस (INC) के अध्यक्ष – सोनिया गांधी
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष – सुखबीर सिंह संधू

Q. किस भारतीय शहर कोट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड 2020 (Tree City of the World 2020)’ के रूप में मान्यता दी गयी है?

Ans. हैदराबाद

तेलंगाना की राजधानी, हैदराबाद को संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) और आर्बर डे फाउंडेशन द्वारा शहरी वनों के विकास और रख रखाव की प्रतिबद्धता के लिए 2020 ट्री सिटी ऑफ वर्ल्ड के रूप में मान्यता दी गई
हैदराबाद अब तक ट्री सिटी के रूप में मान्यता प्राप्त करने वाला भारत का एकमात्र शहर है.
टॉप 5 पुरस्कार (Current Affairs Revision)
युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2020′ से शुभ्रा शर्मा को सम्मानित किया गया है.
‘वारटाइम गैलेंट्री अवार्ड (Wartime Gallantry Awards)’ से के पलानी को सम्मानित किया गया है.
‘सुभाष मुखर्जी मेमोरियल पुरस्कार 2020’ से डॉ पिनाकी दता को सम्मानित किया गया है.
‘पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट पुरस्कार 2020′ से डॉ. विनय भारद्वाज को सम्मानित किया गया है.
नेल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार (Nelson Mandela World Humanitarian Award)’ से रवि गाइकवाड को सम्मानित किया गया है.

Q. ‘खजुराहो नृत्य समारोह 2021′ का आयोजन किस राज्य में किया गया है?

Ans. मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो का नृत्य समारोह शुरू हो गया है, और यह 47 वां आयोजन है, इस समारोह का उद्घाटन संस्कृति, पर्यटन और आध्यात्म मंत्री ऊषा ठाकुर करेंगी.
खजुराहो में भारतीय शास्त्रीय नृत्य परंपरा की विधाओं पर आधारित यह समारोह 20 से 26 फरवरी तक चलेगा.
मध्य प्रदेश राज्य
राजधानी – भोपाल
स्थापना – 1 नवंबर 1956
मुख्यमंत्री – शिवराज सिंह चौहान (BJP पार्टी)
गवर्नर – आनदी बेन पटेल
मुख्यनयायाधीश – मोहम्मद रफीक
लोकसभा सीट – 29, राज्यसभा सीट – 11, विधानसभा सीट – 230
5 पड़ोसी राज्य – महाराष्ट्र, छत्तीसगड़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात
मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान है – कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, माधव राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगड़ राष्ट्रीय उद्यान, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान, सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान, वन-बिहार राष्ट्रीय उद्यान, इंदिरा प्रियदर्शनी पेंच राष्ट्रीय उद्यान, संजय राष्ट्रीय उद्यान, मंडला प्लांट फोसिल यह सभी नेशनल पार्क मध्य प्रदेश में स्थित है.
कर्क रेखा भारत के मध्यप्रदेश राज्य से होकर गुजरती है और कर्क रेखा भारत के आठ राज्य से होकर निकलती है ये आठ राज्य है – गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम.
मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में भारत की पहली हॉट एयर बैलून वाइल्डलाइफ़ सफारी लॉन्च की गई है.
मध्य प्रदेश ने एक जिला एक शिल्प अभियान’ शुरू किया है.
टॉप 5 राज्यों में मनाए गए महोत्सव (Current Affairs Revision)
अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2021 का आयोजन भारत के हरियाणा राज्य में किया गया है.
टिहरी झील महोत्सव का आयोजन उत्तराखंड राज्य में किया गया है.
मांडू महोत्सव का आयोजन मध्यप्रदेश में किया गया है.
काला घोड़ा महोत्सव का आयोजन महाराष्ट्र राज्य में किया गया है.
जल्लीकट्ट महोत्सव का आयोजन तमिलनाडु राज्य में किया गया है.

Q. मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक ‘Perseverance रोवरउतर गया है, इस मंगल मिशन को स्पेस एजंसी ने लॉन्च किया है?

Ans. NASA

पृथ्वी से 292.5 मिलियन मील की यात्रा के बाद नासा का Perseverance रोवर सुरक्षित रूप से मंगल ग्रह पर उतरा है.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 18 फरवरी को अपने मार्स पर्सिवरेंस रोवर को जेजेरो क्रेटर में सफलतापूर्वक लैंड कराया है, इसी के साथ अमेरिका मंगल ग्रह पर सबसे ज्यादा रोवर भेजने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.
इस रोवर को मंगल ग्रह पर भेजने का मकसद है प्राचीन जीवन का पता लगाना. मिट्टी और पत्थरों का सैंपल लेकर धरती पर वापस आना.
NASA – National Aeronautics and Space Administration – राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रबंधन
NASA अमेरिका की स्पेस एजेंसी है.
स्थापना – 29 जुलाई 1958
मुख्यालय – वॉशिंगटन डी सी
अध्यक्ष – जिम ब्रीडेनस्टाइन
मोटो – For The Benefit of All
अन्य देशों की स्पेस एजंसी (Current Affairs Revision)
‘ISRO’ भारत की स्पेस एजेंसी का नाम है.
‘CNSA’ चीन की स्पेस एजेंसी का नाम है.
‘JAXA’ जापान की स्पेस एजेंसी का नाम है.
‘NASA’ अमेरिका की स्पेस एजेंसी का नाम है.
‘SpaceX’ अमेरिका की निजी स्पेस एजेंसी का नाम है.
‘KARI’ दक्षिण कोरिया की स्पेस एजेंसी का नाम है.
‘ROSCOSMOS’ रूस की स्पेसएजेंसी का नाम है.

Q. 19 फरवरी 2021 को छत्रपति शिवाजी महाराजकी कौन सी जयंती मनाई गई है?

Ans. 391वीं

छत्रपति शिवाजी महाराज उनका जन्म 19 फरवरी, 1630 को पुणे के शिवनेरी किले में हुआ था, और वर्ष 1674 में छत्रपति शिवाजी महाराज ने मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी.

इसे भी पढ़े: 19 February 2021 Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!