Current Affairs

18 February 2021 Current Affairs | 18 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

18 February 2021 Current Affairs

Q. संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (UNCDF) के नए अध्यक्ष कौन बने है?

Ans. प्रीति सिन्हा

संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (UNCDF) ने भारतीय मूल की प्रीति सिन्हा को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है, और यह जूडिथ कार्ल की जगह लेंगी.
UNCDF – United Nations Capital Development Fund
संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष
यह संगठन देशों को उनकी अर्थव्यवस्था के विकास में पूंजीगत सहायता के मौजूदा स्रोतों को अनुदान और ऋण के माध्यम से सहायता प्रदान करता है.
स्थापना – 1966
मुख्यालय – न्यू यॉर्क (USA)
अध्यक्ष – प्रीति सिन्हा
UNO महत्वपूर्ण प्रश्न
संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के पहले महासचिव ट्रिगवी ली (नॉर्वे)’ थे.
संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के वर्तमान (2021) में महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (पुर्तगाल)’ है.
संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) की स्थापना ’24 अक्टूबर 1945′ में हुई थी.
संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) ‘न्यूयॉर्क’ में स्थित है.
संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) का सदस्य भारत 1945 में बना था.
संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के वर्तमान में सदस्य देश ‘193 (193वां देश दक्षिण सूडान)’ है.
संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) में हिंदी में भाषण देने वाले प्रथम भारतीय ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ थे.
संयुक्त राष्ट्र (UN) दिवस हर साल ’24 अक्तूबर’ को मनाया जाता है.
टॉप 5 संगठनों के अध्यक्ष
संयुक्त राष्ट्र (UN) के अध्यक्ष – एंटोनियो गुटेरेस
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के अध्यक्ष – गाय राइडर
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अध्यक्ष – टैड्रोस ऐडहेनॉम
विश्व वन्यजीव एवं पर्यावरण संगठन के अध्यक्ष – पवन सुखदेव
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के अध्यक्ष – हेनरीटा फ़ॉर

Q. ‘सेंक्चुरी लाइफ टाइम सर्विस अवार्ड 2020 (Sanctuary Lifetime Service Award 2020)’ किसने जीता है?

Ans. एस. थियोडोर बास्करन

तमिलनाडु के एस. थियोडोर बास्करन जो कि एक लेखक, इतिहासकार है, इन्होंने सैंक्चुअरी लाइफटाइम सर्विस अवार्ड, 2020 जीता है.
एस. थियोडोर बास्करन को वन्यजीव संरक्षण के प्रति समर्पण और अंग्रेजी और तमिल में पर्यावरण संरक्षण के बारे में लिखने के लिए सेंक्चुरी लाइफ टाइम अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है.
टॉप 5 पुरस्कार
सी रंगराजन को 2020 में PC महालनोबिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
नवीन पटनायक को पेटा इंडिया ने ‘हीरो टू एनिमल अवार्ड’ से सम्मानित किया है.
मारिके लुकास को ‘मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज 2020’ से सम्मानित किया गया है.
ग्रेटा थनबर्ग को ‘गुलबेंकियन पुरस्कार 2020’ से सम्मानित किया गया है.
अमर्त्य सेन को ‘जर्मन बुक ट्रेड के शन्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है.

Q. 16 फरवरी 2021 को दिल्ली पुलिस का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया है?

Ans. 74वां

Delhi Police
स्थापना – 1861 (16 February 1948)
1948 में दिल्ली में पहला पुलिस महानिरीक्षक डी.डब्लू मेहरा को नियुक्त किया गया और उनकी नियुक्ति 16 फरवरी को की गई थी इसलिए 16 फरवरी को दिल्ली पुलिस का स्थापना दिवस मनाया जाता है.
मुख्यालय – कनॉट पैलेस (नई दिल्ली)
Motto – शांति सेवा न्याय
जनवरी महीने के महत्वपूर्ण दिवस और थीम
वैश्विक परिवार दिवस – 1 जनवरी
DRDO स्थापना दिवस – 1 जनवरी
विश्व ब्रेल दिवस – 4 जनवरी
विश्व युद्ध अनाथ दिवस – 6 जनवरी
प्रवासी भारतीय दिवस – 9 जनवरी
(2021 थीम – Contributing to Atmanirbhar Bharat)
विश्व हिंदी दिवस – 10 जनवरी
राष्ट्रीय युवा दिवस – 12 जनवरी
(2021 थीम – Yuvaah – Utsah Naye Bharat ka)
भारतीय सेना दिवस – 15 जनवरी
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस – 24 जनवरी
(2021 थीम – Recover and Revitalize Education for the COVID19 Generation)
राष्ट्रीय बालिका दिवस – 24 जनवरी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस – 25 जनवरी
(2021 थीम – Making our Voters Empowered, Vigilant, Safe, and Informed)
राष्टीय पर्यटन दिवस – 25 जनवरी
(2021 थीम – Dekho Apna Desh)

इसे भी पढ़े: 17 February 2021 Current Affairs

Q. छावनी बोर्डों के निवासियों की समस्या के संबंध में शिकायतें दर्ज करने के लिए ई-छावनी पोर्टल’ को किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?

Ans. राजनाथ सिंह

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 16 फरवरी, 2021 को एक ऑनलाइन पोर्टल ‘ई-छावनी’ और मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे देश भर के छावनी बोर्डों के निवासियों के लिए ‘ईज़ ऑफ़ लिविंग’ और ‘ईज़ ऑफ डूइंग’ की सुविधा मिल सके.
इस पोर्टल के लॉन्च के साथ, छावनी क्षेत्रों के निवासी अब नागरिक समस्याओं के संबंध में अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं.
यह पोर्टल घर से नागरिक मुद्दों के बारे में शिकायतों को हल करने में भी मदद करेगा.
टॉप 5 पोर्टल
अर्जुन मुंडा ने प्रवासी श्रमिकों के लिए श्रमशक्ति’ पोर्टल को लॉन्च किया हैं.
वी. मुरलीधरन ने ‘ग्लोबल प्रवासी रिश्ता नाम से पोर्टल और मोबाइल एप्प‘ को लॉन्च किया है.
खिलौनों के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए ‘टॉयकाथॉन -2021 (Toycathon-2021) पोर्टल’ को रमेश पोखरियाल निशंक और स्मृति ईरानी ने लॉन्च किया है.
केंद्रीय बजट मोबाइल एप (Union Budget Mobile App)’ को निर्मला सीतारमण ने लांच किया है.
भारतीय निर्वाचन आयोग ने ‘इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र (e-EPIC)’ को लांच किया है.

Q. किस देश में बसंत उत्सवपहला फागुनमनाया गया है?

Ans. बांग्लादेश

वसंत उत्सव
वसंत पञ्चमी या श्रीपंचमी एक हिन्दू त्यौहार है, और इस दिन विद्या की देवी सरस्वती जी की पूजा की जाती है और यह उत्सव ना सिर्फ भारत में बल्कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश और नेपाल में काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है.
बांग्लादेश के ढाका में पहला फागुन नामक वसंत का पहला दिन मनाया गया है.
बांग्लादेश (Bangladesh)
राजधानी – ढाका
Currency –  टका
प्रधानमंत्री – शेख हसीना
राष्ट्रपति – अब्दुल हामिद
गंगा नदी को बांग्लादेश में पदमा के नाम से जाना जाता है.
बांग्लादेश भारत के साथ सबसे लंबी Boundary बनाता है इसकी लम्बाई 4096 km है.
बांग्लादेश भारत के 5 राज्यों की Boundary को छूता है- पश्चिम बंगाल, आसाम, मेघालय, त्रिपुरा, और मिजोरम.
टॉप 5 राज्यों के त्योहार
रथयात्रा उत्सव उड़ीसा का प्रमुख त्योहार है.
हाथी उत्सव राज्यस्थान का प्रमुख त्योहार है.
कराची पूजा त्रिपुरा का प्रमुख त्योहार है.
दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल का प्रमुख त्योहार है.
गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र का प्रमुख त्यौहार है.

Q. ‘PiMoनामक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को किस IIT के स्टार्टअप ने लॉन्च किया है?

Ans. IIT मद्रास

पाई बीम (Pi-Beam), जो IIT-मद्रास द्वारा इनक्यूबेट स्टार्ट-अप है, ने हाल ही में PiMo नामक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च किया है.
PiMO
यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्मार्टफोन से तेज चार्ज हो सकता है, इस टिकाऊ और सस्ती बाइक की रेंज 50 किमी है.
इस ई-बाइक को व्यक्तिगत और वाणिज्यिक जरूरतों के लिए लॉन्च किया गया है.

Q. ‘अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2021′ का आयोजन भारत के किस राज्य में किया गया है?

Ans. हरियाणा

अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2021 का आयोजन हरियाणा के आदिबद्री में किया गया है.
इस महोत्सव का उद्घाटन केन्द्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, त्रिनिदाद और टोबैगो के उच्चायुक्त डॉ. रोजर गोपोल द्वारा किया गया है.
हरियाणा राज्य
राजधानी – चण्डीगड़
मुख्यमंत्री – मनोहर लाल खट्टर (BJP पार्टी)
गवर्नर – सत्यदेव नारायण आर्य
मुख्यन्यायाधीश – रवि शंकर झा
4 पड़ोसी राज्य – उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, और हिमाचल प्रदेश
लोकसभा सीट – 10, राज्यसभा सीट – 5, विधानसभा सीट – 90
हरियाणा राज्य के लोक-नृत्य – फाग नृत्य, सांग नृत्य, छठि नृत्य, खोरिया नृत्य, धमाल नृत्य, डफ नृत्य, घूमर नृत्य, झूमर नृत्य.

Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2021 कोमहाराजा सुहेलदेव स्मारक और चितौरा झील’ की आधारशिला किस राज्य में रखी है?

Ans. उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी, 2021 को उत्तर प्रदेश में महाराजा सुहेलदेव स्मारक के लिए आधारशिला रखी है, और इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में चितौरा झील के विकास कार्य की आधारशिला भी रखी है.
उत्तर प्रदेश
राजधानी – लखनऊ
मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ (BJP)
गवर्नर – आनंदी बेन पटेल
मुख्यन्यायाधीश – गोविंद माथुर
राजकीय पशु बारह सिंघा, राजकीय पक्षी सारस, राजकीय फूल पलाश राजकीय वृक्ष अशोक.
लोकसभा सीट – 80, राज्यसभा सीट – 31 सीटें, विधानसभा सीट – 404
1 पड़ोसी देश – नेपाल
उत्तर प्रदेश की सीमा 8 राज्य से लगती है – उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश,
हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगड़, झारखंड, और बिहार
दिल्ली को अगर मिला दें तो उत्तर प्रदेश के 9 पड़ोसी राज्य होते है लेकिन अभी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है.

Q. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने मोबाइल कॉम्पोनेन्ट यूनिटस्थापित करने के लिए किस राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?

Ans. तमिलनाडु

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने मोबाइल घटकों के निर्माण की फैसिलिटी स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की इस परियोजना पर 4684 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
यह मोबाइल फोन के मैकेनिकल एन्क्लोजर के निर्माण के लिए कृष्णगिरि (तमिलनाडु) में स्थापित किया जाएगा.
Tata Group
स्थापना – 1868
मुख्यालय –  मुंबई (महराष्ट्र)
अध्यक्ष – नटराजन चन्द्रशेखरन
संस्थापक – जामसेतजी टाटा
तमिलनाडु राज्य
राजधानी – चेन्नई
मुख्यमंत्री – के पलानिस्वामी (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी)
गवर्नर – बनवारीलाल पुरोहित
मुख्यनयायाधीश – संजीव बनर्जी
3 पड़ोसी राज्य – केरल, कर्नाटक, और आंध्रप्रदेश
लोकसभा सीट – 39, राज्यसभा सीट – 18, विधानसभा सीट – 234
दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर कारखाना तमिलनाडु में स्थापित किया गया

Q. सर्वश्रेष्ठ माचिंग ट्रॉफी-2021 से किसे सम्मानित किया गया है?

Ans. दिल्ली पुलिस एवं जाट रेजिमेंटल

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 15 फरवरी, 2021 को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड 2021 में सर्वश्रेष्ठ मार्च करने वाली टुकड़ी की ट्रॉफी प्रदान की है.
और जाट रेजिमेंटल सेंटर ने त्रि-सेवाओं के बीच सर्वश्रेष्ठ माचिंग टुकड़ी की ट्रॉफी प्राप्त की है, जबकि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और अन्य सहायक सेवाओं में से दिल्ली पुलिस ने सर्वश्रेष्ठ माचिंग टुकड़ी की ट्रॉफी प्राप्त की है.

इसे भी पढ़े: 16 February 2021 Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!