Current Affairs

17 February 2021 Current Affairs | 17 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

17 February 2021 Current Affairs

Q. IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाबका नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?

Ans. पंजाब किंग्स

IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब का नाम बदलकर पंजाब किंग्स’ कर दिया गया है.
IPL – Indian Premier League (इंडियन प्रीमियर लीग)
IPL का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था
इसमे विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स थी और उपविजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स थी
2020 में IPL का ’13 वां संस्करण’ UAE देश में खेला गया था.
IPL 2020 में विजेता टीम मुम्बई इंडियंस रही है.
IPL 2020 में के एल राहुल को ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) से सम्मानित किया गया है.
IPL 2020 में कागिसो रबाड़ा को पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) से सम्मानित किया गया है.
टॉप 5 बदले गए नाम
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नया नाम ‘अरुण जेटली स्टेडियम’ हो गया है.
असम के बोगिबुल पुल का नया नाम ‘अटल सेतु’ हो गया है.
नील द्वीप का नया नाम ‘शहीद द्वीप’ हो गया है.
हैवलॉक द्वीप का नया नाम ‘स्वराज द्वीप’ हो गया है.
रॉस द्वीप का नया नाम ‘सुभाष चन्द्र बोस’ हो गया है.

Q. किस राज्य की सरकार ने 5 रुपये में गरीबो को दोपहर में भरपेट भोजन देने वाली माँ की रसोई योजना’ को शरू किया है?

Ans. पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मां की रसोई’ योजना का शुभारंभ 15 फरवरी 2021 को वर्चुअल रूप से किया है.
इस योजना के तहत 5 रुपये में गरीबों को दोपहर में भरपेट भोजन दिया जाएगा, ताकि गरीब से गरीब लोग भी भरपेट भोजन खा सके और कोई भी भूखा ना रहे.
पश्चिम बंगाल
राजधानी – कोलकाता
मुखयमंत्री – ममता बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस पार्टी)
गवर्नर – जगदीप धनखड़
मुख्यन्यायधीश – TBN राधाकृष्णन
लोकसभा सीट – 42, राज्यसभा सीट -16, विधनसभा सीट – 294
5 पड़ोसी राज्य है – असम, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा
3 पड़ोसी देश – बांग्लादेश, नेपाल और भूटान
राजकीय पशु फिशिंग कैट, राजकीय पक्षी किंगफिशर, राजकीय वृक्ष – डेबिल वृक्ष
दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा ‘सुन्दर वन डेल्टा’ जो गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी बनाती है यह भी पश्चिम बंगाल में स्थित है.
पश्चिम बंगाल में गंगा की सहायक नदी दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है.
कोलकाता हुगली नदी के किनारे स्थित है.
कर्क रेखा भारत के पश्चिम बंगाल राज्य से होकर गुजरती है और कर्क रेखा भारत के आठ राज्य से होकर निकलती है ये आठ राज्य है – गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
टॉप 5 योजना
राजस्थान राज्य की सरकार ने भिखारी मुक्त योजना’ को शुरू किया है.
असम राज्य की सरकार ने ‘चाय बगीचा धन पुरस्कार योजना’ को शुरु किया है.
उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार ने भूमि की धोखाधड़ी को रोकने के लिए ‘सभी जमीनों 16 अंकों का यूनिकोड देने की योजना’ को शुरू किया है.
देश की पहली ‘चिकित्सा शिक्षा छात्र बीमा योजना’ को मध्यप्रदेश राज्य में शुरू किया गया है.
मध्यप्रदेश राज्य की सरकार ने मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना’ को शुरू किया है.

Q. टिहरी झील महोत्सव (Tehri Lake Festival)’ का आयोजन किस राज्य में किया गया है?

Ans. उत्तराखंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दो दिवसीय टिहरी झील महोत्सव का उद्घाटन किया है, यह महोत्सव 16 फरवरी से 17 फरवरी 2021 तक मनाया जाएगा.
और राज्य में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है, टिहरी झील महोत्सव में वाटर स्पोर्ट्स व साहसिक खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, और साथ ही लोक एवं सांस्कृतिक आयोजन भी किया जाता है.
टिहरी झील महोत्सव को राजकीय मेले का दर्जा दिया गया है, अब हर साल वसंत पंचमी पर ही टिहरी झील महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
उत्तराखंड राज्य
स्थापना – 9 नवंबर 2000
राजधानी – देहरादून /गैरसैंण
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (BJP पार्टी)
गवर्नर – बेबी रानी मौर्य
मुख्यन्यायाधीश – राघवेंद्र सिंह चौहान
2 पड़ोसी राज्य – हिमाचल प्रदेश, और उत्तर प्रदेश (हरियाणा)
2 पड़ोसी देश है – तिब्बत (चीन) और नेपाल
लोकसभा सीट – 5, राज्यसभा सीट – 3, विधानसभा सीट – 71
उत्तराखंड की प्रमुख झीलें है – नैनीताल झील, डोडीताल झील, भीमताल झील, सातताल झील , राकसताल झील, मालाताल झील, देवताल झील, खुरपाताल झील, झिलमिलताल झील, द्रोण सागर झील, गिरिताल झील, श्यामालाताल झील, रूपकुंड झील, सततालेय सत्ता झील, नौकुछियाल झील, गौरीकुंड झील, नंदीकुण्ड झील, सुरपाताल झील यह सभी उत्तराखंड की प्रमुख झीलें है.
जिम कॉर्बेट (हेली नेशनल पार्क)’ भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है जिसकी स्थापना 1936 में हुई थी यह भी उत्तराखंड में स्थित है.
नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान, गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान, फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान, राजाजी राष्ट्रीय उद्यान, गोविंद पशु बिहार राष्ट्रीय उद्यान यह सभी उत्तराखंड के प्रमुख नेशनल पार्क है.
भारत का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध’ है जो की भागीरथी’ नदी पर स्थित है यह भी उत्तराखंड में स्थित है.
उत्तराखंड में स्थित गंगोत्री’ यहाँ से गंगा नदी निकलती है और यमनोत्री’ यहाँ से यमुना नदी निकलती है.
नंदा देवी पर्वत’ यह भी उत्तराखंड में स्थित है.
‘चिपको आंदोलन’ जो की पेड़ों को काटने से बचाने के लिए किया गया आंदोलन था यह भी उत्तराखंड राज्य में हुआ था.
टॉप 5 राज्यों के त्यौहार
सिक्किम का प्रमुख त्योहार ‘लोसांग’ है.
बिहार का प्रमुख त्यौहार ‘छठ पूजा’ है.
तमिलनाडु का प्रमुख त्यौहार ‘पोंगल’ है.
महाराष्ट्र का प्रमुख त्यौहार ‘गुड़ी पड़वा’ है.
नागालैंड का प्रमुख त्यौहार ‘हार्नबिल महोत्सव’ है.

Q. ‘Traffic Crash Injuries and Disabilities: The Burden on Indian Society’ रिपोर्ट को किसके द्वारा जारी किया गया है?

Ans. विश्व बैंक

विश्व बैंक ने हाल ही में “Traffic Crash Injuries and Disabilities: The Burden on Indian Society” शीर्षक से अपनी रिपोर्ट को जारी किया है, यह रिपोर्ट केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 13 फरवरी, 2021 को जारी की गई थी.
इस रिपोर्ट में गरीब घरों पर सड़क दुर्घटना के प्रतिकूल प्रभाव का उल्लेख किया गया है, और यह रिपोर्ट भारत में गरीबी, सड़क दुर्घटनाओं, असमानता के बीच संबंधों पर भी प्रकाश डालती है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, भारत में दुनिया के केवल 1 प्रतिशत वाहन हैं, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में भारत की हिस्सेदारी वैश्विक मौत का 11% है.
और इस रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण गरीब परिवारों के बीच सड़क दुर्घटना में मृत्यु 44% है, जबकि, शहरी गरीब परिवारों के बीच सड़क दुर्घटना में मृत्यु 6 प्रतिशत है.
विश्व बैंक – World Bank
स्थापना – जुलाई 1944
मुख्यालय – वाशिंगटन (DC)
अध्यक्ष – डेविड मालपास
MD & CFO – अंशुलाकांत
टॉप 5 इंडेक्स
ग्लोबल फ़ायरपावर इंडेक्स 2021 में अमेरिका देश शीर्ष पर रहा है.
जर्मनवाच द्वारा जारी वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक 2021 में मोजाम्बिक देश शीर्ष पर रहा है.
द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी ‘लोकतंत्र सूचकांक (Democracy Index) 2020′ में नॉर्वे देश शीर्ष पर रहा है.
FIFA रैंकिंग 2020 में बेल्जियम देश शीर्ष पर रहा है.
कोरोना वायरस प्रदर्शन सूचकांक में न्यूजीलैंड देश शीर्ष पर रहा है.

Q. ‘The Terrible, Horrible, Very Bad Good News’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?

Ans. मेघना पंत

Top 5 Books & Authors
The India Way: Strategies for an uncertain world पुस्तक को सुब्रमण्यम जयशंकर ने लिखा है.
‘Caring For Life: The Cipla Story Since 1935’ पुस्तक को तुलसी वत्सल ने लिखा है.
‘Reinvention’ पुस्तक को नताशा मालपाणी ओसवाल ने लिखा है.
‘The Little Book Of Encouragement’ पुस्तक को दलाई लामा ने लिखा है.
‘Soumitra Chatterjee A Life in Cinema, Theatre, Poetry & Painting’ पुस्तक को अर्जुन सेनगुप्ता, और पार्थ मुखर्जी ने लिखा है.

Q. ‘स्नेकपीडिया (Snakepedia)’ मोबाइल एप को किस राज्य में लॉन्च किया गया है?

Ans. केरल

केरल राज्य में सांपों पर एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘Snakepedia’ को लॉन्च किया गया है, ताकि जनता के साथ-साथ डॉक्टरों को भी सांप के काटने का इलाज करने में मदद मिल सके.
स्नेपपीडिया एक एंड्रॉइड मोबाइल एप्लिकेशन है, जो दस्तावेजों को चित्रों, इन्फोग्राफिक्स और पॉडकास्ट की मदद से सांपों की जानकारी देता है.
और इस एप पर सांप के काटने से तुरंत प्राथमिक चिकित्सा, उपचार, सांप की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है.
दुनिया में अब तक ज्ञात लगभग सभी सांपों की 3,600 प्रजातियां हैं और भारत में 300 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं, और 300 प्रजातियों में से, लगभग 100 प्रजाति केरल से पाई जाती हैं,
केरल राज्य
राजधानी – तिरुवनंतपुरम
मुख्यमंत्री – पिनराई विजयन (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी)
गवर्नर – आरिफ़ मोहम्मद खान
मुख्यन्यायाधीश – एस मणिकुमार
लोकसभा सीट – 20, राज्यसभा सीट – 9, विधानसभा सीट – 140
राजकीय पशु – हाथी, राजकीय पक्षी – हॉर्न बिल, राजकीय वृक्ष – नारियल
2 पड़ोसी राज्य – तमिलनाडु और कर्नाटक
टॉप 5 मोबाईल एप
वी. मुरलीधरन ने विदेश राज्य मंत्री ने ग्लोबल प्रवासी रिश्ता नाम से पोर्टल और मोबाइल एप्प’ को लॉन्च किया है.
पंजाब राज्य की सरकार ने ‘DigiNest’ मोबाइल एप को लॉन्च किया है.
जम्मू कश्मीर की सरकार ने भ्रष्टाचार की शिकायतें दर्ज करने के लिए ‘सतर्क नागरिक मोबाइल एप’ को लांच किया है.
केंद्रीय बजट मोबाइल एप (Union Budget Mobile App)’ को निर्मला सीतारमण ने लांच किया है.
अर्जुन मुंडा ने प्रवासी श्रमिकों के लिए ‘श्रमशक्ति’ पोर्टल को लॉन्च किया है.

Q. भारत का पहला पूर्ण अंतर्राष्ट्रीय क्रूज़ टर्मिनलसागरिकाकिस राज्य में स्थापित की गई है?

Ans. केरल

प्रधान नरेंद्र मंत्री कोच्चि बंदरगाह पर अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल “सागरिका“ का उद्घाटन करेंगे, और यह भारत का पहला पूर्ण अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल है.
और इस टर्मिनल को स्थापित करने का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है, और इस टर्मिनल की कुल लागत 25.72 करोड़ रुपये है.
भारत में पहली बार
देश का पहला बुद्धिस्ट थीम पार्क सांची शहर (मध्य प्रदेश) में बनाया गया है.
पहला खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल शिलॉन्ग (मेघालय) में लॉन्च किया गया है.
भारत का पहला स्की पार्क हिमाचल प्रदेश राज्य में है.
देश का पहला फायर पार्क उड़ीसा राज्य में बनाया गया है.
देश का पहला खिलौना निर्माण क्लस्टर कर्नाटक राज्य में बनाया गया है.

इसे भी पढ़े: 16 February 2021 Current Affairs

Q. SERB महिला उत्कृष्टता पुरस्कार 2021′ से कितनी महिला वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया है?

Ans. 4

SERB महिला उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 के बारे में
SERB – Science and Engineering Research Board.
यह पुरस्कार विज्ञान और इंजीनियरिंग के प्रमुख क्षेत्रों में बुनियादी अनुसंधान का समर्थन करने के लिए 2013 से महिला वैज्ञानिकों को SERB द्वारा प्रदान किया जाता है.
4 महिला वैज्ञानिक के नाम – 1) डॉ. शोभना कपूर, 2) डॉ. अंतरा बैनर्जी, 3) डॉ. सोनू गांधी, 4) डॉ. रितु गुप्ता
टॉप 5 पुरस्कार
रामेश्वरम हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार 2020 से रवीश रंजन शुक्ला को सम्मानित किया गया है.
ब्रिटेन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान नाइटहुड से लुईस हैमिल्टन को सम्मानित किया गया है.
दादासाहेब फाल्के पुरस्कार (दक्षिण) 2020 से धनुष को सम्मानित किया गया है.
डॉ ए.पी.जे अब्दल कलाम साइंटिस्ट पुरस्कार 2021 से डॉ अमित केसरवानी को सम्मानित किया गया है.
उत्कृष्ट मैडम पुरस्कार 2020 से श्वेता झा को सम्मानित किया गया है.

Q. ‘वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना (Commercial Jute Seed Distribution Scheme)’ को किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?

Ans. स्मृति ईरानी

जूट
यह एक प्राकृतिक फाइबर है, जूट सबसे सस्ता फाइबर है, जो पौधे के तने की त्वचा से प्राप्त किया जाता है.
जूट को गोल्डन फाइबर भी कहा जाता है, और भारत में स्वर्ण फाइबर क्रांति’ जूट उत्पादन से जुड़ी है.
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने 15 फरवरी, 2021 को वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना (Commercial Jute Seed Distribution Scheme) शुरू की है.
वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना को भारतीय जूट निगम और राष्ट्रीय बीज निगम के बीच एक समझौता ज्ञापन के बाद लांच किया गया था.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य जूट के बीज का अत्यधिक उत्पादन करना, जुट के व्यवसाय को बढ़ावा देना और जूट किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है.

Q. कौन सा राज्य प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत रोजगार प्रदान करने में शीर्ष पर रहा है?

Ans. गुजरात

प्रधानमंत्री विकास कौशल योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को उद्योगों से जुड़ी कुशलता की ट्रेनिंग देना है, जिससे उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत युवाओं को उनके उद्योगों से संबंधित कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने में गुजरात शीर्ष पर रहा है.
गुजरात राज्य
राजधानी – गांधीनगर
मुख्यमंत्री – विजय रूपाणी (बीजेपी)
गवर्नर – आचार्य देवव्रत
मुख्य न्यायाधीश – विक्रम नाथ
1 पड़ोसी देश – पाकिस्तान
3 पड़ोसी राज्य – राजस्थान, मध्यप्रदेश, और महाराष्ट्र
लोकसभा सीट – 26,राज्यसभा सीट – 11, विधानसभा सीट – 182
गुजरात के समुन्द्री तट की रेखा सबसे लंबी है (1600 KM/1214)
गिर फॉरेस्ट नेशनल पार्क, ब्लेकबक नेशनल पार्क, वंसदा नेशनल पार्क, गल्फ कच मरीन नेशनल पार्क, यह सभी गुजरात के महत्वपूर्ण नेशनल पार्क है.
कर्क रेखा भारत के गुजरात राज्य से होकर गुजरती है और कर्क रेखा भारत के आठ राज्य से होकर निकलती है ये आठ राज्य है – गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
गुजरात राज्य के लोकनृत्य – डांडिया, भवई, तिप्पनी, पधर, गरबा.
भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी गुजरात में स्थापित की गई है.
दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ गुजरात के केवड़िया में स्थित है.

इसे भी पढ़े: 15 February 2021 Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!