Current Affairs

14 February 2021 Current Affairs | 14 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

14 February 2021 Current Affairs

Q. ‘टाटा मोटर्सके नए प्रबन्ध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) कौन बने है?

Ans. मार्क लिस्टोसेला

Tata Motors Limited
यह भारत की ऑटोमोटिव निर्माता कंपनी है.
स्थापना – 1945
मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र)
अध्यक्ष – नटराजन चन्द्रशेखरन,  MD & CEO – मार्क लिस्टोसेला
टॉप 5 कंपनी के MD & CEO
पेट्रोनेट LNG लिमिटेड के MD & CEO अक्षय कुमार सिंह बने है.
टाटा पावर के MD & CEO प्रवीर सिन्हा बने है.
नेशनल सिक्योरटीज़ डेपोज़ट्री लिमिटेड (National Securities Depository Limited) के MD & CEO G.V. नागेसवरा राव’ बने है.
भारती एक्सा जनरल इन्श्योरेन्स (Bharti Axa General Insurance) कंपनी के MD & CEO संजीव श्रीनिवासन’ बने है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के MD & CEO पवन गोयनका’ बने है.

Q. टायर निर्माता कंपनी CEAT के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है?

Ans. राणा दग्गुबती

राणा दग्गुबती भारतीय अभिनेता है.
टॉप 5 ब्रांड एम्बेसडर
आरोग्य सेतु के ब्रांड एम्बेसडर अजय देवगन बने है.
ओरल हेल्थ केयर ब्रांड कोलगेट (Colgate) के नए ब्रांड एम्बेसडर किआरा आडवाणी बने है.
गैजेट एक्सेसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ‘U&i’ के ब्रांड एंबेसडर जॉन अब्राहम बने है.
JSW स्पोर्ट्स के नए ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत बने है.
ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म मोबाईल प्रीमियर लीग (MPL) के नए ब्रांड एम्बेसडर अमित भडाना बने है.

इसे भी पढ़े: 13 February 2021 Current Affairs

Q. विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) कब मनाया गया है?

Ans. 13 फरवरी

रेडियो मनोरंजन, सूचना तथा संचार का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, और यह सूचना के माध्यम के रूप में लोगों के सशक्तिकरण का कार्य भी करता है.
यूनेस्को ने 2011 में 36वीं महासभा में 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी.
और बाद में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसे अंतर्राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया, इसी दिन 1946 में संयुक्त राष्ट्र रेडियो ने पहला कॉल साइन ट्रांसमिट किया था.
और पहली बार विश्व रेडियो दिवस को 13 फरवरी 2012 में मनाया गया था.
और इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मनोरंजन, सूचना तथा संचार माध्यम के रूप में रेडियो के महत्व को रेखांकित करना है.
विश्व रेडियो दिवस 2021 की थीम – ‘New World, New Radio’
जनवरी महीने के महत्वपूर्ण दिवस और थीम
वैश्विक परिवार दिवस – 1 जनवरी
DRDO स्थापना दिवस – 1 जनवरी
विश्व ब्रेल दिवस – 4 जनवरी
विश्व युद्ध अनाथ दिवस – 6 जनवरी
प्रवासी भारतीय दिवस – 9 जनवरी
(2021 थीम – Contributing to Atmanirbhar Bharat)
विश्व हिंदी दिवस – 10 जनवरी
राष्ट्रीय युवा दिवस – 12 जनवरी
(2021 थीम – YuvaahUtsah Naye Bharat ka)
भारतीय सेना दिवस – 15 जनवरी
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस – 24 जनवरी
(2021 थीम – Recover and Revitalize Education for the COVID19 Generation)
राष्ट्रीय बालिका दिवस – 24 जनवरी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस – 25 जनवरी
(2021 थीम – Making our Voters Empowered, Vigilant, Safe, and Informed)
राष्टीय पर्यटन दिवस – 25 जनवरी
(2021 थीम Dekho Apna Desh)
फरवरी महीने के महत्वपूर्ण दिवस और थीम
विश्व आद्रभूमि दिवस – 2 फरवरी
(2021 थीम – Wetlands and Water’)
विश्व कैंसर जागरूकता दिवस – 4 फरवरी
(2021 थीम – I Am and I Will)
विश्व दलहन दिवस – 10 फरवरी
(2021 थीम – Nutritious Seeds for a Sustainable Future)
विज्ञान में महिलाओं व बालिकाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस-11 फरवरी
(2021 थीमWomen Scientists at the forefront of the fight against COVID-19.

Q. मराठी साहित्य के क्षेत्र में विंदा करंदीकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Vinda Karandikar Lifetime Achievement Award)’ से किसे सम्मानित किया गया है?

Ans. रंगनाथ पठारे

11 फरवरी 2021 को मराठी लेखक रंगनाथ पठारे को विंदा करंदीकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, और महाराष्ट्र सरकार के मराठी साहित्य विभाग द्वारा यह पुरस्कार दिया जाता है.
टॉप 5 पुरस्कार
‘माइकल और शीला हेल्ड पुरस्कार 2021 (Michael And Sheila Held Prize 2021)’ से निखिल श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया है.
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘महात्मा पुरस्कार’ से मनीष सिसोदिया को सम्मानित किया गया है.
‘वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर 2021’ से रॉबर्ट इरविन को सम्मानित किया गया है.
गणतंत्र दिवस परेड 2021′ में उत्तर प्रदेश की झांकी ने प्रथम पुरस्कार जीता
व्यक्तिगत श्रेणी में ‘सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2021’ से राजेंद्र कुमार भंडारी को सम्मानित किया गया है.

Q. ‘Turn Around India: 2020- Surmounting Past Legacy’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?

Ans. R.P गुप्ता

रक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष और सांसद जुएल ओराम (Jual Oram) ने ‘Turn Around India: 2020- Surmounting Past Legacy’ बुक लॉन्च की है, जो आम जनता के बीच आर्थिक जागरूकता के बारे में जागरूकता पैदा करने वाली पुस्तक है.
इस पुस्तक के लेखक R.P गुप्ता हैं.
Top 5 Books & Author’s
The India Way: Strategies for an uncertain world पुस्तक को सुब्रमण्यम जयशंकर ने लिखा है.
‘Caring For Life: The Cipla Story Since 1935′ पुस्तक को तुलसी वत्सल ने लिखा है.
‘Reinvention’ पुस्तक को नताशा मालपाणी ओसवाल ने लिखा है.
‘The Little Book Of Encouragement’ पुस्तक को दलाई लामा ने लिखा है.
‘Soumitra Chatterjee A Life in Cinema, Theatre, Poetry & Painting’ पुस्तक को अर्जुन सेनगुप्ता, और पार्थ मुखर्जी ने लिखा है.

Q. नितिन गड़करी ने भारत का पहला CNG से चलने वाले ट्रैक्टर को लॉन्च किया है, CNG की फुल फॉर्म क्या होती है?

Ans. Compressed Natural Gas

CNG Compressed Natural Gas
संपीड़ित प्राकृतिक गैस (Compressed Natural Gas-CNG) एक ईधन है, जिसका उपयोग पेट्रोल (गैसोलीन), डीजल ईंधन और तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के स्थान पर किया जा सकता है.
CNG प्राकृतिक गैस को संपीड़ित करके बनाया जाता है, जो मुख्य रूप से मीथेन से बना होता है.
CNG का उपयोग पारंपरिक पेट्रोल / आंतरिक दहन इंजन ऑटोमोबाइल में किया जाता है.
ईंधन की उच्च कीमतों और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए CNG का उपयोग ऑटो-रिक्शा, पिकअप ट्रक, स्कूल बसों और ट्रेनों आदि में भी किया जाने लगा है.
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश का पहला CNG से चलने वाला ट्रैक्टर लॉन्च किया है.
इस ट्रैक्टर में डीजल के बजाए CNG ट्रैक्टर के इस्तेमाल से किसान सालाना एक लाख रुपये बचा सकेंगे.
CNG ट्रैक्टर से 80 फीसदी वायु प्रदूषण कम होगा, वहीं नए उत्सर्जन मानक के तहत उनको चलाने पर प्रतिबंध नहीं लगेगा और 15 साल तक किसान ऐसे ट्रैक्टरों को चला सकेंगे.
भारत में पहली बार
भारत का पहला ‘टायर पार्क’ पश्चिम बंगाल राज्य में बनाया गया है.
भारत का पहला ‘चंदन संग्रहालय’ कर्नाटक में खोला गया है.
भारत का पहला ‘मॉस गार्डन’ उत्तराखंड में है.
भारत का पहला ‘कवक पार्क’ पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में है.
भारत का पहला श्रमिक आंदोलन संग्रहालय’ केरल राज्य में स्थापित किया गया है.

Q. ‘व्हिटनी वूल्फ हर्ड दुनिया की सबसे युवा महिला अरबपतिबन गई है, यह किस देश की है?

Ans. अमेरिका

ऑनलाइन डेटिंग ऐप बंबल की संस्थापक और CEO व्हिटनी वूल्फ हर्ड अपने दम पर अरबपति बनने वाली दुनिया की सबसे युवा महिला बन गई हैं.
इस तरह व्हिटनी वल्फ हर्ड ने विश्व में मात्र 31 साल में सबसे कम उम्र की महिला अरबपति बनने का रिकॉर्ड बनाया है.
अमेरिका (USA)
अमेरिका उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में स्थित है.
United States of America – संयुक्त राज्य अमेरिका
राजधानी – वाशिंगटन, डी.सी
Currency – अमेरिकी डॉलर
राष्ट्रपति – जो बाइडेन
उपराष्ट्रपति – कमला हैरिस
रक्षा मंत्री – लॉयड ऑस्टिन
अमेरिका की स्पेस एजेंसी का नाम NASA है जिसका मुख्यालय वाशिंगटन DC में है.
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC पोटोमेक नदी के किनारे स्थित है.
अमेरिका की संसद का नाम कांग्रेस है.
मिसोरी नदी USA की सबसे लंबी नदी है.
विश्व में पहली महिला
उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाली प्रथम महिला – फ्रन फिप
अंटार्कटिका महाद्वीप पर पहुँचने वाली प्रथम महिला – कैरोलीन मिकल्सन
किसी मुस्लिम देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री – बेनजीर भुट्टो
एवेरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला – जुंको तबेई
अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम महिला – वेलेंटिना तेरेशकोवा

Q. ‘Aegon Life Insurance कंपनीके नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) कौन बने है?

Ans. सतीश्वर बालाकृष्णन

भारत की पहली डिजिटल-एकमात्र जीवन बीमा कंपनी Aegon Life Insurance, ने सतीश्वर बालाकृष्णन को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है.
Aegon Life Insurance Company
स्थापना – जुलाई 2008
मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र)
MD & CEO – सतीश्वर बालाकृष्णन

Q. द्वितीय भारतीय समुद्री शिखर सम्मेलन 2021 (2nd Maritime India Summit 2021) का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया गया है?

Ans. पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

द्वितीय भारतीय समुद्री शिखर सम्मेलन 2 मार्च से 4 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
इस कार्यक्रम का आयोजन पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने औद्योगिक साझेदार के रूप में फिक्की (FICCI) और ज्ञान साझेदार के रूप में EY कंपनी के साथ मिलकर किया है.
कोविड-19 महामारी के कारण यह पूरा सम्मेलन वर्चुअल प्लेटफॉर्म www.maritimeindiasummit.in पर होगा.
अन्य महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2020 की अध्यक्षता रूस ने की है.
36वां आसियान शिखर सम्मेलन 2020 को वियतनाम में आयोजित किया गया है.
एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन 2020 की मेजबानी मलेशिया ने की है.
2021 में होने वाली 47वीं G-7 समिट की मेजबानी UK करेगा.
ग्लोबल वैक्सीन समिट 2020 की मेजबानी ब्रिटेन देश ने की है.

Q. 13 फरवरी को किसकी जयंती को राष्ट्रीय महिला दिवसके रूप में मनाया जाता है?

Ans. सरोजिनी नायडू

भारत में, सरोजिनी नायडू की जयंती मनाने के लिए प्रतिवर्ष 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.
सरोजिनी नायडू का जन्म 13 फरवरी, 1879 को हुआ था, और 13 फरवरी 2021 को सरोजिनी नायडू की 142वीं जयंती मनाई गई है.
सरोजिनी नायडू अपनी कविताओं के कारण ‘नाइटिंगेल ऑफ इंडिया’ या ‘भारत कोकिला’ के उपनाम से प्रसिद्ध थीं.
उत्तर प्रदेश की पहली महिला राज्यपाल सरोजिनी नायडू बनी थी.

इसे भी पढ़े: 12 February 2021 Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!