Current Affairs

13 February 2021 Current Affairs | 13 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

13 February 2021 Current Affairs

Q. मध्यप्रदेश कैबिनेट ने आदिम-जाति कल्याण विभाग का नाम बदलकर क्या कर दिया है?

Ans. जनजातीय कार्य विभाग

हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में आदिम-जाति कल्याण विभाग का नाम बदलकर जनजातीय कार्य विभाग कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश राज्य
राजधानी – भोपाल
स्थापना – 1 नवंबर 1956
मुख्यमंत्री – शिवराज सिंह चौहान (BJP पार्टी)
गवर्नर – आनदी बेन पटेल
मुख्यनयायाधीश – मोहम्मद रफीक
लोकसभा सीट – 29, राज्यसभा सीट – 11, विधानसभा सीट – 230
5 पड़ोसी राज्य – महाराष्ट्र, छत्तीसगड़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात
मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान है – कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, माधव राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगड़ राष्ट्रीय उद्यान, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान, सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान, वन-बिहार राष्ट्रीय उद्यान, इंदिरा प्रियदर्शनी पेंच राष्ट्रीय उद्यान, संजय राष्ट्रीय उद्यान, मंडला प्लांट फोसिल यह सभी नेशनल पार्क मध्य प्रदेश में स्थित है.
कर्क रेखा भारत के मध्यप्रदेश राज्य से होकर गुजरती है और कर्क रेखा भारत के आठ राज्य से होकर निकलती है ये आठ राज्य है – गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम.
मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में भारत की पहली हॉट एयर बैलून वाइल्डलाइफ़ सफारी लॉन्च की गई है.
मध्य प्रदेश ने एक जिला एक शिल्प अभियान’ शुरू किया है.
बदले गए नाम
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग सुरंग का नाम बदलकर ‘अटल सुरंग’ कर दिया गया है.
भारतीय रेलवे ने RPF का नाम बदलकर ‘RPFS (रेलवे सुरक्षा बल सेवा)‘ कर दिया है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) का नाम बदलकर ‘शिक्षा मंत्रालय’ कर दिया गया है.
विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम का नया नाम ‘सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम’ हो गया है.
प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर ‘सुप्रीमकोर्ट मेट्रो स्टेशन’ हो गया.

Q. किस देश की नौसेना ने समुद्री क्षेत्र में राष्ट्रीय हितों की रक्षा के उद्देश्य से युद्धाभ्यास ‘TROPEX’ का आयोजन किया है?

Ans. भारत

TROPEX – Theatre Level Operational Readiness Exercise.
द्विवार्षिक थियेटर लेवल ऑपरेशनल रेडीनेस एक्सरसाइज (TROPEX 21) जो कि भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास है, इसकी शुरुआत जनवरी 2021 में शुरू हुई थी.
और यह अभ्यास अभी भी चल रहा है और यह फरवरी 2021 के तीसरे सप्ताह में समाप्त होगा.
इस अभ्यास में नौसेना के लगभग सभी युद्धपोत, पनडुब्बियां, लड़ाकू और टोही विमान हिस्सा ले रहे हैं.
यह अभ्यास हिंद महासागर क्षेत्र और इसके आस-पास के समुद्री क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है.
यह अभ्यास समुद्री क्षेत्र में राष्ट्रीय हितों की रक्षा के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, ताकि हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिरता और शांति को बढ़ावा दिया जा सके.
टॉप 5 संयुक्त सैन्य अभ्यास
भारत देश की सेना ने संयुक्त युद्धाभ्यास ‘AMPHEX-21’ का आयोजन किया है.
भारत की नौसेना ने सबसे बड़ा तटीय रक्षा अभ्यास ‘Sea Vigil-21’ शुरू किया है.
भारत और फ्रांस देश के बीच द्विपक्षीय वायु अभ्यास ‘X-Desert Knight 2021’ आयोजित किया जाएगा.
SLINEX-2020 द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास भारत और श्रीलंका के बीच आयोजित किया गया है.
‘मरीन गार्डियन 2020′ समुद्री सैन्य अभ्यास चीन और पाकिस्तान के बीच आयोजित किया गया है.

इसे भी पढ़े: 12 February 2021 Current Affairs

Q. किस राज्य में महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन शक्ति अभियानचलाया जा रहा है?

Ans. उत्तर प्रदेश

महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन शक्ति अभियान को उत्तर प्रदेश की सरकार ने शुरू किया है.
मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करना, और उनका सम्मान करना है.
और इस अभियान के माध्यम से महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वाले अपराधियों पर त्वरित करवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश
राजधानी – लखनऊ
मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ (BJP)
गवर्नर – आनंदी बेन पटेल
मुख्यन्यायाधीश – गोविंद माथुर
राजकीय पशु – बारह सिंघा
राजकीय पक्षी – सारस
राजकीय फूल – पलाश
राजकीय वृक्ष – अशोक
लोकसभा सीट – 80
राज्यसभा सीट – 31
विधानसभा सीट – 404
1 पड़ोसी देश नेपाल
उत्तर प्रदेश की सीमा 8 राज्य से लगती है – उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगड़, झारखंड, और बिहार
दिल्ली को अगर मिला दें तो उत्तर प्रदेश के 9 पड़ोसी राज्य होते है लेकिन अभी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है.
टॉप 5 अभियान
मध्य प्रदेश की सरकार ने शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए ‘SAANS‘ अभियान को शुरू किया है.
इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली की सरकार ने स्विच दिल्ली अभियान को शुरू किया है.
पल्स पोलोयो अभियान 2021 को रामनाथ कोविंद ने शुरू किया है.
‘सुपोषित माँ अभियान’ को राजस्थान की सरकार ने शुरू की है.
‘एक जिला एक शिल्प अभियान’ को मध्य प्रदेश ने शुरू किया है.

Q. ‘US चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स की पहली महिला CEO कौन बनी है?

Ans. सुज़ाने क्लार्क

United States Chamber of Commerce
स्थापना – 22 April 1912
मुख्यालय – वाशिंगटन डीसी
संस्थापक – चार्ल्स नागेल
CEO – सुज़ाने क्लार्क
विश्व में पहली महिला नियुक्ति
उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाली प्रथम महिला – फ्रन फिप
अंटार्कटिका महाद्वीप पर पहुँचने वाली प्रथममहिला – कैरोलीन मिकल्सन
किसी मुस्लिम देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री – बेनजीर भुट्टो
एवेरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला – जुंको तबेई
अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम महिला – वेलेंटिना तेरेशकोवा

Q. ‘बायो एशियाकिस राज्य द्वारा आयोजित एक प्रमुख शिखर सम्मेलन है?

Ans. तेलंगाना

बायो एशिया’ तेलंगाना राज्य द्वारा आयोजित एक प्रमुख शिखर सम्मेलन है.
यह एक वैश्विक शिखर सम्मेलन है जो जीवन विज्ञान पर विशेष ध्यान देने के साथ विभिन्न क्षेत्रों में वैज्ञानिकों और व्यवसायों को एकजुट करता है.
बायो एशिया का 18वां संस्करण 22-23 फरवरी, 2021 के दौरान आयोजित किया जायेगा.
बायो एशिया शिखर सम्मेलन 2021 की थीम ‘मूव द नीडल’ है, जिसमें कोविड-19, वैश्विक स्वास्थ्य, फार्मा और मेडटेक पर फोकस किया जायेगा.
तेलंगाना राज्य
राजधानी – हैदराबाद
मुख्यमंत्री – के. चंद्र शेखर राव (तेलंगाना राष्ट्रीय समिति पार्टी)
गवर्नर – तमिलिसाई सुंदरराजन
स्थापना – 2 जून 2014
मुख्यन्यायाधीश – हिमा कोहली
राजकीय पशु – हिरण (जिंका)
राजकीय पक्षी – इंडियन रोलर (पलापित्ता)
राजकीय वृक्ष – जंमी चेट्ट
4 पड़ोसी राज्य – महाराष्ट्र, छत्तीसगड़, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
लोकसभा सीट-17, राज्यसभा सीट-7, विधानसभा सीट-119
तेलंगाना की प्रमुख झीलें – हुसैन सागर और नागार्जुन सागर है.
टॉप 5 शिखर सम्मेलन
फ्रांस देश की सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चौथी ‘One Planet Summit’ 2021 सम्मेलन की मेजबानी की है.
‘G7 समिट 2021’ का आयोजन यूनाइटेड किंगडम(UK) देश मे होगा.
रमेश पोखरियाल निशंक ने अंतर्राष्ट्रीय अखंड सम्मेलन EDUCON-2020 का उद्घाटन किया है.
10 फरवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 के 20वें संस्करण का उदघाटन किया है.
आसियान – इंडिया हैकाथॉन 2021 को रमेश पोखरियाल निशंक ने संबोधित किया है.

Q. ‘Legend of Suheldev: The King Who Saved Indiaपुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?

Ans. अमीश त्रिपाठी

टॉप 5 Books & Authors
Secret Land of Creatures पुस्तक को कैरोलिन यगाका ने लिखा है.
Romancing Targets पुस्तक को निधि वाढ़ेरा ने लिखा है.
The Coolie’s Great War पुस्तक को राधिका सिंघा ने लिखा है.
The Age Of Pandemics: 1817-1920 How They Shaped India and The World पुस्तक को चिन्मय तुम्बे ने लिखा है.
Yoga Also for The Godless पुस्तक को श्री एम ने लिखा है.

Q. ‘मिस इंडिया 2020’ का खिताब किसने जीता है?

Ans. मानसा वाराणसी

तेलंगाना की रहनी वाली मानसा वाराणसी ने ‘मिस इंडिया वर्ल्ड 2020’ का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.
और 10 फरवरी 2021 को मुंबई में आयोजित हुए ‘VLCC फेमिना मिस इंडिया’ 2020 के ग्रैंड फिनाले में मानसा वाराणसी ने मिस इंडिया 2020 का खिताब जीता है.

Q. 11 फरवरी को किसकी पुण्यतिथि कोसमर्पण दिवसके रूप में मनाया जाता है?

Ans. पंडित दीनदयाल उपाध्याय

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाता है.
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 में हुआ था.
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय जन संघ के 10वें अध्यक्ष थे.
जनवरी महीने के महत्वपूर्ण दिवस और थीम
वैश्विक परिवार दिवस – 1 जनवरी
DRDO स्थापना दिवस – 1 जनवरी
विश्व ब्रेल दिवस – 4 जनवरी
विश्व युद्ध अनाथ दिवस – 6 जनवरी
प्रवासी भारतीय दिवस – 9 जनवरी
(2021 थीम – Contributing to Atmanirbhar Bharat)
विश्व हिंदी दिवस – 10 जनवरी
राष्ट्रीय युवा दिवस – 12 जनवरी
(2021 थीम YuvaahUtsah Naye Bharat ka)
भारतीय सेना दिवस – 15 जनवरी
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस – 24 जनवरी
(2021 थीम – Recover and Revitalize Education for the COVID19 Generation)
राष्ट्रीय बालिका दिवस – 24 जनवरी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस – 25 जनवरी
(2021 थीम – Making our Voters Empowered, Vigilant, Safe, and Informed)
राष्टीय पर्यटन दिवस – 25 जनवरी (2021 थीम Dekho Apna Desh)
फरवरी महीने के महत्वपूर्ण दिवस और थीम
विश्व आद्रभूमि दिवस – 2 फरवरी (2021 थीम – Wetlands and Water)
विश्व कैंसर जागरूकता दिवस – 4 फरवरी (2021 थीम – I Am and I Will)
विश्व दलहन दिवस – 10 फरवरी (2021 थीम – Nutritious Seeds for a Sustainable Future)
विज्ञान में महिलाओं व बालिकाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस – 11 फरवरी
(2021 थीम – Women Scientists at the forefront of the fight against COVID-19)

Q. ‘भारतीय एथलीट हिमा दासको किस राज्य के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के रूप में नियुक्त किया गया है?

Ans. असम

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कैबिनेट बैठक में 21 साल की भारतीय एथलीट हिमा दास को असम का पुलिस उपाधीक्षक (DSP) नियुक्त किया है.
21 साल की उम्र में ही हिमा दास 5 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं, असम की इस धावक को ढिंग एक्सप्रेस’ के नाम से भी जाना जाता है.
असम राज्य
राजधानी – दिसपुर
मुख्यमंत्री – सर्वानंद सोनोवाल (BJP पार्टी से है)
गवर्नर – जगदीश मुखी
मुख्यन्यायाधीश – सुधांशु धूलिया
2 पड़ोसी देश –  भूटान, बांग्लादेश
लोकसभा सीट – 14
राज्यसभा सीट – 7
विधानसभा सीट – 126
7 पड़ोसी राज्य – पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
‘माजुली द्वीप’ असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित विश्व की सबसे बड़ी नदी द्वीप है.
असम के लोहीत नदी पर स्थित ‘भूपेन हजारिका पुल (ढोला सदिया पुल)‘ जिसकी लंबाई 9.15 KM है भारत का सबसे लंबा पुल है.
एक सिंग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध ‘काजीरंगा नैशनल पार्क’ असम में स्थित है.
बिहू असम राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है.
काजीरंगा नेशनल पार्क, नामेरी नेशनल पार्क, मानस नेशनल पार्क, डिब्रू – साइखोवा नेशनल पार्क, ओरंग नेशनल पार्क यह सभी असम के महत्वपूर्ण नेशनल पार्क है.

Q. 2021 में पहली बार होने वाले द इंडिया टॉय फेयर (The India Toy Fair)’ की थीम क्या है?

Ans. Atmanirbhar Bharat & Get Vocal For Local

भारत पहली बार, द इंडिया टॉय फेयर (खिलौने मेले), 2021 का आयोजन 27 फरवरी, 2021 से 02 मार्च, 2021 तक वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर करेगा.
इंडिया टॉय फेयर-2021 की आधिकारिक वेबसाइट www.theindiatoyfair.in है, और यह पहल भारत को खिलौना उद्योग के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए है.

Q. किस राज्य में काला घोड़ा महोत्सवआयोजित किया गया है?

Ans. महाराष्ट्र

मुंबई में प्रतिवर्ष होने वाला काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल इस साल वर्चुअल यानी ऑनलाइन होगा.
इस साल चल रही कोरोना महामारी के कारण ये मशहूर फेस्टिवल ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है.
काला घोड़ा कला फेस्टिवल पहली बार वर्ष 1999 में शुरू हुआ था, ये आमतौर पर मुंबई, फोर्ट के काला घोड़ा जिले में और इसके आसपास आयोजित किया जाता है.
और ये एक कल्चरल कार्निवल है, जिसमें कला से जुड़े लोग, कला संरक्षक और सामान्य लोग शामिल होते हैं.
ये फेस्टिवल भारत में सबसे मशहर फेस्टिवल में से एक है, जो 6 फरवरी से 14 फरवरी, 2021 तक आयोजित किया जाएगा.
टॉप 5 राज्यों के महोत्सव
केरल का प्रमुख त्यौहार ‘ओणम’ है.
असम का प्रमुख त्यौहार ‘बिहू’ है.
पंजाब का प्रमुख त्यौहार ‘वैसाखी है.
सिक्किम का प्रमुख त्योहार ‘लोसांग’ है.
बिहार का प्रमुख त्यौहार ‘छठ पूजा’ है.
महाराष्ट्र राज्य
राजधानी – मुंबई
मुख्यमंत्री – उद्धव ठाकरे (शिवसेना पार्टी)
गवर्नर – भगत सिंह कोश्यारी,  मुख्यन्यायाधीश – दीपांकर दत्ता
राजकीय पशु – गिलहरी, राजकीय पक्षी – कबूतर, राजकीय वृक्ष – आम
6 पड़ोसी राज्य – गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, और गुजरात
लोकसभा सीट – 48
राज्यसभा सीट – 19
विधानसभा सीट – 288
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है.
भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, AXIS बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, YES बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, SEBI, NSE, BCCI, BSE, इन सभी का मुख्यालय मुंबई शहर में स्थित है.

इसे भी पढ़े: 11 February 2021 Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!