Current Affairs

12 February 2021 Current Affairs | 12 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

12 February 2021 Current Affairs

Q. ‘इंडिगो एयरलाइंसकंपनी ने किसे अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है?

Ans. जितेन चोपड़ा

इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airline)
इंडिगो भारत की एयरलाइंस कंपनी है.
स्थापना – 2005
मुख्यालय – गुरुग्राम (हरियाणा)
चेयरमैन – दामोदरण
CEO रोनो दत्ता, CFO – जितेन चोपड़ा
टॉप 5 कंपनी के CEO
फेसबुक (facebook) के वर्तमान में CEO – मार्क जुकरबर्ग है.
विकिपीडिया (Wikipedia) के CEO – जिमी वेल्स है.
अमेज़न (Amazon) के CEO – एंडी जेसी है.
फ्लिपकार्ट (Flipkart) के CEO –  कल्याण कृष्णमूर्ति है.
डैल (Dell) के CEO – माइकल डैल है.

Q. ‘वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर 2021′ से किसे सम्मानित किया गया है?

Ans. रॉबर्ट इरविन

ऑस्ट्रेलियन वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र रॉबर्ट इरविन’ ने वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीता है.
और रॉबर्ट इरविन ने ‘बुशफायर (bushfire)’ नामक इमेज के लिए यह पुरस्कार जीता है.
टॉप 5 पुरस्कार
सी रंगराजन को 2020 में PC महालनोबिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
नवीन पटनायक को पेटा इंडिया ने ‘हीरो टू एनिमल अवार्ड’ से सम्मानित किया है.
मारिके लुकास को ‘मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज 2020’ से सम्मानित किया गया है.
ग्रेटा थनबर्ग को ‘गुलबेंकियन पुरस्कार 2020’ से सम्मानित किया गया है.
अमर्त्य सेन को ‘जर्मन बुक ट्रेड के शन्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है.

Q. ‘Parliamentary Messenger In Rajasthan’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?

Ans. के.एन. भंडारी

Top 5 Books & Authors
Your Best Day is Today पुस्तक ‘अनुपम खेर’ ने लिखी है.
I Am No Messiah पुस्तक ‘सोनू सूद और मीना अय्यर’ ने लिखी है.
Oh Mizoram पुस्तक ‘PS श्रीधरन पिल्लई’ ने लिखी है.
Overdraft: Saving The Indian Saver पुस्तक को ‘उर्जित पटेल’ ने लिखा है.
An Era of Darkness पुस्तक को ‘शशि थरूर’ ने लिखा है.

Q. ‘SBI’ ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

Ans. -7.0%

GDP क्या है
Gross Domestic Product सकल घरेलु उत्पाद
किसी निश्चित चालू वर्ष में किसी राष्ट्र द्वारा उत्पादित समस्त वस्तुओं व सेवाओं के कुल मूल्य को सकल घरेलू (GDP) उत्पाद कहते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के आर्थिक अनुसंधान विभाग ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत के GDP अनुमानों को संशोधित कर 7.0% तक संकुचित कर दिया है.
और इससे SBI ने पहले GDP का अनुमान -7.4% पर लगाया गया था.
SBI – State Bank of India (भारतीय स्टेट बैंक)
स्थापना – 1 जुलाई 1955
मुख्यालय – मुंबई
पुराना नाम – इंपिरयल बैंक ऑफ इंडिया
Tag Line – The Banker to Every Indian
अध्यक्ष – दिनेश कुमार खारा,  MD – अश्वनी भाटिया

Q. किस भारतीय एयरपोर्ट ने ACI वर्ल्डसवॉयस ऑफ द कस्टमरअवार्ड जीता है?

Ans. केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेंगलुरु

‘वॉयस ऑफ द कस्टमर’ उन हवाईअड्डों को मान्यता प्रदान करता है, जो अपने ग्राहकों को प्राथमिकता देते है.
बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) या केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेंगलुरु को यह सम्मान कोविड-19 के प्रकोप के बाद संदेश को फैलाने और यात्रियों के विश्वास के पुनर्निर्माण के लिए दिया गया है.

इसे भी पढ़े: 11 February 2021 Current Affairs

Q. विज्ञान में महिलाओं व बालिकाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Women and Girls in Science)’ कब मनाया गया है?

Ans. 11 फरवरी

प्रतिवर्ष को 11 फरवरी को विज्ञान में महिलाओं व बालिकाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस को मनाया जाता है.
और इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष 2015 से मनाया जा रहा है.
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालना है.
इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व भर में विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं को बढ़ावा देने वाले संगठनों के साथ मिलकर मनाया जाता है.
विज्ञान में महिलाओं व बालिकाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2021 की थीम – Women Scientists at the forefront of the fight against COVID-19.
जनवरी महीने के महत्वपूर्ण दिवस और थीम
वैश्विक परिवार दिवस – 1 जनवरी
DRDO स्थापना दिवस – 1 जनवरी
विश्व ब्रेल दिवस – 4 जनवरी
विश्व युद्ध अनाथ दिवस – 6 जनवरी
प्रवासी भारतीय दिवस – 9 जनवरी
(2021 थीम – Contributing to Atmanirbhar Bharat)
विश्व हिंदी दिवस – 10 जनवरी
राष्ट्रीय युवा दिवस – 12 जनवरी
(2021 थीम – YuvaahUtsah Naye Bharat ka)
भारतीय सेना दिवस – 15 जनवरी
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस – 24 जनवरी
(2021 थीम – Recover and Revitalize Education for the COVID-19 Generation)
राष्ट्रीय बालिका दिवस – 24 जनवरी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस – 25 जनवरी
(2021 थीम – Making our Voters Empowered, Vigilant, Safe, and Informed)
राष्टीय पर्यटन दिवस – 25 जनवरी
(2021 थीम Dekho Apna Desh)
फरवरी महीने के महत्वपूर्ण दिवस और थीम
विश्व आद्रभूमि दिवस – 2 फरवरी
(2021 थीम ‘Wetlands and Water’)
विश्व कैंसर जागरूकता दिवस – 4 फरवरी
(2021 थीम ‘I Am and I Will’)
विश्व दलहन दिवस – 10 फरवरी
(2021 थीम – Nutritious Seeds for a Sustainable Future)

Q. 101 शहीद कोरोना योद्धाओं की याद में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कोविड़ योद्धा स्मारक बनाने की घोषणा की है?

Ans. उड़ीसा

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में कोविड योद्धा स्मारक बनाने की घोषणा की है, जिसमें शहीद होने वाले 101 कोरोना योद्धा का नाम लिपिबद्ध किया जाएगा.
ओडिशा राज्य:
स्थापना – 1 April 1936 ,  राजधानी – भुवनेश्वर
मुख्यमंत्री – नवीन पटनायक (बीजू जनता दल पार्टी)
गवर्नर – गणेशी लाल,   मुख्यन्यायाधीश – एस मुरलीधर
लोकसभा सीट – 21, राज्यसभा सीट – 10, विधानसभा सीट – 147
राजकीय पशु सांभर, राजकीय पक्षी इंडियन रोलर, राजकीय वृक्ष अशोक
4 पड़ोसी राज्य – पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश (तेलंगाना)
ओडिशा में स्थित चिल्का झील भारत की सबसे बड़ी खाड़े पानी की झील है और इसे लैगुन झील भी कहते है.
भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है यह ओडिशा के महानदी नदी पर स्थित है.
अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) यह भी ओडिशा के तट पर स्थित है.

Q. ‘कर्नाटक का 31 वां जिलाकौन सा बन गया है?

Ans. विजयनगर

कर्नाटक सरकार ने विजयनगर को राज्य का 31वां जिला घोषित करने के लिए एक आधिकारिक गजट अधिसूचना जारी की है, और विजयनगर नए जिले को बेल्लारी से अलग किया गया है.
कर्नाटक राज्य:
राजधानी – बेंगलुरू
मुख्यमंत्री – B.S येदयुरप्पा (BJP पार्टी)
गवर्नर – वजु भाई वाला
ISRO मुख्यालय – बेंगलुरू (कर्नाटक)
मुख्यन्यायधीश – अभय श्रीनिवासन ओका
लोकसभा सीट – 28, राज्यसभा सीट – 12, विधानसभा सीट – 224 (225)
6 पड़ोसी राज्य – महाराष्ट्र, गोवा, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना

Q. कॉरपोरेट उत्कृष्टता के लिए इकनॉमिक्स टाइम अवार्ड में बिजनेस रिफॉर्मर ऑफ द ईयर अवार्ड 2021′ किसने जीता है?

Ans. शक्तिकांत दास

कॉरपोरेट एक्सीलेंस के लिए इस साल के इकोनॉमिक टाइम्स अवार्ड्स में, RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बिजनेस रिफॉर्मर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता है.

Q. विश्व यूनानी दिवस (World Unani Day)’ कब मनाया गया है?

Ans. 11 फरवरी

यूनानी चिकित्सा को यूनानी तिब्बत, अरबी दवा या इस्लामिक दवा के रूप में भी जाना जाता है। यह एक चिकित्सा दर्शन है जो प्राचीन यूनानी चिकित्सा पद्धति से लिया गया है.
हर साल 11 फरवरी को विश्व यूनानी दिवस मनाया जाता है। विश्व यूनानी दिवस को रोग निवारण और उपचारात्मक दृष्टिकोण के जरिए यूनानी चिकित्सा पद्धति की मदद से स्वास्थ्य देखभाल सेवा देने के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
यह दिन हर साल प्रसिद्ध यूनानी विद्वान और समाज सुधारक हकीम अजमल खान की जयंती के रूप में मनाया जाता है। पहला यूनानी दिवस 2017 में केंद्रीय अनुसंधान संस्थान यूनानी चिकित्सा (Central Research Institute of Unani Medicine), हैदराबाद में मनाया गया था.

Q. किस देश ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHCR)’ में पुनः शामिल होने की घोषणा की है?

Ans. अमेरिका

अमेरिका के जो बाईडेन प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में फिर से शामिल होने का निर्णय लिया है, और अमेरिका ने वर्ष 2018 में डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में परिषद से हटने का फैसला लिया था.
और डोनाल्ड ट्रम्प ने इजरायल के साथ भेदभाव के कारण संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से हटने की घोषणा की थी.
लेकिन अब अमेरिका देश फिर से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पुनः शामिल होगा.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHCR)
UNHRC संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के भीतर एक अंतर-सरकारी निकाय है.
यह एजेंसी दुनिया भर में मानवाधिकारों के प्रचार और संरक्षण को मजबूत करने में शामिल है.
यह एजेंसी मानवाधिकारों के उल्लंघन की स्थितियों का अवलोकन करती इस परिषद को 2006 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव 60/251 द्वारा बनाया गया था.
UN –  United Nations (संयुक्त राष्ट्र)
स्थापना – 24 October 1945
मुख्यालय – न्यूयॉर्क (USA)
सदस्य देश – 193
अध्यक्ष – एंटोनियो गुटेरेस

इसे भी पढ़े: 10 February 2021 Current Affairs

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!