Current Affairs

8 February 2021 Current Affairs | 8 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

8 February 2021 Current Affairs

Q. किस अद्धसैनिक बल के विशेष जंगल युद्ध कमांडो फ़ोर्स कोबरामें पहली बार महिलाओं की एक टीम को शामिल किया गया है?

Ans. सीआरपीएफ

34 सीआरपीएफ महिला कर्मियों की एक टुकड़ी को कोबरा यूनिट में शामिल किया गया है।
COBRA – Commando Battalion for Resolute Action
कोबरा यूनिट की स्थापना – 12 सितंबर 2008
CRPF – Central Reserve Police Force
सीआरपीएफ की स्थापना – 28 दिसंबर 1949
मुख्यालय – नई दिल्ली
महानिदेशक – ए पी माहेश्वरी
Motto – सेवा और निष्ठा (Service and Loyalty)

Q. सरकार के आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना‘ (PMMVY) के तहत वित्तीय वर्ष 2020 तक 1.75 करोड़ से अधिक महिलाओं को कवर किया गया, यह किस मंत्रालय की योजना है?

Ans. महिला और बाल विकास मंत्रालय

सरकार के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2018 से 2020 तक 75 करोड़ पात्र लाभार्थियों को कुल 5,931.95 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
PMMVY की शुरुआत 1 जनवरी, 2017 को गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के कल्याण हेतु की गई थी।
PMMVY के तहत लाभार्थियों को तीन किश्तों में 5,000 रुपए दिये जाते हैं और 1000 रुपए की राशि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रसूति करवाने के बाद दी जाती है।
इसमें गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली नकद राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया जाता है ताकि वे अपनी पोषण संबंधी ज़रूरतों को पूरा कर सकें।
इस योजना का लाभ किसी महिला को केवल पहले बच्चे के जन्म के समय मिलता है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु 19 वर्ष है।

Q. हाल ही में किस डिजिटल भुगतान समाधान कंपनी ने 1 अप्रैल, 2021 से भारत में सभी घरेलू भुगतान सेवाओं को बंद करने की घोषणा की है?

Ans. PayPal

पेपाल की स्थापना – 1998
मुख्यालय – कैलिफोर्निय
चेयरमैन – जॉन डोनाहो
CEO & प्रेसिडेंट – डैन शुलमैन

Q. दुनिया भर में टीकों को वितरित करने के लिए यूनिसेफ ने हाल ही में किस भारतीय कंपनी के साथ समझौता किया है?

Ans. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और यूनिसेफ ने कोविड वैक्सीन ‘कोविशिल्ड’ और ‘नोवावैक्स’ की दीर्घकालिक आपूर्ति के लिए समझौता किया है।
यूनिसेफ ने 100 देशों में 1.1 बिलियन वैक्सीन डोज की आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा है।
निम्न आय वर्ग के लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए COVAX पहल की शुरुआत की गई है. इसका नेतृत्व संयुक्त राष्ट्र कर रहा है।
COVAX पहल के तहत 145 देशों के मजदूरों और निम्न आय वर्ग के लोगों को सस्ती दरों पर कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है।
Note: निमोनिया के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी टीका ‘न्यूमोकोकल पॉलीसैक्राइड कांजुगेट’ का विकास- सीरम इंस्टीट्यूट
SII की स्थापना – 1966
मुख्यालय – पुणे
संस्थापक – साइरस पुनावाला
CEO – अदार पुनावाला

Q. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आकाशवाणी संगीत सम्मेलनका नाम बदलकर क्या रखा है?

Ans. पंडित भीमसेन जोशी संगीत सम्मेलन

भारत सरकार ने 4 फरवरी, 2021 से 2022 तक पंडित भीमसेन जोशी के शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है।
पंडित भीमसेन जोशी का जन्म 4 फरवरी 1922 को गदग, कर्नाटक में और मृत्यू 24 जनवरी 2011 को पुणे में हुई थी।
भीमसेन जोशी हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक और हारमोनियम तथा तानपूरा वादक थे।
उन्हें 2009 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

Q. किस देश ने हाल ही में “Proud Boys” संगठन को आतंकवादी समूह घोषित किया है?

Ans. कनाडा

कनाडा के पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट ने प्राउड ब्वॉयज सहित 13 अन्य समूहों “आतंकवादी सूची” में शामिल किया है।
प्राउड ब्वॉयज दक्षिणपंथी चरमपंथी विचारधारा से प्रेरित हैं और यह संगठन श्वेत लोगों का वर्चस्व और पश्चिमी संस्कृति का बढ़ावा देने में विश्वास रखता है।
Proud Boys की स्थापना – 2016
Proud Boys का वर्तमान लीडर – एनरीक टारियो
Canada की राजधानी – ओटावा
प्रधानमंत्री – जस्टिन दुडेउ
संसद – पार्लियामेंट
मुद्रा – डॉलर

Q. 2012 में सबसे अधिक उम्र में ऑस्कर जीतने वाले किस अभिनेता का हाल ही में निधन हो गया?

Ans. क्रिस्टोफर प्लमर

कनाडियन एक्टर क्रिस्टोफर प्लमर ने ‘Beginners’ फिल्म के लिए साल 2012 में वृद्ध अवस्था में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. उस समय वह 82 वर्ष के थे।

Q. अमेरिका के किस प्रांत की एसेंबली ने हर साल 5 फरवरी कोकश्मीरी-अमेरिकी दिवसमनाने का प्रस्ताव पारित किया है?

Ans. न्यूयॉर्क स्टेट एसेंबली

इस प्रस्ताव को असेम्बली के सदस्य नादर सायेघ और 12 अन्य सदस्यों ने प्रायोजित किया है।
डेमोक्रेट पार्टी की जेनिफर राजकुमार भारतीय मूल की पहली महिला हैं, जो न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में चुनी गई हैं।
2020 में अमेरिका में भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने 13 स्टेट असेंबली में 20 सीटें जीतकर इतिहास रचा।

Q. “मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा योजनाकिस राज्य ने शुरू किया है?

Ans. दिल्ली

इस योजना के तहत दिल्ली के सभी विद्यालयों में 9वीं कक्षा के एक हजार मेधावी छात्रों को 5000 रुपए की राशि विज्ञान छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी।
दिल्ली से संबंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स
वैंकेया नायडू दवारा 1 फरवरी को 15 दिवसीय ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन।
देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन।
‘ग्रीन दिल्ली’ एप्प लांच।
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण फैलाने वालों को 5 साल की जेल।
कोरोना रोगियों के अस्पतालों तक सुरक्षित और समय पर आवाजाही के लिए ‘जीवन सेवा’ एप्प लांच।
देश का पहला ‘प्राइवेट जेट टर्मिनल’ IGI एयरपोर्ट – दिल्ली पर शुरू.
10 हजार बिस्तर वाला देश का सबसे बड़ा कोविड सेंटर। ‘मुहल्ला क्लिनिक’
दिल्ली के मुख्यमंत्री – अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल- अनिल बैजल
मुख्य न्यायाधीश – धीरूभाई नारनभाई पटेल, जिला – 11
निर्वाचन सीट – लोकसभा-7, राज्यसभा-3, विधानसभा-70
एकमात्र राजकीय चिन्ह – राजकीय पक्षी- गोरैया

Q. पीएम मोदी ने हाल ही में किस राज्य में राजमार्गों तथा प्रमुख जिला सड़कों के निर्माण के लिए एक कार्यक्रमअसोम माला परियोजनाका शुभारंभ किया?

Ans. असम

पश्चिम बंगाल में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन द्वारा निर्मित ‘एलपीजी आयात टर्मिनल’ और ‘दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइप सेक्शन’ (पूर्वी तथा पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों में एलपीजी की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करेगा) का उद्घाटन।
पश्चिम बंगाल में ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना’ के तहत लगभग 2400 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित 348 किलोमीटर लंबे ‘डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन खंड’ का उद्घाटन।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!