Current Affairs

7 February 2021 Current Affairs | 7 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

7 February 2021 Current Affairs

Q. ‘महाराष्ट्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष कौन बने है?

Ans. नाना पटोले

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले को महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है.
INC – Indian National Congress भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
स्थापना – 28 दिसम्बर 1885
मुख्यालय – नई दिल्ली
चिन्ह – पंजा
अध्यक्ष – सोनिया गांधी
अन्य पार्टियों के अध्यक्ष
‘भारतीय जनता पार्टी (BJP)’ के अध्यक्ष – जे.पी नड्डा.
‘बहुजन समाज पार्टी (BSP)’ के अध्यक्ष – मायावती.
‘नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP)’ के अध्यक्ष – कोनरोड संगमा.
‘तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC)’ के अध्यक्ष – सुबरता बक्शी.
‘आम आदमी पार्टी (AAP)’ के अध्यक्ष – अरविंद केजरीवाल.

Q. देश का पहला आंधी-तूफ़ान अनुसंधान परीक्षण केंद्र (Thunderstorm Research Testbed)’ किस राज्य में बनाया जाएगा?

Ans. उड़ीसा

ओडिशा के बालासोर में भारत का पहला आंधी-तूफ़ान अनुसंधान परीक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा, इसकी घोषणा भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने की है.
बालासोर में आंधी-तूफ़ान अनुसंधान केंद्र स्थापित करने का उद्देश्य आसमानी के कारण जान-माल के नुकसान को कम करना है.
ओडिशा राज्य
स्थापना – 1 April 1936
राजधानी – भुवनेश्वर
मुख्यमंत्री – नवीन पटनायक (बीजू जनता दल पार्टी)
गवर्नर – गणेशी लाल 
मुख्यन्यायाधीश – एस मुरलीधर
लोकसभा सीट – 21, राज्यसभा सीट – 10, विधानसभा सीट – 147
राजकीय पशु – सांभर
राजकीय पक्षी – इंडियन रोलर
राजकीय वृक्ष – अशोक
4 पड़ोसी राज्य – पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश (तेलंगाना)
ओडिशा में स्थित चिल्का झील भारत की सबसे बड़ी खाड़े पानी की झील है और इसे लैगुन झील भी कहते है.
भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है यह ओडिशा के महानदी पर स्थित है.
अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) यह भी ओडिशा के तट पर स्थित है.
भारत में पहली बार
देश का पहला बुद्धिस्ट थीम पार्क सांची शहर (मध्य प्रदेश) में बनाया गया
पहला खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल शिलॉन्ग (मेघालय) में लॉन्च किया गया है.
भारत का पहला स्की पार्क हिमाचल प्रदेश राज्य में है.
देश का पहला फायर पार्क उड़ीसा राज्य में बनाया गया है.
देश का पहला खिलौना निर्माण क्लस्टर कर्नाटक राज्य में बनाया गया है.

Q. किस राज्य की सरकार ने चाय बगीचा धन पुरस्कार योजनाको शुरु किया है?

Ans. असम

6 फरवरी 2021 को गुवाहाटी में चाय बगीचा धन पुरस्कार मेला के तीसरे चरण का आयोजन किया जायेगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी, इस इवेंट के दौरान, असम सरकार चाय बगीचा धन पुरस्कार योजना के तहत चाय बागान क्षेत्रों से संबंधित लगभग 7.5 लाख लोगों को 3000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
असम राज्य
राजधानी – दिसपुर
मुख्यमंत्री – सर्वानंद सोनोवाल (BJP पार्टी से है)
गवर्नर – जगदीश मुखी
मुख्यन्यायाधीश – सुधांशु धूलिया
2 पड़ोसी देश – भूटान, बांग्लादेश
लोकसभा सीट – 14, राज्यसभा सीट – 7, विधानसभा सीट – 126
7 पड़ोसी राज्य – पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
माजुली द्वीप’ असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित विश्व की सबसे बड़ी नदी द्वीप है.
असम के लोहीत नदी पर स्थित ‘भूपेन हजारिका पुल (ढोला सदिया पुल)‘ जिसकी लंबाई 9.15 KM है भारत का सबसे लंबा पुल है.
एक सिंग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध ‘काजीरंगा नैशनल पार्क’ असम में स्थित है.
बिहू असम राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है.
काजीरंगा नेशनल पार्क, नामेरी नेशनल पार्क, मानस नेशनल पार्क, डिब्रूसाइखोवा नेशनल पार्क, ओरंग नेशनल पार्क यह सभी असम के महत्वपूर्ण नेशनल पार्क है.
टॉप 5 योजना
‘घाट पेयजल योजना’ को उत्तराखंड ने शुरू किया है.
‘मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना’ को उत्तर प्रदेश ने शुरू किया है.
‘किसान फसल राहत योजना’ को झारखंड की सरकार ने शुरू किया है.
‘एक जिला एक शिल्प अभियान’ को मध्य प्रदेश ने शुरू किया है.
‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ को उत्तर प्रदेश ने शुरू किया है.

Q. ‘इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली की सरकार ने किस अभियान को शुरू किया है?

Ans. स्विच दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्विच दिल्ली अभियान को शुरू किया है.
इस अभियान का उद्देश्य लोगो को इलैक्ट्रिक व्हीकल के लाभ को बताना और इसे अपनाने के लिए जागरूक करना है.
यह अभियान दिल्ली को प्रदूषणरहित बनाने में अहम योगदान देगा.
दिल्ली सरकार का टारगेट है, कि 2024 तक दिल्ली में जितने भी व्हीकल्स है उनमे 25% व्हीकल्स इलैक्ट्रिक होने चाहिए.
नई दिल्ली
मुख्यमंत्री – अरविन्द केजरीवाल
उपराज्यपाल – अनिल बैजल
दिल्ली की पहली महिला शासिका – रजिया सुल्तान
टॉप 5 महत्वपूर्ण अभियान
‘एक जिला एक शिल्प अभियान’ को मध्य प्रदेश ने शुरू किया है.
‘सुपोषित माँ अभियान’ को राजस्थान की सरकार ने शुरू की है.
‘Know your Constitution’ नामक अभियान को ओम बिरला ने शुरू किया है.
गुजरात राज्य की सरकार ने पक्षियों के लिए ‘करुणा अभियान-2021’ को शुरू किया है.
हरित और स्वच्छ ऊर्जा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सक्षम अभियान’ को पेट्रोलियम मंत्रालय ने शुरू किया है.

Q. कौन सा देश दुनिया के पहले ऊर्जा द्वीपके निर्माण के लिए एक परियोजना का निर्माण करेगा?

Ans. डेनमार्क

डेनमार्क सरकार ने उत्तरी सागर में दुनिया के पहले ऊर्जा द्वीप के निर्माण के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी है, और यह परियोजना यूरोपीय देशों में तीन मिलियन घरों की बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त हरित ऊर्जा का उत्पादन और भंडारण करेगी.
और इस परियोजना के तहत बिजली ग्रिड के एकीकरण को मजबूत किया जाएगा और जलवायु-तटस्थ यूरोप के लिए आवश्यक अक्षय बिजली उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा.
डेनमार्क (Denmark)
डेनमार्क उत्तरी यूरोप में स्थित है.
राजधानी – कॉपनहेगन
मुद्रा – डेनिश क्रोन
प्रधानमंत्री – मैटे फ्रेडेएरिकस्न

Q. ‘RBI’ ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की GDP ग्रोथ रेट कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

Ans. 10.5%

GDP क्या है
Gross Domestic Product – सकल घरेलु उत्पाद
किसी निश्चित चालू वर्ष में किसी राष्ट्र द्वारा उत्पादित समस्त वस्तुओं व सेवाओं के कुल मूल्य को सकल घरेलू (GDP) उत्पाद कहते हैं.
RBI – Reserve Bank of India
भारत में जितने भी बैंक होते है उन्हे RBI रेगुलेट करता है.
मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र)
स्थापना – 1 अप्रैल 1935
गवर्नर – शक्तिकांत दास

Q. पेट्रोनेट LNG लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) किसे नियुक्त किया गया है?

Ans. अक्षय कुमार सिंह

अक्षय कुमार सिंह प्रभात सिंह की जगह लेंगे.
Petronet LNG Limited
भारत की ऊर्जा कंपनी है.
स्थापना – 1998
मुख्यालय –  नई दिल्ली
PMD & CEO – अक्षय कुमार सिंह

Q. ‘राष्ट्रीय बागबानी मेला 2021′ का आयोजन भारत के किस शहर में हुआ है?

Ans. बेंगलुरू

राष्ट्रीय बागवानी मेला 8 फरवरी, 2021 से शुरू होगा, और यह पांच दिवसीय कार्यक्रम है, जो भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (IIHR) परिसर (बेंगलुरू) में आयोजित किया जाएगा, पूरे भारत के लोग भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
और यह आयोजन वर्चुअली और ऑफ़लाइन भी आयोजित किया जाएगा.
राष्ट्रीय बागवानी मेला 2021 की थीम – ‘बागवानी के लिए स्टार्ट-अप और स्टैंड-अप इंडिया.
यह थीम किसानों को उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करती है.

Q. किस राज्य की सरकार ने जनता दर्शन मोबाइल एपको लॉन्च किया है?

Ans. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सी.एम केशव प्रसाद मौर्य ने समाधान ई-कम्प्लेंट ट्रैकिंग पोर्टल और जनता दर्शन मोबाइल एप को लॉन्च किया है.
पोर्टल और एप के माध्यम से अब लोग घर बैठे ऑनलाइन अपनी समस्या सरकार को बता पाएंगे, और उनकी समस्या के समाधान की स्थिति के बारे में जान सकेंगे.
उत्तर प्रदेश
राजधानी – लखनऊ
मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ (BJP)
गवर्नर – आनंदी बेन पटेल
मुख्यन्यायाधीश – गोविंद माथुर 
राजकीय पशु – बारह सिंघा
राजकीय पक्षी – सारस
राजकीय फूल – पलाश
राजकीय वृक्ष – अशोक
लोकसभा सीट – 80, राज्यसभा सीट – 31 सीट, विधानसभा सीट – 404
1 पड़ोसी देश – नेपाल
उत्तर प्रदेश की सीमा 8 राज्य से लगती है – उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगड़, झारखंड, और बिहार
दिल्ली को अगर मिला दें तो उत्तर प्रदेश के 9 पड़ोसी राज्य होते है लेकिन अभी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है.
टॉप 5 मोबाईल एप
वी. मुरलीधरन विदेश राज्य मंत्री ने ‘ग्लोबल प्रवासी रिश्ता नाम से पोर्टल और मोबाइल एप्प’ को लॉन्च किया है.
पंजाब राज्य की सरकार ने ‘DigiNest’ मोबाइल एप को लॉन्च किया है.
जम्मू कश्मीर की सरकार ने भ्रष्टाचार की शिकायतें दर्ज करने के लिए ‘सतर्क नागरिक मोबाइल एप’ को लांच किया है.
‘केंद्रीय बजट मोबाइल एप (Union Budget Mobile App)’ को निर्मला सीतारमण ने लांच किया है.
अर्जुन मुंडा ने प्रवासी श्रमिकों के लिए ‘श्रमशक्ति’ पोर्टल को लॉन्च किया है.

Q. ‘फाइज़र और ऑक्सफोर्ड वैक्सीनको मिलाकर कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा बना है?

Ans. ब्रिटेन

कोरोना वायरस COVID-19
कोरोना वायरस की शुरुवात चीन के वुहान शहर से हुई है.
वुहान से फैले कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी को COVID-19 नाम दिया गया है.
वुहान कोरोनावायरस को SARS-COV-2 नाम दिया गया है.
ब्रिटेन (UK)
ब्रिटेन यूरोप महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी – लंदन
Currency – पाउण्ड स्टर्लिंग
प्रधानमंत्री – बोरिस जॉनसन

Q. किस बैंक ने बच्चों के लिए फेडफ़र्स्टबचत खाता योजना को शुरू किया है?

Ans. फेडरल बैंक

फेडरल बैंक ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक विशेष बचत खाता योजना “फेडफर्स्ट” शुरू करने की घोषणा की है.
और यह खाता बच्चों को स्वस्थ बचत और खर्च करने की आदतें विकसित करने में मदद करेगा, जिससे उन्हें बचत, खर्च करने और कमाने की स्वतंत्रता मिलेगी
फेडरल बैंक लिमिटेड
स्थापना – 23 अप्रैल 1931
मुख्यालय – अलुवा (केरल)
अध्यक्ष – ग्रेस एलिजाबेथ कोशी
MD & CEO – श्याम श्रीनिवासन

Q. रतलाम जिले ने एक दिन में नशा मुक्ति के लिए ऑनलाइन शपथ दिलाकर विश्व रिकार्ड बनाया है, यह जिला किस राज्य में स्थित है?

Ans. मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले ने नशा मुक्ति के लिए ऑनलाइन शपथ दिलाकर विश्व रिकार्ड कायम किया है.
और यहां 52 हजार से ज्यादा लोगों ने नशा मुक्ति की शपथ ली है, रतलाम जिले में 27 जनवरी को नशा मुक्ति के लिए ऑनलाइन शपथ दिलाई गई थी. रतलाम जिले ने एक दिन में 52,190 नागरिकों द्वारा नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ लेकर विश्व रिकार्ड बनाया गया.
मध्य प्रदेश राज्य
राजधानी – भोपाल
स्थापना – 1 नवंबर 1956
मुख्यमंत्री – शिवराज सिंह चौहान (BJP पार्टी)
गवर्नर – आनदी बेन पटेल 
मुख्यनयायाधीश – मोहम्मद रफीक
लोकसभा सीट – 29, राज्यसभा सीट- 11, विधानसभा सीट – 230
5 पड़ोसी राज्य – महाराष्ट्र, छत्तीसगड़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात
मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान है – कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, माधव राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगड़ राष्ट्रीय उद्यान, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान, सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान, वन-बिहार राष्ट्रीय उद्यान, इंदिरा प्रियदर्शनी पेंच राष्ट्रीय उद्यान, संजय राष्ट्रीय उद्यान, मंडला प्लांट फोसिल यह सभी नेशनल पार्क मध्य प्रदेश में स्थित है.
कर्क रेखा भारत के मध्यप्रदेश राज्य से होकर गुजरती है और कर्क रेखा भारत के आठ राज्य से होकर निकलती है ये आठ राज्य है – गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम.
मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में भारत की पहली हॉट एयर बैलून वाइल्डलाइफ़ सफारी लॉन्च की गई है.
मध्य प्रदेश ने ‘एक जिला एक शिल्प अभियान’ शुरू किया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!