Current Affairs

3 February 2021 Current Affairs | 3 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

3 February 2021 Current Affairs

Q. निम्नलिखित में से किस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने 2020 को “Worst Year On Record” घोषित किया है?

Ans. विश्व पर्यटन संगठन (WTO)

UN-WTO की रिपोर्ट का नाम – World Tourism Barometer
इस रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में अंतर्राष्ट्रीय आवक में 74% की कमी आई और 2019 की तुलना में 2020 में 1 बिलियन कम अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन आवागमन हुआ।
2020 में पर्यटन में गिरावट के कारण निर्यात राजस्व में $ 1.3 ट्रिलियन की अनुमानित हानि हुई।
विश्व पर्यटन संगठन (WTO) की स्थापना- 1 नवंबर 1975
मुख्यालय – मैड्रिड (स्पेन)
महासचिव – जुरब पोलोलिकाशविली
सदस्य देश – 159

Q. बज़ट 2021-22 में कौन-सी चीजें महंगी हुई हैं?

Ans. विदेशी मोबाइल, विदेशी खाद्य तेल, गाड़ियों के पार्ट्स

अन्य महंगी हुई वस्तुएं:
विदेशी चमड़ा, सेब, रेफ्रिजरेटर, सोलर इनवर्टर, विदेशी चार्जर, मोबाइल से जुड़ी एसेसरीज और पार्ट्स, रत्न, जूते, ऑटो पार्ट्स, विदेशी खाद्य तेल, गाड़ियों के पार्ट्स, इलेक्ट्रानिक उपकरण, सूती कपड़े इत्यादि।

Q. बज़ट 2021-22 में कौन-सी चीजें सस्ती हुई हैं?

Ans. लोहा और स्टील, पेंट, नाइलॉन और पॉलिस्टर के कपड़े

Q. महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MMFSL) के नये अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं?

Ans. अनीश शाह

अनीश शाह 2 अप्रैल, 2021 को धनंजय मुंगले से पद ग्रहण करेंगे।
शाह पहले से ही महिन्द्रा फाइनेंस के निदेशक हैं और साथ-साथ में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और CFO हैं।
महिन्द्रा फाइनेंस की स्थापना – 1991
मुख्यालय – मुम्बई
वाइस चेयरमैन & प्रेसिडेंट – रमेश अय्यर

Q. हिमालय के शिवालिक रेंज में पाए जाने वाले वृक्षों की 210 से अधिक प्रजातियों के संरक्षण के लिए शिवालिक अरबोरिटमनामक वनस्पति उद्यान कहां स्थापित किया गया है?

Ans. नैनीताल

भारत का पहला ‘पोलिनेटर पार्क‘ – हल्द्वानी, नैनीताल
भारत का पहला ‘मॉस/काई गार्डन‘ – खुर्पाताल, नैनीताल
भारत का पहला ‘कवक पार्क’ (lichen park) – मुनस्यारी, पिथौरागढ़
भारत का पहला ‘हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र’ बनेगा – लंका, उत्तरकाशी

Q. हेनरी मोनिज़ को किस कंपनी ने अपना पहला मुख्य अनुपालन अधिकारी (Chief Compliance Officer- CCO) नियुक्त किया है?

Ans. फेसबुक

इससे पहले, मोनिज़ एक मीडिया कंपनी ViacomCBS इंक में मुख्य अनुपालन अधिकारी और मुख्य लेखा परीक्षा कार्यकारी थे।
मोनिज़, फेसबुक के CCO के रूप में 8 फरवरी 2021 को पदभार ग्रहण करेंगे।
फेसबुक की स्थापना – 2004
मुख्यालय – कैलिफोर्निया
संस्थापक & CEO – मार्क जुकरबर्ग

Q. “सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21′ का खिताब किसने जीता है?

Ans. तमिलनाडू

इस ट्रॉफी का यह 12वां संस्करण था।
10 – 31 जनवरी 2021 के बीच आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल्स में तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराया।
फाइनल मैच का आयोजन – मोटेरा / सरदार पटेल स्टेडियम (अहमदाबाद)
कुल टीम – 38
विजेता तमिलनाडू टीम के कप्तान – दिनेश कार्तिक
Note: 11वें “सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20” के विजेता- कर्नाटक

Q. किस भारतीय अमेरिकी महिला को नासा (NASA) का एक्टिंग चीफ ऑफ स्टाफ (कार्यकारी प्रमुख) नियुक्त किया गया है?

Ans. भव्या लाल

अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन में ऊंचे पदों पर नियुक्त अन्य भारतीय
कमला हैरिस – उपराष्ट्रपति (49वीं)
डॉ. विवेक मूर्ति – सर्जन जनरल (अमेरिका का सर्वोच्च चिकित्सा अधिकारी)
डॉ. राज अय्यर – अमेरिकी सेना के प्रथम ‘मुख्य सूचना अधिकारी’.
वनीता गुप्ता – एसोसिएट अटॉर्नी जनरल
अमेरिकी ऊर्जा विभाग के “चीफ ऑफ स्टाफ“ – तारक शाह
सबरीना सिंह – व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव
वेदांत पटेल – व्हाइट के सहायक प्रेस सचिव
माला अडिगा – जिल बाइडन की नीति निदेशक
गरिमा वर्मा – जिल बाइडन की डिजिटल निदेशक
NASA – National Aeronautics and Space Administration
स्थापना – 29 जुलाई 1958, मुख्यालय – वाशिंगटन डीसी
एक्टिंग एडमिनिस्ट्रेटर – स्टीव जुर्जीक
Motto – For The Benefit of All

Q. कुवैत में आयोजित प्रथमऑनलाइन एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप 2021” में सबसे अधिक पदक किस देश ने जीता?

Ans. भारत

स्वर्ण पदक विजेता
सौरभ चौधरी – पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा
दिव्यांश सिंह पंवार – पुरूष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा
कियान चेनाई – पुरूष ट्रैप,  राजेश्वरी कुमारी – महिला ट्रैप
रजत पदक विजेता
अर्जुन बाबुता – पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा
श्रेयसी सिंह – महिला ट्रैप
कांस्य पदक विजेता
मनु भाकर – महिला 10 मीटर एयर पिस्टल
सरबजोत सिंह – पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल
दीपक कुमार – पुरूष 10 मीटर एयर राइफल
पृथ्वीराज टॉडिमन – पुरूष ट्रैप, मनीष कीर – महिला ट्रैप

Q. हाल ही में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने परिवहन (ट्रांसपोर्ट) से जुड़े कितने साल से अधिक पुराने वाहनों परग्रीन टैक्सलगाने की घोषणा की है?

Ans. 8 साल

15 वर्ष पुराने निजी वाहनों के पंजीयन सर्टिफिकेट के रिन्युअल पर भी ग्रीन टैक्स लगेगा।
कृषि कार्य में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को “ग्रीन टैक्स” से छूट रहेगी।
“ग्रीन टैक्स” 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी होगा।
Note: सरकार ने 1 अप्रैल 2022 से “स्क्रैप नीति” भी लागू करने का निर्णय लिया है जिसके तहत 15 वर्ष से अधिक पुराने वाणिज्यिक वाहनों और 20 साल से अधिक पुराने निजी वाहनों का पंजीयन रद्द कर दिया जाएगा।

Q. भारत का पहलाअपंग क्लिनिककहां लांच किया गया है?

Ans. चंडीगढ़

1 फरवरी 2021 को इस क्लिनिक का उद्घाटन पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) के निदेशक प्रोफेसर जगत राम ने किया।

Q. किस भारतीय निजी कंपनी ने हाल ही में भारत में सैन्य विमान बनाने की घोषणा की है?

Ans. टाटा ग्रुप

यह पहली बार है जब कोई भारतीय निजी संस्था पूर्ण सैन्य-श्रेणी का विमान बनाएगी।
टाटा ग्रुप जर्मनी के सहयोग से भारत में सैन्य विमान का विकास और निर्माण करेगा।
टाटा की स्थापना – 1868
संस्थापक – जमशेद जी टाटा
चेयरमैन – नटराजन चन्द्रशेखरन

Q. ऑक्सफोर्ड लैंग्वेजेस किस शब्द को वर्ष 2020 काहिंदी वर्ड ऑफ द ईयरघोषित किया है?

Ans. आत्मनिर्भरता

Q. “महात्मा पुरस्कार 2020” से किसे सम्मानित किया गया है?

Ans. नवीन जिंदल

इस पुरस्कार की स्थापना अमित सचदेवा द्वारा की गई है जिन्हें “The CSR Man of India” कहा जाता है। क्योंकि अमित सचदेवा के कोशिशों से ही 1 अप्रैल 2014 को, भारत कानूनी रूप से “कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी” (CSR) जनादेश देने वाला विश्व का पहला देश बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!