Current Affairs

2 February 2021 Current Affairs | 2 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

2 February 2021 Current Affairs

Q. भारत के इतिहास में पहली बार पेपर लैस बजट किसके द्वारा संसद में पेश किया गया है?

Ans. निर्मला सीतारमण

देश के इतिहास में पेपरलेस यानी कागज रहित पेश होने वाला यह पहला बजट है.
केंद्रीय बजट, एक वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट है, जिसमें सरकार द्वारा सतत विकास और विकास के लिए अपनाई जाने वाली भविष्य की नीतियों को रेखांकित करने के लिए आय और व्यय का आकलन पेश किया जाता है.
भारत के इतिहास में पहली बार पेपर लैस बजट 2021 में पेश किया गया है.
और संविधान के किसी भी अनुच्छेद में बजट शब्द का प्रयोग नही हुआ है.
संविधान में बजट शब्द की जगह वार्षिक वित्तीय विवरण (Annual Financial Statement) का प्रयोग हुआ है.
वार्षिक वित्तीय विवरण का जिक्र संविधान के अनुच्छेद 112 में किया गया है.
स्वतंत्र भारत का पहला बजट आर. के शनमुखम चेट्टी ने पेश किया है.
सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई (10) नेता के पास है.
और वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने यूनियन बजट मोबाइल ऐप नाम से मोबाइल ऐप जारी किया है, ताकि ससंद के सदस्यों और आम लोगों को बजट दस्तावेज डिजिटल रूप में आसानी से सुलभ हो सकें.
देश का पहला बजट 1947 में छापा गया था, उसके बाद बजट पेश करने की एक परंपरा रही है, हर साल बजट दस्तावेज की छपाई होती थी और सीलबंद कर इसे ट्रक से संसद भवन लाया जाता था.
लेकिन अब पेपर लैस बजट में पेपर के इस्तेमाल के बजाय PDF फॉर्मेट का इस्तेमाल किया जाएगा, यह PDF फाइल सभी के लिए उनके फोन पर उपलब्ध होगा, और यह फैसला कोरोना महामारी के मद्देनजर लिया गया ताकि कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सके.

Q. बजट-2021 के मुताबिक, सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल ऐलान में कितने साल से अधिक आयु वाले लोगों को अब इनकम टैक्स नहीं भरना होगा?

Ans. 75 साल से अधिक

Q. 1 फरवरी, 2021 को भारत की पहली महिला अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला की कौन सी पुण्यतिथि मनाई गई है?

Ans. 18वीं

1 फरवरी, 2021 को भारत की पहली महिला अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई है.
कल्पना चावला का जन्म 17 मार्च, 1962 को हरियाणा के करनाल में हुआ था.
कल्पना चावला ने 1988 में नासा में अपना करियर शुरू किया था, और अप्रैल, 1991 में वे अमेरिका की नागरिक बनीं थी.
और 1996 में उनका चयन पहली उड़ान के लिए किया गया था, उनका पहला अन्तरिक्ष मिशन 17 नवम्बर, 1997 को शुरू हुआ, इस मिशन के लिए 6 अंतरिश यात्रियों के क्रू के लिए स्पेस शटल कोलंबिया का उपयोग किया गया था. इसके साथ ही कल्पना चावला अन्तरिक्ष में उड़ान भरने वाली पहली भारतीय महिला बन गयीं.
दूसरी बार अन्तरिक्ष उड़ान के लिए कल्पना चावला का चयन वर्ष 2000 में किया गया था. परन्तु इस उड़ान को तकनीकी खामियों के कारण कई बार स्थगित किया गया था, और 16 जनवरी, 2003 को पुनः कल्पना चावला अन्तरिक्ष में गयीं.
शटल के बाएं विंग में एल्युमीनियम हीट इंसुलेटिंग टाइल के क्षतिग्रस्त होने के कारण लैंडिंग से कुछ ही देर पहले स्पेस शटल कोलंबिया दुर्घटना का शिकार हो गयी और इसमें सवार सभी सातों अंतरिक्षयात्री इस दर्घटना में मारे गये.

Q. ‘इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2020′ में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा है?

Ans. महाराष्ट्र

हाल ही में टाटा ट्रस्ट इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2020 (India Justice Report-2020) जारी की गई है और जिसमे देश में लोगों को न्याय देने के मामले में महाराष्ट्र सभी राज्यों में अव्वल है.
यह रिपोर्ट विभिन्न राज्यों की न्याय करने की क्षमता का आकलन करती है.
18 राज्यों में महाराष्ट्र लगातार दूसरी बार शीर्ष स्थान पर रहा, उसके बाद तमिलनाडु और तेलंगाना थे तथा सबसे अंतिम स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा है.
छोटे राज्यों में गोवा शीर्ष स्थान पर कायम रहा और सबसे निचले स्थान पर अरुणाचल प्रदेश रहा है.

Q. ‘अजीत विनायक गुप्तेको किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है?

Ans. मिस्र

मिस्र (Egypt)
अफ्रीका और एशिया महाद्वीप में स्थित है
राजधानी – काइरो
Currency – मिस्र पाउंड
राष्ट्रपति – अब्देल फतह अल सीसी
प्रधानमंत्री – मुस्तफा मदबोउली

Q. विश्व आद्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) कब मनाया गया है?

Ans. 2 फरवरी

पूरी दुनिया में 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस के रूप में मनाया गया है.
आर्द्रभूमि दिवस का आयोजन लोगों और हमारे ग्रह के लिये आर्द्रभूमि की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिये किया जाता है.
और 2 वर्ष 1971 में ईरान के शहर रामसर में कैस्पियन सागर के तट पर आर्द्रभूमि पर एक अभिसमय (Convention on Wetlands) को अपनाया गया था.
विश्व आर्द्रभूमि दिवस पहली बार 2 फरवरी, 1997 को रामसर सम्मलेन के 16 वर्ष पूरे होने पर मनाया गया था.
विश्व आद्रभूमि दिवस 2021 की थीम – ‘Wetlands and Water’

Q. किस इंश्योरेंस कंपनी ने किसानों के लिएकृषि सखा ऐपको लॉन्च किया है?

Ans. भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने भारतीय किसानों के लिए वन-स्टॉप शॉप, कृषि सखा ऐप लॉन्च किया है.
भारती एक्सा ‘कृषि सखा’ का उद्देश्य भारतीय किसानों को उनकी खेती की आवश्यकताओं से संबंधित कस्टमाइज्ड जानकारी के माध्यम से सूचित निर्णय लेने में मदद करना है.
यह खेती के वैज्ञानिक तरीके, फसल की खेती, बुवाई या प्रमुख फसलों की कटाई के बारे में प्रासंगिक जानकारी साझा करता है.
इस एप की मदद से किसानों को मौसम की भविष्यवाणी, बाजार और फसल की कीमतों और बीमा और कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी.

Q. ‘उत्तर भारत का पहला डॉग पार्क (Dog Park)’ कहाँ स्थापित किया जाएगा?

Ans. चंडीगढ़

उत्तर भारत का पहला डॉग पार्क चंडीगढ़ (पंजाब) में स्थापित किया गया है.
और भारत का पहला डॉग पार्क हैदराबाद (तेलंगाना) में स्थापित किया गया है.

Q. 30 जनवरी 2021 को ICC द्वारा जारी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंगमें कौन शीर्ष पर रहे है?

Ans. केन विलियमसन

टॉप 3 खिलाड़ी के नाम
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
मार्नस लबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)

Q. आयुष्मान भारत योजना का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे नियुक्त किया गया है?

Ans. R. S. शर्मा

आर.एस. शर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.
आर.एस. शर्मा इंदू भूषण की जगह लेंगे.
आयुष्मान भारत या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना देश के 40% लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए भारत सरकार की एक योजना है.
और यह योजना 23 सितंबर, 2018 को झारखंड के रांची में आयुष्मान भारत के दूसरे घटक के रूप में शुरू की गई थी, और इस योजना को पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था.

Q. ई-स्पोर्ट्स के लिए भारत की पहली आभासी अकादमी किसके द्वारा स्थापित की जाएगी?

Ans. Asus

असूस (Asus) द्वारा इस नई आभासी पहल का उद्देश्य भारत में गेमर्स को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और पेशेवर ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ी बनने का मौका देना है.

Q. किस शहर की मेट्रो पराबैंगनी किरणों (Ultraviolet Rays) से मेट्रो कोच को सैनिटाइज करने वाली भारत की पहली मेट्रो सेवा बन गई है?

Ans. लखनऊ मेट्रो

उत्तर प्रदेश की लखनऊ मेट्रो ने अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से मेट्रो ट्रेन का सैनेटाइजेशन शुरू किया है.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से मेट्रो कोच को सैनेटाइज करने वाली भारत की पहली मेट्रो सेवा बन गई है.

Q. उस पेंटिंग का नाम बताइए जिसे हाल ही में, न्यूयॉर्क के सोथबी में आयोजित एक नीलामी में 92.2 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 670 करोड़ रूपये) में बेचा गया?

Ans. Young Man Holding a Roundel

इस पेंटिंग को “Young Man Holding a Medallion” के नाम से भी जाना जाता है।
इस पेंटिंग को 15वीं शताब्दी में इटली के प्रसिद्ध चित्रकार ‘सैंड्रो बोटीसेली’ द्वारा बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!