Current Affairs

1 February 2021 Current Affairs | 1 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

1 February 2021 Current Affairs

Q. ‘तमिलनाडु के नए मुख्य सचिव (Chief Secretary)’ कौन बने है?

Ans. राजीव रंजन

तमिलनाडु राज्य
राजधानी – चेन्नई
मुख्यमंत्री – के पलानिस्वामी (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी)
गवर्नर – बनवारीलाल पुरोहित
मुख्यनयायाधीश – संजीव बनर्जी
3 पड़ोसी राज्य – केरल, कर्नाटक, और आंध्रप्रदेश
लोकसभा सीट-39, राज्यसभा सीट-18, विधानसभा सीट-234
अन्य राज्यों के नए मुख्य सचिव
आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव ‘आदित्य नाथ दास’ बने है.
उड़ीसा के मुख्य सचिव ‘सुरेश चंद्र महापात्रा’ बने है.
केरल राज्य के मुख्य सचिव ‘विश्वास मेहता’ है.
उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव ‘ओम प्रकाश’ है.
कर्नाटक के मुख्य सचिव ‘पी रवि कुमार’ बने है.

Q. ‘पल्स पोलियो अभियान 2021′ को किसने शुरू किया है?

Ans. रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर 2021 के लिए पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया है, यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है.
देश को पोलियोमुक्त बनाए रखने के लिए भारत सरकार के अभियान के तहत पांच साल के कम उम्र के करीब 17 करोड़ बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाती है.
इसे आम तौर पर पल्स पोलियो टीकाकरण’ (PPE) कार्यक्रम के नाम से जाना जाता है, राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (NID) की शुरुआत देशभर में 17 जनवरी से होने वाली थी लेकिन 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान (Coronavirus Vaccination in India) के चलते इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

Q. ‘इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2020′ में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा है?

Ans. कर्नाटक

हाल ही में टाटा ट्रस्ट इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2020 (India Justice Report-2020) जारी की गई है.
यह रिपोर्ट विभिन्न राज्यों की न्याय करने की क्षमता का आकलन करती है.
छत्तीसगढ़ की पुलिसिंग को प्रतिष्ठित टाटा ट्रस्ट की ओर से जारी इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2020 में देशभर में दूसरी रैंकिंग मिली है.
रैंकिंग में छत्तीसगढ़ ने कई बड़े राज्यों को पछाड़ दिया है.
पहले नंबर पर कर्नाटक है, रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक के बाद छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जो पुलिसबल की विविध आवश्यकताओं को पूरा करता है.
टॉप तीन राज्य:
1) कर्नाटक   
2) छत्तीसगढ़  
3) ओडिसा

Q. ‘एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?

Ans. जय शाह

BCCI के सचिव जय शाह को एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC का अध्यक्ष चुना गया है, जय शाह सबसे कम उम्र में ACC के अध्यक्ष बनने वाले पहले शख्स हैं, और उन्होंने बांग्लादेश के नजमुल हसन की जगह ली है.
ACC – Asian Cricket Council
स्थापना – 19 सितम्बर 1983
मुख्यालय – कोलम्बो (श्री लंका)
अध्यक्ष – जय शाह
चेयरमैन – अमिताभ चौधरी
आदर्श वाक्य – Cricket for Good

Q. “Soumitra Chatterjee A Life in Cinema, Theatre, Poetry & Painting” पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?

Ans. अर्जुन सेनगुप्ता & पार्थ मुखर्जी

Jungle-nama पुस्तक को ‘अमिताव घोष’ ने लिखा है.
My Life, My Mission पुस्तक को ‘बाबा रामदेव’ ने लिखा है.
My Encounters in Parliament पुस्तक को ‘भालचन्द्र मंगेकर’ ने लिखा है.
The Commonwealth of Cricket पुस्तक को ‘रामचन्द्र गुहा’ ने लिखा.
A Promised Land पुस्तक को ‘बराक ओबामा’ ने लिखा है.

Q. ‘देश का पहला इग्लू कैफे (Igloo Cafe)’ किस केंद्रशासित प्रदेश में खोला गया है?

Ans. जम्मू कश्मीर

इग्लू कैफे में बर्फ से बने टेबल लगे हैं, जिसमें ग्राहकों के लिए गर्म भोजन परोसा जाता है. ये इग्लू कैफे लगभग 15 फीट ऊंचा और इसकी गोलाई 26 फीट है.
और करीब 2,730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग में स्थानीय होटल संचालक ने देश का पहला इग्लू कैफे बनाया है, बर्फ से बना हुआ ये कैफे पर्यटकों और स्थानीय लोगों में आकर्षण का केंद्र बन गया है.

Q. 1 फरवरी 2021 को भारतीय तटरक्षक बलने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है?

Ans. 45वां

भारतीय सेनाएं हमेशा देश की रक्षा के लिए तत्पर रहती हैं. वायु, जल और थल तीनों ही क्षेत्रों में भारतीय सेना ने देश की सुरक्षा की कमान संभाली हुई. इनके साथ ही भारतीय तटरक्षक बलों का भी योगदान बेहद अहम है जो भारतीय तटों की रक्षा के लिए चौबीसों घंटे सतर्क रहते हैं.
01 फरवरी के दिन ही वर्ष 1977 में इसकी स्थापना हुई थी.
भारतीय तटरक्षक बल – Indian Coast Guard
मुख्यालय – नई दिल्ली
अध्यक्ष – कृष्णस्वामी नटराजन

Q. ‘मिशन रोजगारजागरुकता महाअभियान किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है?

Ans. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘मिशन रोजगार’ जागरुकता महाअभियान को शुरू किया है.
यह अभियान प्रदेश के सभी 75 जिलों में चलेगा.
इस अभियान के तहत सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘मिशन रोजगार‘ के बारे में जागरुकता का प्रसार किया जायेगा, ‘मिशन रोजगार’ के तहत प्रदेश सरकार का लक्ष्य रोजगार, स्वरोजगार और कौशल विकास के जरिये चालू वित्तीय वर्ष में 50 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है.
अपना रोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवाओं को आसान ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Q. ‘कर्नाटक राज्य के कृषि विभाग के ब्रांड एंबेसडरकौन बने है?

Ans. दर्शन

ब्रांड एम्बेसडर टॉप 5
फिट इंडिया मूवमेंट – कुलदीप हांडू
आरोग्य सेतु – अजय देवगन
मेक इन इंडिया – पिरुज खमबट्टा
निर्मल भारत अभियान – विद्याबालन
अतुल्य भारत – नरेंद्र मोदी

Q. सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) किस देश में 679 मेगावाट कीलोअर अरुण जल विद्युत परियोजनाका निर्माण करेगा?

Ans. नेपाल

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) नेपाल में 679 मेगावाट की लोअर अरुण जल विद्युत परियोजना का निर्माण करेगा, निगम की ओर से जारी बयान में बताया कि नेपाल के निवेश बोर्ड की बैठक में इस परियोजना को SJVNL को अवॉर्ड किया गया.
नेपाल में SJVNL की ओर से विकसित की जा रही परियोजनाओं के परिणामस्वरूप समग्र विकास होगा और भारत और नेपाल में पारस्परिक आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
नेपाल
नेपाल भारत का पड़ोसी देश है और एशिया महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी –  काठमांडू,  Currency – नेपाली रुपया
राष्ट्रपति – बिद्या देवी भंडारी
प्रधानमंत्री – KP शर्मा ओली
नेपाल भारत के 5 राज्यों को छूता है – उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट’ जिसकी ऊंचाई 8,848.86 मीटर है यह भी नेपाल में स्थित है और इसे नेपाल में ‘सागरमाथा’ के नाम से जाना जाता है.

Q. किसे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिएमहात्मा पुरस्कारसे सम्मानित किया गया है?

Ans. मनीष सिसोदिया

महात्मा पुरस्कार सामाजिक कार्य और कोरोना काल में मानवीय प्रयासों के लिए प्रदान किया जाता है, और इस पुरस्कार की शुरुआत आदित्य बिड़ला समूह ने की थी.
इस पुरस्कार का उद्देश्य अच्छे कार्य करके समाज में परिवर्तन लाने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित करना है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट योगदान के लिए महात्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Q. ‘थीपुसम त्यौहारकिस राज्य में मनाया गया है?

Ans. तमिलनाडु

थीपुसम त्यौहार हिंदू धर्म का तमिल समुदाय का त्यौहार है, और यह तमिल समुदाय की उपस्थिति वाले देशों भारत, श्रीलंका, थाईलैंड, मॉरीशस, सिंगापुर, मलेशिया, म्यांमार में मनाया जाता है.
थीपुसम त्यौहार में भगवान मुरुगन की पूजा की जाती हैं, जिन्हें भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र कार्तिकेय के रूप में भी जाना जाता है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने भगवान मुरुगन के सम्मान में मनाए जाने वाले थीपुसम त्यौहार के कारण 28 जनवरी को सरकारी अवकाश घोषित किया है.
टॉप 5 राज्यों के प्रमुख त्योहार
केरल का प्रमुख त्यौहार ‘ओणम’ है.
असम का प्रमुख त्यौहार ‘बिहू’ है.
पंजाब का प्रमुख त्यौहार ‘वैसाखी है.
सिक्किम का प्रमुख त्योहार ‘लोसांग’ है.
बिहार का प्रमुख त्यौहार ‘छठ पूजा’ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!