Current Affairs

31 January 2021 Current Affairs | 31 January Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

31 January 2021 Current Affairs

Q. “इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट” (EIU) की नवीनतमएशिया प्रशांत व्यक्तिगत स्वास्थ्य सूचकांकमें भारत किस स्थान पर है?

Ans. 10वें

इस सूची में एशिया-प्रशांत के कुल 11 देशों को शामिल किया गया।
इस सूचकांक में सिंगापुर (प्रथम), ताइवान (दूसरा), जापान (तीसरा) और ऑस्ट्रेलिया (चौथा) स्थान प्राप्त किया।
EU की स्थापना – 1946
मुख्यालय – लंदन

Q. किस केन्द्रीय मंत्री ने हाल ही में फ्रांस की इकोलॉजिकल ट्रांजिशन मंत्री बारबरा पोम्पिली के साथ मिलकरभारत-फ्रांस पर्यावरण वर्ष” (IndoFrench Year of the Environment) लॉन्च किया?

Ans. प्रकाश जावड़ेकर

“भारत-फ्रांस पर्यावरण वर्ष” को नई दिल्ली में लांच किया गया।
“भारत-फ्रांस पर्यावरण वर्ष” पर्यावरण, जैव-विविधता, जलवायु परिवर्तन और अन्य संबद्ध क्षेत्रों पर एक इंडो-फ्रेंच साझेदारी है।
“भारत-फ्रांस पर्यावरण वर्ष” 2021-2022 की अवधि के लिए लागू किया गया है।
“भारत-फ्रांस पर्यावरण वर्ष” पांच मुख्य विषयों पर आधारित हैपर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता संरक्षण, सतत शहरी विकास, नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता का विकास.
फ्रांस की राजधानी – पेरिस
राष्ट्रपति – इमैनुअल मैक्रोन 
प्रधानमंत्री – जीन कैस्टेक्स
संसद – पार्लियामेंट
मुद्रा – यूरो

Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में एकनेशनल मरीन टर्टल एक्शन प्लानऔरसमुद्री मेगा जीव श्रृंखला के दिशानिर्देशजारी किए?

Ans. प्रकाश जावड़ेकर

“नेशनल मरीन टर्टल एक्शन प्लान” को 2021-2026 अवधि के लिए लांच किया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री – अरविंद केजरीवाल
उपराज्यपाल – अनिल बैजल
मुख्य न्यायाधीश – धीरूभाई नारनभाई पटेल
जिला – 11
निर्वाचन सीट – लोकसभा-7, राज्यसभा-3, विधानसभा-70
एकमात्र राजकीय चिन्ह – राजकीय पक्षी- गोरैया

Q. 27 जनवरी 2021 को ऑस्कर विजेता किस हॉलीवुड अभिनेत्री का निधन हो गया?

Ans. क्लॉरिस लीचमैन

Q. किसकी स्मृति में 30 जनवरी 2021 कोशहीद दिवसमनाया गया?

Ans. महात्मा गांधी

गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली के बिड़ला भवन में की थी।
भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की स्मृति में भारत में 23 मार्च को भी शहीद दिवस मनाया जाता है। उन्हें 23 मार्च 1931 को फांसी दी गई थी।
“विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस 2021” 30 जनवरी को मनाया गया।

Q. किस टेक कंपनी ने बंगलुरू और हैदराबाद के बाद नोएडा में एक इंडिया डेवलपमेंट सेंटर (IDC) की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है?

Ans. माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना – 4 अप्रैल 1975
मुख्यालय – रेडमंड, वाशिंगटन
संस्थापक – बिल गेट्स और पॉल एलेन
चेयरमैन – जॉन डब्ल्यू थॉमसन
प्रेसिडेंट – ब्रैड स्मिथ
CEO – सत्या नडेला

Q. शिक्षा मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने किस बैंक के साथ 28 जनवरी, 2021 कोस्टार्स प्रोजेक्टके लिए वित्तीय सहायता समझौता किया?

Ans. विश्व बैंक

STARS – Strengthening Teaching-Learning and Results for States Program
स्टार्स परियोजना एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिसका उद्देश्य स्कूल शिक्षा प्रणाली को मजबूत करना है।
भारत के छह राज्यों (केरल, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और ओडिशा) में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और शासन में सुधार के उद्देश्य से इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस कार्यक्रम से 1.5 मिलियन स्कूलों के लगभग 250 मिलियन छात्र लाभान्वित होंगे।
STARS परियोजना की कुल लागत 5718 करोड़ रुपये है जिसमें विश्व बैंक का योगदान 500 मिलियन डॉलर (लगभग 3700 करोड़ रू.) है।
यह ऋण विश्व बैंक की ऋणदाता शाखा इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (IBRD) द्वारा प्रदान किया गया है।
IBRD, मध्यम-आय वाले विकासशील देशों को ऋण प्रदान करती है।
विश्व बैंक की स्थापना – जुलाई 1944 (प्रभावी- 1945)
मुख्यालय – वाशिंगटन डी सी (अमेरिका)
प्रेसिडेंट- डेविड मल्पास
MD & CFO – अंशुला कांत
चीफ इकोनॉमिस्ट – कार्मेन रीनहार्ट

Q. नवीनतम पुस्तक “By Many A Happy Accident: Recollections of a Life” किसकी आत्मकथा है?

Ans. मुहम्मद हामिद अंसारी

मुहम्मद हामिद अंसारी ने 2007 से 2017 तक भारत के 12वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।

Q. बंगलूरू में स्थापित भारत का पहला सबसे बड़ा केंद्रीयकृत AC रेलवे टर्मिनल का नाम बताइए-

Ans. एम विश्वेश्वराया रेलवे टर्मिनल

Q. हाल ही में किस राज्य की सरकार नेमिशन भागीरथब्रांड के नाम से स्वंय का बोतल बंद पेयजल लांच किया है?

Ans. तेलंगाना

तेलंगाना का गठन – 2 जून 2014
राजधानी – हैदराबाद
मुख्यमंत्री – के चन्द्रशेखर राव
राज्यपाल – तमिलिसाई सुंदरराजन,
मुख्य न्यायाधीश – हिमा कोहली, हाईकोर्ट लोकेटेड – हैदराबाद
जिला – 33
निर्वाचन सीट – लोकसभा-17, राज्यसभा-7, विधानसभा-119, विधान परिषद-40
राजकीय चिन्ह – राजकीय पशु-हिरन, राजकीय पक्षी- नीलकंठ (इंडियन रोलर), राजकीय वृक्ष-जम्मी चेटु, राजकीय फुल- तंगीडी पुव्वु
लोकनृत्य – पेरिनी सिवाटंडवम या पेरिनी थंडावम
राष्ट्रीय उद्यान – महावीर हरीना वनस्थली राष्ट्रीय उद्यान तथा मृगवानी राष्ट्रीय उद्यान
टाइगर रिजर्व – अमराबाद टाइगर रिजर्व तथा कवल टाइगर रिजर्व
प्रसिद्ध बांध – नागार्जुन सागर बांध, कोइल सागर बांध- कृष्णा नदी, निजाम सागर बांध- मंजीरा नदी, मनेर बांध – मनेर नदी तथा श्रीपद सागर बांध- गोदावरी नदी
अधिकारिक भाषा – तेलुगु

Q. उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (NTD) मनाने के लिए 30 जनवरी 2021 को किस भारतीय स्मारक को रोशन किया गया?

Ans. कुतुबमीनार

NTD – Neglected Tropical Diseases
NTD परजीवी, वायरस, फंगस और बैक्टेरियाई संक्रमणों का एक समूह है, जो भारत और अफ्रीका के अनेक कम-आय वाले देशों में फैली हुई हैं।
कुछ उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग – एस्कारियासिस, अंकुश कृमि, ट्राइकोराइसिस, डेंगू बुख़ार, लसीका फाइलेरियासिस, कुष्ठरोग, इचिंचोकोसिस, काला अज़ार, रेबीज़ इत्यादि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!