Current Affairs

29 January 2021 Current Affairs | 29 January Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

29 January 2021 Current Affairs

Q. काजा कलास किस देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी हैं?

Ans. एस्टोनिया

काजा, रिफॉर्म पार्टी से संबंध रखती हैं।
काजा कलास के PM बनते ही एस्टोनिया विश्व का एकमात्र देश बन गया है जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों महिलाएं हैं।
एस्टोनिया की वर्तमान राष्ट्रपति- केर्टी कालजुलैद
जुलाई 2020 में ‘रोज़ क्रिस्टियाने रेपोंडा’ गैबोन की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनीं।
मार्च 2020 में ‘कटरीना सकेलारोपोलू’ ग्रीस की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनी।
एस्टोनिया की राजधानी- ताल्लिन्न
संसद- रिगिकोगु
मुद्रा- यूरो

Q. भारतीय चुनाव आयोग ने किस नाम से मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण शुरू किया है?

Ans. e-EPIC

e-EPIC- Electronic Electoral Photo Identity Card
ECI की स्थापना  – 25 जनवरी 1950
मुख्यालय – नई दिल्ली
मुख्य निर्वाचन आयुक्त – सुनील अरोड़ा (23वें)
2 निर्वाचन आयुक्त- राजीव कुमार और सुशील चन्द्र
Note: स्वतंत्र भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त- सुकुमार सेन

Q. हाल ही में भारत के प्रसिद्ध खिलाड़ी प्रशांत डोरा का निधन हो गया। उनका संबंध किस खेल से था?

Ans. फुटबॉल

पश्चिम बंगाल के प्रशांत डोरा ने साल 1999 में थाईलैंड के खिलाफ पदार्पण किया था।
जब बंगाल ने लगातार 1997-98 और 1999 में संतोष ट्रॉफी जीता तो प्रशांत डोरा को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया था।
Note: फुटबॉल के मशहुर कप और ट्रॉफियां-: संतोष ट्रॉफी, फेडरेशन कप, डूरंड कप, सुब्रतो कप, इंडियन सुपर लीग, कोपा अमेरिका, ला लीगा ट्रॉफी, अफ्रीका कप ऑफ नेशंस, कन्फड्रेशन्स कप, FA कप तथाशकिंग्स कप

Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय कम्पनी विधि अपील अधिकरण (NCLAT) की चेन्नई पीठ का वर्चुअली उद्घाटन किया?

Ans. निर्मला सीतारमण

देश का पहला प्रिंसिपल NCLAT बेंच नई दिल्ली में है। 
NCLAT (National Company Law Appellate Tribunal), के पास कंपनी अधिनियम, दिवाला और दिवालियापन संहिता और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के तहत मामलों को देखरेख करने का अधिकार है।
चेन्नई स्थित NCLAT, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, लक्षद्वीप और पुडुचेरी को कवर करेगा।
NCLAT की स्थापना कंपनीज एक्ट 2013 के तहत की गई थी, और यह प्रभावी हुआ 01 जून, 2016 से।
NCLAT में एक अध्यक्ष, एक न्यायिक सदस्य और एक तकनीकी सदस्य होते हैं। इसमें कुल ग्यारह से अधिक सदस्य नहीं हो सकते।
NCLAT के एक्टिंग चेयरमैन – बंसी लाल भट्ट

Q. ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की कौन-सी कंपनी वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे वैल्युएबल आईटी कंपनी बन गई है?

Ans. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

TCS की ब्रांड वैल्यू 15 बिलियन अमरीकी डॉलर है।
आयरलैंड स्थित “Accenture” 26 बिलियन यूएस डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ पहले स्थान पर है।
US स्थित IBM 16.1 बिलियन अमरीकी डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ दूसरे स्थान पर है।
भारतीय आईटी सर्विस कंपनियों में इंफोसिस (चौथे), HCL (7वें) और विप्रो (9वें) स्थान पर है।
TCS की स्थापना – 1 अप्रैल 1968
मुख्यालय – मुम्बई
CEO – राजेश गोपीनाथन

Q. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 15 वर्ष से पुराने वाहनों को हटाने के लिएस्क्रैप नीतिको किस तारीख से लागू करने की घोषणा की है?

Ans. 01 अप्रैल 2022

इस योजना के तहत केंद्र, राज्य सरकार और पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में इस्तेमाल होने वाले 15 साल पुराने वाहनों को हटाना होगा। 
इस नीति का मुख्य उद्देश्य देश में कम प्रदूषण फैलाने वाले और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का बढ़ावा देना है।
सरकार द्वारा जुलाई 2019 में वाहन कबाड़ नीति को शामिल करने को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया गया था।
इस एक्ट के तहत पुराने वाहनों को सड़क से हटाने और नए सुरक्षित और कम प्रदूषण पैदा करने वाले वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की नीति बनाई गई थी।
Note: केन्द्र सरकार ने 2030 तक देश को पूरी तरह से ई-वाहन पर शिफ्ट करने का लक्ष्य रखा है।

Q. हाल ही में सुर्खियों में रहा ज्वालामुखी पर्वत माउंट मेरापी किस देश में स्थित है?

Ans. इंडोनेशिया

माउंट मेरापी इंडोनेशिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है।
पिछली बार इसमें 2010 में धमाका हुआ था जिसमें सैकड़ों लोग मारे गये थे। 
यह पर्वत इंडोनेशिया के मध्य जावा और याग्याकार्टा प्रांतों के बीच सीमा पर स्थित है।
Note: पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित देश- मेक्सिको, चिली, ग्वाटेमाला, ताइवान, जापान, इंडोनेशिया, पेरू, पापुआ न्यू गिनी इत्यादि।
इंडोनेशिया की राजधानी – जाकार्ता
राष्ट्रपति – जोको विडोडो
संसद – पिपुल्स कंसल्टेटिव एसेंबली
मुद्रा – रूपियह

Q. निम्न में से किस देश ने हाल ही में ट्रांसजेंडरों को सेनाओं में सेवा करने की अनुमति देने के लिए एक आदेश पारित किया है?

Ans. अमेरिका

राज्य सिविल सर्विसेस में ट्रांसजेंडर भर्ती प्रक्रिया अपनाने वाला राज्य – असम
बिहार सरकार द्वारा राज्य पुलिस में ट्रांसजेंडरों को बहाल करने की घोषणा।
अमेरिका की राजधानी – वाशिंगटन डी सी
राष्ट्रपति – जो बाइडन (46वें)
उपराष्ट्रपति – कमला हैरिस (49वीं)
विदेश मंत्री – एंटनी ब्लिंकेन
रक्षा मंत्री – लॉयड ऑस्टिन
संसद – कॉन्ग्रेस

Q. ‘अम्माके नाम से मशहूर किस पूर्व अभिनेत्री और राजनेत्री का हाल ही में चेन्नई में एक भव्य स्मारक का उद्घाटन किया गया?

Ans. जे जयललिता

50 हजार वर्गफुट में फैले इस स्मारक का उद्घाटन तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने किया।
यह स्मारक 79.75 करोड़ रूपये की लागत से चेन्नई के मरीना बीच के किनारे बनाया गया है।

Q. हाल ही में भारतीय सेना के नये वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (VCOAS) कौन नियुक्त हुए हैं?

Ans. चंडी प्रसाद मोहंती

लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती 1 फरवरी 2021 को पदभार ग्रहण करेंगे।
भारतीय सेना के जवानों के लिए ‘SAI’ एप्प लांच।
15 जनवरी 2021 सेना ने अपना 73वां दिवस मनाया।
Indian Army की स्थापना – 1 अप्रैल 1895
मुख्यालय – नई दिल्ली
चीफ – मनोज मुकुंद नरवने (28वें)
वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (VCOAS) – चंडी प्रसाद मोहंती
डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (DCOAS) – शांतनु दयाल
उप-प्रमुख (रणनीति) – परमजीत सिंह
CDS – बिपिन रावत
टैगलाइन – स्वंय से पहले सेवा (Service Before Self)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!