Current Affairs

25 January 2021 Current Affairs | 25 January Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

25 January 2021 Current Affairs

Q. फाइटर प्लेन की लैंडिंग-टेकऑफ के लिएएक्सप्रेसवे पर दो एयर स्ट्रिप‘ के साथ पहला राज्य कौन सा बना है?

Ans. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी एयर स्ट्रिप (Air Strip) बनकर तैयार हो गई है, 3300 मीटर लंबी एयर स्ट्रिप के साथ ही उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे पर दो हवाई पट्टियां बनाने वाला देश का पहला प्रदेश हो गया है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एयर स्ट्रिप पहले से ही तैयार है.

Q. ‘ऑपरेशन सर्द हवाको किसने शुरू किया गया है?

Ans. BSF

भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा जैसलमेर-बाड़मेर से जुड़ने वाली देश की पश्चिमी सरहद पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू हो गया है.
BSF के द्वारा चलाया जा रहा ये ऑपरेशन सर्द हवा 27 जनवरी तक चलेगा, इस ऑपरेशन के तहत बॉर्डर पर निगरानी में अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी.
BSF – Border Security Force (सीमा सुरक्षा बल)
स्थापना – 1 दिसंबर 1965
मुख्यालय – नई दिल्ली
महानिरीक्षक – सुनील कुमार
महानिदेशक – राकेश अस्थाना
मोटो – जीवन पर्यन्त कर्तव्य

Q. केंद्रीय बजट मोबाइल एप (Union Budget Mobile App)’ को किसने लांच किया है?

Ans. निर्मला सीतारमण

1 फरवरी 2021 को यूनियन बजट पेश होने जा रहा है. इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ को लॉन्च किया है.
इस ऐप के लॉन्च होने के बाद भारत में पेपरलेस बजट की राह पर बढ़ा है, और आजादी मिलने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब बजट की प्रिंटिंग नहीं की जाएगी.
इस ऐप के जरिए आम नागरिक व सासंद आसानी से बजट डॉक्यूमेंट को एक्सेस कर सकेंगे.

Q. ‘A Text Book Of Urban Planning And Geography’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है?

Ans. समीर शर्मा

Important Books
Invincible: A tribute to Manohar Parrikar पुस्तक को ‘तरुण विजय’ ने लिखा है.
Hop On: My Adventures On Boats, Trains and Planes ant ‘रस्किन बांड’ ने लिखा है.
Legacy of Leaning पुस्तक को ‘सविता छाबड़ा’ ने लिखी है.
The Ickabog पुस्तक को JK रोलिंग ने लिखा है.

Q. ‘भारत का सबसे बड़ा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्ककहाँ बनाया जाएगा?

Ans. गुजरात

राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए गुजरात सरकार ने राज्य में मैमथ लॉजिस्टिक्स पार्क के निर्माण के लिए अडानी पोर्ट्स और एसईजेड लिमिटेड के साथ समझौता किया है.
यह पार्क डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और सभी प्रमुख बंदरगाहों से सीधे जुड़ा होगा। यह प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है और गुजरात में व्यवसायों को वैश्विक स्तर पर अधिक प्रतिस्पर्धी बना देगा। यह पार्क क्षेत्र के सबसे बड़े ऑटो हब और आगामी औद्योगिक क्षेत्रों को उत्कृष्ट कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

Q. ‘अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education)’ कब मनाया गया है?

Ans. 24 जनवरी

प्रतिवर्ष 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है.
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य शान्ति व विकास में शिक्षा की भूमिका को बढ़ावा देना है.
और लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है ताकि अनपढ़ता को खत्म किया जा सके.
11 नवम्बर को भारत में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है, भारत में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की याद में मनाया जाता है.

Q. किस देश ने शाहीन-3 परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

Ans. पाकिस्तान

पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली अपने शाहीन-3 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.

Q. भारत के नए पर्यटन सचिवकौन नियुक्त हुए है?

Ans. अरविंद सिंह

टॉप 5 नियुक्तियाँ
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निगोंबाम है.
लोकसभा के महासचिव उत्पाल कुमार सिंह है.
सीमा सड़क संगठन (BRO) के महानिदेशक राजीव चौधरी है.
भारत के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) यशवर्धन सिन्हा है.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष JP नड्डा है.

Q. ‘ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट्स काउंसिल (BCCC)’ की पहली महिला अध्यक्ष कौन नियुक्त हुई है?

Ans. गीता मित्तल

इंडियन ब्रॉडकॉस्टिंग फाउंडेशन (IBF) के निदेशक मंडल ने जम्मूकश्मीर उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल को ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट काउंसिल (BCCC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.

Q. “राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day)’ कब मनाया गया है?

Ans. 24 जनवरी

भारत में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है, इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सभी स्तरों पर बाल लिंगानुपात के बारे में जागरूकता फैलाना तथा बालिकाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.
समाज में लड़कों और लड़कियों को एक समान अधिकार दिलाना और लिंगानुपात को खत्म करना है.
11 अक्टूबर को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Q. विश्व की शीर्ष 300 सहकारी संस्थाओं में कौनसी कम्पनी शीर्ष पर रही है?

Ans. IFFCO

उर्वरक कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) को विश्व की शीर्ष 300 सहकारी समितियों की एक ताजा रैंकिंग में पहले नंबर पर रखा गया है.
इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस (ICA) द्वारा प्रकाशित 9वें वर्ल्ड कोआपरेटिव मॉनीटर रिपोर्ट के 2020 संस्करण में दी गई इस रैकिंग से पता चलता है कि किसी सहकारी उद्यम के कारोबार का देश की अर्थव्यवस्था में कितना योगदान है.
यह रैंकिंग प्रति व्यक्ति सकल घरेलु उत्पाद (GDP) पर कारोबार के अनुपात के आधार पर तय की जाती है.
IFFCO – Indian Farmers Fertiliser Cooperative
मुख्यालय – New Delhi
स्थापना – 3 November 1967

Q. 16वीं ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट 2021′ को किसने जारी किया है?

Ans. WEF

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) ने ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट 2021, 16वें संस्करण को जारी किया है.
WEFWorld Economic Forum  (विश्व आर्थिक मंच)
स्थापना – जनवरी 1971
मुख्यालय – जिनेवा / कोलगनी (स्विट्जरलैंड)
अध्यक्ष – क्लाउस स्कवाब

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!