Current Affairs

24 January 2021 Current Affairs | 24 January Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

24 January 2021 Current Affairs

Q. ‘बिजनेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ द ईयर‘ (Business Standard Banker of the Year) 2019-20 से किसे सम्मानित किया गया है?

Ans. श्याम श्रीनिवासन

फेडरल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्याम श्रीनिवासन को 2019-20 के लिए बिज़नेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ द इयर चुना गया है.

Q. बाल मजदूरी को समाप्त करने के अंतरराष्ट्रीय वर्ष में फेयर शेयर फॉर चिल्ड्रेन‘ अभियान को किसने शुरू किया है?

Ans. कैलाश सत्यार्थी

नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने वैश्विक नेताओं और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के साथ मिलकर बाल मजदूरी को समाप्त करने के अंतरराष्ट्रीय वर्ष में ‘फेयर शेयर फॉर चिल्ड्रेन’ नामक अभियान की शुरुआत की है.
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सतत विकास लक्ष्य के तहत सन 2025 तक दुनिया से बाल श्रम खात्मे का लक्ष्य रखा गया है.

Q. किस राज्य में तोशाली राष्ट्रीय शिल्प मेलेका उद्घाटन किया गया है?

Ans. उड़ीसा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 21 जनवरी को भुवनेश्वर में वार्षिक तोशाली राष्ट्रीय शिल्प मेला का उद्घाटन वर्चुअल रूप से किया
तोशाली शिल्प मेला पूर्वी भारत में सबसे लोकप्रिय हथकरघा और हस्तशिल्प मेलों में से एक है.

Q. ‘माइकल और शीला हेल्ड पुरस्कार 2021 (Michael And Sheila Held Prize 2021)’ से किस भारतीय को सम्मानित किया गया है?

Ans. निखिल श्रीवास्तव

हाल ही में भारतीय गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित 2021 माइकल और शीला हेल्ड पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है
और निखिल श्रीवास्तव इस पुरस्कार को पाने वाले एकमात्र भारतीय है. निखिल श्रीवास्तव को यह पुरस्कार रामानुजन रेखांकन (Ramanujan Graphs) और कैडिसन-सिंगर प्रॉब्लम (Kadison-Singer Problem) पर लंबे समय तक सवाल हल करने के लिए दिया गया है. वर्तमान में, निखिल श्रीवास्तव कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में गणित के एसोसिएट प्रोफेसर हैं.

Q. किस भारतीय कंपनी ने स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (SAAW)’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?

Ans. HAL

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हाल ही में स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (SAAW) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.
और इसका परीक्षण ओडिशा तट से हॉक-आई विमान से किया गया है.
स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (SAAW) का निर्माण अनुसंधान केंद्र इमारत (Research Centre Imarat), DRDO द्वारा स्वदेशी रूप से किया गया है.
HAL – Hindustan Aeronautics Limited
स्थापना – 23 December 1940
मुख्यालय – बेंगलुरु (कर्नाटक)
Chairman & MD – आर माधवन

Q. सभी सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियोंआयुष्मान CAPF स्वास्थ्य सेवा योजना‘ की शुरुआत किसने की है?

Ans. अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘आयुष्मान CAPF’ स्वास्थ्य सेवा योजना की शुरुआत की है इसके तहत देश के सभी सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों को केंद्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के लाभ मिलेंगे.

Q. किस राज्य में भारत के सबसे लम्बे रोड आर्च ब्रिजवाह्र ब्रिज (Wahrew Bridge)’ का उद्घाटन किया गया है?

Ans. मेघालय

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमाने 22 जनवरी 2021 को मेघालय के सोहबर में भारत के सबसे लंबे सड़क आर्च ब्रिज “वाह ब्रिज” का उद्घाटन किया है.

Q. किसने प्रवासी श्रमिकों के लिए श्रमशक्तिपोर्टल को लॉन्च किया है?

Ans. अर्जुन मुंडा

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने ‘श्रमशक्ति’ पोर्टल को लॉन्च किया है.
इस पोर्टल के तहत उन प्रवासी श्रमिकों को सशक्त किया जाएगा जो आम तौर पर रोजगार और आय सृजन की तलाश में हैं.

Q. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने तस्करी और फ़र्जी व्यापार के खिलाफ आंदोलन MASCRADE 2021 के कौन से संस्करण का उद्घाटन किया है?

Ans. 7वें

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने तस्करी और फ़र्जी व्यापार के खिलाफ आंदोलन –MASCRADE 2021 के 7 वें संस्करण का उद्घाटन किया है.
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन फिक्की कैस्केड (कमिटी अगेंस्ट स्मगलिंग एंड काउंटरफाइटिंग एक्टिविटीज डिस्ट्रॉन्ग द इकोनॉमी) द्वारा किया गया था, ताकि अवैध व्यापार, विशेष रूप से करोना काल के बाद मुकाबला किया जा सके.

Q. 10वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता (National Ice Hockey Championship)’ किसने जीती है?

Ans. ITBP

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने गुलमर्ग में फाइनल मुकाबले में लद्दाख को हराकर आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (IHAI) की 10वीं राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता (National Ice Hockey Championship) जीत ली है.
ITBP – Indo-Tibetan Border Police (भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल)
स्थापना – 24 अक्टूबर 1962
मुख्यालय – नई दिल्ली
डायरक्टर जनरल – एस एस देसवाल
मोटो – शौर्य दृढ़ता कर्मनिष्ठा

Q. ‘One Question That Can Save Your Life’ पुस्तक लॉच हुई है, इस पुस्तक को किसने लिखा है?

Ans. विस्वारूप रॉय चौधरी

Important Books
Your Best Day is Today पुस्तक अनुपम खेरने लिखी है.
I Am No Messiah पुस्तक सोनू सूद और मीना अय्यरने लिखी है.
Oh Mizoram पुस्तक ‘PS श्रीधरन पिल्लईने लिखी है.
Overdraft: Saving The Indian Saver पुस्तक को उर्जित पटेलने लिखा है.
An Era of Darkness पुस्तक को ‘शशि थरूर’ ने लिखा है.

Q. 23 जनवरी 2021 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गयी है, अब 23 जनवरी को हर साल किस दिवस के रूप में मनाया जाएगा?

Ans. पराक्रम दिवस

सुभाष चन्द्र बोस जो नेता जी के नाम से भी जाने जाते हैं, भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के सबसे बड़े नेता थे.
सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था.
और द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से ‘आज़ाद हिन्द फौज’ का गठन किया था.
और जय हिन्द का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था.
नेताजी ने “स्वराज” नाम से एक अखबार शुरू किया था, उन्होंने “द इंडियन स्ट्रगल” नामक एक पुस्तक लिखी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!