Current Affairs

20 January 2021 Current Affairs | 20 January Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

20 January 2021 Current Affairs

Q. ‘RBL बैंकके फिर से MD & CEO कौन बने है?

Ans. विश्ववीर आहूजा

RBL बैंक
स्थापना – 1943
मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र)
MD & CEO – विश्ववीर आहूजा
RBL बैंक की टैगलाइन – अपनो का बैंक
अन्य बैंक के MD & CEO के नाम:
पंजाब नेशनल बैंक के MD & CEO ‘SS मलिकार्जुनराव’ है.
एक्सिस बैंक के नए MD & CEO ‘अमिताभ चौधरी’ है.
ICICI बैंक के MD & CEO ‘संदीप बख्शी’ है.
HDFC बैंक के MD & CEO ‘शशिधर जगदीशन’ है.
केनरा बैंक के नए MD & CEO ‘लिंगम वेंकट प्रभाकर’ है.

Q. किस राज्य की सरकार ने प्रशिक्षु प्रोत्साहन योजनाको शुरू किया है?

Ans. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए प्रशिक्षु प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई इस नई सरकारी योजना का नाम मुख्यमंत्री प्रशिक्षु प्रोत्साहन योजना 2021 है.
इस योजना को उत्तर प्रदेश के सभी युवाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है, ताकि युवा बगैर आर्थिक तंगी के अपनी काबिलियत के दम पर अच्छी नौकरी पा सकें.
और बेरोजगारी को कम किया जा सके.

Q. ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कारसे किसे सम्मानित किया गया है?

Ans. विश्वजीत चटर्जी

विश्वजीत चटर्जी को यह सम्मान सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है.
महत्वपूर्ण पुरस्कार:
DRDO ने ‘साइंटिस्ट ऑफ ईयर अवार्ड 2020’ से ‘डॉ हेमन्त कुमार’ को सम्मानित किया है.
2020 का ‘ई पंचायत पुरस्कार’ हिमाचल प्रदेश राज्य ने जीता है.
‘एबेल पुरस्कार 2020’ से ‘ग्रेगरी मारगुलिस’ और ‘हिलेल ओस्टेबर्ग’ को सम्मानित किया गया है.
‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2020’ से ‘जो बाइडेन और कमला हैरिस’ को सम्मानित किया गया है.

Q. ‘WHO कार्यकारी बोर्ड के 148वें सत्रकी अध्यक्षता किसने की है?

Ans. डॉ. हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से WHO कार्यकारी बोर्ड के 148 वें सत्र की डिजिटल रूप से अध्यक्षता की है.
कार्यकारी बोर्ड का 148वां सत्र 18-26 जनवरी 2021 से आयोजित किया गया है.
WHO – World Health Organization – विश्व स्वास्थ्य संगठन
स्थापना – 7 अप्रैल 1948
मुख्यालय – जिनेवा (स्विट्ज़रलैंड)
अध्यक्ष – टैड्रोस ऐडरेनॉम

Q. ‘भारत का पहला श्रमिक आंदोलन संग्रहालयकिस राज्य में स्थापित किया जाएगा?

Ans. केरल

विश्व श्रमिक आंदोलन के इतिहास को दर्शाने वाला देश का पहला श्रमिक आंदोलन संग्रहालय केरल के अलाप्पुझा में शुरू किया जाएगा.
इस संग्रहालय में चित्रों, दस्तावेजों और अन्य प्रदर्शनों के माध्यम से विश्व श्रमिक आंदोलन और केरल के श्रमिक आंदोलन के इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा.

Q. उत्तर प्रदेश के किस शहर में पहली बार स्ट्रॉबेरी महोत्सवका आयोजन किया जा रहा है?

Ans. झांसी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्ट्रॉबेरी महोत्सव का उद्घाटन किया है.
महीने भर चलने वाला यह महोत्सव झांसी में आयोजित किया जा रहा है.
इस महोत्सव का उद्देश्य बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए प्रेरित करना और किसानों की आय में वृद्धि करना है, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत बनाया जा सके.

Q. किस देश की पर्वतारोही टीम ने पहली बार सर्दियों के मौसम में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2′ पर चढ़ाई पूरी करके जीत हासिल की?

Ans. नेपाल

नेपाल का पर्वतारोही दल 16 जनवरी 2021 को सर्दियों के मौसम में K2 पर्वत चोटी पर जीत हासिल करने वाला दुनिया का पहला पर्वतारोही दल बन गया है.
और K2 दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है और इसकी ऊंचाई 8,611 मीटर है.

Q. ‘The Making of Aadhaar: World’s Largest Identity Platform’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?

Ans. राम सेवक शर्मा

Important Book’s And Authors:
Your Best Day is Today पुस्तक ‘अनुपम खेर’ ने लिखी है.
I Am No Messiah पुस्तक ‘सोनू सूद और मीना अय्यर’ ने लिखी है.
Oh Mizoram पुस्तक ‘PS श्रीधरन पिल्लई’ ने लिखी है.
Overdraft: Saving The Indian Saver पुस्तक को ‘उर्जित पटेल’ ने लिखा है.
An Era of Darkness पुस्तक को ‘शशि थरूर’ ने लिखा है.

Q. ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार 2021 (National Road Safety Award 2021)’ से किसे सम्मानित किया गया है?

Ans. वीरेंद्र सिंह राठौड़

वीरेंद्र सिंह राठौड़ अजमेर के रहने वाले हैं, और वे सड़क सुरक्षा पर पिछले 20 वर्षों से समर्पण भाव से कार्य करने में जुटे हैं. वे सड़क सुरक्षा कानून विषय पर PHD करने वाले देश के पहले व्यक्ति हैं.
और वीरेंद्र सिंह राठौड़ को यह पुरस्कार उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है.

Q. ‘खेलो इंडिया ज़ास्कर विंटर स्पोर्ट एंड यूथ फ़ेस्टिवल 2021′ (Khelo India Zanskar Winter Sport & Youth festival 2021) का आयोजन किस केंद्रशासित में किया गया है?

Ans. लद्दाख

लद्दाख में 18 जनवरी 2021 को खेलो इंडिया ज़ास्कर विंटर स्पोर्ट एंड यूथ फ़ेस्टिवल 2021 का उद्घाटन सत्र का शुभारंभ किया गया है.
13 दिनों तक चलने वाले ज़ांस्कर विंटर स्पोर्ट फ़ेस्टिवल का उद्देश्य लद्दाख में साहसिक और प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के लिए एक नए खेल युग की शुरुआत करना है, और भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए शीतकालीन खेलों में अपने कौशल को बढ़ाने के लिए स्थानीय युवा में उत्साह भरना है.

Q. ‘योनेक्स थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 (Yonex Thailand Open Badminton Tournament 2021) महिला एकल का खिताब किसने जीता है?

Ans. कैरोलिना मारिन

योनेक्स थाईलैंड ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट 12 जनवरी 2021 से 17 जनवरी 2021 तक आयोजित किया गया था.
यह बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) द्वारा 2021 का पहला बैडमिंटन टूर्नामेंट था.

Q. किसे भारत के 51वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह (IFFI) मेंलाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कारसे सम्मानित किया जाएगा?

Ans. विटोरिया स्टोराओ

16 से 24 जनवरी तक गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 51वें संस्करण में ऑस्कर विजेता विटोरियो स्टोरारो को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!