Current Affairs

17 January 2021 Current Affairs | 17 January Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

17 January 2021 Current Affairs

Q. किसे थल सेनाध्यक्ष की विशेष प्रशस्तिसे सम्मानित किया गया है?

Ans. अमरेश कुमार चौधरी

वर्तमान मुख्य नियंत्रक, श्री अमरेश कुमार चौधरी को कोविड-19 महामारी और विभिन्न अभियानों के दौरान सशस्त्र बलों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित ‘थल सेनाध्यक्ष की विशेष प्रशस्ति’ से सम्मानित किया गया है.
वर्तमान में श्री अमरेश कुमार चौधरी रेल मिल में मुख्य नियंत्रक के रूप में कार्यरत है.

Q. केंद्रीय रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने देश की पहली मेक इन इंडिया बिना ड्राइवर से चलने वाली मेट्रो कारका उद्घाटन किया है इस मेट्रो कार का निर्माण किस कंपनी ने किया है?

Ans. BEML

केंद्रीय रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने BEML के बैंगलोर कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक समारोह के दौरान 15 जनवरी 2021 को भारत की पहली ‘ड्राइवरलेस मेट्रो कार’ का उद्घाटन किया है.
और इस ड्राइवरलेस मेट्रो कार का निर्माण भारतीय कंपनी BEML ने किया है.
BEML – Bharat Earth Movers Limited

Q. किस कम्पनी ने 2.1 बिलियन डॉलर में ‘Fitbit का अधिग्रहण किया?

Ans. गूगल

गूगल ने स्मार्ट वियरेबल कंपनी Fitbit का अधिग्रहण कर लिया है, और यह सौदा लगभग 2.1 बिलियन डॉलर में पूरा हुआ है.
और इस अधिग्रहण के बाद अब गूगल फिटनेस टेक सेक्टर में प्रवेश करेगा.
Fitbit
फिटबिट एक अमेरिकी फिटनेस और यूजर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है.
स्थापना – 2007
मुख्यालय – सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका)

Q. फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 (अप्रैल 2020 से मार्च 2021) में भारत की GDP कितने प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया है?

Ans. 9.4%

GDP क्या है
Gross Domestic Product (सकल घरेलु उत्पाद)
किसी निश्चित चालू वर्ष में किसी राष्ट्र द्वारा उत्पादित समस्त वस्तुओं व सेवाओं के कुल मूल्य को सकल घरेलू (GDP) उत्पाद कहते हैं.
फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021 (अप्रैल 2020 से मार्च 2021) में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 9.4% गिरावट का अनुमान लगाया है.
और फिच रेटिंग्स ने आगे अनुमान लगाया है कि FY 22 (अप्रैल 2021 से मार्च 2022) में GDP में 11% की वृद्धि होगी.

Q. पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किस अभियान को शुरू किया है?

Ans. देखो भारत अभियान

इस अभियान के तहत पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए विभिन्न तरह की पहल की जाएंगी, जो लोगों को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को उजागर करेगी.

Q. ‘Dealroom.com’ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे तेजी से बढ़ते टेक्नोलॉजी सेंटर (Tech Hub) में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है?

Ans. बेंगलुरु

टॉप 3 शहर:
बेंगलुरु
लंदन
म्यूनिख

Q. ‘प्रारम्भ: स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट 2021′ का उद्घाटन किसने किया है?

Ans. पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले और खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने 15 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में दो दिवसीय ‘प्रारम्भ’, स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट का उद्घाटन किया है.
इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया भर के देशों के साथ बहुपक्षीय सहयोग और जुड़ाव बढ़ाने पर होगा ताकि स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्रों को सामूहिक रूप से विकसित और मजबूत किया जा सके.

Q. भारत ने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

Ans. जापान

भारत और जापान ने वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
जापान
जापान एशिया महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी – टोक्यो (होन्शू द्वीप पर स्थित है)
Currency – जापानी येन
प्रधानमंत्री – योशीहिदे सुगा

Q. देश की पहली एयर टैक्सी (Air Taxi) सेवा किन दो शहरों के बीच शुरू हुई है?

Ans. हिसार से चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत चंडीगढ़ से हिसार के लिए Air Taxi सेवा का उद्घाटन किया है.
इस Air Taxi के जरिए कम पैसे और कम समय में एक जगह से दूसरी जगह आया-जाया सकता है.

Q. गैजेट एक्सेसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड U&iके नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है?

Ans. जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम भारतीय अभिनेता है.
ब्रांड एंबेसडर 2020
फिट इंडिया मूवमेंट- कुलदीप हांडू
आरोग्य सेतु – अजय देवगन
मेक इन इंडिया – पिरुज खमबट्टा
निर्मल भारत अभियान – विद्याबालन
अतुल्य भारत – नरेंद्र मोदी

Q. ‘Unscripted: Conversations on Life and Cinema’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?

Ans.   विधु विनोद गुप्ता अभिजत जोशी

Q. किस राज्य ने ‘MICE पर्यटन नीतिकी घोषणा की है?

Ans. गुजरात

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने MICE पर्यटन नीति की घोषणा की है.
MICE – Meetings Incentives Conference and Exhibitions.
और यह नीति 4 वर्ष यानी कि 2021 से 2025 तक के लिए है.
MICE पर्यटन बिजनेस टूरिज़्म का एक रूप है, जिसका उद्देश्य घरेलू व विदेशी पर्यटक को आकर्षित करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!