Current Affairs

13 January 2021 Current Affairs | 13 January Current Affairs by NeedsEdu

13 January 2021 Current Affairs

Q.1- ‘पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट पुरस्कार 2020’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. डॉ. विनय भारद्वाज **
Important Point –

हिमाचल प्रदेश राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनय भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया हैं.और डॉ. विनय भारद्वाज को यह पुरस्कार शैक्षणिक उपलब्धियों शोध पत्र प्रकाशन एवं आम जनता को दांतों की बीमारियों के प्रति जागरूकता पर बढ़ावा देने के लिए दिया गया है.

Q.2- किस देश की नौसेना ने सबसे बड़ा तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल-21 (Sea Vigil -21)’ को शुरू किया है ?
Ans. भारत*
Important Point –

भारतीय नौसेना का दूसरा दो दिवसीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल-21’ शुरू हुआ है.
इसमें देश के 7516 किलोमीटर के तटीय क्षेत्र और विशेष आर्थिक क्षेत्र को शामिल किया जाएगा.
नौसेना के अनुसार यह भारत का सबसे बड़ा तटीय रक्षा अभ्यास होगा इसमें सभी 13 तटीय राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ अन्य समुद्री हितधारक शामिल होंगे.

Q.3- ‘अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)’ की बोर्ड बैठकों के लिए किसे BCCI का आधिकारिक प्रतिनिधि चुना गया है ?
Ans. जय शाह **
Important Point –

ICC की बोर्ड बैठकों के लिए जय शाह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का आधिकारिक प्रतिनिधि चुना गया है.
वर्तमान में जय शाह BCCI के सचिव है.

Q.4- ‘ICRA’ ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की GDP कितने प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है ?
Ans. 10.1% **

Q.5- किस देश की स्पेस एजंसी नासा ने 17 जनवरी, 2021 को दुनिया में सबसे शक्तिशाली रॉकेट ‘स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS)’ को लॉन्च किया है ?
Ans. अमेरिका **
Important Point –

SLS सबसे शक्तिशाली रॉकेट क्यों है –
SLS लॉन्च के समय 1 मेगा न्यूटन के थ्रस्ट उत्पन्न करेगा और यह सैटर्न वी से 15% अधिक है, यह अब तक का सबसे अधिक थ्रस्ट स्तर है.
नासा 17 जनवरी, 2021 को दुनिया में सबसे शक्तिशाली रॉकेट को लॉन्च करेगी.
और नासा ने इसे “स्पेस लॉन्च सिस्टम” (SLS) नाम दिया है.

Q.6- ‘Twitter’ पर फॉलोअर्स की रेस में कौन नंबर-1 पर आ गए है ?
Ans. नरेंद्र मोदी*
Important Point –

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेता बन गए हैं.

Q.7- देश का पहला गोबर से बना ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लांच किया है इस पेंट का निर्माण किसने किया है ?
Ans. KVIC*
Important Point –

MSME मंत्री नितिन गडकरी ने गाय के गोबर से बना पेंट लॉन्च किया है, इस इको-फ्रेंडली, नॅान टॉक्सिक पेंट को ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ के नाम से लॉन्च किया गया है.
यह पेंट आम पेंट के मुकाबले सस्ता होगा.

Q.8- ‘सुभाष मुखर्जी मेमोरियल पुरस्कार 2020’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. डॉ पिनाकी दता*
Important Point –

PGI इंडोक्राइनोलॉजिस्ट विभाग के प्रोफेसर पिनाकी दत्ता को इंडोक्राइन सोसाइटी ऑफ इंडिया ने डॉ. सुभाष मुखर्जी मेमोरियल पुरस्कार 2020 से नवाजा है. डॉ. पिनाकी को यह सम्मान इंडोक्राइनोलॉजी के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है.

Q.9- ‘ढाका मैराथन 2021’ में किस भारतीय ने चौथा स्थान हासिल किया है ?
Ans. जिग्मेट डोलमा **
Important Point –

मैराथन एक तरह की दौड़ प्रतियोगिता है, और इस मैराथन में 42.19 किलोमीटर की दूरी तय की गई है.
भारत के जिग्मेट डोलमा ने ढाका मैराथन 2021 में चौथा स्थान हासिल किया है.
इस मैराथन में, मोरक्को के हिचम लखोई पुरुषों की श्रेणी में मैराथन की कुलीन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहे जबकि केन्या की एंजेला जिम असंडे ने उसी स्पर्धा में महिला वर्ग जीता है.

Q.10- 11 जनवरी 2021 को ‘लाल बहादुर शास्त्री जी’ की कौन सी पुण्यतिथि मनाई गई है ?
Ans. 55वीं **
Important Point –

लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे.
और 11 जनवरी 1966 में उज्बेकिस्तान के ताशकंद में उनका निधन हो गया था.
और पंडित जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद 9 जून 1964 को लाल बहादुर शास्त्री जी प्रधानमंत्री बने थे.
लाल बहादुर शास्त्री ने ही ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया था, और वो करीब 18 महीने तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे.

Q.11- ‘द पॉपुलेशन मिथ : इस्लाम, फैमिली प्लानिंग एंड पॉलिटिक्स इन इंडिया’ लांच हुइ है, इस पुस्तक को किसने लिखा है ?
Ans. S.Y कुरैशी**
Important Point –

S. Y कुरैशी भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त है.
इस किताब में जनसंख्या से जुड़े आंकड़ों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के आधार पर ‘मुसलमानों की आबादी में वृद्धि; का विस्तृत विश्लेषण होगा.

Q.12- ‘Making Of A General A Himalayan Echo’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. कॉन्सम हिमालय सिंह **

Q.13- किसे ‘कोविड -19 वैक्सीन’ के प्रशासन के लिए गठित अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
Ans. R.S शर्मा **

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!