Current Affairs

11 January 2021 Current Affairs | 11 January Current Affairs by NeedsEdu

11 January 2021 Current Affairs

Q.1- ‘युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2020’ से किनको सम्मानित किया जाएगा ?
Ans. शुभ्रा शर्मा*
Important Point –

हिमाचल प्रदेश की डॉ. शुभ्रा शर्मा को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. और डॉ. शुभ्रा को यह पुरस्कार हिमालयन ग्लेशियर के जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को समझने और उनके अहम योगदान के लिए दिया गया है.

Q.2- किस राज्य में देश का पहला ‘खिलौना निर्माण क्लस्टर’ का निर्माण किया जाएगा ?
Ans. कर्नाटक*
Important Point 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कर्नाटक के कोप्पल जिले देश का पहला खिलौना निर्माण क्लस्टर की आधारशिला रखी है
इससे करीब 30,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
इस क्लस्टर में खिलौना निर्माण की 100 से अधिक इकाइयां होंगी.

Q.3- भारत का कौन सा राज्य विश्व का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई है ?
Ans. महाराष्ट्र**

Important Point –
कोरोना वायरस COVID-19 –
कोरोना वायरस की शुरुवात चीन के वुहान शहर से हुई है
वुहान से फैले कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी को COVID-19 नाम दिया गया है.
वुहान कोरोनावायरस को SARS-COV-2 नाम दिया गया है
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस 50 हजार से ज्यादा मरीजों की जान ले चुका है और यह विश्व का पहला ऐसा राज्य है जहां वैश्विक महामारी कोविड-19 से इतनी अधिक मौतें हुई हैं
देश में इस जानलेवा वायरस का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र पर ही टूटा हैं.

Q.4- किस राज्य की सरकार ने ‘बसेरा योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. पंजाब **
Important Point –

गरीब परिवारों को उनकी जमीन के मालिकाना हक का अधिकार देने के लिए बसेरा योजना शुरू की गई है,
जिससे न केवल उन्हें फायदा होगा, बल्कि घर बनाने का उनका सपना सच हो जाएगा.
और बसेरा योजना राज्य के इतिहास में पहली ऐसी योजना है जिसमें झुग्गियों में रहने वाले गरीबों को उनकी जमीन पर मालिकाना हक दिया जा रहा है.

Q.5- ‘विश्व हिंदी दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans. 10 जनवरी **
Important Point –

हिंदी भाषा को अपना नाम फारसी शब्द, ‘हिंद’ से मिला है, जिसका अर्थ है ‘सिंधु की भूमि’. हिंदी भाषा भारत, नेपाल, त्रिनिदाद और टोबैगो, गुयाना और मॉरिशस सहित दुनिया भर के अलग-अलग देशों में बोली जाती है. प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.
और इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व भर में लोगों में हिंदी भाषा के बारे में जागरूकता फैलाना है तथा हिंदी को एक अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में प्रस्तुत करना है.
राष्ट्रीय हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिन 1949 में हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में अपनाया गया था. यह हिंदी भाषा के सबसे बड़े समर्थकों में से एक राजेंद्र सिन्‍हा की जयंती के दिन मनाया जाता है.

Q.6- जल निकायों के पास पर्यटको, धार्मिक और दूरस्थ स्थानों को हवाई संपर्क’ प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने किस परियोजना को शुरू किया है ?
Ans. सागरमाला सी-प्लेन सेवा परियोजना **
Important Point –

सीप्लेन स्थिर पंखों वाला हवाई जहाज़ है जो पानी में उतरने में सक्षम होता है.
‘सागरमाला सी-प्लेन सेवा’ जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जाएगी.
इस परियोजना का उद्देश्य ‘जल निकायों के पास पर्यटको, धार्मिक और दूरस्थ स्थानों को हवाई संपर्क’ प्रदान करना है.
जिससे यात्रा करने में आसानी होगी और इन नए स्थानों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, यह परियोजना देश की GDP को बढ़ावा देने में भी योगदान देगी.

Q.7- किस राज्य की सरकार ने ‘Filament Free State’ परियोजना को शुरू किया है ?
Ans. केरल **
Important Point –

हाल ही में केरल सरकार द्वारा CFL-Compact Fluorescent Lamps और Filament Bulbs की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है. इस योजना का उद्देश्य केरल राज्य के सभी घरों में सस्ते LED बल्ब उपलब्ध कराना जिससे ऊर्जा की कम खपत के साथ-साथ लोगों को अच्छी रोशनी भी प्राप्त होगी.

Q.8- 8 जनवरी 2021 को ‘कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF)’ का कौन सा संस्करण मनाया गया है ?
Ans. 26वें **
Important Point –

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 26 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) का उदघाटन डिजिटल माध्यम से किया है.
और इस महोत्सव में विभिन्न फिल्मकारों की फिल्में और लघु फिल्में प्रदर्शित की जायेंगी.

Q.9- विमान के अंदरूनी हिस्सों को कीटाणुरहित करने के लिए ‘रोबोट तकनीक’ का उपयोग करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन कौन सी बन गयी है ?
Ans. एयर इंडिया एक्सप्रेस **
Important Point –

एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत की पहली एयरलाइन बन गई है जिसने वायुयानों के अंदरूनी हिस्सों को साफ और कीटाणुरहित करने के लिए रोबोट तकनीक का उपयोग किया है.
और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने बोइंग 737-800 विमानों को कीटाणुरहित करने के लिए यूवी कीटाणुशोधन लैम्पिंग प्रणाली से लैस एक पराबैंगनी रोबोट उपकरण का उपयोग किया है.
और इस तकनीक को भारत में ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी AISATS के सहयोग से लॉन्च किया गया था.

Q.10- भारतीय सेना ने दक्षिण भारत के लिए नया ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC)’ किसे नियुक्त किया है ?
Ans. अरुण कुमार*

Q.11- ‘Know your Constitution’ नामक अभियान को किसने शुरू किया है ?
Ans. ओम बिरला **
Important Point –

हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ‘Know your Constitution नामक एक अभियान शुरू किया है.
और यह अभियान पूरे भारत के कॉलेजों, स्कूलों और विश्वविद्यालयों में शुरू किया जाएगा.
इस अभियान का उद्देश्य छात्रों और युवाओं को संविधान के बारे में जानकारी प्रदान करना है.

Q.12- भारत ‘12000 हॉर्स पावर (HP) इलेक्ट्रिक इंजन इस्तेमाल करने वाला विश्व का कौन सा देश बन गया है ?
Ans. छठा **
Important Point –

भारत 12000 हॉर्स पावर (HP) इलेक्ट्रिक इंजन इस्तेमाल करने वाला विश्व का छठा देश बन गया है.
भारत से पहले चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस व स्वीडन ही इतने ऊंचे क्षमता के इलेक्ट्रिक इंजन का इस्तेमाल कर रहे थे.
हॉर्स पावर / Horsepower (hp)) ‘शक्ति की मापन इकाई’ है, 1 हॉर्स पावर में 746 वाट होते है.
इस इंजन का निर्माण ‘मधेपुरा रेल फैक्ट्री’ (बिहार) में किया गया है.

Q.13- ‘ट्विटर’ ने अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर अकाउंट से स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है वर्तमान में ट्विटर के CEO कौन है ?
Ans. जैक डॉर्से **
Important Point –

अमेरिका में निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों ने बुधवार को कैपिटल भवन (अमेरिकी संसद भवन) पर हमला किया और पुलिस से भिड़ गए.
इस घटना में कई लोग मारे भी गए. वहीं इस तरह की हिंसा दोबारा न हो, इसलिए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया है.

Q.14- ‘My Tears With Rajiv : TRIUMPH And Tragedy’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. वजाहत हबीबुल्लाह **

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!