Current Affairs

10 January 2021 Current Affairs | 10 January Current Affairs by NeedsEdu

10 January 2021 Current Affairs

Q.1- ‘बिहार JDU का अध्यक्ष’ किनको बनाया गया है ?
Ans. रामसेवक सिंह**
Important Point –

‘R.C.P सिंह’ को JDU पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

Q.2- किस भारतीय मूल की महिला को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के ‘उप प्रेस सचिव’ के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. सबरीना सिंह**
Important Point –

और ‘वनिता गुप्ता’ को एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के पद के लिए नामित किया गया है.

Q.3- कहाँ की सरकार ने भ्रष्टाचार की शिकायतें दर्ज करने के लिए ‘सतर्क नागरिक मोबाइल एप’ को लांच किया है ?
Ans. जम्मू कश्मीर*
Important Point –

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अब लोग मोबाइल एप पर भ्रष्टाचार की शिकायतें दर्ज करा सकेंगे, इसके लिए सतर्क नागरिक मोबाइल एप को लांच किया गया है. और इस एप पर न केवल शिकायतें दर्ज होंगी बल्कि उस शिकायत के संबंध में हुई प्रगति के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकेगी.

Q.4- किस राज्य की सरकार ने ‘Dheeiyan Di Lohri’ योजना को शरू किया है ?
Ans. पंजाब **
Important Point –

लोहड़ी के त्यौहार से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने Dheeiyan Di Lohri योजना की शुरुआत की है.
धीयां दी लोहड़ी’ की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने पांच छोटी बच्चियों को 5100 रुपये का शगुन और बेबी किट प्रदान की है. और इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर राज्य की झुग्गी-झोपड़ियों के अलावा स्कूलों और कॉलेजों की छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी पैड बांटने की घोषणा की है.
और हर साल लोहड़ी 13 जनवरी को मनाया जाने वाला उत्तर भारत का फसल त्यौहार है.

Q.5- प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 9 जनवरी **
Important Point –

9 जनवरी 1915 के दिन महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे और उनको सबसे महान प्रवासी माना जाता है.
इस कारण भारत सरकार द्वारा प्रत्येक 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है.
प्रवासी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य भारत के विकास में दुनिया के अन्य देशों में रह रहे भारतीयों के योगदान को पहचान दिलाना है.
कोविड-19 महामारी के बीच 9 जनवरी 2021 में 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन डिजिटल माध्यम से आयोजित किया गया है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.
16वें प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन 2021 का विषय “Contributing to Aatmanirbhar Bharat” यानि “भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देना” है.

Q.6- किस देश ने स्वदेशी रूप से विकसित गाइडेड मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम ‘Fateh-1 Weapon System’ का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. पाकिस्तान **
Important Point –

हाल ही में पाकिस्तान ने स्वदेशी रूप से विकसित गाइडेड मल्टी लॉन्च रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया है.  और यह सिस्टम पारंपरिक हथियार को 140 किलोमीटर तक ले जाने में सक्षम है.
इस रॉकेट सिस्टम का नाम Fateh-1 Weapon System है.

Q.7- ‘BPCL कोच्चि रिफाइनरी’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. संजय खन्ना**

Q.8- ‘मध्य अफ्रीकी गणराज्य’ के फिर से राष्ट्रपति कौन बने है ?
Ans. फॉस्टिन आर्कन्ज टूएड्रा **

Q.9- ‘गुवाहाटी उच्च न्यायालय’ का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. सुधांशु धूलिया **
Important Point –

गुवाहाटी उच्च न्यायालय असम राज्य में है.

Q.10- भारत ने ‘भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त स्कूल-कॉलेजों के पुनर्निर्माण’ के लिए नेपाल को लगभग कितने रुपये का अनुदान दिया है ?
Ans. 19 करोड़*
Important Point –

नेपाल में 2015 में आए विनाशकारी भूकंप से बर्बाद हुए स्कूल-कॉलेजों के पुनर्निर्माण के लिए भारत ने 30.66 करोड़ नेपाली रुपये (19.21 करोड़ भारतीय रुपये) का अनुदान दिया है.
और इसे मिलाकर भारत शिक्षा क्षेत्र में निर्माण कराने के लिए नेपाल को कुल 51.37 करोड़ भारतीय रुपये की सहायता दे चुका है.

Q.11- भारतीय-अमेरिकी डॉ. राज अय्यर को किस देश की सेना का पहला मुख्य सूचना अधिकारी (CIO) नियुक्त किया गया है ?
Ans. अमेरिका **
Important Point –

भारतीय मूल के अमेरिकी डॉ. राज अय्यर ने अमेरिकी सेना के पहले मुख्य सूचना अधिकारी का पदभार संभाला है.
और यह पद तीन सितारा जनरल के पद के बराबर है, और इसे जुलाई 2020 में बनाया गया था.
डॉ. राज अय्यर अमेरिकी सेना के IT कार्यों के लिए 16 बिलियन अमेरिकी डालर के वार्षिक बजट की निगरानी करेंगे.
और डॉ. राज अय्यर अमेरिकी रक्षा विभाग के सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय-अमेरिकी नागरिकों में से एक हैं.

Q.12- किसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो दिवसीय वर्चुअल अंतर्राष्ट्रीय अखंड सम्मेलन EDUCON-2020 का शुभारंभ किया है ?
Ans. रमेश पोखरियाल ‘निशंक **
Important Point –

यह दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ग्लोबल एजुकेशनल रिसर्च एसोसिएशन (GERA) के सहयोग से केंद्रीय विश्वविद्यालय पंजाब, बठिंडा (CUPB) द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
और EDUCON-2020 का मुख्य विषय “Envisioning Education for Transforming Youth to Restore Global Peace यानि वैश्विक शांति को साकार करने को युवाओं में बदलाव के लिए शिक्षा की संकल्पना” है.
रमेश पोखरियाल निशंक केन्द्रीय शिक्षा मंत्री है.

Q.13- IHS मार्किट ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है ?
Ans. 8.9% **
Important Point –

लंदन स्थित वित्तीय सेवा कंपनी IHS मार्किट ने अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 8.9 प्रतिशत की दर से वृद्धि का अनुमान जताया है.
और यह अनुमान भारत द्वारा 2020 की आखिरी तिमाही में घरेलू आर्थिक गतिविधियों में आए महत्वपूर्ण सुधार पर आधारित है.

Q.14- किस बैंक ने भारतीय सेना के लिए ‘शौर्य सैलरी अकाउंट’ लॉन्च किया है ?
Ans. बंधन बैंक **
Important Point –

शौर्य सैलरी अकाउंट के तहत जीरो बैलेंस पे खाता खोला जाएगा और इसमें कोई भी मेन्टेन चार्ज नही लगेगा.
इसके अलावा शौर्य सैलरी अकाउंट, कर्मियों और उनके परिवारों को भी सुरक्षा प्रदान करेगा.

Q.15- लियोनल मैसी की जगह अब कौन दुनिया के मोस्ट वैल्युएबल फुटबॉलर बन गए है ?
Ans. मार्कस रैशफोर्ड **

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!