Current Affairs

9 January 2021 Current Affairs | 9 January Current Affairs by NeedsEdu

9 January 2021 Current Affairs

Q.1- ‘हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2021’ में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans. 85वें**
Important Point –

यह सूचकांक हेनले ग्लोबल मोबिलिटी रिपोर्ट (Henley Global Mobility Report) का एक हिस्सा है जिसे इंटरनेशनल सर्वे कंपनी ‘हेनली एंड पार्टनर्स’ द्वारा जारी किया जाता है. यह सूचकांक दुनिया के सभी पासपोर्टों की क्रमबद्ध रैंकिंग करता है और यह बताता है कि किसी एक विशेष देश का पासपोर्ट धारक कितने देशों में बिना पूर्व वीजा के यात्रा कर सकता है.
यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) द्वारा जारी किये जाने वाले डेटा के आधार पर तैयार की जाती है.
हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2021 में टॉप तीन देश –
1) जापान
2) सिंगापुर
3) दक्षिण कोरिया और जर्मनी

Q.2- सैमसंग (samsung) कम्पनी ने किसे दक्षिण एशिया और ओशिनिया क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
Ans. सेंघो जो*

Q.3- भारत का पहला ‘स्की पार्क (Ski Park) किस राज्य में बनेगा ?
Ans. हिमाचल प्रदेश**
Important Point –

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के निकट कुफरी में भारत का पहला स्की पार्क वकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए है.  इस परियोजना से करीब 1000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. यह परियोजना कुफरी में 250 करोड़ रुपये की लागत से 5.04 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी। इसमें इंडोर स्की पार्क, पेलेटियल माल, पांच सितारा होटल, एम्युजमेंट पार्क, गेमिक जोन, फूड कोर्ट, शॉपिग आर्केड और अन्य सुविधाओं के अलावा 1000 से अधिक वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी.

Q.4- किस स्पेस एजेंसी ने तुर्की का संचार उपग्रह ‘Turksat 5A’ को लॉन्च किया है ?
Ans. SpaceX*

Q.5- ‘युद्ध अनाथों का विश्व दिवस (World Day Of War Orphans)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 6 जनवरी **
Important Point –

इस दिवस का उद्देश्य जागरूकता फैलाने और युद्ध के अनाथ या संघर्ष में बच्चों द्वारा सामना किए गए संकटों को दूर करना है.

Q.6- किस राज्य की सरकार ने ‘अरुंधति’ और ‘मैत्रेयी’ योजना को शुरू किया है ?
Ans. कर्नाटक **
Important Point –

कर्नाटक में गरीब ब्राह्मण महिलाओं के लिए दो योजनाएं लॉन्च की गई हैं, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की ब्राह्मण महिलाओं को आर्थिक लाभ दिया जाएगा. इन योजनाओं का नाम प्राचीन और विदुषी ब्राह्मण महिलाओं के नाम पर अरुंधति और मैत्रेयी रखा गया है, और यह लाभ गरीब ब्राह्मण वधुओं को दिया जाएगा
अरुंधति योजना के तहत ब्राह्मण वधुओं को 25,000 रुपये दिए जाएंगे.
और मैत्रेयी योजना के तहत राज्य में पुजारियों से शादी करने वाली ब्राह्मण महिलाओं को 3 लाख रुपये की निश्चित गारंटी बॉन्ड के जरिए उपलब्ध करवाई जाएगी.

Q.7- कौन सा देश ‘लायंस क्लब इंटरनेशनल’ में सबसे अधिक सदस्य बनाकर विश्व में पहला देश बन गया है ?
Ans. भारत*
Important Point –

लायंस क्लब इंटरनेशनल में सबसे अधिक सदस्य बनाकर भारत विश्व में पहला देश बन गया है.

Q.8- किस देश ने दुनिया का पहला ‘उपग्रह-से-पृथ्वी क्वांटम संचार नेटवर्क’ स्थापित करने में सफलता हासिल की है ?
Ans. चीन*
Important Point –

चीनी वैज्ञानिक अनुसंधान टीम ने 4,600 किलोमीटर तक फैले उपग्रह-से-पृथ्वी (सैटेलाइट-टू-अर्थ) क्वांटम कुंजी के सफलतापूर्वक वितरण को साकार किया है.

Q.9- महाराष्ट्र के ‘औरंगाबाद’ का नाम बदलकर क्या किया जाएगा ?
Ans. संभाजीनगर*

Q.10- भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) के नए MD & CEO कौन नियुक्त हुए है ?
Ans. जे वेंकटरमु*

Q.11- ‘ब्लूमबर्ग बिलिनयर्स इंडेक्स’ के अनुसार जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में कौन शीर्ष पर रहे है ?
Ans. एलन मस्क **
Important Point –

टॉप 3 के नाम –
1) एलन मस्क – (SpaceX और टेस्ला के मालिक)
2) जेफ बेजोस – (अमेज़ॅन के मालिक)
3) बिल गेट्स – (माइक्रोसॉफ्ट के मालिक)

Q.12- ‘AIFF’ के पहले उप महासचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. अभिषेक यादव **

Q.13- किस राज्य में ‘देश का पहला फायर पार्क (Fire Park)’ का उद्घाटन किया गया है ?
Ans. उड़ीसा **
Important Point –

ओडिशा के भुवनेश्वर में देश के पहले फायर पार्क (Fire Park) का उद्घाटन किया गया है.
और इस फायर पार्क में अग्निकांड से बचाव के लिए क्या कदम उठाने चाहिए, उस संदर्भ में लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Q.14- ‘Timeless Mahindra’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. आदिल जल दरुखनवाला **

Q.15- ‘अमेरिका प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव)’ की नई स्पीकर नैंसी पेलोसी बनी है अमेरिका की संसद का क्या नाम है ?
Ans. कॉंग्रेस **
Important Point –

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की वरिष्ठ नेता नैन्सी पेलोसी को दोबारा कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (प्रतिनिधि सभा) का अध्यक्ष चुना गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!