Current Affairs

9 February 2021 Current Affairs | 9 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

9 February 2021 Current Affairs

Q. 7 फरवरी 2021 को भारत के दिग्गज खिलाड़ी अख्तर अली का निधन हो गया, उनका संबंध किस खेल से था?

Ans. टेनिस

अख्तर अली 1958 से 1964 तक ‘इंडियन डेविस कप’ टीम के सदस्य रहे।
कोलकाता के निवासी अख्तर अली 1966 से 1993 तक टेनिस के नेशनल टीम के कोच रहे।
इसके अलावा वे अच्छे स्क्वाश खिलाड़ी भी थे, 1968 में उन्होंने ‘नेशनल स्क्वाश चैंपियनशिप’ जीती थी।
वे लिएंडर पेस, विजय अमृतराज, आनंद अमृतराज, रमेश कृष्णन, एनरिको पिपेर्नो और सोमदेव देववर्मन जैसे दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों के के कोच भी रहे।
2000 ई. में टेनिस में उनके योगदान के लिए अर्जुन अवार्ड भी मिला।

Q. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक बनने वाली प्रथम महिला कौन बनी हैं?

Ans. नगोज़ी ओकोंजो-इविला

नगोज़ी, नाइजीरिया की अर्थशास्त्री और पूर्व वित्त मंत्री हैं।
वह रॉबर्टो अजेवेदो की जगह लेंगी, जिन्होंने 31 अगस्त 2020 को पद छोड़ दिया था।
नगोज़ी, विश्व व्यापार संगठन की महानिदेशक बनने वाली सातवीं हस्ती हैं।
WTO- World Trade Organization
स्थापना – 1 जनवरी 1995
मुख्यालय – जिनेवा (स्विट्जरलैंड)
वर्तमान महानिदेशक- नगोज़ी ओकोंजो-इविला
सदस्य देश – 164
अधिकारिक भाषा – अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पेनिश

Q. किस देश की सरकार ने हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े अपतटीय पवन ऊर्जा संयंत्र (Offshore Wind Farm) स्थापित करने की मंजूरी दी है?

Ans. दक्षिण कोरिया

इस परियोजना की अनुमानित लागत 48.5 ट्रिलियन वोन (43.2 बिलियन डॉलर) है।
इस विंडपावर प्लांट की अधिकतम क्षमता 8.2 गीगावाट होगी।
इस परियोजना को 2030 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसे दक्षिण कोरिया के सिनान में स्थापित किया जाएगा।
Note: वर्तमान में, दुनिया का सबसे बड़ा अपतटीय पवन फार्म ब्रिटेन का ‘हॉर्नसी-1’ है, जिसकी क्षमता 1.12 गीगावाट (GW) है।
दक्षिण कोरिया की राजधानी – सियोल
राष्ट्रपति – मून जे-इन
प्रधानमंत्री – चुंग स्ये-क्युन
संसद – नेशनल एसेंबली, मुद्रा – वोन (Won)

Q. केंद्रीय रेल मंत्रालय ने किस वर्ष तक भारत को विश्व में पहली प्रदूषण रहित रेलवे बनने की घोषणा की है?

Ans. 2030 तक

बजट 2021 में भारतीय रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये आवंटित किया गया।

Q. ब्लूमबर्ग द्वारा जारीइनोवेशन इंडेक्स 2021′ में भारत किस स्थान पर है?

Ans. 50वें

इस सूचकांक में दुनिया के 60 देशों को शामिल किया गया।
टॉप-5 देश- दक्षिण कोरिया (पहले), सिंगापुर (दुसरे), स्विट्जरलैंड (तीसरे), जर्मनी (चौथे) और स्वीडन (पांचवें) स्थान पर है।
प्रमुख देशों में अमेरिका (11वें), रूस (24वें), यूके (18वें), इजराइल (7वें) और फ्रांस (13वें) स्थान पर है। 
पड़ोसी देशों में चीन (16वें) स्थान पर है।
ईरान सबसे नीचे (60वें) स्थान पर है।
ब्लूमबर्ग की स्थापना – 1 अक्टूबर 1981
मुख्यालय – मैनहट्टन, न्यूयॉर्क सिटी
संस्थापक & CEO – माइकल ब्लूमबर्ग
चेयरमैन- पीटर ग्रेटर

Q. केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय नेसमग्र शिक्षा योजनाके तहत वित्तपोषित स्कूलों और छात्रावासों का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?

Ans. सुभाष चंद्र बोस

‘समग्र शिक्षा योजना’ को सर्व शिक्षा अभियान (SSA), शिक्षक शिक्षा (TE), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) जैसी तीन योजनाओं को समाहित करके मई 2018 में लांच किया गया था।
इस योजना के तहत प्री-स्कूल से बारहवीं कक्षा के छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ खेलों और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाता है।
इसके अलावा, इस योजना के तहत शिक्षा मंत्रालय राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पहाड़ी इलाकों में आवासीय विदयालय और छात्रावास खोलने और चलाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
हावड़ा-कालका एक्सप्रेस का नाम बदलकर “नेताजी एक्सप्रेस”।
ओडिशा के कटक में ‘नेताजी बस टर्मिनल’ की आधारशिला।
केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर प्रतिवर्ष 23 जनवरी को “पराक्रम दिवस” मनाने की घोषणा की है।
सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में संस्कृति मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।
बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक (ओडिशा) में हुआ था और मृत्यू 18 अगस्त 1945 को एयरक्रैश में हुई।
1939 में बोस ने ‘ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की।
1938 में हरिपुरा में 52वें कॉन्ग्रेस अधिवेसन की अध्यक्षता – बोस
1939 में त्रिपुरी में 53वें कॉन्ग्रेस अधिवेसन की अध्यक्षता – बोस
बोस ने 1941 ई. में बर्लिन में ‘इंडियन लीग’ की स्थापना की।
बोस ने 1943 में सिंगापुर में सेना को सम्बोधित करते हुए दिल्ली चलो! का नारा दिया।
प्रसिद्ध नारा- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
सुभाष चंद्र बोस को “नेताजी” की उपाधि एडोल्फ हिटलर ने दी थी।

Q. केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना‘ (PMFBY) के लिए कितना करोड़ रुपये आवंटित किया है?

Ans. 16,000 करोड़ रुपये

पीएम फसल बीमा योजना को 13 जनवरी, 2016 को लांच किया गया था।
इस योजना को ‘भारतीय कृषि बीमा कंपनी’ (AIC) द्वारा संचालित किया जाता है।
इस योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, कीड़े और रोग की वजह से सरकार द्वारा अधिसूचित फसलों को नुकसान की स्थिति में किसानों को बीमा कवर और वित्तीय सहायता देना है।
इस योजना के तहत किसानों को खरीफ फसल के लिये 2%, रबी फसल के लिये 1.5%, और वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए 5% प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।

Q. भारत का पहला भूतापीय ऊर्जा संयंत्र‘ (Geothermal Energy Plant) कहां स्थापित किया जाएगा?

Ans. लद्दाख

इस परियोजना को पूर्वी लद्दाख के लेह जिले के पुगा गाँव में स्थापित किया जाएगा।
इस परियोजना को 2022 के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा।
इस परियोजना के लिए लद्दाख विद्युत विकास विभाग प्रशासन, लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद-लेह (LAHDC) और तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के बीच समझौता किया गया।

Q. निम्न में से किसे हाल ही मेंसिटिजन ऑफ मुंबईपुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

Ans. इकबाल सिंह चहल

“सिटिजन ऑफ मुंबई” पुरस्कार के अन्य विजेता- बी. जी. देशमुख, सुजाता मनोहर, डॉ. रघुराम राजन और दीपक पारेख
Note: इकबाल सिंह चहल को सितंबर 2020 में भारतीय नौकरशाह श्रेणी में इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IACC) द्वारा शीर्ष ‘कोविड क्रूसेडर अवार्ड- 2020’ से भी सम्मानित किया गया था।

Q. लद्दाख में आयोजित 13वें “CEC आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2021” का पुरूष श्रेणी का खिताब किसने जीता?

Ans. द्रास रेड

फाइनल में ‘द्रास रेड’ ने ‘चिकटन’ को हराया।
महिला श्रेणी में ‘चिकटन’ की टीम ने ‘वाखा मूल्बेख क्लब’ को हराकर यह खिताब जीता।
Note: पहली बार चिकटन की महिला टीम ने इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!