Current Affairs

8 January 2021 Current Affairs | 8 January Current Affairs by NeedsEdu

8 January 2021 Current Affairs

Q.1- ‘वीरेंद्र कुमार पॉल’ किस देश में भारत के नए राजदूत बनाए गए है ?
Ans. सोमालिया*

Q.2- ‘विश्व बैंक’ के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया गया है ?
Ans. 9.6% **
Important Point –

विश्व बैंक ने हाल ही में जारी की अपनी वर्ल्ड इकनोमिक प्रोस्पेक्टस रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9.6 प्रतिशत की गिरावट रहने का अनुमान जताया है.
इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था में संकुचन मुख्य रूप से घरेलू खर्च और निजी निवेश में तेज गिरावट के कारण होगा.
और साथ ही विश्व बैंक ने 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था उभरकर 5.4 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान लगाया है.
इसके अलावा, विश्व बैंक द्वारा 2021 में वैश्विक अर्थव्यवस्था का 4 प्रतिशत दर से बढ़ने का अनुमान जताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में वैश्विक विकास दर 3.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

Q.3- India’s 71-year Test : The Journey to Triumph in Australia’ पुस्तक लॉन्च हुई है इस पुस्तक के लेखक कौन है ?
Ans. आर. कौशिक **

Q.4- 2023 में होने वाले ‘18वें AFC एशियन कप’ का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
Ans. चीन*
Important Point –

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) एशियन कप चीन 2023 का 18 वां संस्करण 16 जून से 16 जुलाई, 2023 तक होगा.

Q.5- ‘BBC (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोंरेशन)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. रिचर्ड शार्प*

Q.6- ‘क्लेयर पोलोसाक’ पुरुषों के टेस्ट मैच में भाग लेने वाली पहली महिला बन गयी है, यह किस देश की है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया **
Important Point –

ऑस्ट्रेलिया की ‘क्लेयर पोलोस्क’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में चौथे अंपायर की भूमिका निभाकर पुरुषों के टेस्ट मैच में अंपायर बनने पहली महिला अधिकारी बन गई है.

Q.7- महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ‘बायोडाइजेस्टर तकनीक’ के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
Ans. DRDO **
Important Point –

बायोडाइजेस्टर तकनीक मानव अपशिष्ट को पानी और गैसों में परिवर्तित कर देती है.
इस समझौते का उद्देश्य मेट्रो रेल नेटवर्क में मानव अपशिष्ट के उपचार के लिए उन्नत बायोडाइजेस्टर mk-॥ को लागू करने के लिए सहायता प्रदान करना है.

Q.8- ‘दिव्यांगजन शादी प्रोत्साहन योजना 2021’ को किस राज्य की सरकार ने लॉन्च किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश **
Important Point –

‘दिव्यांगजन शादी प्रोत्साहन योजना 2021’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के दिव्यांग दम्पतियो को राज्य सरकार की तरफ से शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ‘योगी आदित्य नाथ’ के द्वारा किया गया है. इस योजना के तहत राज्य में युवक के विकलांग होने की स्थिति में युवक को 15 हज़ार रूपये राज्य सरकार के द्वारा प्रदान किये जायेगे
और युवती के विकलांग होने पर युवती को सरकार की तरफ से 20 हज़ार रूपये की प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
‘उड़ीसा राज्य’ की सरकार ने दिव्यांग व्यक्ति से शादी करने के लिए सामान्य व्यक्ति को 2.5 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Q.9- किस देश ने ‘अलेक्जेंडर एलिस’ को भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है ?
Ans. ब्रिटेन **
Important Point –

अलेक्जेंडर एलिस ‘फिलिप वार्टन’ की जगह लेंगे.
और ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त का नाम गायत्री इस्सर कुमार है.

Q.10- ‘खेलो इंडिया आइस हॉकी टूर्नामेंट’ का आयोजन किस केंद्रशासित प्रदेश में किया गया है ?
Ans. लद्दाख **
Important Point –

लद्दाख के चिकटन में खेलो इंडिया आइस हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन आरंभ हो गया है, और यह पहला मौका है जब चिकटन की महिला टीम कारगिल जिले में खेले जा रहे खेलो इंडिया गेम्स में भाग लिया है.
टूर्नामेंट में चिकटन के विभिन्न गांवों से भाग लेने वाली 13 टीमें हैं, जिसमें 11 पुरुष टीम और 2 महिला टीमें शामिल हैं.

Q.11- टेस्ला ने ‘दुनिया का सबसे बड़ा सुपरचार्जर स्टेशन’ को किस देश में लॉन्च किया है ?
Ans. चीन **
Important Point –

ये स्टेशन शंघाई के जिंग इंटरनेशनल सेंटर में स्थित है और रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े सुपरचार्जर स्टेशन में 72 स्टाल्स जो लगे हैं.
इन्हें V2 सुपरचार्जर्स से लैस किया गया है जोकि 150KW की पावर पैदा करते हैं, वहीं कैलिफोर्निया के स्टाल्स 250KW V3 चार्जर्स से लैस किए गए हैं.

Q.12- भारत और किस देश ने ‘MRSAM एयर डिफेंस सिस्टम’ का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. इजरायल **
Important Point –

MRSAM – Medium-Range Surface-to-Air Missile.
MRSAM, एक वायु और मिसाइल रक्षा प्रणाली है, जो 50 से 70 किमी की दूरी से दुश्मन के विमानों को मार गिरा सकती है.
भारत और इज़राइल ने मध्यम दूरी की सतह से हवा में हमला करने वाली मिसाइल (MRSAM) रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.
MRSAM मिसाइल डिफेंस सिस्टम को DRDO और इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) द्वारा संयुक्त रूप से दुश्मन देशों द्वारा हवाई हमले से निपटने के लिए विकसित किया गया है.

Q.13- एशिया प्रशांत में ‘गूगल क्लाउड के नए प्रमुख’ कौन बने है ?
Ans. करन बाजवा **
Important Point –

गूगल क्लाउड ने करण बाजवा को एशिया प्रशांत के लिए अपना नया प्रमुख बनाने की घोषणा की है.
करन बाजवा ‘रिक हर्षमैन’ का स्थान लेंगे.

Q.14- ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO)’ ने भारत की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष (2020-21) में कितने प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया है ?
Ans. 7.7%*
Important Point –

देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष (2020-21) में 7.7 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है.
इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 4.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी.
कोविड-19 महामारी के प्रभाव से चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था नीचे आएगी.
और राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान में कहा गया है कि कृषि को छोड़कर अर्थव्यस्था के लगभग सभी क्षेत्रों में गिरावट आएगी.

Q.15- किस राज्य की सरकार ने ‘लॉन्च पैड योजना (Launch Pad Scheme)’ को शुरू किया है ?
Ans. मध्य प्रदेश **
Important Point –

मध्यप्रदेश में रोजगार के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नई पहल शुरू की गई है, इसके तहत बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत ‘लॉन्च पैड स्कीम’ प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है.
लॉन्च पैड योजना में मध्य प्रदेश के देखरेख संस्थाओं के संस्थागत देखरेख से बाहर आने वाले 18 साल पूरी कर चुके बालक/बालिकाओं को रोजगार का नया अवसर उपलब्ध कराना है.
ताकि बढ़ती हुई बेरोजगारी को कम किया जा सके.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!