Current Affairs

6 February 2021 Current Affairs | 6 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

6 February 2021 Current Affairs

Q. ‘राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC)’ का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

Ans. S. N. सुब्रमण्यन

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एस.एन. सुब्रह्मण्यन को तीन साल की अवधि के लिए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है.
सुब्रह्मण्यन भारत की सबसे बड़ी निर्माण कंपनी L&T लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक हैं.
NSC – National Safety Council  – राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद
स्थापना – 4 मार्च 1965
मुख्यालय – मुंबई
अध्यक्ष – S. N. सुब्रमण्यन
हमारे देश के सुरक्षा सलाहकार – अजीत डोभाल
राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) – जी. सतीश रेड्डी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष – के.सिवन
राष्ट्रीय डोपिंग विरोधी संस्था (NADA) के अध्यक्ष – नवीन अग्रवाल
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के अध्यक्ष – आर माधवन

Q. ‘RBI ने रेपो रेट (Repo rate)’ को पहले की तरह कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है?

Ans. 4%

रेपो रेट
जब हमें पैसे की जरूरत हो और अपना बैंक अकाउंट खाली हो तो हम बैंक से कर्ज लेते हैं. इसके बदले हम बैंक को ब्याज चुकाते हैं.
इसी तरह बैंक को भी अपनी जरूरत या रोजमर्रा के कामकाज के लिए काफी रकम की जरूरत पड़ती है. इसके लिए बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से कर्ज लेते हैं. बैंक इस लोन पर रिजर्व बैंक को जिस दर ब्याज चुकाते हैं, उसे रेपो रेट कहते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया है, और इसमें ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
और RBI ने रेपो रेट (Repo rate) को पहले की तरह 4% ही रखा गया है. वहीं, रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35% पर ही रखा गया है, साथ ही MSF और बैंक रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, और यह पहले की तरह ही 4.25% है.
और RBI ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए GDP ग्रोथ रेट 10.5% रहने का अनुमान जताया है.
RBI – Reserve Bank of India
भारत में जितने भी बैंक होते है उन्हे RBI रेगुलेट करता है.
मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र), स्थापना – 1 अप्रैल 1935,  गवर्नर – शक्तिकांत दास

Q. किस देश ने जैव ईंधन द्वारा संचालित दुनिया के पहले रॉकेटस्टारडस्ट 1.0 रॉकेट (Stardust 1.0 Rocket)’ को लॉन्च किया है?

Ans. अमेरिका

अमेरिका में स्टारडस्ट 1.0 लॉन्च व्हीकल को लॉन्च किया गया है, और इस लांच के साथ ही स्टारडस्ट 1.0 जैव ईंधन (biofuel) से चलने वाला पहला रॉकेट बन गया है.
और इस रॉकेट का निर्माण ‘bluShift’ ने किया है जो मैनी (अमेरिका) में स्थित एक एयरोस्पेस कंपनी है.
अमेरिका (USA)
अमेरिका उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में स्थित है.
United States of America
संयुक्त राज्य अमेरिका
राजधानी – वाशिंगटन, डी.सी.
Currency – अमेरिकी डॉलर
राष्ट्रपति – जो बाइडेन
उपराष्ट्रपति – कमला हैरिस
रक्षा मंत्री – लॉयड ऑस्टिन
अमेरिका की स्पेस एजेंसी का नाम NASA है जिसका मुख्यालय वाशिंगटन DC में है.
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC पोटोमेक नदी के किनारे स्थित है.
अमेरिका की संसद का नाम कांग्रेस है.
मिसोरी नदी USA की सबसे लंबी नदी है.
विश्व में पहली बार
नार्वे में विश्व का पहला ऊर्जा सकारात्मक होटल (First energy – positive hotel)’ खोला गया है.
ब्रिटेन देश ‘फाइजर वैक्सीन’ को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है.
फ्रांस देश की स्टेफनी फ्रापर्ट’ पुरुषों के चैंपियंस लीग में रेफरी बनने वाली पहली महिला बनी है.
RBI ट्विटर पर मिलियन (10लाख) फॉलोवर्स पाने वाला विश्व का पहला केंद्रीय बैंक’ बन गया है.
UAE देश ‘कोयले से बिजली उत्पादन करने वाला पहला अरब देश बन गया है.

Q. किस राज्य की सरकार ने भिखारी मुक्त योजनाको शुरू किया है?

Ans. राजस्थान

राजस्थान सरकार राज्य को भिखारी मुक्त (Beggar Free) बनाने की मुहिम शुरू करने जा रही है.
और इस योजना के तहत एनजीओ के माध्यम से भिखारियों का जीवन स्तर सुधारने का प्रयास किया जाएगा.
भीख मांगने वालों लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे ताकि उनका जीवन स्तर उच्च हो सके.
राजस्थान राज्य
राजधानी – जयपुर
मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत (कांग्रेस पार्टी से है)
गवर्नर – कलराज मिश्रा
मुख्यन्यायाधीश – इंद्रजीत मोहंती
5 पड़ोसी राज्य – मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब 
लोकसभा सीट – 25
राज्यसभा सीट – 10
विधानसभा – 200
भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान ‘थार रेगिस्तान’ यह भी राजस्थान में स्थित है.
कर्क रेखा भारत के राजस्थान राज्य से होकर गुजरती है और कर्क रेखा भारत के आठ राज्य से होकर निकलती है ये आठ राज्य है – गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम.
अन्य राज्यों की योजना
गोधन न्याय योजना को ‘छत्तीसगढ़’ की सरकार ने शुरू की है.
इंद्रा रसोई योजना को ‘राजस्थान’ की सरकार ने शुरू की है.
दीदी वाहिनी सेवा योजना को ‘मध्यप्रदेश’ की सरकार ने शुरू की है.
सुपोषित माँ अभियान को ‘राजस्थान’ की सरकार ने शुरू की है.
किसान मित्र योजना को ‘हरियाणा’ की सरकार ने शुरू की है.

Q. ‘ब्रह्मपुत्र नदी पर बन रहे देश के सबसे लंबे रोड ब्रिज, 4 लेनके निर्माण का ठेका किस कंपनी को दिया गया है?

Ans. L&T

ब्रह्मपुत्र नदी पर देश का सबसे लंबा रोड ब्रिज बनेगा, और 4 लेन का यह पुल 20 किमी लंबा होगा.
लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T) के द्वारा इस पुल के निर्माण के लिए 3,166 करोड़ रुपये की लागत लगेगी.
यह पुल असम को मेघालय से जोड़ेगा, इस पुल के बनने से धुबरी और फुलबारी के बीच सड़क मार्ग से दूरी 203 किमी कम हो जाएगी.
L&T (Larsen & Turbo) बोर्ड
स्थापना – 7 फरवरी 1938
मुख्यालय – मुंबई (भारत)
अध्यक्ष – AM नायक
MD & CEO – SN सुभरमन्यन (अमित चड्ढा 1 April 2021 को नियुक्त होंगे)

Q. किस IIT के छात्रों नेचार किलो का मानव रहित ड्रोन हेलीकॉप्टरबनाया है?

Ans. IIT कानपुर

IIT कानपुर Indian Institutes of Technology Kanpur
बंगलुरु में एयरफोर्स स्टेशन पर एरो इंडिया 2021 शो में IIT कानपुर के छात्रों ने चार किलो के मानव रहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का प्रदर्शन किया, और यह हेलीकॉप्टर सेना के लिए काफी मददगार रहेगा.
यह मानव रहित ड्रोन बाढ़, तूफान व भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में फंसे लोगों की जानकारी दे सकता है, और उन तक भोजन, दवाएं व अन्य जरूरी सामान पहंचा सकता है। ये चार से पांच किलो वजन लेकर एक घंटे तक उडने में सक्षम है। सबसे बड़ी विशेषता ये है कि चट्टान, पेड़ या पहाड़ इसका रास्ता नहीं रोक सकते क्योंकि सेंसर की मदद से ये रास्ता बदलने में माहिर है और पहले से फीड प्रोग्राम के आधार पर मंजिल तक पहुंच जाता है.

Q. किस IIT के छात्रों नेचार किलो का मानव रहित ड्रोन हेलीकॉप्टरबनाया है?

Ans. IIT कानपुर

IIT कानपुर Indian Institutes of Technology Kanpur
बंगलुरु में एयरफोर्स स्टेशन पर एरो इंडिया 2021 शो में IIT कानपुर के छात्रों ने चार किलो के मानव रहित ड्रोन हेलीकॉप्टर का प्रदर्शन किया, और यह हेलीकॉप्टर सेना के लिए काफी मददगार रहेगा.
यह मानव रहित ड्रोन बाढ़, तूफान व भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में फंसे लोगों की जानकारी दे सकता है, और उन तक भोजन, दवाएं व अन्य जरूरी सामान पहंचा सकता है। ये चार से पांच किलो वजन लेकर एक घंटे तक उडने में सक्षम है। सबसे बड़ी विशेषता ये है कि चट्टान, पेड़ या पहाड़ इसका रास्ता नहीं रोक सकते क्योंकि सेंसर की मदद से ये रास्ता बदलने में माहिर है और पहले से फीड प्रोग्राम के आधार पर मंजिल तक पहुंच जाता है.

Q. ‘गूगल क्लाउडके नए प्रबंध निदेशक (MD) कौन बने है?

Ans. विक्रम सिंह बेदी

गूगल क्लाउड ने बिक्रम सिंह बेदी को अपने भारतीय कारोबार का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है, उन्होंने करण बाजवा का स्थान लिया है.
किसी भी Device के डेटा को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए कलाउड स्टोरेज का प्रयोग किया जाता है, और कलाउड स्टोरेज पर हम अपने डिजिटल डेटा को स्टोर कर उसका बैकअप बना सकते है.
और हम अपने डेटा जैसे कि फोटोज़, वीडिओज़, और फ़ोन नम्बर को सुरक्षित रख सकते है, और अगर हम किसी भी समय अपने डेटा का बैकअप लेना चाहते है, तो इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर क्लाउड स्टोरेज टेक्नोलॉजी को बनाया गया है.
Cloud Storage के उदहारण
One Drive (माइक्रोसॉफ्ट)
Google Drive (Google)
Dropbox
Icedrive
Sync
iCloud
MediaFire
गूगल – Google
गूगल अमेरिका की बहुराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी कंपनी है.
स्थापना – 4 सितंबर 1998
मुख्यालय – कैलिफोर्निया (USA)
संस्थापक – सर्गेई ब्रिन/लैरी पेज
CEO – सुंदर पिचाई
CFO – रूठ पोरट
पेरन्ट कंपनी – अल्फाबेट इंक
अन्य कंपनी के MD
National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Ltd (NAFED) के MD – ‘संजीव कमार चडडा’.
Jindal Steel and Power Ltd (JSPL) के MD – विद्या रत्न शर्मा’.
Airtel के MD – ‘गोपाल वित्तल’.
Bharat Dynamics Limited BDL के MD – ‘कॉमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा’
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के MD – ‘तरुण चुघ’.

Q. संयुक्त राष्ट्र के किस संगठन ने वर्ष 2020 को वर्स्ट ईयर ऑन रिकॉर्डघोषित किया है?

Ans. WTO

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UN-WTO) विश्व पर्यटन बैरोमीटर के अनुसार, वर्ष 2020 वर्स्ट इयर ऑन रिकॉर्ड था, क्योंकि COVID-19 के प्रकोप को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन प्रतिबंधों के कारण वैश्विक पर्यटन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.
United Nation World Tourism Organization – संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन
स्थापना – 1 November 1975
मुख्यालय – मैड्रिड, स्पेन
महासचिव – जुरब पोलोलिकाशविली
UN – United Nations संयुक्त राष्ट्र
स्थापना – 24 October 1945
मुख्यालय – न्यूयॉर्क (USA)
सदस्य देश – 193,   अध्यक्ष – एंटोनियो गुटेरेस

Q. संयुक्त सैन्य अभ्यासयुद्धाभ्यासकिन दो देशों के बीच आयोजित किया जाएगा?

Ans. भारत-अमेरिका

भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्धाभ्यास’ का आयोजन किया जाएगा.
यह अभ्यास 8 से 21 फरवरी तक राजस्थान में किया जाएगा और 2021 में भारत अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्धाभ्यास’ का यह 16वां संस्करण है.
भारत और पाकिस्तान की सीमा के नजदीक होने की वजह से यह सैन्य अभ्यास काफी अहम माना जा रहा है.
Top 5 संयुक्त सैन्य अभ्यास
मालाबार नौसैनिक अभ्यास 2020 भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित हुआ है.
सूर्य किरण युद्धाभ्यास भारत और नेपाल के बीच आयोजित किया गया है.
सहयोग काइजिन संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और जापान के बीच आयोजित किया गया है.
SLINEX-2020 द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास भारत और श्रीलंका के बीच आयोजित किया गया है.
मरीन गार्डियन 2020 समुद्री सैन्य अभ्यास चीन और पाकिस्तान के बीच आयोजित किया गया है.

Q. ‘जो डिमियो (Joe Dimeo)’ चेहरे एवं दोनों हाथो का सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट कराने वाले विश्व के पहले व्यक्ति बन गए है यह किस देश के है?

Ans. अमेरिका

22 वर्षीय जो डिमियो (Joe Dimeo) अमेरिका के रहने वाले है, एक कार दुर्घटना में जो डिमियो (Joe Dimeo) का 80% शरीर जल गया था, जिस कारण उनका चेहरा बुरी तरह खराब हो गया था और दोनों हाथ गंवा चुके थे.
और अब यह विश्व के पहले व्यक्ति बन गए है जिनके चेहरे एवं दोनों हाथों का सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया गया है.

Q. ‘चौरी चौरा के शताब्दी समारोहका उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?

Ans. नरेंद्र मोदी

चौरी चौरा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पास स्थित एक शहर है, और यहाँ ऐतिहासिक चौरी चौरा की घटना हुई थी.
चौरी चौरा के शताब्दी समारोह का उद्घाटन 4 फरवरी, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया है.
चौरी चौरा की घटना 4 फरवरी, 1922 को असहयोग आंदोलन के दौरान चौरी चौरा शहर में हुई थी, इस दिन, आंदोलन के प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह पुलिस के साथ भिड़ गया था, इसके परिणामस्वरूप, कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया था.

Q. किस कंपनी को अमेरिका से दुनिया का पहलाकार्बन-न्यूट्रलऑयल प्राप्त हुआ है?

Ans. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अमेरिकी तेल प्रमुख आक्सिडेन्टल के एक डिवीज़न, ऑक्सी लो कार्बन वेंचर्स (OLCV), से ‘कार्बन-न्यूट्रल ऑयल’ की दुनिया की पहली खेप प्राप्त की है.
और यह उपलब्धि 2035 तक शुद्ध शून्य कार्बन कंपनी बनने के अपने लक्ष्य  को पूरा करने में तेल प्रमुख की मदद करेगी.
Reliance Industries Limited (RIL)
स्थापना – 8 मई 1973
मुख्यालय – मुंबई (महाराष्ट्र)
संस्थापक – धीरुभाई अंबानी
Chairman & MD – मुकेश अंबानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!