Current Affairs

5 February 2021 Current Affairs | 5 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

5 February 2021 Current Affairs

Q. हाल ही में विजेंद्र नारायण झा का निधन हो गया, वह एक विख्यात ____ थे?

Ans. इतिहासकार

प्रोफ़ेसर डी एन झा उन चार इतिहासकारों में से एक थे जिन्होंने ‘रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद: ए हिस्टॉरियन्स रिपोर्ट टू द नेशन’ नामक रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी.
डी एन झा की प्रसिद्ध और चर्चित पुस्तकें
The Myth of the Holy Cow Rethinking Hindu Identity

Q. संगीता बहादुर को निम्न में से किस देश में भारत का उच्चायुक्त (Highcommissionar) बनाया गया है?

Ans. माल्टा

माल्टा की राजधानी – वाल्लेट्टा
राष्ट्रपति – जॉर्ज वेला
प्रधानमंत्री – रॉबर्ट एबेला
संसद – पार्लियामेंट
Currency – यूरो

Q. 3 फरवरी को रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने कहां पर चीफ ऑफ एयर स्टाफ (CAS) कॉन्क्लेव 2021′ का उद्घाटन किया?

Ans. बंगलुरू

दो दिवसीय इस कॉन्क्लेव आयोजन बंगलुरू के येलाहांका वायू सेना स्टेशन पर किया गया।
इस सम्मेलन में लगभग 75 देशों के वायु सेना प्रमुख ने हिस्सा लिया।
इस कॉन्क्लेव का आयोजन भारतीय वायु सेना द्वारा किया गया।
इसके अलावा भारत ने 4 फरवरी 2021 को एयरो इंडिया 2021 के साथ-साथ “हिंद महासागर में शांति-सुरक्षा और सहयोग” विषय के साथ ‘हिंद महासागर क्षेत्र के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन’ का भी आयोजन किया।

Q. जेफ बेजोस ने हाल ही में अमेजन के सीईओ पद से इस्तीफा देने की घोषणा की, नये CEO कौन होंगे?

Ans. एंडी जेसी

जेफ बेजोस, 1 जुलाई 2021 से अमेजन के कार्यकारी चेयरमैन के रूप में कार्य करेंगे।
एंडी जेसी, अमेजन का CEO पद ग्रहण करने तक अमेज़न वेब सर्विसेज (AWS) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कर्यरत रहेंगे।
अमेजन की स्थापना – 5 जुलाई 1994
मुख्यालय – सिएटल, वाशिंगटन

Q. उस भारतीय तेज गेंदबाज का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है?

Ans. अशोक डिंडा

पश्चिम बंगाल के डिंडा ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।
2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण.
उन्होंने भारत के लिए कुल 13 वनडे और 9 T20I मैच खेले.

Q. हाल ही में पहली बारअंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस” (International Day of Human Fraternity) कब मनाया गया?

Ans. 04 फरवरी

“अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस” 2021 का थीम- ‘A Pathway to the Future’ (भविष्य के लिए एक मार्ग)

Q. 8-21 फरवरी, 2021 के बीच भारत-अमेरिकी संयुक्त सैन्य अभ्यासयुद्ध अभ्यासका कहां आयोजित किया जाएगा?

Ans. बिकानेर

युद्धाभ्यासका यह 16वां संस्करण होगा।
इस 14 दिवसीय सैन्य अभ्यास का आयोजन राजस्थान के बिकानेर जिले के ‘महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज’ में किया जाएगा।
इस अभ्यास में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व जम्मू और कश्मीर राइफल्स की 11वीं बटालियन द्वारा किया जाएगा, जो दक्षिण पश्चिमी कमान का हिस्सा हैं।
Note: पिछली बार (15वें) युद्ध अभ्यास का आयोजन सितंबर 2019 में वॉशिंगटन के ज्वाइंट बेस लेविस मैकॉर्ड में आयोजित किया गया था।

Q. गूगल क्लाउड इंडिया के नए प्रबंध निदेशक (MD) कौन बने हैं?

Ans. बिक्रम सिंह बेदी

गूगल की स्थापना – 1998
मुख्यालय – कैलिफोर्निया
संस्थापक – लैरी पेज और सर्गे ब्रिन
CEO – सुंदर पिचायी

Q. हाल ही में किस देश ने हॉन्गकॉन्ग के निवासियों को अपने देश में निवास करने और नागरिकता प्रदान करने हेतु एक विशेष प्रकार का वीज़ा शुरू किया है?

Ans. ब्रिटेन

Q. सनडांस फिल्म फेस्टिवल (SFF 2021) में किस भारतीय डॉक्युमेंटरी को विश्व सिनेमा वृत्तचित्र श्रेणी में ऑडियंस अवार्ड प्रदान किया गया?

Ans. Writing with Fire

इसके अलावा इस डॉक्युमेंटरी ने “स्पेशल ज्यूरी अवार्ड” भी जीता।
Writing with Fire के निर्देशक – रिन्टू थॉमस और सुश्मित घोष
सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2021 का आयोजन सनडांस संगठन द्वारा वर्चुअली रूप से 28 जनवरी से 3 फरवरी 2021 के बीच पार्क सिटी- Utah (अमेरिका) में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!