Current Affairs

3 January 2021 Current Affairs | 3 January Current Affairs by NeedsEdu

3 January 2021 Current Affairs

Q.1- ‘DRDO’ ने 1 जनवरी 2021 को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?
Ans. 63वां **
Important Point –

DRDO की स्थापना ‘1 जनवरी 1958 में’ हुई थी.

Q.2- ‘SAIL’ की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ?
Ans. सोमा मंडल **
Important Point –

सोमा मंडल ‘अनिल कुमार चौधरी’ की जगह लेंगी.

Q.3- किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश **
Important Point –

मिट्टी से बने सामान को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना’ को शुरू किया है.
इस योजना के तहत राज्य में ‘कुम्हार जाति’ के लोगों को रोजगार प्राप्त होगा.
और इस योजना से कुम्हार जाति के लोगों को 10 लाख रुपये तक का ‘ऋण’ बिना ब्याज के दिया जाएगा.

Q.4- भारत और ADB ने असम राज्य में ‘120 मेगा वाट जलविद्युत संयंत्र’ के निर्माण के लिए कितने मिलियन डालर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं ?
Ans. 231 मिलियन डालर **
Important Point –

इस समझौते का उद्देश्य ‘असम की बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाना’ और असम में ‘बिजली की उपलब्धता’ में सुधार करना है.

Q.5- ‘Vahana Masterclass’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. अल्फ्रेडो कोवेल्ली **
Important Point –

यह पुस्तक भगवान गणेश जी की कहानी पर आधारित है, जो ब्रह्मांड के चारों ओर सभी महान कारनामों में उनका साथ देने के लिए एक नए वाहन की तलाश करते हैं.

Q.6- किस राज्य की सरकार ने ‘किसान फसल राहत योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. झारखंड **
Important Point –

झारखंड की सरकार ने ‘किसान फसल योजना’ को शुरू किया है जो भारत सरकार की ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ की जगह लेगी.
यह नई योजना एक मुआवजा योजना है, जो प्राकृतिक खतरों के कारण फसल क्षति के मामलों में झारखंड को सुरक्षा प्रदान करेगी.

Q.7- ब्रिटेन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइटहुड’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. लुइस हैमिल्टन **
Important Point –

ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हैमिल्टन को ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइटहुड’ से सम्मानित किया है.

Q.8- ‘भारतीय निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त’ के रूप से किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. उमेश सिन्हा **
Important Point –

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त – सुनील अरोड़ा

Q.9- जुकौ घाटी (Dzukou valley) में आग लगने की घटना कारण चर्चा में है बताइए यह घाटी किन दो राज्यों की सीमा पर स्थित है ?
Ans. मणिपुर-नागालैंड **
Important Point –

मणिपुर नागालैंड सीमा पर स्थित जुकौ घाटी (Dzukou valley) के जंगल में आग लगने की घटना से पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचा है. और यह घाटी अपनी जैव विविधता और मौसमी फूलों के लिए प्रसिद्ध है.

Q.10- फिर से चीन के झोंग शानशान को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने है ?
Ans. मुकेश अंबानी **
Important Point –

रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (RIL) के मालिक मुकेश अंबानी एक बार दोबारा एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
दो दिन पहले ही मुकेश अंबानी को पछाड़कर चीन के वाटर किंग कहे जाने वाले उद्योगपति झोंग शानशान एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे.
लेकिन अब झोंग शानशान दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं.
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में 9वें स्थान पर है.

Q.11- किस राज्य की सरकार ने ‘एक जिला एक शिल्‍प अभियान’ को शुरू किया है ?
Ans. मध्‍य प्रदेश **
Important Point –

मध्य प्रदेश की सरकार ने प्रत्‍येक जिले की स्‍थानीय पारंपरिक कलाओं को प्रोत्‍साहित करने और हस्‍त कला को बढ़ावा देने के लिए ‘एक जिला एक शिल्‍प अभियान’ को शुरू किया है.

Q.12- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में सिलेंडर प्रदान करने की घोषणा की है वर्तमान में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री कौन है ?
Ans. धर्मेंद्र प्रधान **
Important Point –

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने हाल ही में कोविड-19 संकट के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 14 करोड़ से अधिक मुफ्त सिलेंडर प्रदान करने की घोषणा की है.

Q.13- ISRO के अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है, ISRO के अध्यक्ष का क्या नाम है ?
Ans. के सिवन **

Q.14- किस राज्य की सरकार ने ‘DigiNest’ मोबाइल एप को लॉन्च किया है ?
Ans. पंजाब **
Important Point –

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के लोगों की डिजिटल पहुँच सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन ‘DigiNest’ लॉन्च किया है.

Q.15- ‘सबरीमाला विजनाकोशम’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. के. एस. विजयनाथ **

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!