Current Affairs

26 January 2021 Current Affairs | 26 January Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

26 January 2021 Current Affairs

Q. 24 जनवरी 2021 को एक ही रॉकेट पर कितने उपग्रहों को एक साथ लॉन्च करके स्पेसएक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया?

Ans. 143 उपग्रहों

स्पेसएक्स ने फॉल्कन-9 रॉकेट से इन ऊपग्रहों को लांच किया।
स्पेसएक्स ने, इसरो द्वारा फरवरी 2017 में एक साथ 104 उपग्रहों को लांच करके बनाये गये रिकॉराड को तोड़ा। 
स्पेसएक्स “स्टरलिंक परियोजना” के तहत अपने संचार उपग्रहों को लांच करता है।
स्पेसएक्स की स्थापना – 2002
मुख्यालय – कैलिफोर्निया
CEO & CTO – एलन मस्क
प्रेसिडेंट & COO – ग्विन्ने शॉटवेल

Q. वर्ष 2021 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) “बाल शक्ति पुरस्कारसे कितने बच्चों को सम्मानित किया गया है?

Ans. 32 बच्चों

कला और संस्कृति (7); बहादुरी (3); नवाचार (9); शैक्षिक उपलब्धियों (5); समाज सेवा (1); खेल (7)
यह पहली बार है जब राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने वाले बच्चे गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा नहीं होंगे।
भारत सरकार द्वारा नवोन्मेष, शैक्षिक उपलब्धियों, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को दिया जाता है।
PMRBP, भारत का सर्वोच्च नागरिक बाल पुरस्कार है।
PMRBP की शुरूआत केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 1996 में की गई थी।
PMRBP की ईनामी राशि एक लाख रूपये है। यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति, राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में प्रदान करते हैं।
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट
1.अमेया लगुडू (आंध्र प्रदेश), कला और संस्कृति
2.व्योम आहूजा (उत्तर प्रदेश), कला और संस्कृति
3.हृदया आर कृष्णन (केरल), कला और संस्कृति
4.अनुराग रमोला (उत्तराखंड), कला और संस्कृति
5. तनुज समददर (असम), कला और संस्कृति
6.वेनिश कीशम (मणिपुर), कला और संस्कृति
7.सौहरिदा डी (पश्चिम बंगाल), कला और संस्कृति
8.ज्योति कुमारी (बिहार), बहादुरी
9.कुंवर दिव्यांश सिंह (उत्तर प्रदेश), बहादुरी
10. कामेश्वर जगन्नाथ वाघमारे (महाराष्ट्र), बहादुरी
11.राकेशकृष्ण के (कर्नाटक), नवाचार
12.श्रीनभ मौजेश अग्रवाल (महाराष्ट्र), नवाचार
13.वीर कश्यप (कर्नाटक), नवाचार
14.नाम्या जोशी (पंजाब), नवाचार
15.अर्चित राहुल पाटिल (महाराष्ट्र), नवाचार
16.आयुष रंजन (सिक्किम), नवाचार
17.हेमेश चल्दावाड़ा (तेलंगाना), नवाचार
18.चिराग भंसाली (उत्तर प्रदेश), नवाचार
19.हरमनजोत सिंह (जम्मू-कश्मीर), नवाचार
20.मोहम्मद शादाब (उत्तर प्रदेश), शैक्षिक उपलब्धियों
21.आनंद (राजस्थान), शैक्षिक उपलब्धियों
22.अनवेश सुभम प्रधान (ओडिशा), शैक्षिक उपलब्धियों
23.अनुज जैन (मध्य प्रदेश), शैक्षिक उपलब्धियों
24.सोनित सिसोलेकर (महाराष्ट्र), शैक्षिक उपलब्धियों
25.परिधि सिंह (तमिलनाडु), सामाजिक सेवा
26.सविता कुमारी (झारखंड), खेल
27.अर्शिया दास (त्रिपुरा), खेल
28.पलक शर्मा (मध्य प्रदेश), खेल
29.मोहम्मद रफ़ी (उत्तर प्रदेश), खेल
30.कामा कार्तिकेयन (महाराष्ट्र), खेल
31.खुशी चिराग पटेल (गुजरात), खेल
32.मंत्र जितेन्द्र हरखानी (गुजरात), खेल

Q. 51वें इफ्फी के गोवा में समापन के बाद दिए गए गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड में किस फिल्म ने बेस्ट फिल्म के लिए अवार्ड जीता है?

Ans. इनटु द डार्कनेस

हाल ही में 51वें इफ्फी के गोवा में समापन के बाद दिए गए गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड में फेस्टिवल में डेनमार्क की फिल्म ‘इनटु द डार्कनेस’ ने बेस्ट फिल्म के लिए गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड जीता है.
यह फिल्म वर्ल्ड वॉर-2 पर बेस्ड है. जबकि बेस्ट एक्टर के लिए सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड त्जु-चुआन लियू ने जीता.

Q. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारतीय नौसेना ने थल सेना एवं वायु सेना के साथ संयुक्त रूप से कौन से युद्धाभ्यास का आयोजन किया है?

Ans. एम्फीमेक्स-21

भारत की तीनो सेनाओं (भारतीय नौसेना ने थल सेना एवं वायु सेना) ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में संयुक्त रूप से जल-थल-नभ युद्धाभ्यास एम्फीमेक्स -21 का आयोजन किया है.
इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य अपने द्वीप क्षेत्रों की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए भारत की क्षमताओं का सत्यापन करना था.

Q. हाल ही में किसने गणतंत्र दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर वीरता पुरस्कार पोर्टल का नया संस्करण लॉन्च किया है?

Ans. राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने ने हाल ही में गणतंत्र दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर वीरता पुरस्कार पोर्टल का नया संस्करण “www.gallantryawards.gov.in” लॉन्च किया है.
यह पोर्टल भारत के साहसी वीरता पुरस्कार विजेताओं के अमर योगदान को सम्मानित करने के लिए एक वन-स्टॉप वर्चुअल प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगा.

Q. 26 जनवरी को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

Ans. अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस

26 जनवरी को पूरे विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाया जाता है. यह दिवस विश्व सीमा शुल्क संगठन (डबल्युसीओ) के गठन की स्मृति में मनाया जाता है.

Q. रेयान क्राउसर ने ट्रैक लीग एयर्टेविले, एआर में 22.82 मीटर थ्रो करके कितने साल पुराना इनडोर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है?

Ans. 32 साल

अमेरिका के ओलिंपिक शॉटपुट चैम्पियन रेयान क्राउसर ने हाल ही में ट्रैक लीग एयर्टेविले, एआर में 22.82 मीटर थ्रो करके 32 साल पुराना इनडोर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
उन्होंने अपने पहले ही थ्रो में रैंडी बार्न्स के 1989 में 22.66 मीटर थ्रो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने तीसरे थ्रो में भी 22.70 मीटर दूर गोला फेंकाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है.

Q. किस देश के प्रधानमंत्री खुरलसुख उखना ने हाल ही मे पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया?

Ans. मंगोलिया

कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सरकार के प्रबंधन पर आरोप और भारी विरोध प्रदर्शन के कारण प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा।
52 वर्षीय उखना ने 4 अक्टूबर 2017 से 21 जनवरी 2021 तक मंगोलिया के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।
उखना, “मंगोलियाई पीपुल्स पार्टी” के नेता हैं।
मंगोलिया दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Landlocked Country है। (सबसे बड़ा Landlocked Country – कज़ाकस्तान)
मंगोलिया की राजधानी – उलानाबटार
राष्ट्रपति – कल्टामागिनि बटुलगा
संसद – स्टेट ग्रेट खुराल
मुद्रा – टोग्रोग

Q. 25 जनवरी 2021 को कौन-साराष्ट्रीय मतदाता दिवस” (National Voters Day) मनाया गया?

Ans. 11वां

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है।
पहला ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ 2011 में मनाया गया था।
25 जनवरी को “राष्ट्रीय पर्यटन दिवस” भी मनाया जाता है।
“राष्ट्रीय पर्यटन दिवस” का विषय – ‘देखो अपना देश‘
Election Commission of India (ECI) की स्थापना – 25 जनवरी 1950
मुख्यालय – नई दिल्ली
मुख्य निर्वाचन आयुक्त – सुनील अरोड़ा (23वें)
2 निर्वाचन आयुक्त – राजीव कुमार और सुशील चन्द्र
Note: स्वतंत्र भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त – सुकुमार सेन

Q. संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (UNCTAD) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका को पिछे छोड़कर कौन-सा देश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में दुनिया का शीर्ष देश बन गया है?

Ans. चीन

इस रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 2020 में 163 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ जबकि अमेरिका में 134 अरब डॉलर।
UNCTAD की रिपोर्ट ‘ग्लोबल इन्वेस्टमेंट ट्रेंड्स मॉनिटर’ की मुख्य बातें:
महामारी के कारण वैश्विक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में साल 2020 में 42 फीसद की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह नीचे गिरकर 859 अरब डॉलर रहा।
इससे पहले वैश्विक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में इतनी भारी गिरावट 1990 में देखी गई थी।
2020 में भारत में आने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में 13 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई और यह 57 अरब डॉलर रहा।
Note: भारत को वर्ष 2019 में 51 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ था।
UNCTAD – United Nations Conference on Trade and Development
स्थापना – 30 दिसंबर 1964
मुख्यालय – जिनेवा
महासचिव – मुखिसा कितुयी

Q. जापान के किस पूर्व प्रधानमंत्री को 2021 के पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

Ans. शिंजो आबे

इस बार कुल 7 लोगों को पद्म विभूषण, 10 लोगों को पद्म भूषण और 102 लोगों को पदम श्री से सम्मानित किया गया है।
सम्मान पाने वालों में एक ट्रांसजेंडर भी हैं।
जापान की राजधानी – टोक्यो
सम्राट – नारूहितो
प्रधानमंत्री – योशिहिदे सुगा
संसद – नेशनल डायट
मुद्रा – येन

Q. व्यक्तिगत श्रेणी मेंसुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2021″ से किसे सम्मानित किया गया है?

Ans. डॉ. राजेन्द्र कुमार भंडारी

डॉ. भंडारी को आपदाओं पर वैज्ञानिक अध्ययन की शुरुआत करने और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
संस्थागत श्रेणी में “सतत पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी विकास सोसायटी (SEEDS)” को इस साल यह पुरस्कार दिया गया है।
संस्थागत श्रेणी में 51 लाख रुपये नकद और एक प्रमाण पत्र तथा व्यक्तिगत श्रेणी में 5 लाख रुपये और एक प्रमाण पत्र दिये जाते हैं।
इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2019 में की गई थी।
एक वर्ष में यह पुरस्कार अधिक से अधिक तीन संस्थान और एक व्यक्ति को दिया जा सकता है।
Note: वर्ष 2020 में “डिजास्टर मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट सेंटर, उत्तराखंड (संस्थागत श्रेणी में) और कुमार मन्नान सिंह (व्यक्तिगत श्रेणी में) ने यह पुरस्कार जीता था।

Q. 24 जनवरी को अपने 71वें स्थापना दिवस के अवसर पर किस राज्य नेउद्यम् सारथीऐप लांच किया है?

Ans. उत्तर प्रदेश

इस ऐप को ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना के तहत लॉन्च किया गया है।
इस ऐप में राज्य और केंद्र सरकारों सहित विभिन्न विभागों और क्षेत्रों में व्यापार के अवसरों के बारे में डेटा उपलब्ध होगी।
उत्तर प्रदेश दिवस 2021 का विषय- “आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश का सम्मान, महिला युवा किसानों, सभी का विकास” (Respect for self reliant Uttar Pradesh, women young farmers, development of all)
उत्तर प्रदेश का गठन – 24 जनवरी 1950
जिला – 75
राजधानी – लखनऊ
मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ
राज्यपाल – आनंदीबेन पटेल
मुख्य न्यायाधीश – संजय यादव, हाईकोर्ट लोकेटेड प्रयागराज (इलाहाबाद)
निर्वाचन सीट – लोकसभा-80, राज्यसभा-31, विधानसभा-403+1, विधान परिषद-100

Q. 51वें IFFI 2021 समारोह मेंगोल्डन पीकॉक अवॉर्डसे किस फिल्म को सम्मानित किया गया?

Ans. Into The Darkness

‘इनटू द डार्कनेस’ डेनमार्क की फिल्म है जिसके डायरेक्टर ‘जोल बेंडर’ हैं।
‘इंडियन पर्सनालिटी ऑफ द ईयर‘ – बिश्वजीत चटर्जी
बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड – चेन नियेन (Silent Forest के लिए)
बेस्ट मेल एक्टर – त्जु चुआन लिउ (Silent Forest)
बेस्ट फीमेल एक्टर – जोफिया स्टाफीज (I Never Cry)
स्पेशल ज्यूरी अवार्ड – February (डायरेक्टर- कामेन कावलेव)
51वें इफ्फी का आयोजन 16 से 24 जनवरी, 2021 तक गोवा में किया गया।
51वें इफ्फी में 224 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
51वें IFFI 2021 का फोकस देश – बांग्लादेश
उद्घाटन फिल्म – Another Round (डायरेक्टर – थॉमस विंटरबर्ग)
समापन फिल्म – ‘वाइफ ऑफ ए स्पाई’ (डायरेक्टर – कियोशी कुरोसावा)

Q. 25 जनवरी 2021 को किस स्थान से भारत की नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल (Akash-NG) का सफल परीक्षण किया गया?

Ans. चांदीपुर

आकाश-एनजी, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है।
इस मिसाइल का निर्माण डीआरडीओ ने किया है।
720 किलोग्राम वजनी यह मिसाइल 19 फीट लंबी है।
यह मिसाइल 60 किलोग्राम के भार वाले हथियारों को ले जाने में सक्षम है।
इसकी मारक क्षमता 40 से 60 किलोमीटर है।
यह मिसाइल 4,321 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकती है।

Q. हाल ही में किस राज्य नेपंख योजनालांच किया है?

Ans. मध्य प्रदेश

PANKH – Protection-Awareness-Nutrition-Knowledge-Health
इसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के तहत लांच किया गया है।
यह अभियान एक साल तक के लिए है।
मध्य प्रदेश का गठन – 1 नवंबर 1956, जिला – 52+3 (3 नये जिलों चाचौड़ा, नागदा तथा मैहर की घोषणा मार्च 2020 में की गई)
राजधानी – भोपाल
मुख्यमंत्री – शिवराज सिंह चौहान
राज्यपाल – आनंदीबेन पटेल (अतिरिक्त प्रभार)
मुख्य न्यायाधीश – मोहम्मद रफीक़
हाईकोर्ट लोकेटेड – जबलपुर
निर्वाचन सीट – लोकसभा-29, राज्यसभा-11, विधानसभा-230

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!