Current Affairs

24 February 2021 Current Affairs | 24 February Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

24 February 2021 Current Affairs

Q. मध्यप्रदेश विधानसभाका नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

Ans. गिरीश गौतम

मध्य प्रदेश राज्य
राजधानी – भोपाल
स्थापना – 1 नवंबर 1956
मुख्यमंत्री – शिवराज सिंह चौहान (BJP पार्टी)
गवर्नर – आनदी बेन पटेल
मुख्यनयायाधीश – मोहम्मद रफीक
लोकसभा सीट – 29, राज्यसभा सीट -11, विधानसभा सीट – 230
5 पड़ोसी राज्य – महाराष्ट्र, छत्तीसगड़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात
मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान है – कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, माधव राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगड़ राष्ट्रीय उद्यान, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान, सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान, वन-बिहार राष्ट्रीय उद्यान, इंदिरा प्रियदर्शनी पेंच राष्ट्रीय उद्यान.
संजय राष्ट्रीय उद्यान, मंडला प्लांट फोसिल यह सभी नेशनल पार्क मध्य प्रदेश में स्थित है.
कर्क रेखा भारत के मध्यप्रदेश राज्य से होकर गुजरती है और कर्क रेखा भारत के आठ राज्य से होकर निकलती है ये आठ राज्य है – गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम.
टॉप 5 नियुक्तियाँ (Current Affairs Revision)
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निगोंबाम है.
लोकसभा के महासचिव उत्पाल कुमार सिंह है.
सीमा सड़क संगठन (BRO) के महानिदेशक राजीव चौधरी है.
भारत के मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) यशवर्धन सिन्हा है.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष JP नड्डा है.

Q. ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2021′ में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किसने जीता है?

Ans. अक्षय कुमार

हाल ही में मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल अवार्ड्स दिए गए है.
जिसमे तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (Taanaji: The Unsung Warrior) को बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड दिया गया है.
लक्ष्मी (Laxmi) फ़िल्म के लिए अक्षय कुमार ने बेस्ट एक्टर और छपाक (Chhapaak) फ़िल्म के लिए दीपिका पादुकोण ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है.
टॉप 5 पुरस्कार (Current Affairs Revision)
जावेद अख्तर को ‘रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार 2020’ से सम्मानित किया गया है.
DRDO ने ‘साइंटिस्ट ऑफ ईयर अवार्ड 2020’ से ‘डॉ हेमन्त कुमार’ को सम्मानित किया है.
2020 का ‘ई पंचायत पुरस्कार’ हिमाचल प्रदेश राज्य ने जीता है.
‘एबेल पुरस्कार 2020’ से ‘ग्रेगरी मारगुलिस’ और ‘हिलेल अ॒स्टेबर्ग’ को सम्मानित किया गया है.
‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2020’ से ‘जो बाइडेन और कमला हैरिस’ को सम्मानित किया गया है.

Q. ‘Runway to Skilled India (रनवे टू स्किल्ड इंडिया)पुस्तक लांच हुई है ,इस पुस्तक को किसने लिखा है?

Ans. डार्लि कोशे

Top 5 Books & Authors (Current Affairs Revision)
Your Best Day is Today पुस्तक ‘अनुपम खेर’ ने लिखी है.
I Am No Messiah पुस्तक ‘सोनू सूद और मीना अय्यर’ ने लिखी है.
Oh Mizoram पुस्तक ‘PS श्रीधरन पिल्लई’ ने लिखी है.
Overdraft: Saving The Indian Saver पुस्तक को ‘उर्जित पटेल’ ने लिखा है.
An Era of Darkness पुस्तक को ‘शशि थरूर’ ने लिखा है.

इसे भी पढ़े: 23 February 2021 Current Affairs

Q. ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्सके दूसरे संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया गया है?

Ans. कर्नाटक

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स देश की सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी गेम्स हैं, और देश में खेले जाने वाले सभी खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस इवेंट का आयोजन किया जाता है, इस इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने का अवसर भी प्रदान किया जाता है.
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे संस्करण का आयोजन बेंगलुरु में किया गया है.
‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 के पहले संस्करण का आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर में किया गया है.
कर्नाटक राज्य
राजधानी – बेंगलुरू
मुख्यमंत्री – B.S येदयुरप्पा (BJP पार्टी)
गवर्नर – वजुभाई वाला
ISRO मुख्यालय – बेंगलुरू (कर्नाटक)
मुख्यन्यायधीश – अभय श्रीनिवासन ओका
लोकसभा सीट – 28, राज्यसभा सीट – 12, विधानसभा सीट – 224 (225)
6 पड़ोसी राज्य – महाराष्ट्र, गोवा, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना
आगामी खेल प्रतियोगिता (Current Affairs Revision)
2021 में होने वाला 32वां ग्रीष्मकालीन ओलिम्पिक टोक्यो (जापान) में होगा.
2023 में होने वाला हिन्द महासागर द्विपीय खेल मेडागास्कर में होगा.
2024 में होने वाला 24वां शीतकालीन ओलिम्पिक बीजिंग (चीन) में होगा.
2021 में होने वाला 19वां एशियाई खेल चीन में होगा.
2021 में होने वाला 16वां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट श्रीलंका में होगा.

Q. पेपरलैस बजट प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला राज्यकौन सा बन गया है?

Ans. उत्तर प्रदेश

बजट
केंद्रीय बजट, एक वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट है, जिसमें सरकार द्वारा सतत विकास और विकास के लिए अपनाई जाने वाली भविष्य की नीतियों को रेखांकित करने के लिए आय और व्यय का आकलन पेश किया जाता है.
और भारत के इतिहास में पहली बार पेपर लैस बजट 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया है.
उत्तर प्रदेश ऐसा पहला भारतीय राज्य बन गया है, जिसने सबसे पहले कागज रहित बजट को पेश किया है, और राज्य के वित्त मंत्री, सुरेश खन्ना ने 22 फरवरी, 2021 को पेपरलेस मोड में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राज्य का बजट पेश किया है.
और उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह बजट पेश किया गया था.
उत्तर प्रदेश
राजधानी – लखनऊ
मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ (BJP)
गवर्नर – आनंदी बेन पटेल
मुख्यन्यायाधीश – गोविंद माथुर
राजकीय पशु बारह सिंघा, राजकीय पक्षी सारस, राजकीय फूल पलाश, राजकीय वृक्ष अशोक.
लोकसभा सीट – 80, राज्यसभा सीट – 31 सीटें, विधानसभा सीट – 404
1 पड़ोसी देश – नेपाल
उत्तर प्रदेश की सीमा 8 राज्य से लगती है – उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगड़, झारखंड, और बिहार
दिल्ली को अगर मिला दें तो उत्तर प्रदेश के 9 पड़ोसी राज्य होते है लेकिन अभी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है.
भारत में पहली बार (Current Affairs Revision)
देश का पहला बुद्धिस्ट थीम पार्क सांची शहर (मध्य प्रदेश) में बनाया गया
पहला खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल शिलॉन्ग (मेघालय) में लॉन्च किया गया
भारत का पहला स्की पार्क हिमाचल प्रदेश राज्य में है.
देश का पहला फायर पार्क उड़ीसा राज्य में बनाया गया है.
देश का पहला खिलौना निर्माण क्लस्टर कर्नाटक राज्य में बनाया गया है.

Q. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ‘Wonder App’ को लॉन्च किया है?

Ans. बिहार

सुरक्षित संस्थागत प्रसव के दौरान मातृ मृत्यु दर मैटरनल मोर्टेलिटी रेट को कम करने के उद्देश्य से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वंडर एप को लॉच किया है.
इस ऐप की मदद से गर्भवती महिलाओं को इलाज में तुरंत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
बिहार राज्य
बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है, और क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का भारत में 13वां स्थान है.
स्थापना –  22 मार्च 1912
राजधानी – पटना
मुख्यमंत्री – नीतीश कुमार (जनता दल पार्टी ) (पहले मुख्यमंत्री – कृष्णा सिन्हा)
गवर्नर – फागु चौहान (पहले राज्यपाल – जयरामदास दौलतराम)
मुख्यन्यायाधीश – संजय करोल
लोक सभा सीट – 40, राज्यसभा सीट – 16, विधानसभा सीट – 243
3 पड़ोसी राज्य – झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल
1 पड़ोसी देश – नेपाल
बिहार लोक नृत्य- बिदेसिया, जाट-जतिन, जुमरी , झिझिया, कजरी, पाइका, फगुआ, पानीकी, बिराहा, सोहर.
Top 5 App (Current Affairs Revision)
पंजाब राज्य की सरकार ने ‘DigiNest’ मोबाइल एप को लॉन्च किया है.
जम्मू कश्मीर की सरकार ने भ्रष्टाचार की शिकायतें दर्ज करने के लिए सतर्क नागरिक मोबाइल एप’ को लांच किया है.
केंद्रीय बजट मोबाइल एप (Union Budget Mobile App)’ को निर्मला सीतारमण ने लांच किया है.
अर्जुन मुंडा ने प्रवासी श्रमिकों के लिए श्रमशक्ति’ पोर्टल को लॉन्च किया
वी. मुरलीधरन ने विदेश राज्य मंत्री ने ग्लोबल प्रवासी रिश्ता नाम से पोर्टल और मोबाइल एप्प’ को लॉन्च किया है.

Q. ‘H5N8 बर्ड फ्लूसे इंसानों के संक्रमित होने का विश्व का पहला मामला किस देश में आया है?

Ans. रूस

रूस में H5N8 बर्ड फ्लू के घातक वायरस का इंसानों तक पहुंचने का पहला मामला सामने आया है.
अभी तक रूस, यूरोप, चीन, मध्य-पूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका के देशों में बर्ड फ्लू के H5N8 स्ट्रेन पॉल्ट्री फार्म में ही रिपोर्ट किये गए थे, और पहली बार इंसानों में इस स्ट्रेन का संक्रमण देखा गया है.
रूस (Russia)
रूस यूरोप और एशिया महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी – मास्को
Currency – रूबल
राष्ट्रपति – व्लादिमीर पुतिन
प्रधानमंत्री – मिखाइल मिशुस्तीन
यूराल पर्वत एशियाई रूस को यूरोपीय रूस से अलग करता है
रूस की संसद का नाम ड्यूमा है.
विश्व में पहली बार (Current Affairs Revision)
ब्रिटेन देश ‘फाइजर वैक्सीन’ को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है.
फ्रांस देश की स्टेफनी फ्रापर्ट’ पुरुषों के चैंपियंस लीग में रेफरी बन ने वाली  पहली महिला बनी है.
UAE देश ‘कोयले से बिजली उत्पादन’ करने वाला पहला अरब देश बन गया है.
कायरन पोलॉर्ड (WI) 500 T20 क्रिकेट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है.
IGI एयरपोर्ट (नई दिल्ली) एशिया में सबसे कम ‘कार्बन उत्सर्जन’ करने वाला पहला एयरपोर्ट बन गया है.

Q. ‘HSBC’ ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

Ans. 11.2%

GDP क्या है
Gross Domestic Product – सकल घरेलु उत्पाद
किसी निश्चित चालू वर्ष में किसी राष्ट्र द्वारा उत्पादित समस्त वस्तुओं व सेवाओं के कुल मूल्य को सकल घरेलू (GDP) उत्पाद कहते हैं.
व्यावसायिक गतिविधि में तेजी और COVID मामलों में लगातार गिरावट के बाद, HSBC ने आगामी वित्त वर्ष 2021-22 (FY22) में भारत की GDP के पूर्वानुमान को 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 11.2 प्रतिशत कर दिया है.
HSBC – Hong Kong and Shanghai Banking Corporation
स्थापना – 3 मार्च 1865
मुख्यालय – लंदन (United Kingdom)
संस्थापक – सर थॉमस सुथेरलैंड
CEO – नोएल क्विन

Q. नाव के जरिये 70 दिन में अटलांटिक महासागर पार करने वाली दुनिया की सबसे युवा महिला कौन बनी है?

Ans. जैसमीन हैरिसन

ब्रिटेन की जैसमीन हैरिसन ने 70 दिनों में नाव चलाते हुए अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) को पार किया है, और जैसमीन हैरिसन ऐसा करने वाली विश्व की सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं.

Q. पूर्वी भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय (Skill University)‘ की नींव किस राज्य में रखी गयी है?

Ans. असम

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम में दसँग जिले में पूर्वी भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय की नींव रखी है, और यह कौशल विश्वविद्यालय 1,000 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ बनाया जाएगा.
देश के पहले डिजिटल विश्वविद्यालय’ का उद्घाटन केरल राज्य में किया गया है.
असम राज्य
राजधानी – दिसपुर
मुख्यमंत्री – सर्वानंद सोनोवाल (BJP पार्टी से है)
गवर्नर – जगदीश मुखी
मुख्यन्यायाधीश – सुधांशु धूलिया
2 पड़ोसी देश – भूटान, बांग्लादेश
लोकसभा सीट – 14, राज्यसभा सीट – 7, विधानसभा सीट – 126
7 पड़ोसी राज्य – पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
‘माजुली द्वीप’ असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित विश्व की सबसे बड़ी नदी द्वीप है.
असम के लोहीत नदी पर स्थित ‘भूपेन हजारिका पुल (ढोला सदिया पुल)‘ जिसकी लंबाई 9.15 KM है, भारत का सबसे लंबा पुल है.
एक सिंग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध ‘काजीरंगा नैशनल पार्क’ असम में स्थित है.
बिहू असम राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है.
काजीरंगा नेशनल पार्क, नामेरी नेशनल पार्क, मानस नेशनल पार्क, डिब्रूसाइखोवा नेशनल पार्क, ओरंग नेशनल पार्क यह सभी असम के महत्वपूर्ण नेशनल पार्क है.

इसे भी पढ़े: 22 February 2021 Current Affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!