Current Affairs

23 January 2021 Current Affairs | 23 January Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

23 January 2021 Current Affairs

Q. ‘आसियान सचिवालय में भारत के नए राजदूतके रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

Ans. जयंत खोबरागड़े

ASEAN – Association of Southeast Asian Nations
आसियान दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन है
स्थापना – 8 अगस्त 1967
मुख्यालय – जकार्ता (इंडोनेशिया)
अध्यक्ष – ली सिन लुंग
महासचिव – लिम जोक होई
सदस्य देश – 10 (ब्रूनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम)
मोटो – एक दृष्टि ,एक पहचान ,एक समुदाय

Q. किस देश की सेना ने संयुक्त सैन्य अभ्यास कवचआयोजित किया है?

Ans. भारत

भारतीय सेना अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में बड़े पैमाने पर संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘कवच’ आयोजित करने जा रही है.
संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘कवच’ में भारतीय नौसेना, भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय तट रक्षक शामिल होंगे.
और इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करना है ताकि युद्ध जैसी स्थिति से निपटा जा सके.

Q. ‘SEBI’ ने फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस रिटेल की डील को मंजूरी दे दी है, ये डील कितने करोड़ की हुई है?

Ans. 24,713

पूंजी बाजार नियामक SEBI ने फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस के बीच को 24,713 करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी दे दी है.
SEBI
भारत में जीतने भी शेयर मार्किट है जैसे NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) इसे SEBI रेगुलेट करता है.
Securities and Exchange Board of India (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड)
स्थापना – 12 April 1992  (12 April, 1988)
मुख्यालय – मुंबई
अध्यक्ष – अजय त्यागी

Q. 23 जनवरी 2021 कोसुभाष चंद्र बोसजी की कौन सी जयंती मनाई जा रही है?

Ans. 125वीं

महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जन्मदिन से पहले केंद्र सरकार ने अब उनके जन्मदिन 23 जनवरी को देश और दुनिया में हर साल पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है.
सुभाष चन्द्र बोस जो नेता जी के नाम से भी जाने जाते हैं, भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के सबसे बड़े नेता थे.
सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897′ को हुआ था.
और द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से ‘आज़ाद हिन्द फौज’ का गठन किया था.
और ‘जय हिन्द’ का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था.
नेताजी ने “स्वराज” नाम से एक अखबार शुरू किया था, उन्होंने “द इंडियन स्ट्रगल” नामक एक पुस्तक भी लिखी थी.

Q. 24 जनवरी 2021 को उत्तर प्रदेशने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाएगा?

Ans. 71वां

उत्तर प्रदेश राज्य ने 24 जनवरी 2021 को अपना 71वां स्थापना दिवस‘ मनाया है.
और ब्रिटिश शासनकाल में उत्तर प्रदेश राज्य को संयुक्त प्रांत (United Province) के नाम से जाना जाता था लेकिन ’24 जनवरी 1950′ में बदलकर उत्तर प्रदेश हो गया.

Q. केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर मेंरतले पनबिजली (hydropower) परियोजनाको मंजूरी दे दी है यह परियोजना किस नदी पर स्थित है?

Ans. चेनाब नदी

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर स्थित 850 मेगावाट की ‘रतले पनबिजली (hydropower) परियोजना’ के लिए 5281.94 करोड़ रुपये के निवेश को अपनी मंजूरी दे दी है.
जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर केंद्रशाषित प्रदेश है.
जम्मू कश्मीर पहले राज्य था लेकिन अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अब केंद्र शाषित प्रदेश बन गया है.
राजधानी – जम्मू (शीतकालीन), श्रीनगर (ग्रीष्मकालीन)
जम्मू के उपराज्यपाल – मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश – पंकज मित्थल
वुलर झील भारत की ताजे पानी की सबसे बड़ी झील है.

Q. IPL टीमराजस्थान रॉयल्सके नए कप्तान कौन बने है?

Ans. संजू सैमसन

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) के लिए राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपना कप्तान चुना है.
IPL
Indian Premier League (इंडियन प्रीमियर लीग)
IPL का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था
इसमे विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स थी और उपविजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स थी.
2020 में IPL का 13 वां संस्करण’ UAE देश में खेला गया था.

Q. ‘उत्तराखंड के पहले बाल सुलभ पुलिस स्टेशनका उद्घाटन किसने किया है?

Ans. त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तराखंड के पहले बालसुलभ पुलिस स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य अपराधों से जुड़े बच्चों को एक अनुकूल वातावरण प्रदान करना है.
उत्तराखंड राज्य
स्थापना – 9 नवंबर 2000
राजधानी – देहरादून /गैरसैंण
मुख्यमंत्री – त्रिवेंद्र सिंह रावत (BJP पार्टी)
गवर्नर – बेबी रानी मौर्य
मुख्यन्यायाधीश – राघवेंद्र सिंह चौहान

Q. भारत ने किस देश के साथसौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

Ans. उजबेकिस्तान

सौर ऊर्जा’ वह उर्जा है जो सीधे सूर्य से प्राप्त की जाती है और सौर ऊर्जा पुरी तरह से प्रदूषण रहित होगी जो की पर्यावरण के लिए उत्तम है.
इस समझौते का उद्देश्य दोनो देशो के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना है.
इस समझौते के तहत मुख्य रूप से नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान और उज्बेकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान के बीच शोध, प्रदर्शन, पायलट परियोजनाओं पर काम किया जाएगा.
उज्बेकिस्तान
उज्बेकिस्तान एशिया महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी – ताशकंत
Currency – उज्बेकिस्तानी सोम
राष्ट्रपति – शावकत मिर्जियोयेव

Q. 43वां कोकबोरोक दिवसकिस राज्य में मनाया गया है?

Ans. त्रिपुरा

कोकबोरोक दिवस दरअसल ‘कोकबोरोक भाषा’ को आधिकारिक तौर पर मान्यता मिलने के अवसर पर मनाया जाता है.
कोकबोरोक’ त्रिपुरा की मूल भाषा है.
इसमें कोक’ का अर्थ है ‘भाषा’ और ‘बोरोक’ का अर्थ है ‘लोग’
‘कोकबोरोक’ भाषा को लेकर 19 जनवरी, 1979 को त्रिपुरा विधानसभा में विधेयक पारित किया गया था, जिसमें ‘कोकबोरोक’ को राज्य की आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दी गई थी.
वर्तमान में त्रिपुरा की आदिवासी आबादी का 70 से 75 फीसदी हिस्सा ‘कोकबोरोक’ भाषा बोलता है.

Q. किस बैंक ने स्वास्थ्य, कल्याण सुविधाओं से लैस ‘AURA‘ क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है?

Ans. एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष रूप से किफायती मूल्य पर कई स्वास्थ्य और कल्याण सुविधाओं से लैस एक क्रेडिट कार्ड ‘AURA’ लॉन्च किया है.
इस क्रेडिट की मदद से कार्डधारकों को IndushealthPlus के माध्यम से वार्षिक मेडिकल चेकअप कराने पर छूट मिलेगी.
Axis Bank
स्थापना – 1993
मुख्यालय – मुंबई
MD & CEO – अमिताभ चौधरी
अध्यक्ष – राकेश मखीजा

Q. किस राज्य की सरकार ने Avalokanaसॉफ्टवेयर लॉन्च किया है?

Ans. कर्नाटक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री, B.S येदियुरप्पा ने हाल ही में Avalokana सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है.
यह सॉफ्टवेयर सतत विकास लक्ष्यों, अनुसूचित जाति उप-योजना, जनजातीय उप-योजना और केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!