Current Affairs

22 January 2021 Current Affairs | 22 January Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

22 January 2021 Current Affairs

Q. पहली अश्वेत अमेरिकी उपराष्ट्रपतिकौन बनीं है?

Ans. कमला हैरिस

कमला हैरिस अमेरिका की 49वीं उपराष्ट्रपति बनी है.
अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में भारतीय मूल की कमला हैरिस ने शपथ ले ली है.
कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली अश्वेत महिला हैं.
और जो बाइडेन शपथ ग्रहण करने के बाद अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बन गए है, जो बाइडेन अमेरिकी इतिहास में 78 साल की उम्र में राष्ट्रपति बनने वाले सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति है.

Q. 21 जनवरी 2021 को त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय के स्थापना दिवस का कौन सा संस्करण मनाया गया है?

Ans. 49वां

21 जनवरी को त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय का 49वां स्थापना दिवस मनाया गया है, त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय को 21 जनवरी, 1972 को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था.

Q. ‘हावड़ा कालका मेल ट्रेनका नाम बदलकर क्या रखा गया है?

Ans. नेताजी एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक, हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर ‘नेताजी एक्सप्रेस’ कर दिया गया है.
बदले गए नाम
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग सुरंग का नाम बदलकर अटल सुरंग कर दिया गया है.
रेलवे ने RPF का नाम बदलकर ‘RPFS (रेलवे सुरक्षा बल सेवा)’ कर दिया है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) का नाम बदलकर ‘शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry)’ कर दिया गया है.
विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम का नया नाम ‘सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम’ हो गया है.
प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर ‘सुप्रीमकोर्ट मेट्रो स्टेशन’ हो गया है.

Q. भारत के शेयर मार्केट के इतिहास में सेंसेक्स (Sensex)’ ने पहली बार 50,000 का आंकड़ा छुआ है, भारत में कौन सा संगठन शेयर मार्केट को रेगलेट करता है?

Ans. SEBI

अमेरिका में नई सरकार से नये राहत उपायों की उम्मीद में वैश्विक बाजारों में तेजी आ रही हैं, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला है.
और संसेक्स ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 50 हजार अंक का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है.
SEBI – Securities and Exchange Board of India
भारत में जीतने भी शेयर मार्किट है जैसे NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) इसे SEBI रेगुलेट करता है.
Securities and Exchange Board of India (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड)
स्थापना – 12 April 1992 (12 April, 1988)
मुख्यालय – मुंबई
अध्यक्ष – अजय त्यागी

Q. JSW स्पोर्ट्सके नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है?

Ans. ऋषभ पंत

ब्रांड एंबेसडर 2020
फिट इंडिया मूवमेंट – कुलदीप हांडू
आरोग्य सेतु – अजय देवगन
मेक इन इंडिया – पिरुज खमबट्टा
निर्मल भारत अभियान – विद्याबालन
अतुल्य भारत – नरेंद्र मोदी

Q. ‘मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजनाकिस राज्य में शुरू की गई है?

Ans. गुजरात

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए 1 लाख तक का लोन प्रदान किया जाएगा, ताकि महिलाएं खुद का गृह उद्योग या छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू कर सके.
और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है.

Q. भारत ने किस देश के साथपनडुब्बी बचाव सहयोगके लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

Ans. सिंगापुर

5वीं भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की वार्ता 20 जनवरी, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई है.
और संवाद के दौरान दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच ‘सबमरीन बचाव सहायता और सहयोग पर समझौता’ किया गया है.
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह’ और सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. N.G इंग हेन’ के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है.
सिंगापुर
सिंगापुर एशिया महाद्वीप में स्थित है.
राजधानी – सिंगापुर सिटी
Currency – सिंगापुर डॉलर
राष्ट्रपति – हलीमा याकूब
प्रधानमंत्री – ली सीन लुंग

Q. ‘दूरसंचार कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL)’ के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

Ans. संजीव कुमार

TCIL Telecommunications Consultants India
स्थापना – 1978
मुख्यालय – नई दिल्ली
CMD – संजीव कुमार
अन्य MD और CEO
पंजाब नेशनल बैंक के MD & CEO ‘SS मलिकार्जुनराव’ है.
एक्सिस बैंक के नए MD & CEO ‘अमिताभ चौधरी’ है.
ICICI बैंक के MD & CEO ‘संदीप बख्शी ‘ है.
HDFC बैंक के MD & CEO ‘शशिधर जगदीशन’ है.
केनरा बैंक के नए MD & CEO ‘लिंगम वेंकटा प्रभाकर’ है.

Q. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय किस कंपनी के साथ मिलकर भारत की पहली ‘Quantum Computing Applications Labकी स्थापना करेगा?

Ans. अमेजोन

इस लैब का उद्देश्य क्वांटम कंप्यूटिंग आधारित अनुसंधान विकास एवं नए वैज्ञानिक आविष्कारों में तेजी लाना है.
और अमेजन कंपनी इस लैब की स्थापना में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी.
Amazon
अमेजॉन ई कॉमर्स कंपनी है.
स्थापना – 5 जुलाई 1994
मुख्यालय – वाशिंगटन (USA)
अध्यक्ष & CEO- जेफ बेजोस

Q. सुंदरम फाइनेंसके नए प्रबन्ध निदेशक (MD) कौन बने है?

Ans. राजीव लोचन

सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड:
स्थापना- 1954
मुख्यालय – चेन्नई (तमिलनाडु)
संस्थापक – टी.एस. शांतनम
MD – T. T श्रीनिवासराघवन (राजीव लोचन-1 अप्रैल)

Q. नीति आयोग द्वारा जारी भारत नवाचार सूचकांक 2020 (India Innovation Index 2020) में मेजर स्टेट्स श्रेणी में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?

Ans. कर्नाटक

भारत नवाचार सूचकांक 2020 (India Innovation Index 2020) इनोवेशन को बढ़ावा देने के प्रयासों तथा उनके सापेक्ष प्रदर्शन के आधार पर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को रैंक किया जाता है.
इस सूचकांक का मकसद इनोवेशन के क्षेत्र में राज्यों की ताकत और कमजोरियों का पता लगाकर उन्हें इस दिशा में मजबूती लाने के लिए प्रेरित करना है.
नीति आयोग ने इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस के साथ मिलकर 20 जनवरी 2021 को भारत नवाचार सूचकांक (India Innovation Index) का दूसरा संस्करण जारी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!