Current Affairs

21 January 2021 Current Affairs | 21 January Current Affairs in Hindi by NeedsEdu

21 January 2021 Current Affairs

Q. 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस परेड में ‘फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर’ कौन बनेंगी?
Ans. भावना कांत

भारतीय वायु सेना की महिला फाइटर पायलट भावना कांत 26 जनवरी को इतिहास रचने जा रही हैं, भावना गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनेंगी.

Q. किस राज्य की सरकार ने ‘कीवी मिशन योजना’ को शुरू किया है?
Ans. उत्तराखंड

कीवी एक तरह का फल है, जो न्यूजीलैंड देश से आयात किया जाता है, और जिस कारण कीवी का दाम काफी अधिक है और इस योजना के तहत कीवी का उत्पाद देश में ही किया जाएगा.
उत्तराखंड की जलवायु कीवी खेती के लिए अनुकूल है.
किसानों की आमदनी बढ़ाने और कीवी की खेती को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड की सरकार ने कीवी मिशन योजना को शुरू किया है.

Q. ‘भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)’ के नए प्रबन्ध निदेशक (MD) कौन बने है?
Ans. सिद्धार्थ मोहंती

सिद्धार्थ मोहंती T. C सुशील कुमार की जगह लेंगे.

Q. किस शहर के ‘गोरेवाड़ा चिड़ियाघर का नाम बदलकर बाल ठाकरे’ के नाम पर रखा गया है?
Ans. नागपुर

महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर स्थित गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर का नाम बदलकर ‘बालासाहेब ठाकरे गोरेवाड़ा अंतरराष्ट्रीय प्राणी उद्यान’ कर दिया है.
और यह प्राणि उद्यान लगभग 2,000 हेक्टेयर वन भूमि पर फैला है.

Q. ‘ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2021’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
Ans. अमेरिका

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में देशों की सैन्य ताकत के आधार पर रैंक किया जाता है. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 138 देशों को रैंक किया गया है, इन देशों का मूल्यांकन लंबे समय तक आक्रामक और रक्षात्मक सैन्य अभियानों के आधार पर किया गया है.
टॉप 3 देशों के नाम –
1) अमेरिका
2) रूस
3) चीन

Q. ‘मनोहर पार्रिकर-ऑफ द रिकॉर्ड’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
Ans. वामन सुभा प्रभु

Q. ‘अंतरराष्ट्रीय प्रवास-2020 (International Migration 2020)’ रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में किस देश के प्रवासियों की संख्या सबसे ज्यादा है?
Ans. भारत

संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के जनसंख्या विभाग द्वारा जारी की गई ‘इंटरनेशनल माइग्रेशन 2020 रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के प्रवासियों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है जो अलग-अलग देशों में है.
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में देश से बाहर रहने वाले लोगों की संख्या 18 मिलियन यानी की एक करोड़ 80 लाख है. ये प्रवासियों के मामले में सबसे बड़ी संख्या है. भारत के सबसे ज्यादा लोग UAE, अमेरिका और सऊदी अरब में रहते हैं.

Q. किस राज्य की सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर ‘कमलम फ्रूट’ रखने की घोषणा की है?
Ans. गुजरात

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर कमलम करने का फैसला लिया है.
इसके बाद अब ड्रैगन फल का नाम कमलम रखा जाएगा और ऐसा इसलिए क्योंकि ये फल बाहर से कमल जैसा दिखता है.

Q. ‘सुंदरबन के शहद’ को GI टैग प्रदान किया गया है, यह सुंदरबन किस राज्य में स्थित है?
Ans. पश्चिम बंगाल

GI टैग
Geographical indication (भौगोलिक चिन्‍ह या संकेत)
GI टैग किसी भी उत्पाद के लिए एक प्रतीक चिन्ह के समान होता है यह उत्पाद की विशिष्ट भौगोलिक उत्पत्ति, विशेष गुणवत्ता और पहचान के आधार पर दिया जाता है.

Q. ‘इंडिया इनोवेशन इंडेक्स’ का दूसरा संस्करण किसने जारी किया है?
Ans. नीति आयोग

इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2.0 या दूसरे संस्करण को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा जारी किया जाएगा.
यह सूचकांक राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों को उनकी नवाचार नीतियों की ताकत और कमजोरियों को जानने में मदद करेगा.
और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों का मूल्यांकन करने के लिए विभिन्न वर्गों में विभाजन किया जायेगा.

Q. भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय वायु अभ्यास ‘X Desert Knight 2021’ आयोजित किया जाएगा?
Ans. फ्रांस

भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी वायु सेना 20 से 24 जनवरी, 2021 के बीच जोधपुर वायु सेना स्टेशन में एक द्विपक्षीय वायु अभ्यास एक्स डेजर्ट नाइट-21 का आयोजन करेंगे.

Q. भारत सरकार ने 23 जनवरी को ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, को किस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है?
Ans. पराक्रम दिवस

संस्कृति मंत्रालय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, 23 जनवरी को प्रतिवर्ष ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है.
सुभाष चन्द्र बोस जो नेता जी के नाम से भी जाने जाते हैं, भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के सबसे बड़े नेता थे.
सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था.
और द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था.
और जय हिन्द का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था.
नेताजी ने “स्वराज” नाम से एक अखबार शुरू किया था, और उन्होंने “द इंडियन स्ट्रगल” नामक एक पुस्तक भी लिखी थी.

Q. किस देश के प्रधानमंत्री मार्क रूटे और उनके पूरे मंत्रिमंडल ने हाल ही में ‘चाइल्डकेयर सब्सिडी घोटाले’ को लेकर इस्तीफा दे दिया है?
Ans. नीदरलैंड

मार्क रुटे और उनके पूरे मंत्रिमंडल ने हाल ही में चाइल्डकेयर सब्सिडी घोटाले को लेकर इस्तीफा दे दिया है, जिसमें हजारों परिवारों पर गलत तरीके से बाल देखभाल भत्ते पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था.
हालांकि, रूटे सरकार मार्च 2021 में संसदीय चुनावों तक एक कार्यवाहक भूमिका में रहेगी.

Q. किस राज्य की सरकार ने ‘आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना’ को शुरू किया है?
Ans. राजस्थान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 30 जनवरी से आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण को लॉंच करेंगे.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश के 1 करोड़ 10 लाख परिवारों के स्वास्थ्य के लिहाज से यह यह योजना शुरू की जाएगी.
इस योजना के पैकेज की सूची में कोविड-19 और हीमोडायलिसिस रोगों को भी शामिल किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!